एसवीएन विवि के कुलपति डॉ अनिल तिवारी का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर मांगे पैसे

एसवीएन विवि के कुलपति डॉ अनिल तिवारी का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर  मांगे पैसे


सागर।  (तीनबत्ती न्यूज़.कॉम )।फर्जी फेसबुक  एकाउंट  के जरिये रुपया उगाही के रोज मामले सामने आ रहे है। फर्जी सोसल अकाउंट बनाकर मेसेंजर के जरिये नाते रिश्तेदारों और परिचितों से पेसो को मांगते है। कई दफा लोग दे भी देते है। इसमें बैंक अकाउंट नम्बर  तक देते है। स्वामी विवेकानंद विवि सागर के कुलपति और भाजपा नेता डॉ अनिल तिवारी के साथ भी यही हुआ। इसकी खबर लगते ही पुलिस में शिकायत की। आज निवाड़ी के भाजपा विधायक अनिल जैन का भी फर्जी अकाउंट बनाकर पैसे मांगे जिसकी सायबर सेल जांच कर रहि है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
अब बहुत सारे सवालों के जबाव राम के ही पास हैं ......
ग्राउंड रिपोर्ट /  ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज़

कुलपति डॉ तिवारी ने पुलिस अधीक्षक के नाम  शिकायत दर्ज कराई की  मुझे मित्रों व परिचितों से ज्ञात हुआ कि विगत दिनों फोटो सहित मेरे अनिल तिवारी ही नाम से किसी अन्य आसामाजिक व्यक्ति द्वारा फेक / फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर मेरे मित्रों/परिचितों से रूपये मांगने का प्रयास किया गया।
 फर्जी फेसबुक एकाउंट को देखने पर उस पर 9926291344 मोबाइल नंम्बर तथा Truecaller एप्प के माध्यम से सर्च करने पर धर्मेन्द्र जादम नामक व्यक्ति का नाम दिखाई दे रहा है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
भाजपा विधायक अनिल जैन की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पेसो की मांग, पुलिस में शिकायत*


उन्होंने कहा की में  धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के साथ जुड़ा हुआ हूं एवं मेरे द्वारा नगर में समाज सेवा का कार्य भी निरंतर किया जाता है इस फर्जी एकाउंट के माध्यम से भविष्य में हो सकता है कि समाज में मेरी छवि को खराब करने एवं अराजकता फैलाने का कार्य भी किया जा सकता है।
उन्होंने  आग्रह  किया कि  जल्द से जल्द फर्जी फेसबुक एकाउंट को सोशल मीडिया से हटाने/ब्लॉक करने हेतु पुलिस साइबर सेल को सूचित करें एवं फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही करने का कष्ट करें।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

अब बहुत सारे सवालों के जबाव राम के ही पास हैं ...... @ ग्राउंड रिपोर्ट / ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज़

अब बहुत सारे सवालों के जबाव राम के ही पास हैं ......

@ ग्राउंड रिपोर्ट /  ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज़

अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन का दिन यानिकी पांच अगस्त। आफिस से झोंतेश्वर जाने का आदेश था। जहां शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज का लाइव इवेंट करवाना था। बहुत दिनों के बाद बाहर जाने का मौका मिल रहा था। वरना इस कोरोना काल में बाहर आने जाने की झिझक बढ गयी है। नरसिंहपुर जाने के लिये एक दिन पहले दोपहर में गाडी आ गयी। साफ सुथरी झक्क सफेद गाडी। विनम्र डाईवर का हमसे बात करने का अंदाज। गाडी चलाने का तरीका। हमारी गाडी का डाईवर हमें हमसे ज्यादा खुश दिखा। अंदाजा लगाया कि हो ना हो ये राम मंदिर के भूमि पूजन का हर्पोल्लास आम जनता में है जैसा कि बताया जा रहा था ये उसी का असर होगा। नाम था उसका रामपूजन। थोडा आगे चलते ही हमने पूछ लिया कि रामपूजन जी बहुत प्रसन्न दिख रहे हो, अयोध्या में राममंदिर अब बनने जा रहा है क्या इसलिये अब उसका जबाव हमारे लिये हैरान करने वाला था। सर मंदिर बन रहा है अच्छी बात है, पर हमारी खुशी का कारण दूसरा है। क्या बताओ जरा हम भी तो सुनें। सर बात ये है कि इस महीने में ये हमारी गाडी पहली बार निकली है। वो भी पंद्रह दिन के बाद। पिछले पूरे महीने तीन बार बुकिंग मिली। क्या करें सर लाक डाउन में जिंदगी लाक हो गयी है। हमारे टेवल कंपनी के मालिक बहुत अच्छे हैं सर उन्होंने अप्रेल महीने में काम नहीं था फिर भी हमें पूरी तन्खा दी सर भगवान उनका भला करें। मगर मई में तन्खा आधी हो गयी फिर भी हमने उनका अहसान माना सर बताइये कौन करता है इतना। उनकी सारी गाडियां खडीं हैं कोई बुकिंग कोई काम नहीं मगर सर जून में तो जरा भी काम नहीं आया तो बिचारों ने कह दिया कि भाई जितना काम उतना पैसा सर चार बार काम आया खींचतान के दो हजार मिले। ऐसा ही जुलाई में हुआ। अब अगस्त में पहले हफते मेें ही काम मिल गया उम्मीद है काम की गति बढेगी इसलिये बहुत खुश हूं सर। वैसे आप बुरा मत मानना हिंदू हूं दोनों टाइम घर पर ही भगवान राम की पूजा करता हूं रामरक्षास्त्रोत पढता हूं मगर क्या करूं सर मंदिर बनने की खुशी नहीं हो रही ये तो काम मिलने की खुशी है। काम मिलेगा तो बच्चे पाल पाउंगा घर चला पाउंगा।
रामपूजन की बात में सच्चाई का डोज इतना कडवा था कि फिर पूरे रास्ते बात करने की हिम्मत नहीं हुयी। बीच में उसने कुछ गाने वाने चलाने की पूछी तो हमने मना ही कर दिया। मन अनमना हो गया था। रास्ते भर दायें बायें ही देखता रहा। हांलाकि रास्ते में दायें बायें कुछ देखने को था नहीं जो दिख रहा था तो वो ये कि कडाके की धूप में खेतों में लगी धान की रोपे सूख रहे थे। अच्छे दिन होते तो ये रोपे पानी में डूबे होते मगर पानी पूरी जुलाई भर नहीं बरसा और अब अगस्त भी अब तक सूखा ही जा रहा था। रास्तों में टेफिक बेहद कम था। रक्षाबंधन का त्यौहार एक दिन पहले ही गुजरा था तो मोटरसाइकिलों पर लदे फदे परिवार ही एक गांव से दूसरे गांव जाते दिख रहे थे। सार्वजनिक परिवहन महीनों से बंद है तो सामाजिकता निभाने ये मोटर साइकिलें ही सहारा बनी हुयीं है। हांलाकि इनके चलते दुर्घटनाएं भी ज्यादा हो रही। रास्ते में बहुत सारे बंद पडे ढाबों के बाद एक छोटा सा ढाबा खुला दिखा। सोचा चलो चाय ही पी ली जाये। रामपूजन गाडी रोको यहंा पर ही चाय पीते हैं। चाय वाय पीते हो कि नहीं। अरे सर आजकल चाय ही चाय पी जा रही है दिन भर अपने टेवल सेंटर पर बैठकर चाय ही पीते रहते हैं हम डाईवर लोग। बैठे बैठे दस दस चाय हो जाती हैं सर। मगर आपको बहूत अच्छी जगह चाय पिलाना चाहता था मगर सारे अच्छे ढाबे बंद पडे हैं मालुम नहीं कब खुलेगे। सर आप बताइये ना आप तो पत्रकार हैं ये करोना कब खत्म होगा और कब तक चलेगा।  अचानक मुझे वहीं चुटकुला याद आ गया जब किसी मरीज ने डाक्टर से पूछा कि ये करोना कब खत्म होगा तो उसने कहा कि मैं डाक्टर हूं पत्रकार नहीं। मैंने मुस्कुराकर कहा कि रामपूजन जी सच्चाई तो राम जाने मगर मुझे लगता है ये महामारी बहुत लंबी चलेगी। मेरी हंसी रामपूजन पर भारी पडी वो उदास होकर अपने आप से बोला यदि बीमारी लंबी चलेगी तो फिर घर कैसे चलेगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB




वेबसाईट



रामपूजन से ध्यान हटाकर मैंने रामसहाय ढाबे वाले से पूछा अब तो मंदिर बन रहा है खुश हो मगर उसका जबाव फिर मुझे पलट कर लगा अरे साहब मंदिर तो जब बनेगा तब बनेगा मगर ये हमारा एन एच बारह का ये रोड कब बनेगा। बीस सालों से बन ही रहा है। जाने कितने ठेकेदार बदल गये। रात दिन धूल उडती है आप शायद तैयारी से नहीं चले वरना इस रोड से नहीं आते। एक तो ये सालों से धूल उडाती टूटी सडक उस पर कोरोना, अब तो यहां ताला डालकर खेती करने का मन है अब इससे गुजारा नहीं हो रहा।
भोपाल से छह घंटे में नरसिंहपुर आ ही गया जहंा पर रात रूकने के लिये होटल तलाशी। होटल में प्रवेश करते ही पूरा स्टाफ मुस्कुराया। काउंटर पर बैठे मैनेजर से यूं ही हंसी ठिठोली में पूछ लिया भई रूम खाली हैं कि नहीं मगर मैनेजर मुझसे शातिर निकला बोला आप रूम की बात कर रहे हैं यहां तो पूरा होटल खाली पडा है दो तीन महीने से। जहां चाहे वहां रूक जाये। अब झेंपने की बारी मेरी थी। मैनेजर भी रामदयाल था बताने लगा सर खर्चा नहीं निकल रहा। एक दो बार स्टाफ की छंटनी हो चुकी है किस दिन अपनी हो जाये राम जाने।
भोपाल से नरसिंहपुर आने के ढाई सौ किलोमीटर के सफर में ही लग गया कि अब अयोध्या में मंदिर जल्दी बनना चाहिये क्योंकि अब इस देश की बहुसंख्यक जनता के बहुत सारे सवालों के पास भगवान राम के ही पास हैं।

★ Brajesh Rajput, 

 ABP Network    ,भोपाल


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

भाजपा विधायक अनिल जैन की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पेसो की मांग, पुलिस में शिकायत

भाजपा विधायक अनिल जैन की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पेसो की मांग, पुलिस में शिकायत

@विनोद आर्य

सागर। ( तीनबत्ती न्यूज़.कॉम) ।फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मेसेंजर के जरिये परिचित लोगो से पेसो की मदद मांगने का गोरखधंधा तेजी से चल रहा है। कई लोग इसके शिकार बन रहे है। ताजा मामला  बुन्देलखण्ड 

अंचल की निवाड़ी सीट से भाजपा विधायक अनिल जैन का। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पेसो की मांग करना शुरू करदी। जैसे ही विधायक को पता चला तो उन्होंने पुलिस की सायबर सेल में शिकायत की । इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की और सतर्क रहने की अपील की।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

विधायक अनिल जैन ने अपनी फेसबुक पर लिखा कि 

         " मेरे नाम की किसी  अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बना ली गई और वह मैसेज के माध्यम से लोगों से पैसों की मांग कर रहा है। अतः उक्त अज्ञात व्यक्ति के विरूद्व साईवर सेल में शिकायत दर्ज करा दी गई है। आप सभी किसी भी प्रकार के मैसेज पर ध्यान न दें।"
"उक्त व्यक्ति अपना पेटीएम -919756745356 एवं आईएफएससी कोड PYTM0123456 मैसेन्जर के माध्यम से भेज रहा है। "


यहां बता दे कि फर्जी आईडी के जरिये पेसो माँगने के जाल में कई लोग फंस चुके है । जिन्होंने पैसे भी दे दिये। सागर में शिक्षा विभाग के नीलेश चौबे और एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी ऐसे ही परेशान हुए थे। जिनकी फर्जी आईडी से नाते रिश्तेदारों और परिचितों से पैंसे मांगे गए। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

पूर्व मंत्री हर्ष यादव के बेटे निष्कर्ष की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव

पूर्व मंत्री हर्ष यादव के बेटे निष्कर्ष की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव



सागर। पूर्व केबिनैट मंत्री और सागर  जिले के देवरी विधायक हर्ष यादव की रिपोर्ट  पॉजिटिव आने  के बाद उनके निष्कर्ष यादव की भी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। पूर्व मंत्री यादव का भोपाल में चिरायु हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
 
पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि " मेरे कोरोना संक्रमित होने के उपरांत मेरे बेटे निष्कर्ष की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। पिछले 7 दिनों में निष्कर्ष से मिलने वाले लोगों से निवेदन है अपनी कोरोना जांच अवश्य कराये व स्वयं को होम क्वारंटाइन कर लें।"
" सावधानी और सजगता से ही इस महामारी से बचा जा सकता है।मुझे विश्वास है आप सभी के प्रार्थनाओं के प्रतिफल से हम लोग जल्द ही स्वस्थ होकर आएंगे। "

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सुरखी में शिलान्यास युग चल रहा है : मुकुल पुरोहित, महासचिव, कांग्रेस

सुरखी में शिलान्यास युग चल रहा है : मुकुल पुरोहित, महासचिव, कांग्रेस

सागर। सागर जिले की सुरखी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल पुरोहित सघन जनसंपर्क किया । उन्होंने परगासपुरा ,मोचल ,तेंदू डाबर ,पड़रई कई युवाओं के साथ उक्त ग्रामों का दौरा किया कई जगह जनसंपर्क किया । लोगों  को कमलनाथ की सरकार उपलब्धियां बताई और कांग्रेस पार्टी को आम जनता से जिताने की अपील की ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल में  आइसोलेशन रूम में अनियमितता व अत्याधिक चार्ज की शिकायत पर  जांच कमेटी बनाई प्रशासन ने



उन्होंने कहा वर्तमान में सुर्खी क्षेत्र में शिलान्यास का युग चल रहा है । जहां देखो करोड़ो रूपये के शिलान्यास किया जा रहा है । उन्होंने  ग्राम में बैठक की कांग्रेस पार्टी को विजय बनाने की लोगों अनुरोध किया । इस अवसर पर सैकड़ो युवा उपस्थित थे । आकाश विश्वकर्मा, अवधेश गौतम, अशोक गौतम, अमन गौतम, संदेश गौतम, राधे महाराज, अब्बू भाई, शिवा सिंह राजपूत, देवेन्द्र लोधी सत्यम यादव, राकेश लोधी अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: हर रविवार रहेगा लाॅकडाउन, रोजाना रात्रि 10 से सुबह 5 तक रहेगा कर्फ्यू

सागर: हर रविवार रहेगा लाॅकडाउन, रोजाना  रात्रि 10 से सुबह 5 तक रहेगा  कर्फ्यू

सागर । कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुये मध्यप्रदेश शासन, गृह विभाग, मंत्रालय भोपाल द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत निर्देश जारी किये गये है। तत्संबंध में सागर जिला क्रायसिस मैनेजमेंट गुप के सदस्यों से मंत्रणा एवं विचार विमर्श पश्चात आगामी आदेश तक सम्पूर्ण सागर जिले की राजस्व सीमाओं में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रत्येक रविवार को बाजार बंद रखने के संबंध में आदेश जारी किया गया है तथा रात्रिकालीन कफ्र्यू प्रतिदिवस रात्रि 10 बजे से प्रातः 05 बजे तक लागू किया गया है।
जारी आदेश अनुसार केवल दूध डेयरी, मिल्क बूथ सुबह 5 बजे से सुबह 8 बजे तक दूध की घर-घर जाकर आपूर्ति करने हेतु खुले रहेंगे। सब्जी की आपूर्ति होम डिलेवरी (घर पहुंच सेवा) के माध्यम सुबह 7 बजे से सुबह 9 बजे तक घर-घर जाकर हो सकेगी। (सब्जी के विक्रेता चलित ठेले के माध्यम से घर-घर जाकर सब्जी विक्रय कर सकेंगे) प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। न्यूज पेपर हॉकर सुबह 5 बजे से सुबह 8 बजे तक एवं शाम 3 बजे से 5 बजे तक घर-घर जाकर न्यूज पेपर वितरण कर सकेंगे। दवाईयों की दुकानें तथा समस्त अस्पताल, डिस्पेंसरी, रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टीशनर क्लीनिक खुले रहेगें।
रसोई गैस (एलपीजी) की एजेंसियां एंव पैट्रोल पंप खुले रहेंगे तथा रसोई गैस सिलेंडरों की घर-घर जाकर आपूर्ति की जा सकेगी। समस्त माल वाहक वाहनों का, चाहे वे माल से भरे हुये हो अथवा खाली हों, आवागमन चालू रहेगा। अत्यावश्यक सेवा वाले विभाग यथा राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, दूरसंचार, नगरीय निकाय, पंचायत, होमगार्ड, आपदा प्रबंधन, पेयजल, इंटरनेट, डाक तार विभाग, कार्यालयों के लेखा शाखा भुगतान, वेतन, मानदेय आदि हेतु बैंक, एटीएम इत्यादि प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। मदिरा, भांग विक्रय की दुकानों के संबंध में म.प्र.शासन, वाणिज्यिक कर विभाग, मंत्रालय भोपाल के  अनुसार उक्त दुकानों का संचालन किया जाये।
यह आदेश आम जनता को संबोधित है तथा वर्तमान में ऐसी परिस्थितियां नहीं है और न ही यह संभव है कि संबंधित व्यक्तियों की व्यक्तिशः सुनवाई कर इस आदेश की पूर्व सूचना प्रत्येक संबंधित व्यक्ति को दी जाये। अतः यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया गया है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भा 0 द 0 सं 0 की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमेप के लिये सुशासन विषय पर वेबीनार सम्पन्न

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमेप के लिये सुशासन विषय पर वेबीनार सम्पन्न

सागर ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि तीन साल में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को ''आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश'' विषय पर वेबिनार के समापन सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही। वेबीनार में सागर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने वीडियो कांफ्रसिंग के माध्यम से शामिल हुये। इस वेबीनार में श्री विनय सहस्रबुद्धे, अध्यक्ष इंडियन काउंसिल ऑफ कल्चरल रिलेशंस भारत सरकार, मंत्री श्री गोपाल भार्गव, श्री बिसाहूलाल सिंह, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, श्री अरविंद सिंह भदौरिया, श्री मोहन यादव, श्री इंदर सिंह परमार, श्री रामखेलावन पटेल और  श्री सुरेश धाकड़ ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए रोडमेप तैयार करने के लिहाज से समाज के विभिन्न वर्गों और विषय विशेषज्ञों से सुझाव मांगे हैं। श्री चौहान ने कहा कि सरकार अकेले प्रदेश को नई ऊँचाइयों तक नहीं ले जा सकती है। इसके लिये सभी का सक्रिय सहयोग जरूरी है। उन्होंने 'आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश' वेबिनार में भौतिक अधोसंरचना विषय के सत्र में कहा कि इस संबंध में प्राप्त सुझावों के आधार पर एक कार्ययोजना तैयार की जायेगी और उसे तुरंत लागू किया जायेगा। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिये तीन साल का लक्ष्य रखा है और त्रिस्तरीय योजना बनाकर इस लक्ष्य की प्राप्ति की जाएगी। चौहान ने कहा कि प्रदेश में नेशनल लॉजिस्टिक हब, नर्मदा पर्यटन, एयर कार्गो और टाइगर रिजर्व आदि जैसे विषयों पर वेबिनार में सुझाव दिये गये हैं। वेबिनार में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि कोरोना संकट में पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। इससे उबरने के लिए आत्मनिर्भरता के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए प्रदेश को 'ग्लोबल वैल्यू चेन' एवं 'ग्लोबल सप्लाई चेन' से जोड़ना होगा। मध्य प्रदेश में 'एयर कार्गो' सेवाओं का विस्तार करना होगा। प्रभु ने कहा कि मध्य प्रदेश को नेशनल लॉजिस्टिक हब बनाने की अत्यधिक संभावनाएं हैं। इसके आंतरिक व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। मध्य प्रदेश के कृषि उद्योगों को विदेश में बाजार उपलब्ध कराना होगा। प्रदेश के बासमती चावल सहित जिलावार वहां की विशेष वस्तुओं की जी.आई. टैगिंग करानी होगी। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

अपराधों के नियंत्रण में हो मीडिया की सकारात्मक भूमिका : एसपी अतुल सिंह

अपराधों के नियंत्रण में हो मीडिया की सकारात्मक भूमिका : एसपी  अतुल सिंह

★जिला लोक अभियोजन सागर द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला संपन्न

सागर। मध्य प्रदेश लोक अभियोजन के संचालक, महानिदेशक  पुरुषोत्तम शर्मा के निर्देशानुसार मीडिया एवं अभियोजन के मध्य समन्वय हेतु आज पुलिस कंट्रोल रूम सागर में ''न्यायालयीन समाचारों में पुलिस, मीडिया एवं समाज'' की भूमिका विषय पर नवागत पुलिस अधीक्षक  अतुल सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमें उप-संचालक (अभियोजन)  अनिल कुमार कटारे, अति. पुलिस अधीक्षक (सागर) प्रवीण सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक (बीना) विक्रम सिंह, संभागीय पी आर ओ (अभियोजन) अमित कुमार जैन, जन-संपर्क अधिकारी  सौम्या समैया,  मनोज नेमा एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल में  आइसोलेशन रूम में अनियमितता व अत्याधिक चार्ज की शिकायत पर  जांच कमेटी बनाई प्रशासन ने


कार्यशाला के मुख्यवक्ता डाॅ ललित मोहन (विभाग अध्यक्ष एवं डीन संगीत एवं पत्रकारिता विभाग, डाॅ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर) ने बताया कि, प्रेस लोकतंत्र का चोथा स्तम्भ है जिसका समाज पर अत्याधिक प्रभाव पडता है। डाॅ मोहन द्वारा वर्तमान परिपेक्ष्य में पत्रकारिता का महत्व एवं समाज पर पड़ने वाले प्रभाव के विषय में बताया गया। 
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि प्रेस समाज का दर्पण होता है, जो समाज में घटित होने वाली घटनाओं को समाज के समक्ष प्रस्तुत करता है। उन्होने  कहा कि, अपराधों के कवरेज के संबंध में प्रिंट मीडिया की भूमिका सकारात्मक होनी चाहिए, जिससे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। 

पढ़े : साइकिल फाॅर चेंज चैलेन्ज  स्पर्धा में सागर स्मार्ट सिटी ने कराया पंजीयन

उप-संचालक (अभियोजन) श्री अनिल कुमार कटारे द्वारा कार्यशाला के आयोजन एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। कार्यशाला का संचालन सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारीअमित जैन द्वारा किया गया। कार्यशाला में सागर जिला में पदस्थ अभियोजन अधिकारियों ने सहभागिता की। कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक श्री सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।  



 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

Archive