सागर। सागर जिले में कोरोना वार्स का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत ने बताया कि सागर और जबलपुर के लेब से कुल 15 मरीज मिले है। इनमे सागर के रविशंकर वार्ड,तिली, अशोका गार्डन ,वर्धमाननगर,सदर,मकरोनिया,ज्योतिनगर, यशविहार कालोनी, गोपालगंज, श्री रामनगर, और परसोरिया के दो,बण्डा, नेनधरा, और नयाखेड़ा क्षेत्र से एक एक मरीज की रिपिर्त पॉजिटिव निकली है । वही आज दो मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए है।
जिले में कुल मरीजो की संख्य्या 731 हो गई है। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों कीसँख्या 530 है। अभी तक कोरोना संक्रमण से 37 की मौत हो चुकी है।
पढ़े : "एक मास्क-अनेक जिंदगी" अभियान , सागर में चार दिन में करीब एक हजार लोगों के चालान कर एक लाख रुपये वसूले
पढ़े : सागर: प्रेमी-प्रेमिका कुंए में कूदे, प्रेमी की मौत
कंटेनमेंट क्षेत्रों में किया गया सैनिटाईजेषन
कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिलने के पश्चात शिवशंकर शाह के घर से सतीश जैन के घर तक, अभिनव वाटिका, पगारा रोड़, शास्त्री वार्ड, थाना मोतीनगर, रामाकांत घोषी के घर से संजय तिवारी के घर तक, कनेरा देव, अम्बेडकर वार्ड, थाना मोतीनगर, सुबोध ताम्रकार के घर से मोहित लोधी के घर तक, कृष्ण विहार कॉलोनी, तीली वार्ड, थाना गोपालगंज सहित कई वार्डों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके पश्चात संपूर्ण क्षेत्रों में कीटनाशक दवा, सैनिटाइजर एवं पावडर का छिड़काव किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, नगर दण्डाधिकारी श्री पवन बारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण्य भूरिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे मौजूद थे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------