
भाई को राखी बांधने से पहले ही बहिन का पूरा परिवार हुआ खत्म, सड़क हादसे में पति-पत्नी दोनों बच्चों की मौतनरसिंहपुर। भाई की कलाई पर राखी बांधने के जुनून में ट्रक पर बैठकर जबलपुर जा रही एक बहन का पूरा परिवार सड़क हादसे में मौत का शिकार बन गया। सोनकच्छ देवास से जबलपुर के शहपुरा के लिए तेल के जार से भरे ट्रक में बैठकर एक परिवार निकला था। गाडरवारा के पास यह पलट गया जिसमें चार की मौत हो गई । यह दर्दनाक हादसा गाडरवारा के नांदनेर गांव...