लोक अभियोजक बने पीड़ित बच्चों की आवाज : पुरुषोत्तम शर्मा,संचालक लोक अभियोजन

लोक अभियोजक बने पीड़ित बच्चों की आवाज :  पुरुषोत्तम शर्मा,संचालक लोक अभियोजन 

★ मध्‍य प्रदेश के 550 लोक अभियोजन अधिकारियों ने लिया पाक्सो एक्ट के संचालन का प्रशिक्षण


सागर। लोक अभियोजन संचालनालय मध्‍य प्रदेश ने आज ऑनलाईन वेबिनार के माध्‍यम से पॉक्‍सो एक्‍ट के अंतर्गत ''विशेष लोक अभियोजक की भूमिका रिमांड से अंतिम निर्णय तक'' विषय पर प्रशिक्षण श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म0प्र0 की अध्‍यक्षता में आयोजित किया गया।  हेमन्‍त जोशी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश) बडवानी म0प्र0 नेमुख्‍य वक्‍ता एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में व्‍याख्‍यान दिया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

दस हजार की रिश्वत लेते MPEB का उपयंत्री पकड़ाया, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही


श्री पुरुषोत्तम शर्मा ने पॉक्सो एक्ट के आवश्यकता एवं इसकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब एक अबोध बालक या बालिका के साथ लैंगिक शोषण का अमानवीय पाशविक कृत्य की घटना अपने आप में इतनी भयावह है की एक सभ्य समाज की कल्पना को सिरे से नकार देती है।दुख तब और भी होता है जब ऐसी घटना घट जाने के बाद पीड़ित व्यक्ति व उसके परिवार जन न्याय प्राप्ति हेतु ना सिर्फ संघर्ष करते हैं वरन् कई बार लगता है कि वह बिना न्याय प्राप्त किए हार मान लेते हैं और यहां मुझे लगता है कि उस कृत्य को करने वाला जितना जिम्मेदार वह दुराचारी है जिसने वह कृत्य किया है उतनी ही जिम्मेदार यह समाज  भी है जो उसे न्याय ना दिला पाया। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने यह निर्णय लिया है कि हम हमारे विभाग के प्रत्येक लोक अभियोजन अधिकारी को  इस अधिनियम के अंतर्गत प्रशिक्षण देंगे और उन्हें इस विषय की ओर और अधिक गंभीरता एवं जिम्मेदारी से अभियोजन संचालन हेतु प्रशिक्षित करेंगे, ताकि नन्हे- नन्हे बालक बालिकाओं के प्रति हुए घृणित अपराध को करने वाले नरपिशाचों को बख्शा ना जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।

यही नहीं हमने विभाग की ओर से इस प्रकार के प्रकरणों के प्रभावी संचालन एवं समय पर न्याय प्राप्ति हेतु सुविधाओं में भी बढ़ोतरी हेतु सरकार को 11 करोड़ का प्रस्ताव भेजा है। मुझे यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि वर्ष 2018 में हमने संपूर्ण भारत वर्ष में सबसे अधिक फांसी की सजा पॉस्को के अपराधियों को दिलवा कर "वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन" में मध्य प्रदेश लोक अभियोजन का नाम दर्ज करवाया था और हम निरंतर अपने इस प्रयास को आगे बढ़ाने हेतु तन मन धन से लगे हुए हैं, यह वेबिनार भी इसी की एक कड़ी है।मेरे द्वारा सुश्री सीमा शर्मा रतलाम एडीपीओ को संपूर्ण राज्य हेतु पास्को एक्ट के प्रकरणों के प्रभावी निराकरण हेतु राज्य समन्वयक बनाया गया है। मेरे द्वारा सीमा शर्मा के सहयोग से एक पुस्तक पास्को एक्ट के अनुसंधान एवं अभियोजन विषय पर लेख की गई है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस पुस्तक के माध्यम से हमारे मध्य प्रदेश के ही अभियोजन अधिकारी नहीं वरन् संपूर्ण भारत के पुलिस अधिकारी व अभियोजन अधिकारी लाभान्वित होंगे।मेरा सभी अभियोजन अधिकारियों से आह्वान है कि प्रॉसिक्यूटर को पीडित बच्चों की आवाज बनना है और समाज में एक ऐसी सीख प्रस्तुत करना है कि भविष्य में छोटे-छोटे बच्चों के विरुद्ध ऐसे घृणित कृत्य को करने के पहले किसी भी व्यक्ति का दिल दहल जाए।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


श्री हेमंत जोशी द्वारा अपने व्याख्यान में पॉक्सो एक्ट की चर्चा की गयी। उन्होंने लोक अभियोजन अधिकारियों द्वारा पॉक्सो प्रकरणों का किस तरह से संचालन किये जाने के विषय में बताया।  उनके द्वारा अधिनियम के विशेष प्रावधानो को विस्तार से समझाया गया। उन्होंने न्यायालय की अभियोजन से क्या अपेक्षा रहती है इस पर भी विस्तार से चर्चा की। उम्र निर्धारण, अनुसंधान समय सीमा, CD, डीएनए आदि विषय पर न्याय दृष्टांतों के साथ उनकी व्याख्या भी की ।उन्होंने लोक अभियोजन अधिकारी की भूमिका के सम्बन्ध में विस्तार से बताया जिससे ऐसे अपराध करने वालों को अधिक से अधिक दण्ड से दण्डित किया जा सके। 

अभियोजन अधिकारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का श्री जोशी द्वारा समाधान भी दिया गया। उन्होंने न्यायाधीश एवम अभियोजन अधिकारियों की इस विषय पर साझा वेबिनार की आवश्यकता बताते हुए संचालक लोक अभियोजन से निवेदन किया कि भविष्य में इस ओर भी प्रयास करे। उनके द्वारा संचालक लोक अभियोजन से भविष्य में भी इस प्रकार के वेबिनार लगातार आयोजित किये जाने का आग्रह किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा सुश्री सीमा शर्मा,एडीपीओ/राज्‍य समन्‍वयक पॉक्‍सो,रतलाम द्वारा तैयार गई तथा कार्यक्रम का संचालन भी किया गया। प्रशिक्षण में लोक अभियोजन म0प्र0 के समस्‍त उप-संचालक,जिला लोक अभियोजन अधिकारी, पॉक्‍सो एक्‍ट के विशेष लोक अभियोजक, प्रभारी विशेष लोक अभियोजक एवं जिला समन्‍वयकों ने सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्‍त किया। 

अभियोजन के सहा. मीडिया प्रभारी अमित जैन द्वारा बताया गया कि मुख्‍य वक्‍ता श्री जोशी ने पॉक्‍सो एक्‍ट के प्रकरणों का संचालन करने के लिए नियुक्‍त विशेष लोक अभियोजकों को प्रकरण में उनके द्वारा रिमांड के प्रक्रम से प्रकरण के अंतिम निराकरण तक की उनकी भूमिका के विषय में विस्‍तार से बताया कि विशेष लोक अभियोजक का दायित्‍व न केवल दोषी को दण्डित कराना है बल्कि पॉक्‍सो एक्‍ट एवं अन्‍य लागू विधियों के अंतर्गत पीड़ित को प्राप्‍त अधिकारों एवं सेवाओं की उपलब्‍धताओं की भी जानकारी पीड़ित को देना और इस कार्य में उसकी सहायता करना भी उसका दायित्‍व है।

श्री जोशी के व्‍याख्‍यान के पश्‍चात प्रतिभागी अधिकारियों द्वारा एडीपीओ श्री सुश्री सीमा शर्मा के माध्‍यम से श्री जोशी से प्रश्‍न भी पुछे गये जिनके उत्‍तरश्री जोशीदेकर समाधान किए गये। 

प्रशिक्षण उपरांत श्री अनिल बादल, जिला लोक अभियोजन अधिकारी, रतलाम द्वारा आभार प्रकट किया गया।  इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित कराने के लिए श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन का धन्‍यवाद अर्पित करते हुए उन्‍होंने कहां कि म.प्र. लोक अभियोजन आपके कुशल नेतृत्‍व में निरंतर प्रगति करेंगा एवं पीडित व्‍यक्ति को सरल, सुलभ न्‍याय उपलब्‍ध हो सकेगा । श्री बादल द्वारा, श्री हेमंत जोशी जी द्वारा दिए गए प्रेरक उदबोधन एवं मागदर्शन हेतु समस्‍त अभियोजन अधिकारियों की ओर से धन्‍यवाद ज्ञापित किया गया तथा भविष्‍य में भी इसी प्रकार जुडे रहने की आशा व्‍यक्‍त की गई। श्री बादल ने समस्‍त अभियोजन अधिकारीगण तथा राज्‍य समन्‍वयक सुश्री सीमा शर्मा तथा सुश्री मौसमी तिवारी प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी का भी इस वेबीनार को सफल बनाने हेतु आभार व्‍य‍क्‍त किया।  सागर अभियोजन कार्यालय से उप संचालक (अभियोजन) श्री अनिल कटारे, डीपीओ श्री राजीव रूसिया एवं सहा. जिला अभियोजन अधिकारी ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से उपस्थित रहे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

शाजापुर: जान से मारने की नियत से पेट में चाकू मारने वालो को भेजा जेल

शाजापुर: जान से मारने की नियत से पेट में चाकू मारने वालो को भेजा जेल

शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपीगण 1. रमेशचन्‍द्र पिता सिद्धनाथ राठौर निवासी शीतला नगर शुजालपुर सिटी 2. इन्‍दरमल पिता रामप्रसाद राठौर उम्र 35 वर्ष निवासी आमला मजूर थाना जावर को जेल वारंट बनाकर उपजेल शुजालपुर भेजा गया। 

श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 02/08/2020 के रात्री 09 बजे फरियादी धर्मेन्‍द्र,  काका के लडके इन्‍दर के साथ मोटरसाइकिल से शुजालपुर रमेश राठौर के यहां आया था। फरियादी तथा इन्‍दरमल राठौर, रमेश राठौर नगर पालिका का कचरा ग्राउंड के पास खेत की मेड पर बैठ कर शराब पी रहे थे। इन्‍दरमल ने दारू ओर लाने का बोला तो उसने मना कर दिया। इन्‍दरमल ने उसे पकड लिया ओर रमेश ने अपनी कमर से चाकू निकाल कर जान से मारने की नियत से बायीं तरफ नाभि के नीचे साइड में चाकू घोप दिया। इन्‍दरमल और रमेश दोनों मोटरसाइकिल से भाग आये। सुबह गांव के चौकीदार को किसी ने खबर की तो वह फरियादी के पास आया और 108 गाडी से इलाज के लिये सरकारी अस्‍पताल लाये। फरियादी के अनुसार पुलिस ने देहाती नालशी लेखबद्ध की। आरोपीगण को दिनांक 04/08/2020 को गिरफ्तार कर सक्षम न्‍यायालय में पेश किया। जंहा से उनका जेल वारंट बनाकर उपजेल शुजालपुर भेजा।  

चोरी के मामले में जमानत आवेदन निरस्त

शाजापुर।  श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह धाकड एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि,  न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर श्री महेश कुमार माली द्वारा आरोपी माखन पिता नारायण सिंह गुर्जर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम हरणगांव का जमानत आवेदन निरस्त किया गया। फरियादी पवन राठौर ने थाना लालघाटी पर रिपोर्ट लिखाई थी। फरियादी के ट्रक में से सोयबीन तेल के 6 केन अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये थे। उक्त  प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।  राज्य की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एडीपीओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह धाकड  द्वारा जमानत आवेदन पत्र का विरोध किया गया ।

जमानत आवेदन निरस्त
शाजापुर।   राघवेन्द्र  प्रताप सिंह धाकड एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि,  न्यायालय सीजेएम शाजापुर श्री धमेन्द्र  सोनी द्वारा आरोपी करीम पिता अब्दुल राउफ खां उम्र 25 वर्ष निवासी मीर कला बजार बादशाह पुल शाजापुर का जमानत आवेदन निरस्त किया गया। 
पुलिस थाना कोतवाली में पदस्थ  उपनिरीक्षक नीरज कोचले को  मुखबिर से सूचना मिली थी कि, ग्राम बज्जा हेडा रोड पर बिजली ग्रिड के पास जंगल में गाय का सिर कटा हुआ पडा है। सूचना की तस्दीक हेतु घटना स्थल पर पहुचने पर गाय का सिर कटा हुआ मिला था। जिस पर अज्ञात व्यक्ति  के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था। अनुसंधान के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया था।  
 राज्य की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एडीपीओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह धाकड  द्वारा जमानत आवेदन पत्र का विरोध किया गया ।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

गुना: कलयुगी पिता का दूसरा जमानत आवेदन निरस्त


गुना: कलयुगी पिता का दूसरा जमानत आवेदन निरस्त

गुना। विशेष न्यायालय गुना ने  थाना कैंट के एक मामले में  पिता द्वारा  अपनी पुत्री से  दुष्कर्म करने वाले आरोपी  की जमानत खारिज कर दी।
विशेष लोक अभियोजक डीपीओ गुना ने बताया कि आरोपी शराब पीने का आदी था और शराब पीकर अपनी नाबालिक लड़की के साथ गलत काम करता था जिसकी रिपोर्ट पीड़िता व उसकी मां ने थाना कैंट में जाकर की थी जिस पर से थाना कैंट ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था आरोपी की पत्नी ने जमानत के समय अपने तर्क रखे की उसने अपने माता-पिता के कहने से रिपोर्ट की थी तथा अब परिवार को भूखों मरने की नौबत आ रही है किंतु न्यायालय ने उसका यह तर्क खारिज कर दिया तथा मामला गंभीर होने के कारण आरोपी का जमानत आवेदन शासन का पक्ष सुनने के बाद निरस्त कर दिया।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: बीएमसी डॉक्टर सहित 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 9 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज

सागर: बीएमसी डॉक्टर सहित  8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 9 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज 

सागर।  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज बुधवार को 08 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। डॉ सुमित रावत के अनुसार 
जिसमंे 20 एवं 21 वर्षीय पुरुष कैंट,  70 वर्षीय पुरुष लक्ष्मीपुरा वार्ड, 58 वर्षीय पुरुष एवं 57 वर्षीय महिला सूबेदार वार्ड, 24 वर्षीय महिला गल्र्स हास्टल बीएमसी, 70 वर्षीय महिला पुरव्याउ, 26 वर्षीय पुरुष  दीनदयाल नगर मकरोनिया, निवासी शामिल है। इनमे एक महिला डॉक्टर भी शामिल है।  वही आज  9 मरीज डिस्चार्ज हुए। डॉ रावत ने बताया कई बार नेगेटिव रिपोर्ट आती है तो मरीज को डिस्चार्ज करने की बात आती है । लेकिन ऐसा नही है मरीज की रिपोर्ट के अलावा अन्य  जांचों के आधार पर  डिस्चार्ज किया जाता है। मरीज का आक्ससीजन लेबिल आदि। उन्होंने कहा कई बार नेगेटिव रिपोर्ट आते ही डिस्चार्ज हुए मरीजो की हालत बिगड़ी और मोत भी हो गई। 

सागर जिले में मरीजो की कुल संख्या 739 और स्वस्थ्य होकर घर  जाने वालों की संख्या 539 हो गई है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: शनिवार- रविवार लॉकडाउन एवं रात्रिकालीन कर्फ्यू खत्म


सागर: शनिवार- रविवार लॉकडाउन एवं रात्रिकालीन कर्फ्यू खत्म 

सागर । सागर जिले में  शनिवार एवं रविवार को लगने वाला लॉकडाउन आगामी आदेश तक समाप्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि, भारत सरकार द्वारा 29 जुलाई एवं मध्यप्रदेश गृह मंत्रालय द्वारा 31 जुलाई 2020 को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए थे। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार अब सागर जिले में भी शनिवार, रविवार का लॉकडाउन तथा रात्रिकालीन कर्फ्यू संबंधी प्रतिबंध आगामी आदेश तक समाप्त किए गए हैं। 

पढ़े  : दस हजार की रिश्वत लेते MPEB का उपयंत्री पकड़ाया, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर : पुलिस ने सेक्स रैकेट पकड़ा,तीन युवती और एक युवक गिरफ्तार, 87 हजार रुपये बरामद


सागर : पुलिस ने सेक्स रैकेट पकड़ा,तीन युवती और एक युवक गिरफ्तार, 87 हजार रुपये बरामद



सागर। देह व्यापार के लिए सागर का उपनगर क्षेत्र मकरोनिया के कुछ इलाके  अक्सर चर्चा में आते है। मकरोनिया थाना पुलिस ने  सीएसपी पूजा शर्मा के नेतृत्व में  बुधवार को दीनदयाल नगर में एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट पर छापा मारा।  पुलिस ने छापा मारकर तीन लड़कियों और एक पुरुष ग्राहक  को गिरफतार किया है। पुलिस ने मकान से अनैतिक रूप से कमाए गए ₹87 हज़ार पांच सौ रुपए की राशि भी बरामद की है।मुखबिर की सूचना के बाद सीएसपी पूजा शर्मा और थाना प्रभारी उपमा सिंह और  स्टाफ ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

सीएसपी पूजा शर्मा के अनुसार इस क्षेत्र में देह व्यापार की खबर मिली थी। आज छापा मारकर तीन युवती और एक युवक गिरफ्तार किया है। अनैतिक तरीके से कमाए 87 हजार रुपये जब्त किए है  पुलिस आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ कर रही है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

दस हजार की रिश्वत लेते MPEB का उपयंत्री पकड़ाया, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही

दस हजार की रिश्वत लेते MPEB का उपयंत्री पकड़ाया, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही

छतरपुर । लोकायुक्त पुलिस सागर ने छत्तरपुर में एमपीईबी के एक उपयंत्री और लाईनमेंन को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बिजली चोरी का प्रकरण नही बनाने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी। 
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव जे अनुसार  आवेदक:-चेतराम अहिरवार ग्राम हिम्मतपुरा (मातगुंवा) तह छतरपुर ने इस आशय की शिकायत की थी। जिसमे  आरोपी अंकित सिजेरिया उप यंत्री म प्र  वि वि कं छतरपुर ग्रामीण और छकोड़ीलाल   पिता गनेशप्रसाद पटेल ,लाइन परिचालक द्वारा  मुर्गी फार्म पर बिजली चोरी का प्रकरण नहीं बनाने की एवज में 20000रू की मांग की जा रही है। 

पढ़े  : सागर तालाब पर फ्लाईओवर/ एलिवेटेड रोड का निर्माण शीघ्र हो : रघु ठाकुर  
अतिथि विद्वानों/शिक्षको को वेतन मिले

लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े के नेतृत्व में  आज आरोपियों को  10,000/- की रिश्वत लेते हुए  उप यंत्री के आवास रमेश पटेल के  मकान ,परिहार मार्केट गली नं 3 छतरपुर से रंगे हाथों पकड़ा। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

सागर जिले में कांग्रेसियों ने किया हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ

सागर जिले में कांग्रेसियों ने  किया हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ

सागर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमँत्री एवँ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ के आदेशानुसार श्री राम मंदिर शिलान्यास की पूर्व बेला दिवस पर श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया । जिला कॉन्ग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण और सेवादल शहर के तत्वाधान में आयोजन हुआ। अध्यक्ष नरेशचँद्र जैन के नेतृत्व में श्री हनुमान चालीसा पाठ आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर नरेंद्र सोनी राजू राठौर रवि यादव प्रदीप राय नरेश चौबे प्रदीप गुप्ता रवि सोनी जितेंद्र रोहण ,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे राकेश सरवैया मनोज पवार नरेन्द्र मिश्रा सुधीर जैन शिवराज  लड़िया मार्शल खान सन्ना भाई जान वीरेंद्र  महावते  शैलेंद्र मिश्रा शरद जैन शहजाद निहारिया राधेश्याम लखन चौरसिया 
सचिन नामदेव आदि ने पूर्ण धुन के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया तत्पश्चात श्री हनुमान जी की आरती  हुई।


सागर : 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, दो हुए डिस्चार्ज, कंटेन्मेंट क्षेत्रो का किया  सैनिटाईजेशन

 
शहर कार्यालय में हुआ आयोजन

शहर- जिला कांग्रेस कमेटी सागर द्वारा 101 हनुमान चालीसा पाठ व आरती कर प्रार्थना की गई। कांग्रेसजनों ने इस दौरान रामधुन कर प्रदेश की जनता को कोरोना संक्रमण तथा बीमार सरकार से प्रदेश की जनता को मुक्त करने की भी प्रार्थना की गई।
 कांग्रेस द्वारा राम मंदिर के निर्विघ्न निर्माण तथा जन व राष्ट्र की रक्षा के साथ ही मध्यप्रदेश की तरक्की व खुशहाली के लिए की गई प्रार्थना के दौरान अध्यक्ष रेखा चौधरी,  वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे त्रिलोकीनाथ कटारे डॉ संदीप सबलोक ,पप्पू गुप्ता दीनदयाल तिवारी शरद पुरोहित सिंटू कटारे ओंकार साहू भैयन पटेल जितेंद्र रोहन ओम प्रकाश पांडे अंकित जैन बिल्ली रजक ताहिर खान आदिल राइन राजू ठाकुर लीलाधर सूर्यवंशी हनीफ ठेकेदार शुभम उपाध्याय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग द्वारा  सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा 

जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के तत्वाधान में कांग्रेसजनों ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई  में  कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष शरद राजा सेन के भगवानगंज स्थित कार्यालय में प्रदेश की खुशहाली व  कोरोना महामारी से देश व प्रदेश  को बचाने एवं अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के निर्माण की सफलता के लिए  सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया। आयोजन मे मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश संयोजक विजय साहू, पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष शरद राजा सेन, हर प्रसाद अहिरवार, गोविंद सेन, कलीम भाई, लालू भाई, राजू पटेल, अभिनव विश्वकर्मा, रविंद्र खंडूजा,गोविंद सेन, जसपाल सूरी,कृष्णा सेन,राजेश श्रीवास आदि  ने कौमी एकता का परिचय देते हुए श्री राम मंदिर का  निर्माण  सफलतम सम्पन्न होने की कामना की गई।
  
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर तालाब पर फ्लाईओवर/ एलिवेटेड रोड का निर्माण शीघ्र हो : रघु ठाकुर  

अतिथि विद्वानों/शिक्षको को वेतन मिले

ब्लॉक कांग्रेस मकरोनिया द्वारा  सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का किया आयोजन

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया में  ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द कुर्मी की अगुवाई में प्रदेश की खुशहाली व  कोरोना महामारी से देश व प्रदेश को बचाने एवं अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के निर्माण की सफलता के लिए  सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया। सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा के  आयोजन में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आर. आर. पाराशर, एडवोकेट कमलेश सिंह ठाकुर ,सोनू जॉर्ज विलियमस, गणेश पटेल, युवक कांग्रेस के जिला महासचिव धीरज खरे, सचिव मोनू राजपूत, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री एड. अंबुज चौहान,दिनेश गौर, जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष इंजीनियर संजय रोहिदास , इंजीनियर निशांत आठिया, कमल जैन ,रोहित वर्मा,खिम्मू ठाकुर,राजेश ठेकेदार, सुभाष रोहित, विजय अहिरवार,एड. पवन लारिया ,राजेन्द्र साहनी,दिनेश गौर मोतीलाल पटेल,बिहारी कुर्मी  आदि ने कौमी एकता का परिचय देते हुए श्री राम मंदिर का  निर्माण  सफलतम सम्पन्न होने की कामना की गई।

 मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी  के महासचिव मुकुल पुरोहित और प्रदेश सचिव सुरेंद्र चौबे ने श्री हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive