
सागर : 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, दो हुए डिस्चार्ज, कंटेन्मेंट क्षेत्रो का किया सैनिटाईजेशनसागर। सागर जिले में कोरोना वार्स का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत ने बताया कि सागर और जबलपुर के लेब से कुल 15 मरीज मिले है। इनमे सागर के रविशंकर वार्ड,तिली, अशोका गार्डन ,वर्धमाननगर,सदर,मकरोनिया,ज्योतिनगर, यशविहार कालोनी, गोपालगंज, श्री रामनगर, और परसोरिया के दो,बण्डा, नेनधरा, और नयाखेड़ा क्षेत्र से एक एक...