कुलपति प्रो तिवारी का विवि की महिला प्रकोष्ठ ने किया सम्मान - विदाई समारोह का आयोजन

कुलपति प्रो तिवारी का विवि की महिला प्रकोष्ठ ने किया  सम्मान - विदाई समारोह का आयोजन


सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर  के कुलपति  प्रो.आर.पी.तिवारी
को पंजाब केन्द्रीय विश्वविद्यालय भटिंडा, के कुलपति शनाए जाने पर विश्वाविद्यालय
की महिला प्रकोष्ठ दवारा उनके सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन कियागया। अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय की  प्रो. जनकदुलारी आही ने प्रो.आर.पी. तिवारी की कार्यशैली और व्यवहार अनुकरणीय बताते हुए कहा कि प्रो. तिवारी ने विश्वविद्यालय में सहज कार्य-संस्कृति का वातावरण निर्मित किया।  प्रो. अर्चना पांडे ने बताया कि  महिलाओं के प्रसूति अवकाश को कार्य दिवस में सम्मिलित करने
के लिए यू.जी.सी. से स्वीकृति कराई । जिससे देश भर की महिलाओं को इसका लाभ मिला। 
इस अवसर पर प्रो. आर.पी. तिवारी में कहा कि सागर विश्वविद्यालय और सागर शहर की ओर से जो जो स्नेह और सगर्थन गिला, यह मेरे जीवन की नीधि है।प्रत्येक स्थिति विश्वविद्यालय परिवार मेरे साथ अभेद्य कवन की तरह खड़ा रहा।सभी  के सहयोग से विश्वविद्यालय में मेरा पौंच वर्ष का कार्यकाल कई मायने मेंऐतिहासिक रहा. इसके लिए मैं पूरे विश्वविद्यालय परिवार का आगारी हूँ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला शिक्षिकाओं ने  कुलपति का स्वागत किया । सभी की और से डॉ. सध्या पटेल ने कुलपति  को चंदन का टीका एवं रक्षा-सूत्र बांधा। 
कार्यक्रम में अंत में पो निवेदिता मैत्रा ने कुलपति के सम्मान में प्रशस्ति पत्र का वाचन किया एवं सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो. चंदा बेन ने कहा कि, कुलपति जी  का कार्यकाल न्याय और अथक परिश्रम के लिए याद रखा जायेगा। सहजता, सादगी और निष्ठा के साथ आपने पूरे विश्वविद्यालय परिवार को एक सूत्र में बाँधे रखा, जो कि उल्लेखनीय है।
 आयोजन में प्रो. अस्मिता गजभिए, प्रो. ममता पटैल, प्रो. अर्चना मेहता, प्रो. बंदना सोनी, डॉ. रश्मि सिंह डॉ. वंदना राजौरिया, डॉ. किरण महेश्वरी, डॉ. नीलम थापा, डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, डॉ.शालिनी, डॉ. रीना बसु डॉ. रश्मि जैन, डॉ. विजय श्री. डॉ. अभिलाषा, लो, ऋतु यादव उपस्थित रहीं।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

म.प्र. सरकार बालकों के विरूद्ध हो रहे लैंगिक शोषण के अपराधियों को नहीं बख्‍शेंगी : गृहमंत्री डॉ. नरोत्‍त्‍म

म.प्र. सरकार बालकों के विरूद्ध हो रहे लैंगिक शोषण के अपराधियों को नहीं बख्‍शेंगी : गृहमंत्री डॉ. नरोत्‍त्‍म 
★ अभियोजन विभाग की पुस्‍तक ''पॉक्‍सो एक्‍ट – अन्‍वेषण एवं विचारण'' का हुआ विमोचन¡

 भोपाल /गुना। म.प्र. लोक अभियोजन द्वारा राजधानी भोपाल में पुस्‍तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ''पॉक्‍सो एक्‍ट – अनुसंधान एवं विचारण'' विषय पर लिखी गई पुस्‍तक का विमोचन माननीय गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा द्वारा किया गया। यह पुस्‍तक पुरूषोत्‍तम शर्मा महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म.प्र. एवं सुश्री सीमा शर्मा म.प्र. राज्‍य समन्‍वयक पॉक्‍सो एक्‍ट/ एडीपीओ रतलाम द्वारा लेख की गई है। कार्यक्रम में म.प्र. राज्‍य के  गृहमंत्री डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा, मुख्‍य अतिथि एवं आदरणीय अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव गृह विभाग म.प्र. शासन डॉ. राजेश कुमार राजोरा, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा उन्‍हीं के शुभ हाथों द्वारा पुस्‍तक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में म.प्र. लोक अभियोजन के वरिष्‍ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री मौसमी तिवारी प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी लोक अभियोजन, एवं सुश्री सीमा शर्मा राज्‍य समन्‍वयक पॉक्‍सो एक्‍ट मध्‍यप्रदेश द्वारा किया गया, इस अवसर पर सुश्री तिवारी ने बताया कि अधिनियम के अनुसंधान एवं अभियोजन की संपूर्ण प्रक्रिया को समाहित कर लॉकडाउन के दौरान लेखक द्वय द्वारा यह पुस्‍तक समस्‍त विधि जगत को एक नई दिशा व चेतना प्रदान करेगी।

कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में अतिथियों का स्‍वागत पुरूषोत्‍तम शर्मा महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म.प्र., सुश्री मौसमी तिवारी प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी लोक अभियोजन एवं सुश्री सीमा शर्मा राज्‍य समन्‍वयक पॉक्‍सो एक्‍ट मध्‍यप्रदेश द्वारा किया गया । पुस्‍तक का विमोचन करते हुए मुख्‍य अतिथि  गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा द्वारा इस पुस्‍तक को लिखने के लिए श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा जी एवं सुश्री सीमा शर्मा को बधाई दी गई, साथ ही उन्‍होंने लॉकडाउन के कठिन समय में ऐसे संवेदनशील विषय पर पुस्‍तक लेखन का कार्य करने के लिए पुरूषोत्‍तम शर्मा की प्रशंसा की। पुस्‍तक के विषय में उन्‍होंने कहां कि इस पुस्‍तक से मध्‍य प्रदेश ही नहीं वरन् संपूर्ण भारत देश को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर उन्‍होने कहां कि म.प्र. सरकार नौनिहालों के विरूद्ध हो रहे किसी भी प्रकार के लैंगिक शोषण को बर्दाश्‍त नही करेगी और ऐसे घृणित अपराधों को करने वाले अपराधियों को कडी से कडी सजा दिलाने हेतु म.प्र. सरकार प्रतिबद्ध है। स्‍वयं को गोरान्वित महसूस करते हुए  गृहमंत्री जी ने कहां कि मैं एक ऐसे विभाग का पालक मंत्री हूं जो मानवता के विरूद्ध हो रहे सबसे घृणित अपराधों के विरूद्ध अपनी पूरी क्षमता और उर्जा के साथ प्रदेश का प्रतिनिधित्‍व कर रहा है। एक ऐसा विभाग जिसका नाम संपूर्ण भारत में बालकों के विरूद्ध लैंगिक शोषण के अपराधों में सर्वाधिक फांसी की सजा कराने के लिए '' वर्ल्‍ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन '' में दर्ज किया गया है। साथ उन्‍होंने म.प्र. लोक अभियोजन विभाग को और अधिक मजबूत और सुदृढ करने हेतु आश्‍वस्‍त किया।

इस अवसर पर अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव, म.प्र. गृह विभाग डॉ. राजेश कुमार राजोरा ने कहां कि बच्‍चे हमारे देश का भविष्‍य है इसलिए उनकी सुरक्षा और विकास सरकार और समाज दोनेां की जिम्‍मेदारी है। उन्‍होंने लॉकडाउन के समय में यह पुस्‍तक लिखे जाने पर प्रशंसा व्‍यक्‍त करते हुए पुरूषोत्‍तम शर्मा जी एवं सुश्री सीमा शर्मा जी को बधाई दी और कहां कि निश्चित ही यह पुस्‍तक प्रदेश और देश के कई अभियोजकों, वकीलों के साथ ही आम आदमी के लिए भी बेहद उपयोगी साबित होगी।
पुरूषोत्‍तम शर्मा महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म.प्र. ने ''पाक्‍सो एक्‍ट – अनुसंधान एवं विचारण '' पुस्‍तक के विषय में बताते हुए कहां कि बच्‍चों पर हो रहे लैंगिक अत्‍याचारों की घटनाएं मुझे कचोट रही थी और यही इस पुस्‍तक को मूर्त रूप देने की प्रेरणा बनी। इस अवसर मैं हमारी राज्‍य समन्‍वयक पॉक्‍सो एक्‍ट/ एडीपीओ सुश्री सीमा शर्मा को धन्‍यवाद देता हूं कि उन्‍होंने लॉकडाउन के समय में अपनी पूरी निष्‍ठा से पुस्‍तक में मेरा सहयोग किया।
श्री शर्मा ने यह भी बताया कि मैं यह पुस्‍तक दो महत्‍वपूर्ण विषयों पर केंद्रित है। प्रथम बच्‍चों के विरूद्ध होने वाले लैंगिक अपराधों के संबंध में विधिक प्रावधानों, प्रक्रिया और उनके अनुपालन के संबंध में उल्‍लेख करता है तथा द्वितीय, अन्‍वेषण और विचारण के लिए एक संक्षिप्‍त मार्गदर्शिका उपलब्‍ध कराने से संबंधित है। साथ ही यह पुस्‍तक कई अध्‍यायों मे विभाजित है जिसमें कुछ अध्‍याय अन्‍वेषण एजेंसी के लिए उपयोगी है, एक अध्‍याय चिकित्‍सक समुदाय के लिए, कुछ अध्‍याय चिकित्‍सक बालकों के कल्‍याण और काउंसलिंग संस्‍थाओं के लिए और कुछ अध्‍याय अभियोजक अधिकारियों के लिए उपयोगी रहेंगे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

इस पुस्‍तक में सुश्री सीमा शर्मा के अभियोजन संचालन के ज्ञान तथा कौशल का सार तथा अपने पुलिस करियर के समस्‍त अनुसंधान अनुभव के सार तथा सर्वोच्‍च न्‍यायालय एवं उच्‍च न्‍यायालय के न्‍याय निर्णय एवं अन्‍य केस स्‍टडी के माध्‍यम से यह पुस्‍तक लिखने का प्रयास किया गया है।
बालकों के प्रति बढते लैंगिक शोषण के अपराधों पर चिंतित होते हुए श्री शर्मा ने कहां कि ऐसे अपराधियों को कडी से कडी सजा कराने की आवश्‍यकता है और ऐसे अपराधों में सजा का प्रतिशत भी बढाने की जरूरत है। इस उद्देश्‍य की पूर्ति के लिए मेरे द्वारा सुश्री सीमा शर्मा एडीपीओ को म.प्र. राज्‍य समन्‍वयक पॉक्‍सो एक्‍ट नियुक्‍त किया गया है। जिनके कुशल नेतृत्‍व में ऐसे अपराधों में कडी से कडी सजा कराई जा कर सजा का प्रतिशत बढाया जा सकेगा।
अंत में पुरूषोत्‍तम शर्मा द्वारा यह पुस्‍तक लैंगिक उत्‍पीडन के शिकार अबोध बालक-बालिकाओं को समर्पित की गई
सुश्री सीमा शर्मा द्वारा पुस्‍तक लेखन हेतु प्रेरणा एवं मार्गदर्शन हेतु संचालक पुरूषोत्‍तम शर्मा जी का आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि पॉक्‍सो से संबंधित समस्‍त बातों पर उचित समीक्षा उपरांत सभी पहलूओं को समाहित करने का प्रयास किया‍ है। आशा है कि सुधि पाठकगण इसे पसंद करेंगे व भवविष्‍य में हम और अच्‍छा लिख सके इस हेतु प्रेरित करेंगे।
पुस्‍तक विमोचन के कार्यक्रम के अवसर पर जिला अभियोजन अधिकारी भोपाल राजेन्‍द्र उपाध्‍याय, सहायक संचालक अमित शुक्‍ला, उदयभान रघुवंशी, लोकेन्‍द्र द्विवेदी, मीडिया सेल प्रभारी भोपाल मनोज त्रिपाठी , एडीपीओ बिहारी सिंह बघेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के अंत में सुश्री मौसमी तिवारी प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी लोक अभियोजन द्वारा सभी अतिथियों, अधिकारियों एवं उपस्थित पत्रकारों का आभार प्रकट किया गया।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर : दवा व्यवसाई और एक नर्स सहित पांच पॉजिटिव निकले, आज राहत, 11 हुए डिस्चार्ज

सागर : दवा व्यवसाई और एक नर्स सहित पांच पॉजिटिव निकले, आज राहत, 11 हुए डिस्चार्ज

सागर। सागर जिले में आज का दिन कोरोना संक्रमण के लिए राहत भरा रहा। आज कुल पांच संक्रमित मिले। इनमे तीनबत्ती के प्रसिद्ध दवा व्यवसायी और बीएमसी की नर्स शामिल है। 
डॉ सुमित रावत के अनुसार  रहली, तीनबत्ती, शास्त्री वार्ड, बालक काम्प्लेक्स और बीमसी में मरीज निकला है। आज कुल 11 मरीज स्वस्थ्य होकर घर गए।
सागर जिले में संक्रमित मरीजो का आंकड़ा 935 हो गया। वही स्वस्थ्य होने वाली संख्या 713 हो गई। अभी तक 46 मरीजो की मौत हुई है। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सड़क दुर्घटना में घायल महिला को कलेक्टर ने पहुंचाया जिला चिकित्सालय


सड़क दुर्घटना में घायल महिला को कलेक्टर ने पहुंचाया जिला चिकित्सालय
    

             
सागर । कलेक्टर श्री दीपक सिंह गुरुवार को बंडा प्रवास पर थे। बंडा से लौटते समय एनएच-86 छापरी तिराहा के पास दलपतपुर निवासी मोटर साइकिल चालक का अचानक टायर पंक्चर हो गया। मोटर साइकिल चालक के साथ उसकी मॉं भी बैठी थी। टायर पंक्चर होने से मोटरसाइकिल मुख्य सड़क से नीचे आ गई। जिससे मोटरसाइकिल पर बैठी महिला को गंभीर चोट आ गई।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

जिस समय यह घटना हुई उसी समय कलेक्टर श्री दीपक सिंह भी बंडा से सागर लौट रहे थे। उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी रोक कर घायल का हाल-चाल जाना और तत्काल सरकारी गाड़ी से ही उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा। साथ ही जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन को फोन लगाकर पूर्ण उपचार कराने के निर्देश भी दिए। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

भगवान गणेश जी मिट्टी की प्रतिमाओं का किया वितरण, कोरोना वॉरियर्स को भेंट की मूर्तियां

भगवान गणेश जी मिट्टी की प्रतिमाओं का किया वितरण,  कोरोना वॉरियर्स को भेंट की मूर्तियां


 सागर.।  विधि छात्र परिषद मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक समाजसेवी एड.दीपक पौराणिक एवं उनके साथियों के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी निशुल्क मिट्टी के गणेश प्रतिमाओं का निशुल्क वितरण किया।
आठ वर्षों की सामूहिक मूर्ति वितरण का भव्य कार्यक्रम कोरोना काल के चलते नही किया घर पर सभी प्रतिमाओं का पूजन पंडितों की उपस्थिति ने मंत्रोच्चार से पूजन आरती उपरांत प्रतिमाओं का निःशुक्ल वितरण किया।
 एडवोकेट दीपक पौराणिक ने बताया कि यह हमारे आयोजन का आठवां वर्ष है तथा इस वर्ष भी हमने पंचगव्य एवं शुद्ध मिट्टी गौ माता के गोबर सहित पांच नदियों के जल से मिलाकर बने मिट्टी के गणेश की छोटी-छोटी प्रतिमाएं बनाई थी गणेश चतुर्थी के पूर्व ही आज  वितरित की है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

प्रतिमाएं भी 151 बन सकी थी जिनको कुछ घरों में जाकर तथा कोरोना वॉरियर्स को भी उनके कार्यस्थल पर जाकर मूर्तिया स्थापना पूजन हेतु भेंट की।
प्रतिमाओं को कुछ घरों में,पुलिस चौकी में पोलिस को,सरकारी अस्पताल में कोरोना वॉरियर्स को बैंक के कर्मचारियों और पंचायत में भी तथा कुछ बच्चों को प्रतिमाएं निःशुक्ल वितरण की गई।
ऊक्त कार्यक्रम में श्री कृष्ण केशव पौराणिक,एड दीपक पौराणिक, कौशल किशोर पाठक,राजू चौवे,वीरू पाठक,घनश्याम ठाकुर,निधीश तिवारी,जगदीश मिश्रा,राजकिशोर पाठक,गणेश ठाकुर,इमरत सेन,संतोष सेन इत्यादि सम्मलित रहे।
---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

मध्य भारत एग्रो प्लांट के विस्तार हेतु पर्यावरणीय मंजूरी के लिए लोक जन सुनवाई आयोजित


मध्य भारत एग्रो प्लांट के विस्तार हेतु पर्यावरणीय मंजूरी के लिए लोक जन सुनवाई आयोजित
 


सागर। सागर जिले के बंडा विकासखंड के ग्राम सौरई में मध्य भारत एग्रो प्लांट के विस्तार हेतु पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए लोक जन सुनवाई  में कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा कि किसी भी क्षेत्र वासी को कोई असुविधा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि उक्त प्लांट के माध्यम से बंडा के साथ-साथ सागर को एक नई पहचान मिलेगी और पर्यावरण का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
मासूम बच्चे का ड्राईवर और नौकर ने किया था अपहरण,
आई जी सागर अनिल शर्मा ने किया एक करोड़ की फिरौती कांड का खुलासा -
https://www.teenbattinews.com/2020/08/blog-post_20.html


सागर की बंडा तहसील अंतर्गत सौरई औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित फर्टिलाइजर उद्योग में सर्च मध्य भारत एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के प्रस्तावित उत्पादन क्षमता विस्तार के संबंध में पर्यावरण स्वीकृति लागत लोक सुनवाई कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सागर के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा कराई गई। लोक जन सुनवाई में लगभग 150 लोग उपस्थित थे। लोक जन सुनवाई में उद्योग प्रबंधन द्वारा प्रस्तावित परियोजना की जानकारी दी गई। साथ ही प्रदूषण नियंत्रण हेतु किए जा रहा है कार्यों की जानकारी दी गई। स्थानीय लोगों द्वारा क्षमता विस्तार का समर्थन किया गया।

 क्षेत्र के विद्यालय का विकास एवं ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग की गई उद्योग प्रबंधक द्वारा लगभग 3 करोड़ की राशि क्षेत्र के विकास हेतु आगामी 3 वर्षों में खर्च करने का आश्वासन दिया गया। परियोजना की लागत 436 करोड़ होगी एवं डीएपी, एनपीके फर्टिलाइजर 330000 टन प्रतिवर्ष का उत्पादन किया जाएगा वर्तमान सिंगल सुपर फास्फेट 180000 टन एवं ट्रिपल सुपर फास्फेट 66 हजार प्रतिवर्ष का निर्माण किया जाता है परियोजना में लगभग 350 लोगों को रोजगार मिलेगा। 

---------------------------- 

www.teenbattinews.com


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

----------------------------- 
Share:

सागर:यातायात व्यवस्था सुधारने इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के कार्यो का किया निरीक्षण


सागर:यातायात व्यवस्था सुधारने  इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के कार्यो का किया निरीक्षण

सागर । सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नगर की यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु शहर के मुख्य चौराहों पर इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम(आईटीएमएस) का कार्य किया जा रहा हैं। इसके तहत शहर के कैंट क्षेत्र सदर के व्यस्ततम कबूलापुल तिराहे को भी चयनित किया गया हैं जहां भारी वाहनों सहित अन्य वाहनों की आवाजाही अधिक है। यह शहर का ऐसा तिराहा है जहाँ एनएच्एआई एवं पीडब्लूडी विभाग की सड़कों की सीमाएं मिलती है। अतः सभी संबंधित विभाग क्रमशः एनएच्एआई,  कैंट बोर्ड, सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारीयों ने एक साथ मौक़े पर पहुंच कर निरीक्षण किया कि किस स्थान पर यातायात सूचक लाइटे लगाई जाये कहा कैमरे लगाए जाये। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

आईटीएमएस संबंधी इक्विपमेंट लगाने हेतु क्षेत्र निरीक्षण कर सभी के सुझवों के आधार पर सभी के सामंजस्य से सहमति बनाई  गई।  
इस दौरान  केंट सीईओ  राजीव कुमार, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत,  पंकज व्यास एग्जीक्यूटिव इंजीनियर NHAI, श्री पूरन लाल अहिरवार एग्जीक्यूटिव इंजीनियर स्मार्ट सिटी, श्री अभिषेक राजपूत एग्जीक्यूटिव इंजीनियर स्मार्ट सिटी, श्री अशोक जड़िया सब इंजीनियर NHAI, इंजीनियर श्री कौशलेन्द्र सिंह तोमर, श्री प्रिंस सिंह  PMC एवं टेक्नोसिस से श्री आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस और अन्य संगठनों ने मनाया सद्भावना दिवस

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की  जयंती पर कांग्रेस और अन्य संगठनों ने मनाया  सद्भावना दिवस

सागर।  पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 76 वीं जन्म जयंती पर कांग्रेस और उसके अन्य सँगठनो नई सद्भावना दिवस मनाया और श्रद्धाजंलि दी। 

शहर  कांग्रेस कमेटी: कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में आयोजित सद्भावना दिवस कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी, अनु जा आ के अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ आनंद अहिरवार   समेत उपस्थित कांग्रेसजनो ने स्व राजीव जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी आदरांजलि दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि देश को अलगाववाद की हिंसा से मुक्त कर सद्भाव प्रेम और भाईचारे की स्थापना के लिए स्व राजीव गांधी जी को याद किया जाता रहेगा।पूर्व सांसद डॉ आंनद अहिरवार ने कहा कि 18 साल के युवाओं को मताधिकार देकर उन्हें सत्ता में भागीदार बनने का अधिकार स्व राजीव गांधी जी की ही देन है।उन्होंने आव्हान किया कि युवा पीढ़ी इस अधिकार का सही उपयोग कर देश की राजनीति से फासिस्टवादी ताकतों का खात्मा करे।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
मासूम बच्चे का ड्राईवर और नौकर ने किया था अपहरण,
आई जी सागर अनिल शर्मा ने किया एक करोड़ की फिरौती कांड का खुलासा -

सदभावना दिवस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुरषोत्तम मुन्ना चौबे अमित रामजी दुबे, सन्दीप सबलोक,आशीष ज्योतिषी, सुरेंद्र चौबे, शरद पुरोहित फ़िरदौस कुरेशी ओंकार साहू सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे पप्पू गुप्ता राजाराम सरवैया , गोवर्धन रैकवार जतिन चौकसे भावना रोहन लीलाधर सूर्यवंशी महेश जाटव भैयन पटेल अतुल नेमा सौरभ खटीक कमलेश तिवारी अभिषेक पाठक साजिद राइन ताहिर खान गीता सोनी हरीशचंद सोनवार हनीफ ठेकेदार अमित यादव जुनैद खान अलीम खान जयराम यादव बिल्ली रजक शुभम उपाध्याय गुड्डा डायमंड इदरीश खान अंकित जैन निखिल चौकसे तारिक खान शानू अजय अहिरवार योगराज कोरी नरेश राय अभिषेक अहिरवार कृष्ण कुमार सोनी मनोज सोनवार समेत बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस जनों ने स्व राजीव जी को श्रद्धापूर्वक याद कर राष्ट्रीय सद्भाव कायम रखने का संकल्प लिया।

सेवादल कांग्रेस:

संचार क्रांति के जनक भारत रत्न राजीव गांधी जी की जन्मजयंती पर कांग्रेस सेवादल सागर शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में चमेली चौक रामबाग मंदिर के पास पहुंचकर गरीब निराश्रित,विकलांग,नेत्रहीन दीन-जनों और जरूरत मंदों की सेवा में राशन सामग्री वितरण किया और इस अवसर पर सेवादल अध्यक्ष ने कहा कि स्व. राजीव जी का सपना था कि देश 21 वी सदी में जाए इसके लिए उन्होने 1988 मे तमाम विरोधी पार्टियों के विरोध के बाद भी ए टी एम का उदघाटन करते हुए डिजिटल इंडिया मे कदम रख दिया था 18 वर्ष की उम्र में मतदान करने का भी अधिकार आपने दिया आज जिला कांग्रेस सेवादल की ओर से मै उन्हे अपने श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ इस अवसर पर सेवादल के       साथियों ने शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ द्वारका चौधरी, नितिन पचौरी,जयदीप यादव,मयंक तिवारी, राकेश गुप्ता,पार्थ चाचोंदिया,विक्की यादव,अरविंद ठाकुर,आदर्श यादव,आदि उपस्थित थे।

भारत में कम्प्यूटर क्रांति के जनक थे राजीव गांधी :वीरेन्द्र गौर

हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी ने ही आज के डिजिटल इंडिया की नींव रखी थी। भारत में कम्प्यूटर क्रांति के जनक श्री राजीव गांधी जी देश को आधुनिक तकनीक पर आधारित एक युवा राष्ट्र बनाना चाहते थे। उन्होंने इस तकनीक को आम लोगों तक पहुंचाया और इसके द्वारा गरीबों को लाभ मिले यह सुनिश्चित किया। आज जो मजबूत भारत हमें दिख रहा है इसमें बड़ा योगदान स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी का है। शंकरगढ़ में युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गौर ने यह बात कही। निशांत आठिया के नेतृत्व में नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र गौर का स्वागत कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर निर्वाण सिंह ठाकुर, आशीष ठाकुर, निहाल पांडे, सुरेंद्र राजपूत   मोनू, एड. अम्बुज चौहान, पीयूष राजपूत, राजा सेन, देवेश वर्म आदि उपस्थित रहे

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

एनएसयूआई ने मनाई  जयंती 

एनएसयूआई की जिला इकाई सागर ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री आधुनिक भारत के निर्माता राजीव गांधी जी की जयंती के उपलक्ष में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री माधवी चौधरी जी के निवास पर राजीव गांधी जी की चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई।  एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष आदित्य चौधरी ने बताया कि राजीव गांधी जी ने देश के युवाओं को सबसे बड़ा हक दिलाया युवा मतदाताओं की वोट करने की उम्र 18 वर्ष राजीव गांधी जी ने की थी । इस अवसर पर पूर्व सांसद नंदलाल चौधरी एनएसयूआई राष्ट्रीय समन्वयक  नैतिक चौधरी युवा कांग्रेस नेता रितेश रोहित अब्दुल जावेद अरमान चौधरी हिमांशु चौधरी आनंद अहिरवार मनीष नगेले समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

सुरखी युवक कांग्रेस :

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के युवक कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट  प्रणवप्रतापसिंह ने युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्वासुमन अर्पित किये। युवक कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रणवप्रतापसिंह ने बिलहरा एवं सुरखी में वृक्षारोपण कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कई ग्रामों का भ्रमण भी किया। इस अवसर पर श्री सोनू साहू, नेता पटैल, सुरेन्द्रसिंह सहित बडी संख्या में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता थे।

युवक कांग्रेस सागर

सागर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अंकित जैन हिन्नौद के नेतृत्व में सागर विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण एवं पौधा वितरण किया गया। सागर युवा कांग्रेस द्वारा  विश्वविद्यालय सागर में पौधारोपण कर सिविल लाइन कालीचरण चौराहा पर सागर के करीब 200 नागरिकों को पौधे वितरण किए।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष निखिल चौकसे  शहबाज खान, रोहित अहिरवार नरेश राय, शुभम सोनी,  सहजाद निहारिया, राहुल सोनी, प्रशांत सरवैया, अभिषेक अहिरवार, अनंत राजपूत सिकंदर राइन,  आदि उपस्थित थे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive