सागर : 28 पाॅजिटिव मरीज मिले, दो मेडिकल कालेज के स्टाफ के कर्मचारी, 11 हुए डिस्चार्ज, सागर के दो और टीकमगढ़ के एक मरीज की मौत

सागर :  28 पाॅजिटिव मरीज मिले, दो मेडिकल कालेज के स्टाफ के कर्मचारी, 11 हुए डिस्चार्ज, सागर के दो और टीकमगढ़ के एक मरीज की मौत


 सागर । सागर जिले में कोरोना का संक्रमण पिछले कुछ दिनों से फिर तेजी से फेल रहा है। 
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घण्टो में 28  मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।मकरोनिया और सदर में फिर  मरीज बढ़े। इसमे दो मरीज बीएमसी के स्टाफ के लोग है। 

जिसमंे 45 वर्षीय पुरुष दो, 75, 30 वर्षीय पुरुष  एवं 41 वर्षीय महिला मकरोनिया, 20, 24, 28 वर्षीय महिला  बीएमसी, 60 वर्षीय महिला एवं 52 वर्षीय पुरुष रहली, 50 वर्षीय महिला एवं 32 वर्षीय पुरुष कैंट,  70 वर्षीय पुरुष बड़ा बाजार, 82 एवं 30 वर्षीय पुरुष तथा 52 एवं 25 वर्षीय महिला सदर बाजार, 62 वर्षीय पुरुष मोतीनगर, 75 वर्षीय पुरुष  नरयावली नाका वार्ड, 16 एवं 32 वर्षीय पुरुष  संत कवरराम वार्ड, 84 वर्षीय पुरुष  खुरई, 25 वर्षीय पुरुष  देवरी, 26 वर्षीय पुरुष  आचवल वार्ड, 50 वर्षीय पुरुष  गढ़ाकोटा एवं 32 वर्षीय पुरुष  कानूनगू वार्ड जिला सागर निवासी शामिल है।    

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
15 कोरोना पॉजिटिव मरीजो से मिले, लेकिन नही हुए  संक्रमित क्योंकि मास्क कभी नही उतारता :मन्त्री भूपेंद्र सिंह
★ आयोजन में हाथों में ग्लोब्स पहनकर ही  पूजन - दीप प्रज्ववलन
★ मन्त्री से लेकर सुरक्षाकर्मी तक मास्क और हाथ मे ग्लोब्स पहने  दिखते है

आज कोविड वार्ड  में सागर के रहली की महिला  और गढाकोटा  के एक पुरुष की म9त हो गई। वही टीकमगढ़ के एक मरीज की मौत हुई। 
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरोजो की संख्या बढ़कर 930 हो गई है। आज 11 लोग स्वस्थ्य होकर घर गए। जिनकी कुल संख्या 690 हो गई। जिले में अभी तक 45 मरीजो की मौत हुई है। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: मास्क न लगाने वाले 15 हजार व्यक्तियों पर 5 लाख वसूले, 62 हजार मास्क बांटे

सागर:  मास्क न लगाने वाले 15 हजार व्यक्तियों पर 5 लाख  वसूले, 62 हजार मास्क बांटे


सागर।  कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे रोको टोको अभियान अंतर्गत कलेक्टर  दीपक सिंह के निर्देष पर जिले में अब तक मास्क न लगाने वाले 14 हजार 864 व्यक्तियों पर 5 लाख 40 हजार 760 रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया है।
उल्लेखनीय है कि, रोको टोको अभियान के तहत जनपद पंचायत सागर अंतर्गत 231 व्यक्तियों पर 23 हजार 100 रूपये, जनपद पंचायत जैसीनगर अंतर्गत 207 व्यक्तियों पर 20 हजार 910 रूपये, जनपद पंचायत राहतगढ़ अंतर्गत 2988 व्यक्तियों पर 89 हजार 640 रूपये, जनपद पंचायत खुरई अंतर्गत 1485 व्यक्तियों पर 82 हजार 846 रूपये, जनपद पंचायत बीना अंतर्गत 2446 व्यक्तियों पर 66 हजार 664 रूपये, जनपद पंचायत मालथौन अंतर्गत 641 व्यक्तियों पर 42 हजार 400 रूपये, जनपद पंचायत रहली अंतर्गत 1143 व्यक्तियों पर 22 हजार 860 रूपये, जनपद पंचायत देवरी अंतर्गत 1743 व्यक्तियों पर 52 हजार 380 रूपये, जनपद पंचायत केसली अंतर्गत 2204 व्यक्तियों पर 71 हजार 880 रूपये, जनपद पंचायत बण्डा अंतर्गत 384 व्यक्तियों पर 7 हजार 680 रूपये एवं जनपद पंचायत शाहगढ़ अंतर्गत 1392 व्यक्तियों पर 50 हजार 400 रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया है।        


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
15 कोरोना पॉजिटिव मरीजो से लेकिन नही हुए  संक्रमित क्योंकि मास्क कभी नही उतारता :मन्त्री भूपेंद्र सिंह
★ आयोजन में हाथों में ग्लोब्स पहनकर ही  पूजन - दीप प्रज्ववलन*
★ मन्त्री से लेकर सुरक्षाकर्मी तक मास्क और हाथ मे ग्लोब्स पहने  दिखते है*
                                     
''एक मास्क अनेक जिंदगी'' अभियान के तहत 62,000 से अधिक मास्क वितरित'

 ''एक मास्क अनेक जिंदगी'' अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सागर जिले में 1 अगस्त से 15 अगस्त 2020 तक 62 हजार 402 मास्क वितरित किए जा चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले के नगरीय निकायों में स्थापित मास्क बैंक में कुल 1 लाख 77 हजार 200 मास्क उपलब्ध है। एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान जनजागरूकता तथा जन सहभागिता के लिए चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक फिजिकल डिस्टेंसिंग, हाथों को सेनेटाइजर अथवा साबुन से बार बार धोना तथा मास्क पहनने की समझाइश दी जा रही है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर:बढ़ते कोविड प्रकरणों के कारण प्रतिबंधात्मक आदेश जारी ,आज से 17 अक्टूबर तक रहेगा लागू


सागर:बढ़ते कोविड प्रकरणों के  कारण प्रतिबंधात्मक आदेश  जारी ,आज से 17 अक्टूबर तक रहेगा लागू
 


सागर।  वर्तमान में सागर जिले में कोविड-19 के पॉजीटिव केस निरंतर सामने आ रहे हैं। अतः संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह ने सागर जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है।
आदेषानुसार सभी कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति, उनके फर्स्ट कान्टेक्ट्स, कोविड-19 के संभावित संक्रमित व्यक्ति, जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा होम अथवा संस्थागत आइसोलेशन, क्वारंटाइन रहने हेतु आदेशित किया गया है अथवा जिन्हें कोविड केयर सेंटर अथवा समर्पित कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती किया गया है, ऐसे सभी व्यक्ति जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग अथवा बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा नियत समयावधि में स्वयं को नियमानुसार आईसोलेट अथवा क्वारेंटाइन रखना सुनिश्चित करेंगे।

एबीपी न्यूज
मंत्री भूपेंद्र सिंह का दावा, मिल चुका हूं 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों से, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क ने बचाये रखा*

जारी आदेष के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये कंटेनमेंट जोन में निवास करने वाले सभी व्यक्ति भी निर्धारित कंटेनमेंट समयावधि में नियमानुसार अपने-अपने घरों में ही रहेगें। सभी व्यक्ति सार्वजनिक स्थलों, व्यावसायिक, औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे अर्थात प्रत्येक दो व्यक्तियों के बीच दो गज की दूरी बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे तथा फेस मास्क, फेस कवर का उपयोग अनिवार्यतः करेंगे ।
यदि कोई भी व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करेगा तो वह आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60, सहपठित भा.द.सं. की धारा 188, 269 तथा 270 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही हेतु उत्तरदायी होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर दिनांक 17 अक्टूबर 2020 तक लागू रहेगा।   


 ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

15 कोरोना पॉजिटिव मरीजो से लेकिन नही हुए संक्रमित क्योंकि मास्क कभी नही उतारता :मन्त्री भूपेंद्र सिंह ★ आयोजन में हाथों में ग्लोब्स पहनकर ही पूजन - दीप प्रज्ववलन ★ मन्त्री से लेकर सुरक्षाकर्मी तक मास्क और हाथ मे ग्लोब्स पहने दिखते है

15 कोरोना पॉजिटिव मरीजो से लेकिन नही हुए  संक्रमित क्योंकि मास्क कभी नही उतारता :मन्त्री भूपेंद्र सिंह

★ आयोजन में हाथों में ग्लोब्स पहनकर ही  पूजन - दीप प्रज्ववलन

★ मन्त्री से लेकर सुरक्षाकर्मी तक मास्क और हाथ मे ग्लोब्स पहने  दिखते है 

# कोविड-19

@ विनोद आर्य

सागर। (तीनबत्ती न्यूज़.कॉम) ।  देशभर  में जहां कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है । मन्त्री से लेकर सन्तरी तक शिकार हो रहे है । कोरोना संक्रमण से हजारो लोगो की मौत हो गई। एमपी की बात करे तो सीएम शिवराज सिंह और उनके मन्त्रिमण्डल के आधा दर्जन से अधिक सहयोगी संक्रमित पाए गए। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सहित कई विधायक भी इसकी चपेट में है । प्रदेश में 27 उपचुनावों के चलते राजनीतिक गहमागहमी  कार्यक्रमों  में रहती है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखना नेताओं के लिए किसी चुनोती से कम नही है। सोसल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते भीड़भाड़ भरे स्वागत कार्यक्रम आलोचना और संक्रमण फैलाने  का जरिया बने है। 
ऐसे हालातो में एक नगरीय विकास  एवम आवास मन्त्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि  वे कोरोना संक्रमण  को लेकर बेहद सतर्क है।  इस दौरान वे 15 पॉजिटिव मरीजो से मिल चुके ।इनके साथ  दो दो घण्टे बैठे । लेकिन बचे रहे ।  इसकी बजह बताई की वे पूरे समय मास्क और ग्लोब्स  पहने रहते है और सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन करते है। लोगो से दूर रहकर बात करने को कहते है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर-कानपुर हाईवे पर कार -ट्रक की भिड़ंत,तीन की मौत,दो घायल

एमपी में शिवराज सिंह और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के संक्रमित होने पर सत्ता और संगठन की लगातार बैठकें लेने वाले नगरीय विकास और आवास मन्त्री और  विधानसभा उपचुनावों की प्रबन्ध समिति के संयोजक  भूपेंद्र सिंह का एक उदाहरण भी कोरोना  वायरस के संक्रमण की सतर्कता का बनते जा रहे है ।

एबीपी न्यूज़
मंत्री भूपेंद्र सिंह का दावा, मिल चुका हूं 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों से, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क ने बचाये रखा

कार्यक्रमो में मास्क और हाथ मे ग्लोव्स पहने  दिखते है हमेशा भूपेंद्र सिंह,   भगवान से लेकर महापुरुषों के लिए पूजन में टीका लगाते समय भी दस्ताने पहनते है

भोपाल से लेकर सागर और उनके विधानसभा क्षेत्र सुरखी में लोग हमेशा मन्त्री को  मास्क लगाए और दस्ताने पहने ही देखते है। आयोजनों में बचना और दूर रहना वे खुद ही करते रहते है यह काम सुरक्षाकर्मी भी करते है। 
बल्कि मन्त्री भूपेंद्र सिंह कार्यक्रम में किसी मूर्ति /फोटो को टीका लगाते है तो हाथ मे दस्ताने पहने ही  यह काम करते है। यही नही दीप प्रज्ज्वलन करने के दौरान मन्त्री ग्लोब्स ही पहने रहते है। समारोह में मंच पर दूरियां बनाये रखने का ध्यान भी रहता है। आयोजनों में सोशल डिस्टेंस और मास्क की अनिवार्यता के निर्देश दे रखे है। सागर में यदि मिलने वाले आते है तो तीन फुट दूर कुर्सी पर बैठाकर बात करेंगे। मन्त्री के इर्दगिर्द रहने वाले सुरक्षाकर्मी /पीए आदि भी मास्क और हाथ मे दस्ताने पहने दिखते है । लोगो को हटाते नजर आते है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

15 कोरोना पॉजिटिव मरीजो से मिला

हाल ही में सागर में एक लोकार्पण कार्यक्रमा में मंच से कहा कि मास्क पहने । खासतौर से गांव वाले इसका ध्यान रखे।  यह न समझे कि गांवों में कोरोना नही हो सकता। कोरोना किसी को भी हो सकता है। इससे बचाव का ध्यान रखे। में अपना उदाहरण देता हूँ। मै अभी तक  15 मरीजो से मिल चुका हूँ।  दो दो घण्टे इनसे  चर्चा की । लेकिन बचा रहा हूँ तो सिर्फ मास्क और सोसल डिस्टेंस की वजह से । मेरी सभी से अपील है कि मास्क पहने  दूरियां बनाये रखे। में तो बात करते समय भी लोगो से कहता हूँ दूर से बात करे। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर-कानपुर हाईवे पर कार -ट्रक की भिड़ंत,तीन की मौत,दो घायल


सागर-कानपुर हाईवे पर कार -ट्रक की भिड़ंत,तीन की मौत,दो घायल

★ गढ़ीमलहरा थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें चित्रकूट से लौट रहे श्रद्धालु कार में सवार थे 

छत्तरपुर । गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के सागर कानपुर नेशनल हाईवे पर आज सुबह  एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। ट्रक और कार के बीच सीधी भिड़ंत हुई।जिसमें कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 बच्चे घायल है । जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है । 
हादसे के शिकार श्रद्धालु चित्रकूट दर्शन करके लौट रहे थे।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: ट्रक-बोलेरो की टक्कर,SDM बण्डा और ड्राईवर घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़ीमलहरा के निवासी एक राजपूत परिवार और एक पड़ोसी लड़का चित्रकूट दर्शन करने के लिए गया था ।और दर्शन करके आज सुबह लौट रहे थे तभी गढ़ीमलहरा थाने के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें जंगबहादुर राजपूत और उनकी पत्नी विशाखा राजपूत निवासी गढ़ीमलहरा एंव रोहित तिवारी उम्र 19 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि राजपूत दंपत्ति के ही बच्चे दीपक और दीपिका दुर्घटना में घायल हो गए जिनको इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

अंधविश्वास: बहू हुई लापता ,सास ने अपनी जीभ काटकर भगवान चढाई , ताकि बहू वापिस आ जाये

अंधविश्वास: बहू  हुई लापता ,सास ने अपनी जीभ काटकर भगवान चढाई , ताकि बहू वापिस आ जाये

जमशेदपुर: झारखंड में सेराकेला-खरसावां जिले से अंधविश्वास का हैरान कर देने वाला मामला आया है. यहां एक घर से बहू लापता होने के बाद सास ने ब्लेड से अपनी जीभ काटकर भगवान शिव शंकर की फोटो पर अर्पित कर दी. सास का ऐसा मानना था कि ऐसा करने से बहू घर वापस आ जाएगी. इसके बाद महिला को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. ये मामला सेराकेला-खरसावां जिले में आरआईटी पुलिस स्टेशन के एनआईटी परिसर का है. पुलिस के मुताबिक, ज्योति 14 अगस्त की शाम अपने बच्चे के साथ लापता हो गई थी.

एक अधिकारी ने बताया, 'महिला अस्पताल जाने के लिए तैयार नहीं थी, किसी तरह उसे समझाने के बाद जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल ले गए. वह अब स्थिर है और ठीक हो रही है लेकिन बात नहीं कर पा रही है. महिला घरेलू सहायिका के रूप में काम करती है.'

एबीपी न्यूज़
एमपी अवैध खनन पर स्पेशल रिपोर्ट.. जनता के विकास का पैसा लूटने वालों की घंटी बजाओ
@ब्रजेश राजपूत की रिपोर्ट

हालांकि, उनके पति नंदू लाल निराला ने कहा कि लक्ष्मी ने ऐसा किसी की सलाह पर किया है. किसी ने उसे बताया कि अगर वह अपनी जीभ भगवान को अर्पित करती है, तो ज्योति वापस आ जाएगी. नंदू ने कहा, "हमने शुक्रवार को रातभर ज्योति की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली. बाद में, मैं अपने बेटे के साथ पुलिस स्टेशन गया. अगले दिन रविवार को लक्ष्मी ने अपनी जीभ काट दी."

महिला का अंधविश्वास

लक्ष्मी निराला का अस्पताल में इलाज चल रहा है, लेकिन उसे अब भी विश्वास है कि बहू जल्द घर वापस आ जाएगी क्योंकि उसने अपनी जीभ काटकर भगवान को अर्पित कर दी है. यानी कि महिला अब भी अंधविश्वास में जी रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहू अपने प्रेमी के साथ घर से भागी है. पति का कहना है कि महिला शौच के लिए घर से बाहर निकली और डेढ़ साल की बच्ची को लेकर भाग गई.

( साभार एबीपी न्यूज़ )
Share:

सागर: ट्रक-बोलेरो की टक्कर,SDM बण्डा और ड्राईवर घायल

सागर: ट्रक-बोलेरो की टक्कर,SDM बण्डा और ड्राईवर घायल


सागर।( तीनबत्ती न्यूज़) । सागर जिले की बंडा की SDM शशि मिश्रा एक सड़क हादसे में घायल  हो गई ।इसमे उनका ड्राईवर गम्भीर रूप से घायल है । घायलों को इलाज के लिए जिला असपताल में भर्ती कराया गया।
SDM शशि मिश्रा शाहगढ़ क्षेत्र के दौरे पर थी।   एक ट्रक ने एसडीएम शशि मिश्रा की गाड़ी को सीधी टक्कर मार दी। जब हादसा हुआ तो एसडीएम शशि मिश्रा भी गाड़ी में मौजूद थी। घटना छानबीला अंतर्गत ग्राम रुरावन के पास हुई जहां तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक यूपी 78 डीटी 8815 ने एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मारदी  एसडीएम शशि मिश्रा बाल बाल बची उनके साथ मौजूद एक सिपाही के भी घायल होने की खबर है। वहीं हादसे में ड्राइवर दिलीप रजक गंभीर रूप से घायल हो गए।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 900 , आज निकले 18 पॉजिटिव, मकरोनिया में सात

दोनों को प्राथमिक उपचार हेतु बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिफर किया गया है। वही ड्राइवर की हालत गंभीर है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सागर जिला चिकित्सालय रिफर किया है।
सभी को सागर रिफर किया बंडा बीएमओ एमए कुरेशी के अनुसार घायलों को इलाज के लिए सागर रिफर किया है।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 900 , आज निकले 18 पॉजिटिव, मकरोनिया में सात

सागर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 900 , आज निकले 18 पॉजिटिव, मकरोनिया में सात


सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। आज जिले में 18 पॉजिटिव मरीज मिले है। पिछले तीन दिनों में 51 मरीज सामने आए। उधर पिछले कुछ दिनों में उपनगर मकरोनिया में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। आज सात मरीज यहां पर मिले। इसके दो पार्षद पहले ही संक्रमित पाए गए है। 

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज सोमवार को 18 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
जिसमंे 25, 29, 32, 40, 45, 58, वर्षीय पुरुष एवं 52 वर्षीय महिला मकरोनिया, इनमे सिनेसिटी रजाखेड़ी के पास के तीन लोग है और दो  शक्ति नगर के एक ही परिवार के है।  है। वही  20 वर्षीय पुरुष परकोटा, 22 वर्षीय महिला अटा, 60 वर्षीय पुरुष संतरविदास वार्ड, 45 वर्षीय पुरुष लक्ष्मीपुरा वार्ड, 76 वर्षीय पुरुष सूबेदार वार्ड, 57 वर्षीय महिला शास्त्री, 29 वर्षीय पुरुष बम्होरी दुर्जन बीना, 67 वर्षीय महिला दीनदयाल वार्ड खुरई, 23 वर्षीय पुरुष कैंट, 42 वर्षीय पुरुष राजीवनगर वार्ड एवं 61 वर्षीय पुरुष बड़ा बाजार जिला सागर निवासी शामिल है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़कर 901 हो गई है। वही 668 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस जा चुके है। अभी तक 43 मरीजो की मौत हो चुकी है। 

कंटेनमेंट क्षेत्रों में किया गया सैनिटाईजेषन

कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिलने के पश्चात रमेश मिश्रा के मकान से बलराम गौतम के घर तक लक्ष्मीपुरा वार्ड, पप्पू साहू के मकान से प्रेम लाल साहू के मकान तक कैलाश फर्श मोहन नगर वार्ड सहित कई वार्डों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके पश्चात संपूर्ण क्षेत्रों में कीटनाशक दवा, सैनिटाइजर एवं पावडर का छिड़काव किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: कोविड संक्रमण से मौतों की समीक्षा, मरीज का देरी से पहुचना और अन्य बीमारियों का होना  रहा बड़ी वजह ,पीपीई किट पहनकर कमिश्नर पहुंचे मरीजों का हाल जानने 


इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, नगर दण्डाधिकारी श्री पवन बारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण्य भूरिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे मौजूद थे।  



---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

Archive