मुंबई में 191 किलो ड्रग्स जब्त, 1000 करोड़ रुपये है कीमत,बाँसनुमा पाईप में भरी थी

मुंबई में 191 किलो ड्रग्स जब्त, 1000 करोड़ रुपये है कीमत , बांस नुमा पाईप में भरी थी

★ अफगानिस्तान समुद्र के रास्ते से ड्रग्स मुंबई लाया गया. प्लास्टिक के पाइप में छिपा रखा था. प्लास्टिक के पाइप को इस तरह से पेंट किया था कि बांस जैसा लगे.

मुंबई: महाराष्ट्र में DRI और कस्टम विभाग को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली है. दोनों विभागों की टीमों ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में नवी मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पोर्ट पर 191 किलो ड्रग्स की खेप जब्त की है, जिसकी कीमत 1000 करोड़ रुपये है. इस मामले में कस्टम एजेंट मीनानाथ बोडके और कोंडीभाऊ पांडुरंग गुंजाल को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारी हो सकती है.

यह ड्रग्स अफगानिस्तान समुद्र के रास्ते से मुंबई लाया गया था. तस्करों ने हेरोइन को प्लास्टिक के पाइप में छिपा रखा था. प्लास्टिक के पाइप को इस तरह से पेंट किया था कि बांस जैसा लगे. कस्टम विभाग ने जब ड्रग्स पकड़ लिया, तो तस्करों ने इसे आयुर्वेदिक दवा बता दिया. जब सख्ती से पूछा गया, तो उन्होंने सच्चाई बता दी.
इस साल का सबसे बड़ा ड्रग्स रैकेट
जांच एजेंसी का दावा है कि यह इस साल अब तक का सबसे बड़ा ड्रग्स रैकेट पकड़ा गया है. पिछले साल, पंजाब पुलिस की एसटीएफ ने 194 किलो ड्रग्स अमृतसर से पकड़ा था. इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

(एबीपी न्यूज़)
Share:

कोरोना महामारी से लोगों की जान बचाने सीएम शिवराज सिंह प्लाज्मा दान करेंगे

कोरोना महामारी से लोगों की जान बचाने  सीएम शिवराज सिंह प्लाज्मा दान करेंगे

भोपाल। कोरोना वायरस को हरा चुके मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि वह इस महामारी से लोगों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा दान करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से लोगों की जान बचाने के लिए वह प्लाज्मा दान करेंगे.
उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस पर जीत से कम कुछ नहीं चाहिए. प्रदेश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर को न्यूनतम करने के लिए प्रशासन, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ औरजनसामान्य को साथ मिलकर काम करना होगा। 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर प्रदेश में COVID19 संक्रमण की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की और वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कोरोना के इलाज के लिए बेस्ट प्रैक्टिसेज़ एवं बेस्ट प्रोटोकोल फॉलो कर मृत्यु दर को न्यूनतम करने के प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं। 

पढ़े : आयोजनो पर  रोक, केबिनैट मन्त्री गोविंद राजपूत के बेटे ने किया भगवान लवकुश जयंती पर सम्मान विधार्थियो का


बैठक में मेडिकल कॉलेज के डीन, चिकित्सा विशेषज्ञों, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मृत्यु दर कम करने को लेकर चर्चा की गई और निष्कर्षों के आधार पर विस्तृत 'कोरोना केयर एंड ट्रीटमेंट एडवाइजरी' जारी की गई है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा मेरे शरीर में कोरोना की एंटीबॉडीज़ डेवलप हो गई हैं। कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए मैं अपना प्लाज़्मा डोनेट करूंगा।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग निकले कोरोना पॉजिटिव

सीएम चौहान ने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों की जल्द पहचान तथा उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना ही बचाव का सर्वश्रेष्ठ उपाय है. इसके लिए प्रदेश में जांच की क्षमता बढ़ानी होगी. उन्होंने प्रदेश में प्रतिदिन 20,000 जांच की क्षमता विकसित करने के निर्देश दिए.
चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से समीक्षा के दौरान संभागवार मृत्यु दर, उसके कारणों तथा बचाव की प्रभावी रणनीति पर विस्तार से विचार-विमर्श किया. उन्होंने जागरूकता अभियान को विस्तार देने, घर पर पृथक-वास को प्रोत्साहित करने और प्लाज्मा थैरेपी को बढ़ावा देने की आवश्यकता बतायी.

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर : मृतक की पत्नी के बारे मे अश्लील बाते करने पर हुआ था विवाद, दोस्तो ने नशाखोरी में कर दी हत्या

सागर : मृतक की पत्नी के बारे मे अश्लील बाते करने पर हुआ था विवाद,  दोस्तो ने नशाखोरी में कर दी हत्या

★ आरटीओ कार्यालय के पास मिली अज्ञात लाश की शिनाख्त कर अंधेकत्ल का खुलासा 


सागर। सागर में आरटीओ कार्यालय के पास हुए अंधे कत्ल का खुलासा कर लिया है। मृतक की दोस्तो ने ही शराब के नशे में हत्या की थी। आरोपियों का मृतक की पत्नी के बारे में अश्लील बातें करने पर हुआ था झगड़ा। DSP अमृता दिवाकर और थाना प्रभारी जे पी ठाकुर  ने आज मीडिया के सामने पूरा  खुलासा किया।

पुलिस के मुताबि क थाना सिविल लाईन सागर में  एक अगस्त को को आरटीओ कार्यालय सागर के पास एक अज्ञात व्यक्तिकी लाश मिली  थी।  लाश की शिनाख्त नंदकिशोर उर्फ टंउआ पिता भगवानदास अहिरवार उग्र 30 साल निवासी खुशीपुरा तुलसीनगर वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर के रूप में शिनाख्त हुई । विवेचना के मृतक के मोबाईल की कॉल डिटेल की सीडीआर प्राप्त कर आखरी दिनांक को देखने वाले लोगों से पूछताछ की गई । जिसमें खुलासा हुआ कि मृतक नंदकिशोर दिनांक 29.07.2020 को दो दोस्तों के साथ घर पर शराब पीकर खाना खाकर मोटर साईकिल प्लेटिना से घूमने गया था । जो संदेहीयों से पूछताछ की गई जो दौरान विवेचना के गोविंद यादव पथरिया जाट एवं जित्तु उर्फ जितेन्द्र अहिरवार निवासी गुरुगोविंद सिंह वार्ड को थाना लाकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर इनके द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि शराब पीने एवं खाना खाने के बाद यह तीनों घूमने गये थे। जो पथरिया जाट घाटी आरटीओ कार्यालय की ढलान पर जित्तू व गोविंद द्वारा टंउआ उर्फ नंदकिशोर की पत्नि के संबंध में अश्लील बातें करने पर से झगड़ा हो गया था । जिस पर गोविंद यादव और जित्तु अहिरवार ने मिलकर नंदकिशोर उर्फ टंउआ की छुरा और तलवार से मारपीट कर एवं सिर पर पत्थर पटकर हत्या कर दी थी एवं लाश को ले जाकर झाड़ियों में छिपा दिया ।
ये  दोनों साथ में मोटर साईकिल कमांक MP - 15 - MY - 6220 से बरमान चले गये थे । उक्त घटना में प्रयुक्त हथियार आरोपियों से जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । 

सागर: जिला अस्पताल के कर्मचारी सहित 8 नए मरीज निकले , 6 डिस्चार्ज हुए
★ एक पॉजिटिव मरीज के निधन की खबर झूठी निकली ,परिजन हुए परेशान 


इनका काम सराहनीय रहा

उक्त अंधे कत्ल के खुलासे में निरीक्षक जे.पी.ठाकुर , उनि.कमल किशोर मौर्य सउनि बृजलाल पटेल आर .739 ब्रजेश शर्मा , आर.अमित पटेल 1373 आर .986 शरद एवं आर .1657 नौबत सिंह एवं आर .176 तूफान सिंह तथा सायवर सेल से आर .398 सौरभ पुलिस कंट्रोल रूम से उनि आर.के.एस.चौहान एवं आरक्षक चालक 1664 विकास मिश्रा की विशेष भूमिका रही ।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

गरीबों की मदद कर क्रांति दिवस मनाया शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने

गरीबों की मदद कर क्रांति दिवस मनाया शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने
सागर । क्रांति दिवस और आदिवासी दिवस पर आज शहर कांग्रेस सेवादल ने कोरोना संकट में रविवार को जारी लाकडाऊन के दौरान गरीब-निसहाय-मजदूर और आदिवासी 8 परिवारों की राशन सामग्री वितरित करके मानवता का परिचय दिया 
इस दौरान शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने उन महापुरूषों को याद किया जिन्होने भारत छोडो आंदोलन की नींव रखी और अंग्रेजों की सत्ता को हिला के रख दिया ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

*सागर: जिला अस्पताल के कर्मचारी सहित 8 नए मरीज निकले , 6 डिस्चार्ज हुए* 

*★ एक पॉजिटिव मरीज के निधन की खबर झूठी निकली ,परिजन हुए परेशान*


विश्व आदिवासी दिवस पर दो ऐसे आदिवासी परिवारों की मदद की जो पचास साल से शहर में रहकर अपना भरण-पोषण कर रहे है।
इस दौरान शहराध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,राकेश गुप्ता,सलीम राईन,पार्थ चाचोंदिया,आदर्श यादव,आदित्य यादव,अजय ठाकुर आदि उपस्थित थे।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: जिला अस्पताल के कर्मचारी सहित 8 नए मरीज निकले , 6 डिस्चार्ज हुए ★ एक पॉजिटिव मरीज के निधन की खबर झूठी निकली ,परिजन हुए परेशान

सागर:जिला अस्पताल के एक कर्मचारी सहित  8 नए मरीज निकले,  6 डिस्चार्ज हुए

★ एक पॉजिटिव मरीज के निधन की खबर झूठी निकली ,परिजन हुए परेशान


सागर।सागर जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज जिले में 8 नए मरीज निकले । वही छह डिस्चार्ज हुए। आज  बीएमसी में दमोह के एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। उधर जिले के बण्डा में मरीज के परिजनों को मौत की सूचना गलत निकली । इसके चलते परिजन और शुभचिंतक परेशान हुए। 

जिले में आज दो दो मरीज केंट और मकरोनिया में, शहर में कोतवाली रोड, गोपालगंज, बाघराज वार्ड और जिला असप्ततताल के  एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। वही छह मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 790 हो गई है।  वही स्वस्थ्य मरीजो का आंकड़ा 584 हो गया।


पढ़े : एसवीएन विवि के कुलपति डॉ अनिल तिवारी का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर  मांगे पैसे*

पढ़े : भाजपा विधायक अनिल जैन की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पेसो की मांग, पुलिस में शिकायत
कोरोना पॉजिटिव मरीज के निधन की सूचना गलत निकली  

सागर जिले के बण्डा में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत की खबर  परिजनों को दी गई। कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिवार ने बताया कि उनके मोबाइल पर सागर BMC से फोन आया जिसमें उनके पिता के निधन की जानकारी दी गई थी ।सूचना पाकर रोता बिलखता परिवार सागर BMC पहुँचा । सागर से भी कुछ रिश्तेदार पहुच गए।  जहाँ उन्होंने लाख मिन्नते की पर उनके पिता से मिलने नही दिया गया। 
कुछ देर बाद सूचना  दी गई कि  बण्डा के मरीज की नही बल्कि सागर के किसी दूसरे मरीज की मृत्यु हुई है , जिसका बण्डा से दूर-दूर तक कोई संबंध ही नही है ।  काफी देर परेशानी उठाने के बाद परिजन घर लौटे। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग निकले कोरोना पॉजिटिव

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग निकले कोरोना पॉजिटिव

भोपाल: एमपी की भाजपा सरकार में कोरोना  संक्रमण  बढ़ता जा रहा है।  आज प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की रिपोर्ट के पॉजिटिव निकली। वे एक हफ्ते से कवारेंटीन थे। सोसल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
भाजपा विधायक अनिल जैन की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पेसो की मांग, पुलिस में शिकायत


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद  मन्त्री  अरविंद भदौरिया, ओमप्रकाश सकलेचा और तुलसी सिलावट, मध्य प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकल चुकी है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

आयोजनो पर रोक, केबिनैट मन्त्री गोविंद राजपूत के बेटे ने किया भगवान लवकुश जयंती पर सम्मान विधार्थियो का

आयोजनो पर  रोक, केबिनैट मन्त्री गोविंद राजपूत के बेटे ने किया भगवान लवकुश जयंती पर सम्मान विधार्थियो का

★  परिवहन  मंत्री गोविंद राजपूत के फोटो वाले मास्क भी बांटे,कई बच्चे भीड़ लगाए बिना मास्क के दिखे

सागर। प्रदेश में धार्मिक -राजनीतिक आयोजनों पर पूर्णताः रोक लगी है। इसके वावजूद आयोजन हो रहे है। सागर जिले की सुरखी विधानसभा में उपचुनाव होना है।  सुरखी विधानसभा में भगवान लवकुश की जयंती एवम सममान समारोह के बहाने   केबिनैट मन्त्री गोविंद राजपूत के प्रतिनिधि और  बेटे आकाश सिंह राजपूत ने मंदिरों में मुगदर बांटे,रक्षा सूत्र बंधवाए और प्रतिभाशाली बच्चो को पुरस्कार भी दिए। पूरे बाजे गाजे के साथ आयोजन में शामिल हुए। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

एसवीएन विवि के कुलपति डॉ अनिल तिवारी का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर  मांगे पैसे*

सुरखी विधानसभा के ग्राम चकेरी , बदबदी एवं बरोदा सागर में भगवान लवकुश की जयंती एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के प्रतिनिधि पुत्र आकाश सिंह राजपूत, भाजपा प्रबंध समिति के सदस्य एडवोकेट अर्जुन पटेल, भाजपा जैसीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्रसिह, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गोलूसिह, अनिल श्रीवास्तव पीपरा आदि मौजूद रहे। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे मंत्री प्रतिनिधि आकाश सिंह राजपूत ने तीनों गांव में मंदिर के लिए मुगदर भेट किये, एवं बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित करते हुए कहा कि 5 अगस्त को अयोध्या में देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने रामलला के मंदिर की आधारशिला का भूमि पूजन कर दिया है आपके द्वारा भाजपा को दिया गया एक एक वोट मंदिर निर्माण में एक एक ईट का काम करेगा , आपके और हमारे परिवार के 25 सालों से घर जैसे संबंध है जो कभी नहीं टूटेंगे आपके सुख और दुख में हमारा परिवार सदैव सहभागी रहा है, क्षेत्र के विकास में  मंत्री  गोविंद सिह राजपूत कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, उपचुनाव में आप सभी का शुभ आशीर्वाद मिलेगा ।
 इस अवसर पर बहनों ने आकाश सिंह राजपूत की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर आशीर्वाद दिया, समारोह में एडवोकेट अर्जुन पटेल एवं मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गोलूसिह ने भी संबोधित किया । समारोह का संचालन एडवोकेट अर्जुन पटेल ने किया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पढ़े : विश्व आदिवासी दिवस: कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों की गहरी सांस्कृतिक धाराओं को संरक्षित किया था ,पहली बार 2020 को आदिवासी कला वर्ष घोषित :कमलनाथ



ये रहे शामिल

चंदनसिह औरिया, शंभू दयाल पटैल पड़रई, शंकर पटेल हडा, ज्ञान सिंह पटेल बदबदी,योगेशसिह पडरई, सरपंच मोतीलाल जैन, कुशवाहा युवा महासभा के अध्यक्ष राजेश पटेल सागर, कनई पहलवान सागर, पूर्व सरपंच भैयाराम पटेल ,पंडित गुड्डा शुक्ला, बरोदा सागर गांव के सरपंच प्रहलाद कुर्मी, कृष्ण कुमार पटेल बरोदा, श्री राम पटेल चकेरी ,लखन पटेल ,मोती पटैल घूंघर, आदि शामिल हुए ।

ज्ञात रहे  सागर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। मन्त्री राजपूत के बड़े भाई हीरासिंह राजपूत और सुरखी विधानसभा के भाजपा प्रभारी पूर्व विधायक भानू राणा आदि संक्रमित हो चुके है। जिले में 790 मरीज कोरोना पॉजिटिव  निकले है। अभी तक 39 कि मौत हो चुकी है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

विश्व आदिवासी दिवस: कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों की गहरी सांस्कृतिक धाराओं को संरक्षित किया था ,पहली बार 2020 को आदिवासी कला वर्ष घोषित :कमलनाथ

विश्व आदिवासी दिवस: कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों की गहरी सांस्कृतिक धाराओं को संरक्षित किया था ,पहली बार 2020 को आदिवासी कला वर्ष घोषित :कमलनाथ


भोपाल। कमलनाथ ने आज विश्व आदिवासी दिवस पर टेली कान्फ्रैंस के जरिये आदिवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि हमारे सामने एक चुनौती है कि किस तरह हम हमारे आदिवासी भाइयों को आगे लाएं उनके जीवन में परिवर्तन आये ।,हमारे बुजुर्ग आदिवासियों ने तो जंगल में रहते हुए लंगोटी में भी जीवन काट लिया लेकिन आज का जो नौजवान आदिवासी है उसके सामने एक नया आकाश  है उसे सड़़क चाहिए उसे बिजली चाहिए उसे रोजगार के अवसर चाहिए उसे मुख्यधारा चाहिये ।
नाथ ने कहा कि मेरी सरकार ने कोशिश की हमारे आदिवासी समाज की जो गहरी से गहरी सांस्कृतिक धाराएं हैं उनको मैं संरक्षित करूं ।इसीलिए हमारी सरकार ने 9 अगस्त को शासकीय छुट्टी की घोषणा की और आस्ठान योजना को सामने लाए ।हमने पहली बार 2020 को आदिवासी कला वर्ष के रूप में घोषित किया तथा पहली बार गोंडी भाषा को पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया। हम आदिवासी समाज के लिए काम करने वाले बुद्धिजीवियों के माध्यम से गोंडी भाषा के शब्दकोश को सामने लाए। हमने कोशिश की कि आदिवासी समाज के जिन लोगों ने स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका निभाई है उन महान नेताओं के भी स्मारक हों। हमने तय किया आदिवासी समाज के देव स्थानों का संरक्षण सरकार करे। हमने साहूकारी प्रथा को समाप्त किया और सरकार की तरफ से व्यवस्था की कि आकस्मिक ऋण की जरूरत जिन आदिवासियों को पड़ती है उन्हें 10 हजार तक का ऋण सरकार की ओर से प्राप्त हो । 
मै आपको बधाई देता हूं कि आज विश्व आदिवासी दिवस के साथ ही  अगस्त क्रांति दिवस भी है ।जब हमारे क्रांतिकारियों ने देश को आजाद कराने के लिए अंग्रेजो भारत छोड़ो का नारा दिया था ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB




वेबसाईट


आज हम कह सकते हैं कि किस तरह से इस आंदोलन ने देश के सभी समाजों को और पूरे भारत को एक माला में पिरो दिया था।जहां भगत सिंह,चंद्र शेखर आजाद और राजगुरु जैसे क्रांतिकारी थे वहीं टंट्या भील और बिरसा मुंडा जैसे हमारे आदिवासी भाई भी हंसते हंसते भारत माता के लिये कुर्वान हुये। एक तरफ महात्मा गांधी जवाहरलाल नेहरू बहादुर शास्त्री और मौलाना अबुल कलाम आजाद सरदार बल्लभ भाई पटेल जैसे महान नेता थे तो वही दूसरी तरफ जगजीवन राम जैसे नेता भी थे जो समाज के सबसे पिछड़े वर्ग की तरफ से जनता का नेतृत्व करने के लिए सामने आए थे।
कमलनाथ ने दिवंगत आदिवासी नेता मनमोहन शाह बट्टी को श्रृद्धांजलि अर्पित की और दुख व्यक्त किया कि सरकार ने अंतिम संस्कार के लिये उनके पार्थिव शरीर को गांव ले जाने की अनुमति नहीं दी।वे बड़े सामाजिक कार्यकर्ता थे,उनका अंतिम संस्कार आदिवासी विधिविधान से होता तो परिजनों और उनके अनुयायियों को सांत्वना होती।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
अब बहुत सारे सवालों के जबाव राम के ही पास हैं ......

*ग्राउंड रिपोर्ट /  ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज़*

कार्यक्रम में विमर्ष की शुरूआत करते हुए विधायक हीरालाल अलावा ने वन अधिकार कानून के पट्टे न देने में शिवराज सरकार की आलोचना की और कहा कि पांचवीं अनुसूची के मानदंडों का खुला उल्लंघन हो रहा है ।अलावा ने आदिवासी भाषाओं और बोलियों के संरक्षण की मांग की।पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मारकाम ने माना कि पहली बार कमलनाथ सरकार ने आदिवासी समाज की संरचना को समझा और ताकत दी,जबकि भाजपा ने जनजाति के नाम पर आदिवासी समाज में फूट डालने की कोशिश की।टेली कान्फ्रेंस में फुंदर लाल सिंह मार्को, विजय राधवेंद्र सिंह, भूपेंद्र  ,ओमकार सिंह मरकाम, नारायण सिंह पट्टा, डॉ अशोक मर्सकोले ,संजय ऊईके ,अरुण सिंह का कोरिया सुनील उईके ,कमलेश प्रताप शाह, ब्रह्मा भलावी, धर्म सिंह सिरसा, झूमा सोलंकी, बाला बच्चन ,चंद्रभागा किराड़े, कलावती भूरिया, कांतिलाल भूरिया, वीर सिंह भूरिया, बाल सिंह मीणा, प्रताप ग्रेवाल ,उमंग सिंगार ,सुरेंद्र सिंह बघेल, हीरा अलावा, पांची लाल मीणा, हर्ष विजय गहलोत आदि विधायक एवं नेता शामिल थे। ।कार्यक्रम को पूर्व  विधान सभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने संचालित किया तथा कांग्रेस आईटी विभाग ने तकनीकि सहयोग दिय।
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive