किसी भी शहर में नहीं दिखे कचरे का ढेर , ‘‘गंदगी भारत छोड़ो‘‘ अभियान में नगरीय निकायों की होगी रैंकिंग : नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह


किसी भी शहर में नहीं दिखे कचरे का ढेर ,
''गंदगी भारत छोड़ो'' अभियान में नगरीय निकायों की होगी रैंकिंग : नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह

#गंदगी_मध्यप्रदेश_छोड़ो

सागर । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि प्रदेश के सभी शहरों को कचरा मुक्त बनायें। किसी भी शहर में कचरे के ढ़ेर नहीं दिखने चाहिए। उन्होंने कहा कि ''गंदगी भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश'' अभियान में 16 से 30 अगस्त तक नगरीय निकायों द्वारा किये गये कार्यों के आधार पर उनकी रैंकिंग की जायेगी। अच्छी रैंक पाने वाले निकायों को सम्मानित किया जायेगा। श्री सिंह ने कहा कि रैंकिंग किसी एजेंसी या नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय के अधिकारियों की टीम द्वारा की जाय।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि 16 से 30 अगस्त तक चलने वाले अभियान में प्रत्येक दिन अलग-अलग जिलों में कोई न कोई स्वच्छता से जुड़ा हुआ कार्यक्रम रखा जाय। इसमें जन-प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाय। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे कार्य करें कि लागों को लगे कि कुछ अलग हो रहा है। छोटे शहरों और अन्य शहरों जहाँ कचरा निपटान की व्यवस्था नहीं है, वहाँ के लिए एक सप्ताह में प्लान बनायें। कचरा प्रबंधन के लिए पीपीपी मोड या शासकीय स्तर पर प्लांट लगाने पर विचार करें
गौरतलब  है कि ''गंदगी भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश'' अभियान में शहरों में व्यक्तिगत तथा सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई और कचरा प्रबंधन पर नागरिकों को संवेदित और जागरूक किया जायेगा। अभियान में 16 से 18 अगस्त तक स्वच्छता शपथ एवं व्यक्तिगत शौचालयों का रखरखाव और सफाई पर अशासकीय संगठनों के माध्यम से झुग्गीबस्तियों एवं अन्य मुहल्लों में नागरिकों से चर्चा की जायेगी। अभियान में 19 से 21अगस्त तक नो प्लास्टिक और रिसाइकिल, रियूज, रिड्यूज और रिफ्यूज (चार-आर) के संबंध में निकायों, युवाओं और विद्यार्थियों से ऑनलाइन संवाद और परिचर्चाओं का आयोजन किया जायेगा। नागरिक संगठनों एवं जन-प्रतिनिधियों के माध्यम से बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर प्लास्टिक प्रतिबंध के संबंध में जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
....अब सीएम से चर्चा कर होगी ट्रक- बस आपरेटरों की मांगों का हल :परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत
सिर्फ आश्वासन मिला बस-ट्रक आपरेटरों को बैठक में

अभियान में 22 से 24 अगस्त तक कोविड-19 के संबंध में लोगों को नेपकिन और उपयोग किये गये मास्क आदि के सुरक्षित निपटान के संबंध में जागरूक किया जायेगा। नगरीय निकाय द्वारा क्वारेंटाइन केन्द्रों की स्वच्छता, मास्क पहनने की समझाइश और निकायों में सफाईकर्मियों को सम्मानित करने का कार्य किया जायेगा। अभियान में 25 से 27 अगस्त तक आवासीय परिसरों में स्रोत पर अपशिष्ट पृथक्कीकरण, घरेलू हानिकारक कचरे का सुरक्षित निपटान करने के संबंध में जन-जागरूकता के साथ ही स्व-सहायता समूह के सदस्यों एवं आवासीय संघों से चर्चा की जायेगी। अंतिम चरण में 28 से 30 अगस्त तक निकायों एवं सहयोगी संगठनों के सहयोग से स्वच्छता श्रमदान तथा निकायों द्वारा सभी सार्वजनिक शौचालयों के अंदर और बाहर विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रमों में मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करने तथा कंटेनमेंट जोन में यह गतिविधियाँ नहीं करने के निर्देश दिये हैं। जहाँ भी ये कार्यक्रम किये जायें, वहाँ दान-दाताओं से प्राप्त मास्क वितरित करने के लिये स्टॉल लगाये जायें। गतिविधियों की नियमित रिपोर्टिंग की जाये। इसके लिये गूगल लिंक नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय से जारी की जायेगी। अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कर नागरिकों को जागरूक एवं प्रोत्साहित किया जाये ।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

आरटीओ में ऑनलाईन प्रक्रिया की बेहतर सुविधाएं होगी, हेल्प डेस्क बनेगी : परिवहन मंत्री * सागर और जबलपुर सम्भाग की समीक्षा

आरटीओ में ऑनलाईन प्रक्रिया की बेहतर
सुविधाएं होगी, हेल्प डेस्क बनेगी : परिवहन मंत्री 

* सागर और जबलपुर सम्भाग की समीक्षा

सागर।  प्रदेष के राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत ने गुरूवार को कलेक्टर सभाकक्ष में सागर एवं जबलपुर संभाग के परिवहन अधिकारियों की बैठक में कहा कि, आरटीओ कार्यालय द्वारा नागरिकों को परिवहन संबंधी बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाए। बैठक में परिवहन विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।  उन्होंने कहा कि अपने काम से आरटीओ कार्यालय आने वाले नागरिक अच्छा अनुभव लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि, ऑनलाईन प्रक्रिया से अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करें। सेवाएं समय-सीमा में दिया जाना सुनिष्चत करें। 
इस अवसर पर परिवहन आयुक्त  मुकेष जैन, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त  अरविंद सक्सैना, संयुक्त परिवहन आयुक्त श्री संदीप भूरिया, उप परिवहन आयुक्त वित्त,  संभागीय परिवहन आयुक्त  अजय गुप्ता, जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सागर  प्रदीप शर्मा सहित जबलपुर सागर संभाग के समस्त जिलों के परिवहन अधिकारी एवं अतिरिक्त परिवहन अधिकारी मौजूद थे।


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
....अब सीएम से चर्चा कर होगी ट्रक- बस आपरेटरों की मांगों का हल :परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत
सिर्फ आश्वासन मिला बस-ट्रक आपरेटरों को बैठक में

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि, स्कूली बसों के साथ-साथ अन्य सवारी वाहनों में जीपीएस विथ पैनिक बटन, स्पीड गवर्नर लगाया जाएगा। जिससे बच्चों, महिलाओं की सुरक्षा की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि सभी ट्रेक्टर-ट्रॉली एवं बसों के पीछे रेडियम की पट्टी चस्पा की जावे। जिससे रात्रि कालीन में होने वाली दुर्घटना रूक सकेगी। उन्होंने कहा कि, सभी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी। जिससे आने वाले नागरिकों को सुविधा हो सकेगी।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
मध्यप्रदेश बस आपरेटर एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बने सन्तोष पांडे, अतुल दुबे बने कोषाध्यक्ष

परिवहन आयुक्त श्री जैन ने कहा कि, आरटीओ कार्यालय आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कम समय में अच्छी सुविधाएं प्राप्त हो सके। हमे ऐसा प्रयास करना होगा। जिससे परिवहन विभाग की छबि प्रदेष स्तर पर आ सके। उन्होंने कहा कि हमारे लिए ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से ड्रायविंग लायसेंस, टैक्स कलेक्षन की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए प्रयास करना होगा। जिससे नागरिकों को ऑनलाईन आवेदन करने की दिनांक में ही लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस प्राप्त हो सके। उन्होंने सागर एवं जबलपुर संभाग के अधिकारियों से विभाग द्वारा दी गई सेवाएं और राजस्व संग्रहण का विवरण प्राप्त किया।
 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मध्यप्रदेश बस आपरेटर एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बने सन्तोष पांडे, अतुल दुबे बने कोषाध्यक्ष

मध्यप्रदेश बस आपरेटर एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बने सन्तोष पांडे, अतुल दुबे बने कोषाध्यक्ष

सागर। पिछले बीस वर्षों से सागर संभाग में उपाध्यक्ष और जिला में बस ऑपरेटर एसोसिएशन अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे पूर्व नगर निगम अध्यक्ष संतोष पांडेय को मप्र बस ऑपरेटर एसोसिएशन का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है। सागर में यह जि मेदारी पहली बार मिली है। वही युवा पीढ़ी के बस आपरेटर अतुल दुबे को प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया है। 

श्री पांडेय को जि मेदारी मिलने के बाद अब बस ऑपरेटरों की समस्याओं पर पूरा ध्यान केंद्रित रहेगा। वैसे भी परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत का गृह जिला भी सागर है ऐंसे में अब बस ऑपरेटरों की समस्याओं का निदान कराने में भी आसानी होगी। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
....अब सीएम से चर्चा कर होगी ट्रक- बस आपरेटरों की मांगों का हल :परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत
सिर्फ आश्वासन मिला बस-ट्रक आपरेटरों को बैठक में

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते पिछले छ: माह से यात्री बसों के पहिए थमे हुए हैं ऐंसे में अब बस ऑपरेटरों की समस्याओं का निदान कैसे हो इसको लेकर राज्य सरकार और बस ऑपरेटर पदाधिकारियों के बीच लगातार बातचीत का दौर चल रहा है। श्री पांडेय के अलावा प्रदेश बस ऑपरेटर संघ में बस आपॅरेटर अतुल दुबे को प्रदेश कार्यवाहक कोषाध्यक्ष बनाया गया है। नियुक्ति पर बस ऑपरेटर संघ पदाधिकारियों सहित शुभचिंतकों ने बधाई दी है। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

....अब सीएम से चर्चा कर होगी ट्रक- बस आपरेटरों की मांगों का हल :परिवहन मंत्री

....अब सीएम से चर्चा कर होगी ट्रक- बस आपरेटरों की मांगों का हल :परिवहन मंत्री


★  परिवहन मन्त्री गोविंद राजपूत  ने परिवहन आयुक्त मुकेश जैन के साथ  बस और ट्रक आपरेटरों के साथ अलग अलग की चर्चा की, 

★ अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी दी ट्रक आपरेटरों ने 



@ विनोद आर्य
सागर। ( तीनबत्ती न्यूज़ ) । अनलॉक के बाद एमपी में ट्रकों और बसों का सुचारू संचालन एक बड़ी समस्या बन गया है। बसों का संचालन नही होने से आम आदमी परेशान है।  बस और ट्रक आपरेटर लगातार सरकार से चर्चा कर रहे है। परिवहन मन्त्री गोविंद राजपूत से चर्चा हो चुकी । ट्रक वालो की हड़ताल खत्म हुई। लेकिन आज हुई बैठक  आश्वासन मिला। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा कर इनका निपटारा होगा। प्रदेश के कई जिलों के पदाधिकारी आज सागर आये थे।  

एमपी में बसों और ट्रकों का संचालन सुचारू  हो इसके लिए आज सागर में परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने  प्रदेश के  परिवहन आयुक्त मुकेश जैन  के साथ  बस और ट्रक आपरेटरों के साथ अलग अलग  बैठक कर चर्चा की । 
बेठक के बाद परिवहन मंत्री ने बताया कि बसों और ट्रकों के संचालन और समस्याओं को लेकर लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  और सम्बंधित मंत्रियों से चर्चा  करके सभी के हित में निर्णय लिया जाएगा।मुख्यमंत्री से  तीनचार दिन में भोपाल  जाकर चर्चा करेंगे और जो उचित मांगे होंगी इनके हित  में निर्णय लेंगे। सरकार आजीवन टेक्स को किश्तों में  भरने केलिए पहले ही कह चुकी है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि  बस और   ट्रक आपरेटरों ने अपनी मांगे  रखी है। ट्रकों  मालिको ने डीजल पर वेट टेक्स कम करने और टेक्स माफी की बात रखी है। वेट टेक्स वाणिज्यकर मन्त्री तय करेंगे। 
नई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के समय किश्तों में टेक्स की बात सामने आई है। इसमें सीएम से चर्चा करेंगे।
उन्होंने कहा कि बस  आपरेटरों ने भी अपनी बात रखी है। लॉक डाऊन में  बसे नही चली है। बस मालिक ने  इस दौरान टेक्स माफी की बात की है। इसमें सीएम से चर्चा कर तय किया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि परिवहन चेक पोस्ट पर बस- ट्रक वालो को परेशान किये जाने की बात भी सामने आई है मेने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शिकायत मिलने पर जांच कर सखत कार्यवाही करें। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
MP: परिवहन मंत्री  के आश्वासन के बाद ट्रक आपरेटर्स की हडताल समाप्त

सिर्फ आश्वासन ही मिला बेठक में 

उधर आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के उपाध्यक्ष विजय कालरा
ने कहना है  कि  बैठक में हमे सिर्फ आश्वासन ही मिला है। डीजल और टेक्स माफी पर मुख्यमंत्री से चर्चा  करके हल करने की बात कही। कोई ठोस नतीजा नही निकला है। ट्रक आपरेटरों का कहना है कि यदि मांगे हल नही हुई अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे।

बस मालिक ऑपरेटर संघ के जयकुमार जैन का कहना है कि  लॉक डाऊन में सरकार के आदेश पर ही बसे नही चली। लम्बा समय खिंच गया। इस दौरान के  टेक्स  को माफ करे। हमारी चार सूत्रीय मांगे है। अन्यथा बसों का संचालन करना कठिन है।  इस मौके पर जिला अध्यक्ष सन्तोष पांडे,अतुल दूबरे,आनंद विश्वकर्मा, सतविंदर सिंह दुग्गल  सन्तोष जैन,सहित अनेक बस-ट्रक मालिक मौजूद रहे। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

निवाड़ी के भाजपा विधायक अनिल जैन कोरोना पॉजिटिव

 निवाड़ी के भाजपा विधायक अनिल जैन कोरोना पॉजिटिव


सागर। बुन्देलखण्ड अंचल की निवाड़ी सीट से भाजपा के विधायके अनिल जैन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। उन्होंने सो मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि 

" कुछ दिन से अस्वस्थ होने के कारण मेरे द्वारा आज कोविड की जांच कराई गई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आप सभी से आग्रह है जो भी मेरे सम्पर्क मैं आया हो। अपनी जांच अवश्य कराये। " 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

सागर: एक महिला पुलिस अधिकारी सहित 13 पाॅजिटिव मरीज मिले, कोविड वार्ड में लगी एलईडी टीवी मरीजो के मनोरंजन के लिए

सागर: एक महिला पुलिस अधिकारी सहित 13 पाॅजिटिव मरीज मिले,  कोविड वार्ड में लगी एलईडी टीवी  मरीजो के मनोरंजन के लिए



सागर।( तीनबत्ती न्यूज़)। कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। आज सागर की एक महिला पुलिस अधिकारी सहित  उनके परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले। इसके बाद पुलिस महकमे हड़कम्प मच गया। 

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज बुधवार को 13 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। वही 10 डिस्चार्ज हुए। एक दमोह के मरीज की मौत हो गई।  अन्य मरीजो में जिसमंे 43 वर्षीय पुरुष भगवानगंज,  34 वर्षीय महिला सानौधा, 50 वर्षीय महिला  लक्ष्मीपुरा वार्ड, 57 वर्षीय महिला  तिली वार्ड, 47 वर्षीय पुरुष रमपुरा वार्ड, 29 वर्षीय पुरुष शनिचरी वार्ड एवं 20, 21 एवं 22 वर्षीय पुरुष कैंट जिला सागर निवासी शामिल है।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कोरोना जांच के बहाने बैंक से पैसे  लेकर निकले रिटायर्ड कर्मचारी से 40 हजार की ठगी

सागर जिले में कुल मरीजो की संख्या बढ़कर 829 हो गई है। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों का  आंकड़ा बढ़कर 632 हो गया है। वही अभी तक 41 मरीजो की मौत हो चुकी है। 

कोविड-19 के मरीजों के लिए मनोरंजन हेतु लगाई गई एलईडी टीवी

बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज में बनाए गए कोविड-19 वार्ड में मरीजों के मनोरंजन के लिए बीएमसी प्रबंधन द्वारा टेलीविजन लगाए गए है। बीएमसी डीन डॉ जीएस पटेल ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति 10 दिन तक अपने आप को अकेला महसूस करता है। उक्त हेतु मनोरंजन के लिए कमिश्नर श्री जेके  जैन  के निर्देश पर सभी वार्डों में एलईडी टीवी लगाई गई है। जिससे भर्ती मरीज मनोरंजन का आनंद ले रहे हैं
Share:

MP: परिवहन मंत्री के आश्वासन के बाद ट्रक आपरेटर्स की हडताल समाप्त

MP: परिवहन मंत्री  के आश्वासन के बाद ट्रक आपरेटर्स की हडताल समाप्त

सागर । परिवहन एवं राजस्व मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि प्रदेश में ट्रक आपरेटर्स की माँगों पर शासन द्वारा आश्वासन के बाद संघ द्वारा बुधवार रात 12 बजे हड़ताल समाप्त की घोषणा की गई है। आपरेटर्स संघ के पदाधिकारी अपनी माँगों के संबंध में गुरूवार को परिवहन मंत्री से सागर में चर्चा करेंगे। ट्रक आपरेटर्स विगत 10 अगस्त से अपनी 4 सूत्री माँगों को लेकर हड़ताल पर थे। हडताल समाप्ति के बाद कल से ट्रक आपरेटर्स अपनी सेवायें पूर्ववत जारी रखेंगे। परिवहन आयुक्त श्री मुकेश जैन ने कहा कि ट्रक आपरेटर्स संघ के पदाधिकारियों को परिवहन मंत्री श्री राजपूत की अध्यक्षता में उनकी माँगों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कोरोना जांच के बहाने बैंक से पैसे  लेकर निकले रिटायर्ड कर्मचारी से 40 हजार की ठगी

बैठक में इंदौर ट्रक आपरेटर्स एंड ट्राँसपोर्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी.एल.मुकाती, उपाध्यक्ष  विजय कालरा,  राकेश तिवारी एवं चतर सिंह भाटी के साथ डीजल मूल्य वृद्धि, कोरोना अवधि में गुडस टैक्स एवं पैनल्टी पर माफी एवं ट्रक ड्रायवर को कोरोना योद्धा मानकर बीमा सुरक्षा कवच प्रदान किये जाने संबंधी बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा बस ऑपरेटर्स द्वारा कोरोना अवधि में टैक्स माफ किए जाने की माँग पर प्रदेश के प्रमुख बस आपरेटर्स के साथ विचार-विमर्श किया जायेगा।                                                 
 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : इष्टदेव भगवान राधाकृष्ण श्रद्धा की कुल परम्परा धगट परिवार-दमोह की

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी :  इष्टदेव भगवान राधाकृष्ण श्रद्धा की कुल परम्परा धगट परिवार-दमोह की


दमोह । कुल परंपराओं और श्रद्धा को लिए दमोह का कुलीन धगट परिवार विगत 150  वर्षों से सहकुटुम्ब श्री राधाकृष्ण भगवान का पूजन अर्चन पूजन अर्चन करता आ रहा है । 
दमोह के धगट परिवार में अटूट विश्वास है कि उनकी रुकी हुई वंश वृद्धि इन्हीं देव राधाकृष्ण कृपा से हुई ।

वर्ष 1825 के लगभग गुजरात से दमोह आये पंडित विष्णुदत्त जी धगट, निःसंतान थे । उन्होंने गुजरात ही के अपने कुटुम्बी पंडित देवकृष्ण जी को गोद लिया । पंडित देवकृष्ण जी का विवाह झाँसी रानी लक्ष्मीबाई की सहेली रहीं ध्यानी परिवार की यशोदा जीजी से हुआ । श्री देव राधाकृष्ण मंदिर, धगट चौराहा, दमोह के श्रद्धालु और प्रमुख कार्यकर्ता दिलीप भाई धगट और धगट बाबा बताते हैं कि उनके पूर्वज पंडित देवकृष्ण जी भी विवाहोपरांत अनेक वर्ष सन्तानहीन ही बने रहे । बाद में लोटन सांई नामक एक संत ने उनके घर वाराणसी से लाकर भगवान राधाकृष्ण की स्थापना की ।  इसके बाद ही पंडित देवकृष्ण धगट के परिवार में समृद्ध वंश वृद्धि हुई । दमोह में पंडित देवकृष्ण धगट के वंशज देश दुनिया में प्रतिष्ठित हुए ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


आस्था और विश्वास की यह  परम्परा बरसों-बरस से अनवरत है । जन्माष्टमी 2020 को दमोह, के श्री राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट के धगट चौराहा पर निर्मित भव्य निर्मित देव राधाकृष्ण मंदिर में कोरोना संक्रमण के चलते देश - विदेश से धगट परिवार के वंशज एकत्र नहीं हो सके  । प्रत्येक वर्ष मंदिर में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक आयोजन भी  इस वर्ष स्थगित रखे गये हैं । वर्तमान कोरोना   काल में  भक्ति भाव से सराबोर धगट परिवार ने प्रार्थनाओं  में अपने इष्टदेव भगवान श्री राधाकृष्ण से  भक्तजनों देश और प्राणीमात्र  लिए आरोग्य के वरदान मांगे  । 
 
विद्वान पंडित महेश पांडेय जी  के द्वारा कराए गए प्रातः कालीन अभिषेक पूजन के यजमान राजीव भाई और श्रीमती धारा धगट दम्पत्ति हुए । श्रद्धा पूर्वक हुए गोपाल सहस्रनाम आयोजन में सुशिक्षित और जागरूक धगट परिवारजनों ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क प्रयोग अनिवार्य रखा । प्रातःकालीन अभिषेक पूजन,गोपाल सहस्त्र नाम ,रात्रिकालीन कृष्ण जन्मोत्सव और महाआरती के ऑनलाइन दर्शन लाभ की विशेष व्यवस्था रखी गई है ।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

Archive