भाई को राखी बांधने से पहले ही बहिन का पूरा परिवार हुआ खत्म, सड़क हादसे में पति-पत्नी दोनों बच्चों की मौत


भाई को राखी बांधने से पहले ही बहिन का पूरा परिवार हुआ खत्म, सड़क हादसे में पति-पत्नी दोनों बच्चों की मौत


नरसिंहपुर। भाई की कलाई पर राखी बांधने के जुनून में ट्रक पर बैठकर जबलपुर जा रही एक बहन  का पूरा परिवार सड़क हादसे में मौत का शिकार बन गया। सोनकच्छ देवास से जबलपुर के शहपुरा  के लिए तेल के जार से भरे ट्रक में बैठकर एक परिवार निकला था। गाडरवारा के पास यह पलट गया जिसमें चार की मौत हो गई । 

यह दर्दनाक हादसा गाडरवारा  के नांदनेर गांव में रक्षाबन्धन पर सुबह हुआ। गाडरवारा टीआई अखिलेश मिश्रा ने बताया कि सोनकच्छ देवास निवासी किराना व्यवसायी वीरेंद्र मिजाजी (35) पत्नी पूजा के कहने पर अपने ससुराल जबलपुर के लिए रविवार रात को सोनकच्छ स्थित घर से तेल के कंटेनरों से भरे ट्रक पर सवार होकर निकले थे। उनके साथ 11-12 साल के दो बच्चे लक्ष्य और मयंक भी थे।
ट्रक ड्राइवर ने इन्हें कंटेनरों पर बिस्तर बिछाकर सोने की इजाजत दी थी।  सोमवार तड़के नांदनेर गांव के पास ट्रक के पलटने पर ये दंपती और उनके बच्चे 20-20 लीटर के दर्जनों कंटेनरों में दबकर हमेशा के लिए शांत हो गए। वहीं हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर व कंडक्टर फरार बताए जा रहे हैं। जिस ट्रक एमपी 46 G 1222 से ये हादसा हुआ वह इंदौर के खजराना निवासी मोहम्मद हनीफ खान का बताया जा रहा है। इंदौर व देवास पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
उच्च न्यायालय में ओबीसी आरक्षण के लिए सरकार मजबूती से रखेगी पक्ष,
कांग्रेस  सिर्फ पांखड करती रही:केबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह -

राखी के लिए पत्नी को छोड़ने जा रहे थे जबलपुर
सोनकच्छ से मिली जानकारी के अनुसार वीरेंद्र मिजाजी मूल रूप से सीहोर के रहने वाले थे, सोनकच्छ में अपने मामा राधेश्याम बजाज के यहां बचपन से रहते थे। वे राखी के त्योहार पर पत्नी पूजा को ससुराल छोड़ने जबलपुर जा रहे थे। वीरेंद्र सोनकच्छ में ही एक किराना दुकान चलाते थे। जानकारी के मुताबिक जबलपुर में पप्पू गुप्ता उनके साले रहते हैं, इन्हें राखी बंधवाने वीरेंद्र अपनी पत्नी को लेकर घर से निकले थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

उच्च न्यायालय में ओबीसी आरक्षण के लिए सरकार मजबूती से रखेगी पक्ष, कांग्रेस सिर्फ पांखड करती रही:केबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह

उच्च न्यायालय में ओबीसी आरक्षण के लिए सरकार मजबूती से रखेगी पक्ष, कांग्रेस  सिर्फ पांखड करती रही:केबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह


सागर। नगरीय विकास  एवं आवास मन्त्री भूपेंद्र सिंह  ने प्रदेश में  ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण के मुद्दे पर कहा है कि सरकार आरक्षण को दिलाने प्रतिबद्ध है। उच्च न्यायालय में 18 अगस्त को मजबूती से अपना पक्ष रखेगी। उनहोने कहा कि  कांग्रेस मामले में पाखंड करती रही। अदालत में पक्ष नही रखा । आठ महीने तक कोई कांग्रेसी सरकार उपस्थित तक नही हुई। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

उन्होंने सागर में  एक बयान में बताया कि उच्च न्यायालय में मजबूती से पक्ष रखने के लिए भारत के जनरल सॉलीसीटर तुषार मेहता को सरकार ने पत्र  भेजा है कि वे अदालत में सुनवाई के दौरान पक्ष रखें।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और सरकार  आरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।  18 अगस्त को न्यायालय में पूरी ताकत से इस बात को रखेगी ताकि 27 प्रतिशत आरक्षण ओबीसी को मिल सके।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कलाई पर बँधवाई राखी और कहा कि मास्क ही नहीं-रक्षा सूत्र भी है यह" "एक मास्क अनेक जिंदगी "अभियान की तस्वीर

कलाई पर बँधवाई राखी और कहा कि मास्क ही नहीं-रक्षा सूत्र भी है यह"
 "एक मास्क  अनेक  जिंदगी "अभियान की तस्वीर

सागर। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए एक मास्क  जिंदगी अनेक अभियान अंतर्गत शहरवासियों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया।उल्लेखनीय है कि, नगर पालिक निगम एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में मास्क ना लगाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
"ऑनलाइन न्याय की राह दिखलाई देवास न्यायालय ने"
प्रदेश के पहले प्रयोग में न्यायाधीश गंगा चरण दुबे ने निपटाए बिजली सम्बन्धी  23 प्रकरणों को

आज रक्षाबंधन के दिन जो भाई-बहन एक दूसरे के घर जा रहे हैं और बिना मास्क के जा रहे हैं उन्हें समझाइश दी जा रही है। साथ ही मास्क लगाकर ही बाहर जानेका अनुरोध किया जा रहा है। नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि जब सिविल लाइन चौराहे पर एक मास्क अनेक जिंदगी के तहत अभियान चलाया जा रहा था तो एक भाई अपनी बहन को लेकर  घर जा रहा था किंतु बहन मास्क नहीं लगाई थी। तब नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा रोककर भाई को निशुल्क मास्क प्रदान किया गया। तत्पश्चात् भाई ने अपनी बहन को मास्क लगाया और मौके पर ही बहन से राखी भी बँधवाई। भाई ने कहा, यह मास्क नहीं एक बहुत बड़ा रक्षा सूत्र है जिसे हम सभी जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रवीण भूरिया सहित पुलिस एवं नगर निगम का अमला मौजूद था।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर : प्रस्तावित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टों की साईट्स का विधायक एवं कलेक्टर ने किया निरीक्षण ’एलिवेटेड कॉरिडोर सम्बंधी कार्यों को मिली गति’

सागर : प्रस्तावित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टों की साईट्स का विधायक एवं कलेक्टर ने किया निरीक्षण
'एलिवेटेड कॉरिडोर सम्बंधी कार्यों को मिली गति'


सागर । स्मार्ट सिटी सागर को ऐलीवेटेड कोरीडोर बनाकर यातायात से निजात दिलाने के साथ ही शहर में कुछ नया करके स्मार्ट सिटीज में प्रमुख पहचान स्थापित कराने हेतु कैबिनेट मंत्री  भूपेंद्र सिंह द्वारा दिये गए निर्देशानुसार सागर विधायक  शैलेंद्र जैन ने कलेक्टर  दीपक सिंह के साथ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा डेवलप किये जाने वाले  प्रोजेक्टों के निर्माण स्थलों को देखा।
विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कलेक्टर श्री दीपक सिंह के साथ सर्वप्रथम तिली रोड स्थित अंमृत पार्क का निरीक्षण किया जिसमें बनाए जा रहे स्वीमिंग पूल सहित अन्य योजनाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। इसके पश्चात स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट के अंर्तगत प्रस्तावित सड़कों का मौके पर पहुच कर निरीक्षण किया।
चकराघाट क्षेत्र पर पहुच कर लाखा बंजारा झील के डेवलपमेंट के साथ ही शहर के यातायात को सुधारने हेतु बनाई जाने वाली सड़क के लिए जगह का निरीक्षण कर संबंधितों से प्रोजेक्ट की जानकारी ली। जिसके अंर्तगत झील पर ओवरब्रिज रोड का निर्माण कार्य गंगा मंदिर से प्रारंभ कर चकराघाट, तीन मढ़िया, मुख्य बस स्टैण्ड से होते हुए संजय ड्राइव तक किया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ ही छोटे तालाब  का निरीक्षण भी किया एवं कुछ ऐसा प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिये कि कई तरह के प्रवासी पक्षी यहां आये और छोटी झील का भी एक सुंदर नजारा हो।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
गृहमंत्री अमित शाह  हुए कोरोना पॉजिटिव

'स्पोर्टस काॅम्प्लेक्स हेतु खेल परिसर मैदान एवं नगर निगम स्टेडियम का भी किया निरीक्षण'
स्पोर्टस काॅम्प्लेक्स हेतु खेल परिषर मैदान एवं नगर निगम स्टेडियम का भी निरीक्षण किया। खेल परिषर में पहले से उपलब्ध खेल सुविधाओं की जानकरी खेल अधिकारियों से ली एवं अन्य आवश्यक्ताओं हेतु चर्चा की। जिसके तहत यहां एक हाॅकी टर्फ मैदान, 400 मीटर ट्रेक, 100 मीटर ट्रेक, ऐथेलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक आदि के निर्माण पर सहमती दी। पश्चात नगर निगम स्टेडियम का निरीक्षण किया जहां क्रिकेट एवं फुटवाल हेतु ग्राउंड को तैयार करने के साथ इंडोर गेम्स हाॅल एवं खिलाड़ियों हेतु रेस्ट रूम आदि तैयार किये जायेंगे। साथ ही शूटिंग रेंज जैसे ओलंपिक खेलों हेतु प्रोजेक्ट तैयार करने पर भी चर्चा की गई। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
"ऑनलाइन न्याय की राह दिखलाई देवास न्यायालय ने"
प्रदेश के पहले प्रयोग में न्यायाधीश गंगा चरण दुबे ने निपटाए बिजली सम्बन्धी  23 प्रकरणों को


विधायक श्री जैन  एवं कलेक्टर श्री सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि सभी खेल ऐशोसियेसन से बात कर उन्हें इस प्रोजेक्ट में जोड़ा जाये जिससे हमें आने वाले समय में अच्छे कोच, अच्छे खिलाड़ी मिल सकें, जो देश विदेश में सागर स्मार्ट सिटी का नाम रोशन करें।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत, कंपनी सचिव रजत गुप्ता, ईई पूरन लाल अहिरवार, ईई अभिषेक सिंह राजपूत, असिस्टेंट प्लानर प्रवीण चैरसिया, इंजी राज बाबू सिंह, पीएमसी कंसल्टेंट आशीष सहित स्मार्ट सिटी अन्य अधिकारी मौजूद थे। 
Share:

मोतीलाल नेहरू स्कूल सााागरर में मास्क बैंक की स्थापना

मोतीलाल नेहरू स्कूल सााागरर में मास्क बैंक की स्थापना

सागर।  कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे एक मास्क एक जिंदगी अभियान अंतर्गत नगर निगम सागर द्वारा पंडित मोतीलाल नेहरू म्युनिस्पल स्कूल कटरा में मास्क बैंक का की स्थापना की गई।
मास्क बैंक में सागर श्री हॉस्पिटल द्वारा 1000 मास्क एवं सागर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा 1000 मास्क दान किए गए। इस तरह 2000 मास्क से मास्क से बैंक की स्थापना की गई। साथ ही नगर निगम आयुक्त, श्री आरपी अहिरवार के निर्देश पर पंडित मोतीलाल नेहरु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज अग्रवाल नगर निगम से श्री सचिन मसीह, व  शाशक रावत द्वारा मास्क बैंक से, जिला चिकित्सालय को मास्क  प्रदान किए गए साथ ही जिला चिकित्सालय में मरीजों एवं उनके परिजनों को नगर निगम की टीम द्वारा निःशुल्क मास्क वितरण किए गए। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

"ऑनलाइन न्याय की राह दिखलाई देवास न्यायालय ने"
प्रदेश के पहले प्रयोग में  निपटाए गए बिजली सम्बन्धी  23 प्रकरणों को


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

हरिओम वर्मा बने चाचौड़ा सत्र न्यायालय के अपर लोक अभियोजक

हरिओम वर्मा बने चाचौड़ा सत्र न्यायालय के अपर लोक अभियोजक

गुना। जिला दंडाधिकारी गुना द्वारा चाचौड़ा अपर सत्र न्यायालय में सेशन की पैरवी हेतु एडीपीओ हरिओम वर्मा को अपर लोक अभियोजक नियुक्त किया।
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिला अभियोजन अधिकारी गुना के प्रस्ताव पर चाचौड़ा में पदस्थ अपर सत्र न्यायाधीश के यहां सेशन की पैरवी हेतु हरिओम वर्मा सहायक जिला अभियोजन अधिकारी को अपर लोक अभियोजक नियुक्त किया गया वह अब मजिस्ट्रेट न्यायालय के साथ-साथ सेशन न्यायालय में शासन की ओर से पक्ष रखेंगे। वह अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे उनकी पदस्थापना पर जिले के अभियोजन अधिकारी व कर्मचारी गणों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
"ऑनलाइन न्याय की राह दिखलाई देवास न्यायालय ने"
प्रदेश के पहले प्रयोग में न्यायाधीश गंगा चरण दुबे ने निपटाए बिजली सम्बन्धी  23 प्रकरणों को



---------------------------- -------




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

"ऑनलाइन न्याय की राह दिखलाई देवास न्यायालय ने" प्रदेश के पहले प्रयोग में न्यायाधीश गंगा चरण दुबे ने निपटाए बिजली सम्बन्धी 23 प्रकरणों को

"ऑनलाइन न्याय की राह दिखलाई देवास न्यायालय ने"

प्रदेश के पहले प्रयोग में न्यायाधीश गंगा चरण दुबे ने निपटाए बिजली सम्बन्धी  23 प्रकरणों को


देवासकरोना संक्रमण के दौरान तकनीक का प्रयोग करते हुए जिला न्यायालय देवास में ऑनलाइन न्याय की राह दिखाई है । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन पर विगत दिवस स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत आयोजित की गई।  जिसमें करोना संक्रमण से बचाव के करते हुए" विद्युत प्रकरणों "के निराकरण हेतु  जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय देवास में तकनीक इस्तेमाल करते हुए एक सफल अभिनव प्रयोग किया गया है । 
जिसकी जानकारी देते हुए शमरोज खान सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण देवास ने बताया कि श्री गंगा चरण दुबे विशेष न्यायाधीश विद्युत एवं द्वितीय सत्र न्यायाधीश देवास ने एक सफलतम प्रयोग कर ऑनलाइन न्याय की राह दिखाई है।
इस हेतु उन्होंने  विद्युत के समझौता योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तकनीक का  सफल प्रयोग करते हुए विद्युत प्रकरणों का निराकरण किया है ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
गृहमंत्री अमित शाह  हुए कोरोना पॉजिटिव


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास की ओर से श्री खान द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि ऑनलाइन न्याय की प्रक्रिया में श्री गंगा चरण दुबे  ने समझौता योग्य प्रकरणों में समझौते कासूचना पत्र इलेक्ट्रॉनिक माध्यम यथा व्हाट्सएप, मैसेंजर ,ईमेल  से निर्वाह  पक्षकारों पर कराया। इसी क्रम में मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री को यह निर्देशित किया गया कि वह एमपीबी कार्यालय में एक डिस्टेंस पॉइंट बनाकरसमझौते हेतु उपस्थित होने वाले पक्षकारों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हेतु स्टूडियो तैयार करें ।
सूचना पत्र पर पक्षकारो को निर्देशित किया गया कि वे अपने विद्युत बकाया को ऑनलाइन जमा करें और उसकी रसीद डिस्टेंस पॉइंट पर प्रस्तुत करें।विद्युत बकाया एवं शमन शुल्क के भुगतान हो जाने पर डिस्टेंस पॉइंट से परिवादी कनिष्ठ यंत्रीएमपीईबी एवंआरोपी के अधिवक्ता द्वारा अपने अपने पक्षकारों की पहचान कर  समझौता आवेदन प्रस्तुत किया जिसे एमपीईबी कार्यालय के स्टूडियो से विशेष न्यायाधीश विद्युत और जिला न्यायालय के मेल आईडी पर मेल कराया गया
प्राप्त मेल को डाउनलोड एवं प्रिंट कर विशेष न्यायालय ने   समझौते को तस्दीक करने के लिए एक लिंक एमपीईबी  के डिस्टेंस पॉइंट कोप्रेषित की तथा माननीय मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा प्राधिकृत "जिटसी एप" की इस लिंक को क्लिक करते ही एमपीईबी का डिस्टेंस पॉइंट, विशेष न्यायाधीश विद्युत के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबद्ध हो गया।विशेष न्यायाधीश विद्युत श्री दुबे द्वारा  पक्षकारों के मध्य हुए समझौते को तस्दीक किया  समझौता स्वीकृत कर पक्षकारों को परिणाम सेअवगत कराते प्रस्तुत समझौते और आदेश को प्रकरण संलग्न कर मामले का निराकरण किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

प्रदेश के पहले प्रयोग में निपटाए 23 मामले

इस प्रक्रिया के पालन से 23 विद्युत प्रकरणों का निराकरण किया गया है । जिसमें एक भी पक्षकार अधिवक्ता या परिवादी इंजीनियर न्यायालय परिसर/  न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ  मध्य प्रदेश के देवास जिले में प्रथम बार विद्युत प्रकरणों के निराकरण में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तकनीक के प्रयोग सेजहां विद्युत प्रकरणों का स्थाई व निरंतर लोक अदालत में समझौते से निराकरण किया गया वहीं कोविड संक्रमण से भीबचाव सुनिश्चित किया गया ।
यद्यपि इस तकनीक का प्रयोग छोटे जिले में आरंभिक तौर पर किया गया है ।तथा कम प्रकरणों का निराकरण हुआ है ।किंतु ऑनलाइन न्याय की यह राह समूचे भारत में एक नई दिशा देगी यदि विद्युत प्रकरणों की तरह इंश्योरेंस कंपनी,बैंक्स,शासन नगर निगम आदि स्थानो डिस्टेंस पॉइंट को निर्मित कर   लोक अदालते आयोजित करें तो संक्रमण के दौरान भी पूर्ण बचाव के साथ प्रकरणों का निराकरण किया जा सकता है। और सस्ता सुलभ शीघ्र  न्याय की संवैधानिक मंशा को ऑनलाइन तकनीक के माध्यम से भी  प्राप्त किया जा सकता है। देवास में हुए इस प्रयोग की सराहना हो रही है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

गृहमंत्री अमित शाह हुए कोरोना पॉजिटिव


गृहमंत्री अमित शाह  हुए कोरोना पॉजिटिव

नईदिल्ली। देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। गृहमंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। 


गृहमंत्री अमित शाह ने  ट्वीट कर लिखा

"कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।"

अमित शाह,गृह मंत्री का ट्वीट


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive