सागर: पॉजिटिव आये मरीज को भर्ती करने में देरी, परेशान हुआ मरीज और 108 एम्बुलेंस वाले

सागर: पॉजिटिव आये मरीज को भर्ती करने में देरी, परेशान हुआ मरीज और 108 एम्बुलेंस वाले

सागर।(तीनबत्ती न्यूज़.कॉम ) ।बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में  कोरोना संक्रमण के मरीजो की व्यवस्थाओं को लेकर कई मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का है। जिसकी रिपोर्ट आने के दूसरे दिन भर्ती करने 108 एम्बुलेंस लेकर गई । बीएमसी में भर्ती करने को लेकर ओपीडी में जांच रिपोर्ट मांगी। दो घण्टे तक मरीज  परेशान हुआ।

सागर के चकराघाट निवासी एक युवक की कल  शुक्रवार को  पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी।  आज 12 बजे मरीज को लेकर 108 एम्बुलेंस बीएमसी पहुची तो वहां भर्ती करने से इनकार कर दिया। एम्बुलेंस वालो से ओपीडी में मरीज की  कोरोना जांच रिपोर्ट  मांगी। जबकि जांच रिपोर्ट 108 को नही दी जाती है। उन्हें सिर्फ मरीज लाने की सूची मिलती है। काफी देर तक मरीज परेशान बाहर खड़ा रहा और एम्बुलेंस वाले भी। फिर बाद में अंदर ले गए और भर्ती कराया।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
मास्क नहीं लगाने पर चालान के साथ ही दो मास्क भी मिलेंगे
★नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने किया "एक मास्क- अनेक जिंदगी" अभियान का शुभारंभ



ये पहला ऐसा मामला नही है। बताया जा रहा है कि  ऐसे मामले हो रहे है। बीएमसी और बाहर से हो रही जांचों की रिपोर्ट के कारण ऐसा हो रहा है। 108 एम्बुलेंस वालो का कहना है कि हमे सिर्फ मरीज लाने के बारे में जानकारी दी जाती है । लेकिन जांच रिपोर्ट नही दी जाती है। हम मरीज लाते है। ओपीडी की पर्ची के समय हमसे जांच रिपोर्ट मांगते है। हम लोगो का समय बर्बाद होता है। घण्टो लग जाते है। जब रिपोर्ट नही देते है तो हम कहा से जमा कर दे। 

आज 09 पाॅजिटिव मरीज मिले

सागर । बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज शनिवार को 09 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
जिसमंे 55 वर्षीय, 28 वर्षीय, 64 वर्षीय महिला एवं 28 वर्षीय पुरुष कटरा वार्ड, 26 वर्षीय पुरुष संतरविदास वार्ड, 48 वर्षीय पुरुष खडे़सरा बीना, 44 वर्षीय पुरुष नया थाना के पास सागर, 46 वर्षीय पुरुष मोतीनगर एवं 47 वर्षीय पुरुष सुभाषनगर निवासी जिला सागर निवासी शामिल है।
सागर जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 691 हो गई है। वही आज चार मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। यह संख्या 502 है। आज एक दमोह की कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

कलेक्टर के निर्देश के बगैर नही निकलेगा सफाई कर्मियों का वेतन, जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था से नाराज हुए कलेक्टर

कलेक्टर के निर्देश के बगैर नही निकलेगा सफाई कर्मियों का वेतन, जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था से नाराज हुए कलेक्टर

सागर।  कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने शनिवार की दोपहर जिला चिकित्सालय पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश ।  इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार,  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम एस सागर, पीडब्ल्यूडी श्री हरिशंकर जयसवाल,  सिविल सर्जन श्री एमके गायकवाड, बीएमओ डॉ विपिन खटीक,  डॉ ज्योति चैहान,   डॉ नीना गिडियन,  पीआईओ इंजीनियर श्री विनीत मिश्रा सहित अन्य डॉक्टर अधिकारी मौजूद थे ।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान साफ सफाई पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सिविल सर्जन गायकवाड को निर्देश दिए कि समस्त सफाई कर्मियों का वेतन उनके बगैर निर्देश के नहीं निकाला जाए । उन्होंने जिला चिकित्सालय परिसर के अंदर पड़े टूटे-फूटे पलंग एवं स्ट्रेचर की मरम्मत कर उनको अन्य पीएचसी में भेजने के निर्देश दिए । उन्होंने आईसीयू वार्ड के प्राइवेट वालों में तत्काल सुधार कर चालू करने के निर्देश भी दिए ।
कलेक्टर श्री सिंह ने मेडिसन डॉक्टर एनके पाल को निर्देश दिए कि वह आईसीयू को तत्काल चालू करें और यहां व्यक्तियों को भर्ती करें  । उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कोरोना के लक्षण जैसी पाया जाता है उसकी ट्रूनॉट मशीन से परीक्षण कर उसका इलाज प्रारंभ करें । कोरोना वायरस की स्थिति में उसको बीएमसी में शिफ्ट किया जावे । उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति को नहीं है तो उसका इलाज जिला चिकित्सालय नहीं किया जावे उसको अन्यत्र रेफर किया जाए।  

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना में लापरवाही पर सागर और भिंड जिले दो सीएमओ निलंबित


कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय में नव निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया ।  कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय में बन रहे आईसीयू वार्ड का निरीक्षण करते हुए उसे 15 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए ।  उन्होंने 45 पलंग पर ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था भी दिखी एवं इसे और बढ़ाने की आवश्यकता बताते हुए शीघ्र कार्य करने को कहा  । उन्होंने एनआरसी में पहुंचकर कुपोषित बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त की कलेक्टर श्री दीपक सिंह जिला चिकित्सालय मैं डफरिन अस्पताल पहुंचकर महिलाओं से जानकारी प्राप्त की और उनकी इलाज के बारे में डॉ ज्योति चैहान डॉ नीना गड़ियन से जानकारी प्राप्त की ।
कलेक्टर श्री सिंह ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में उपचारत व्यक्तियों को दी कोई परेशानी होती है तो उसका तत्काल निराकरण किया जाए । उन्होंने पीडब्ल्यूडी के श्री जयसवाल एवं श्री विनीत मिश्रा को निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में चल रहे समस्त निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करें।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बीएमसी पहुंचकर किया आकस्मिक निरीक्षण

 कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने शनिवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कोविड-19 वार्ड एवं नान कोविड वार्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया । उन्होंने कोविड वार्ड में उपचारत  व्यक्तियों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की और व्यवस्थाओं के संबंध में पूछा । उन्होंने भोजन की बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर श्री सिंह ने बीएमसी के डीन डॉक्टर जी एस पटेल को निर्देश दिए कि बीएमसी परिसर में साफ सफाई एवं सुरक्षा का पर्याप्त व्यवस्था की जावे । निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार, बीएमसी डीन डॉ जी एस पटेल, बीएमसी अधीक्षक डॉ राजेश जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एम एस सागर, डॉक्टर मनीष जैन, डॉक्टर रमेश पांड,े डॉ एस पी सिंह आदि उपस्थित थे।   


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

      
Share:

मास्क नहीं लगाने पर चालान के साथ ही दो मास्क भी मिलेंगे , ★नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने किया "एक मास्क- अनेक जिंदगी" अभियान का शुभारंभ

मास्क नहीं लगाने पर चालान के साथ ही दो मास्क भी मिलेंगे ,
★नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने किया "एक मास्क- अनेक जिंदगी" अभियान का शुभारंभ

भोपाल/सागर ।बगैर मास्क लगाए घर के बाहर निकलने पर नियमानुसार चालान तो होगा ही, लेकिन इसके साथ ही 2 मास्क भी नि:शुल्क दिए जाएंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यह बात अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'एक मास्क- अनेक जिंदगी' अभियान का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर सागर सहित अनेक नगरीय निकायों के प्रचार रथों को रवाना किया।

मैं सिर्फ मास्क के कारण ही संक्रमित होने से बचा

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि मैं कई कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के बाद भी सिर्फ मास्क और दस्ताने के कारण ही संक्रमण से बचा रहा। उन्होंने बताया कि मैं दो बार कोरोना का टेस्ट करा चुका हूं। श्री सिंह ने कहा कि संक्रमण बढ़ रहा है लेकिन लोग लापरवाह हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मास्क कोरोना से बचने का सबसे सरल और सस्ता उपाय है। श्री सिंह ने कहा कि दानदाताओं और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से सभी निकायों में मास्क बैंक स्थापित किए जाएंगे। यहां पर लोग मास्क दान कर सकेंगे और यहीं से अशासकीय संगठन और नागरिक मास्क प्राप्त कर सकेंगे। प्रमुख चौराहों पर भी मास्क दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में संक्रमण अधिक है अतः नगरीय निकायों की भूमिका महत्वपूर्ण है। भोपाल, इंदौर, सागर सहित अनेक निकायों में निकाली गई जागरूकता वाहन रैली की सराहना की।

पढ़े : सागर नगर निगम की महिला कर्मचारी सहित  11 पाॅजिटिव मरीज मिले,
उधर बगैर मास्क के घूमने वालो पर चालानी कार्यवाही, 22 हजार वसूले



सभी वार्ड में स्वयं सेवकों की समिति बनेगी

श्री सिंह ने कहा कि नगरीय निकायों के सभी बार्ड  में 21 स्वयंसेवकों की समिति बनाई जाएगी। समिति के सदस्य घर-घर जाकर नागरिकों को पंपलेट वितरित करने के साथ ही गर्म पानी पीने, ठंडी  चीजों का उपयोग नहीं करने और घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश देंगे। श्री सिंह ने कहा कि अभियान का प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक  और सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।
कोरोना अभियान -दो 14 अगस्त तक

श्री सिंह ने कहा कि किल कोरोना अभियान- दो आगामी 14 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने कहा कि सभी ने मिलकर कोरोना संक्रमण को रोकने के अच्छे प्रयास किए हैं लेकिन चुनौती अभी बाकी है। श्री सिंह ने कहा कि इस अभियान में नगरीय निकाय सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार संकल्प की चेन जोड़ें और कोरोना की चेन तोड़ें।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय  जागरूकता रथों को किया रवाना   

 कैबिनेट मंत्री (नगरीय विकास एवं आवास विभाग) श्री भूपेन्द्र सिंह ने वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों एवं समाजसेवी संस्थाओं को संबोधित कर 01 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले किल कोरोना अभियान की जानकारी दी। इसके साथ ही चलाये जाने वाले एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान जागरूकता रथों को हरी झण्डी दिखा कर शहर में प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया।

इस दौरान जिला कलेक्टर दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह, निगमायुक्त आर पी अहिरवार, सीएमएचओ एम एस सागर, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत, स्मार्ट सिटी ई-गर्वनेंस मैनेजर अनिल शर्मा, सिटी मिशन मैनेजर सचिन मसीह, गौरव सिंह राजपूत, कपिल मलैया, विचार संस्था एवं गायत्री परिवार के सदस्य आदि उपस्थित रहे।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

म.प्र. मानव तस्करी का महत्वपूर्ण रूट :अरुणा मोहन राव

म.प्र. मानव तस्करी का महत्वपूर्ण रूट :अरुणा मोहन राव

● मानव तस्करी  में आनलाइन मीडिया का प्रयोग और ओ.एस.आई.एन.टी. विषय पर  बेबीनार 

 

सागर।   पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में ''मानव र्दुव्यापार (मानव तष्करी) में आॅनलाइन मीडिया का प्रयोग और ओ.एस.आई.एन.टी.'' विषय पर दो दिवसीय बेबीनार का आयोजन पुलिस मुख्यालय के निर्देष पर एवं विशेष पुलिस महानिदेषक (प्रषिक्षण) श्रीमती अरूणा मोहन राव  एवं श्रीमती अनुराधा शंकर  (अति. पुलिस महानिदेषक) के मार्गदर्षन में किया गया।

 विषेश पुलिस महानिदेषक (प्रषिक्षण) श्रीमती अरूणा मोहन राव द्वारा बताया गया कि मानव र्दुव्यापार (मानव तष्करी) आतंकवाद और ड्रग्स के बाद विष्व में तीसरा सबसे ज्यादा घटित होने वाला अपराध है। इस अपराध का सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों पर पड़ने से इसे गंभीरता से लेने की आवष्यकता है, म.प्र. मानव तष्करी के अपराध का महत्वपूर्ण रूट (रास्ता) है इस अपराध से प्रभावित बच्चों को म.प्र. के रास्ते ही अपराधियों द्वारा दूसरे स्थानों पर पहुंचाया जाता है। इसलिए म.प्र. की पुलिस को इस आषय के प्रति विषेष रूप से सतर्क रहने की आवष्यकता है।
प्रथम सत्र में श्री वीरेन्द्र मिश्रा (निर्देषक, राष्ट्रीय सामाजिक संस्थान एन.आई.एस.डी.) जो पूर्व में मानव र्दुव्यवहार (मानव तष्करी) से संबंधित यूनाइटेड नेषन (संयुक्त राष्ट्र) के मिशन से जुडे़ रहे हैं, उनके द्वारा मानव र्दुव्यापार (मानव तष्करी) विष्व व्यापाी स्वरूप को बताया गया है, विष्व के कौन से देशो से बच्चों को उठाया जाता है तथा कौन से देश उपभोक्ता के रूप में इनका उपयोग करते हैं, तथा अन्य देषों से इस अपराध के तार कैसे जुड़े हुए हैं। इस पर विस्तार से बताया गया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना में लापरवाही पर सागर और भिंड जिले दो सीएमओ निलंबित-

 द्वितीय सत्र में श्री जितेन्द्रसिंह (एस.पी.साइबर इंदौर) द्वारा मानव व्यापार (मानव तष्करी) के अपराध में फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम के प्रयोग को बताया गया और कैसे संचार के माध्यमों ने इस आषय को और भयाभय बना दिया है इसे बताया गया तथा ओ.एस.आई.एम.ई.टी को विस्तार से बताया गया।
दूसरे दिन प्रथम सत्र में श्रीमती मधुमिता सेन गुप्त (काॅर्डिनेटर ''बचपन बचाओ आन्दोलन'') द्वारा मानव र्दुव्यापार के सामाजिक कारणों पर प्रकाश डाला और बताया कि पुलिस और न्यायालय द्वारा दाण्डित कार्यवाही के अलावा इस अपराध को रोकने के लिए समाज के गरीब, अषिक्षित तबके में जागरूकता का लाना बेहद जरूरी है।
 द्वितीय सत्र में श्रीमती सुतापा सान्याल (रिटायर पुलिस महानिदेषक उ.प्र.) जो उत्तर प्रदेष की पहली महिला डी.आई.जी. हैं, आपके द्वारा मानव र्दुव्यापार (मानव तष्करी) कि अपराध में पुलिस भूमिका एवं पुलिस द्वारा इस आषय की विवेचना में की जाने वाली सामान्य गलतियों पर विस्तार सेे बताया गया।
समापन सत्र में अति. पुलिस महानिदेषक (प्रषिक्षण) श्रीमती अनुराध शंकर  द्वारा पुलिस अधीक्षक पी.टी.एम. एवं उनकी टीम को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई दी तथा बताया कि तकनीकी प्रयोग से ऐस प्रषिक्षण कार्यक्रम का लाभ म.प्र. के अलावा अन्य प्रदेष के पुलिस अधिकारीयों को प्राप्त हुआ इसके लिए पूरी टीम की प्रषंसा की।कार्यक्रम के समापन से पुलिस अधीक्षक (पी.टी.एस.) सागर श्री राजीव मिश्रा द्वारा कार्यक्रम के सभी व्याख्याताओ का आभार व्यक्त किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

इस कार्यक्रम में म.प्र. के विभिन्न जिलो से प्र.आ. से उप पुलिस अधीक्षक स्तर तक अधिकारी सम्मिलित रहे, इसके अलावा छत्तीसगढ़ पुलिस अधिकरी भी इसके सम्मिलित रहे एवं पुलिस अधिकारी व कर्मचारी द्वारा फील्ड में आने वाली परेषानियों को भी व्याख्याताओं से साझा किया तथा समाधान प्राप्त किये।
पुलिस अधीक्षक  द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी रहे  शैलेन्द्र मार्टिन (उप पुलिस अधीक्षक)  अभिषेक बुन्देला (ए.डी.पी.ओ.)  अफरोज खान (निरीक्षक), श्री अमित गौतम (उप निरीक्षक),  दिनेष साहू (उप निरीक्षक), श्रीमती द्रोपदी साहू (सहा.उप निरीक्षक), आरक्षक अष्विनी घास, पवन, विकास की भी प्रषंसा हुई। कार्यक्रम के संबध मे जानकारी पुलिस प्रषिक्षण शाला में पदस्थ सहा.जिला अभियोजन अधिकारी अभिषेक बुन्देला द्वारा दी गई।

 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

जुलाई में सागर शहर की वायु गुणवत्ता गुड कैटेगरी पाई गई

जुलाई में सागर शहर की वायु गुणवत्ता गुड कैटेगरी पाई गई

सागर ।  क्षेत्रीय अधिकारी  एसपी झा ने जानकारी दी है कि क्षेत्रीय कार्यालय मध्यप्रदेष प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सागर में स्थापित एयर मॉनिटरिंग सेन्टर में लगातार हवा के पर्यावरण की जांच की जाती है। जिसमें डस्ट लेवल पीएम 10 एवं पीएम 2.5 तथा सल्फर डाय ऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड एवं कार्बन मोनोआक्साइड की जाँच की जाती है।
माह जुलाई 2020 में सागर शहर की परिवेशीय वायु गुणवत्ता दीनदयाल नगर मकरोनिया में नाईट्रोजन ऑक्साइड 12.3 माइक्रोग्राम, घनमी. (निर्धारित मात्रा माइकोग्राम, घनमी.), सल्फर डाय ऑक्साइड 3.4 माइकोग्राम, घनमी, निधारित मात्रा 80 माइकोग्राम, घनमी.), पार्टिकुलेट मैटर पी.एम.10 41.4 माइकोग्राम, घनमी. (निर्धारित मात्रा माइकोग्राम, घनमी.) पीएम 2.5 माइकोग्राम, घनमी. (निर्धारित मात्रा 60 माइक्रोग्राम, घनमी.), पाई गई है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



इसी प्रकार न्यू कॉलोनी तिली रोड में नाईट्रोजन ऑक्साइड 12.1 माइकोग्राम, घनमी. (निर्धारित मात्रा 80 माइकोग्राम, घनमी.) , सल्फर डाय ऑक्साइड 2.9 माइकोग्राम, घनमी.(निर्धारित मात्रा 80 माइक्रोग्राम, घनमी .) , पार्टिकुलेट मैटर पी.एम .10 44.8 माइक्रोग्राम, घनमी. (निर्धारित मात्रा 100 माइक्रोग्राम, घनमी .) , पीएम 2.5 11.9 माइकोग्राम, घनमी.(निर्धारित मात्रा 60 माइकोग्राम, घनमी), पाई गई है।
उपरोक्त के आधार पर सागर शहर की माह जुलाई 2020 में वायु गुणवत्ता (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 33.7 पाई गई है, जो गुड केटेगरी में आती है ।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कोरोना काल मे संचार कम्पनियो ने मुनाफा कमाया, वही एक बड़ी आबादी आर्थिक संकटो में :रघु ठाकुर

कोरोना काल मे संचार कम्पनियो ने मुनाफा कमाया, वही एक बड़ी आबादी आर्थिक संकटो में :रघु ठाकुर

★ स्व. विष्वनाथ ठाकुर स्मरण दिवस पर कोरोना के बाद की दुनिया पर हुआ व्याख्यान



सागर। स्व  विश्वनाथ  सिंह ठाकुर के स्मरण दिवस पर कोरोना महामारी खत्म होने के बाद दुनिया का कैसा स्वरूप बनने वाला हैं इस पर समाजवादी विचारक रघु ठाकुर ने अपने विचार व्यक्त किये। 
उन्होने बताया की कोरोना केवल एक महामारी ही नही हैं वरन इसकी आढ़ में दुनिया की पूजीवादी ताकते संचार तकनीक का फैलाव कर अपना आधिपत्य जमाने का प्रयास भी कर रही हैं। उन्होने उदाहरण देते हुए बताया की भारत जैसे देश में जहा समाज से जुडा हर कारोबार प्रभावित हुआ है और एक बड़ी आबादी जो करोड़ो में हैं आर्थिक कठिनाई के कारण गहरे संकट में फस गई । पर क्या कारण हैं कि संचार तकनीक से जुुडी हुई दुनिया की कंपनियां जिसमें भारत में कारोबार कर रही कम्पनियां भी शामिल है, ने अपना मुनाफा दिन दुगुना रात चोगुना बढ़ा लिया हैं। हमें घरों के अंदर ढकेला जा रहा हैं बीमारी के डर के कारण हमें एकाकी जीवन जीने के लिये मजबूर किया जा रहा हैं इससे न केवल हमारे सामाजिक रिष्ते तार तार हो रहे हैं वरन अकेलेपन के कारण आत्महत्याओं के आकडें भी लगातार बढ़ रहें हैं। यह बीमारी नहीं हैं हमारे दिमागों के जरिये हमारी जीवन शैली पर कब्जा करने का षड़यंत्र है।
आयोजन को संबोधित करते हुए डाॅ. राजेन्द्र चऊदा ने बीमारी के लक्षण, उससे सुरक्षा के उपाय पर विस्तार से प्रकाष डालते हुए कहा की कोरोना जितनी बडी बीमारी नही हैं उसका डर उससे बडा हैं। सावधानियाॅं आवष्यक हैं पर यदि आपकी जीवन शैली नियमित और संतुलित आहार से संचालित हैं तो यह बीमारी आपको प्रभावित नही कर सकती।
इस अवसर पर तुलसी स्मृति न्यास द्धारा कोरोना की महामारी से अपने ध्ंाधों से जवरन धकेले गये लाखों गरीबों के पलायन के समय शहर के सामाजिक संगठनों और व्यक्तियों ने उनको सहयोग देकर जो सेवा कार्य किया उन्हें स्व. डाॅ. रामदास तिवारी स्मृति सेवा सम्मान, स्व. भवानी सिंह ठाकुर स्मृति सेवा सम्मान, 
स्व. निरंजन प्रसाद पचोरी सेवा सम्मान, स्व. रामषंकर केषरवानी सेवा सम्मान, स्व. गोपाल कृष्ण गुप्ता आजाद, स्व. श्रीमति भागबाई, स्व. श्रीमति शशि जैन, स्व. लक्ष्मीनारायन भारद्धाज, स्व. अब्दुल गनी खान स्मृति सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना में लापरवाही पर सागर और भिंड जिले दो सीएमओ निलंबित

कार्यक्रम की अध्यक्षता देवरी के पूर्व विधायक  सुनील जैन ने की विषेश आमंत्रित  शुकदेव प्रसाद तिवारी थे। 
आयोजन कोरोना महामारी से बचाव के लिये प्रषासन द्धारा जारी किये गए आवष्यक दिषा निर्देषों का पालन करते हुए किया गया। न्यास की ओर से आमंत्रित अतिथियों का स्वागत न्यास  के सदस्य  अखिलेष मोनी केशरवानी द्धारा किया गया। श्री रामकुमार पचोरी ने आभार व्यक्त किया।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर नगर निगम की महिला कर्मचारी सहित 11 पाॅजिटिव मरीज मिले, उधर बगैर मास्क के घूमने वालो पर चालानी कार्यवाही, 22 हजार वसूले

सागर नगर निगम की महिला कर्मचारी सहित  11 पाॅजिटिव मरीज मिले, उधर बगैर मास्क के घूमने वालो पर चालानी कार्यवाही, 22 हजार वसूले


सागर । बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज शुक्रवार को 11 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
जिसमंे 64 वर्षीय पुरुष बड़ा बाजार, 26 वर्षीय पुरुष सिटी अस्पताल बीना, 53 वर्षीय पुरुष चकराघाट, 40 वर्षीय एवं 43 वर्षीय पुरुष कैंट,  25 वर्षीय पुरुष पोददार काॅलोनी, 45 वर्षीय महिला अहमदनगर, 65 वर्षीय महिला राजनगर मकरोनिया, 48 वर्षीय पुरुष पुरव्याउ वार्ड, 50 वर्षीय पुरुष विष्वास डेयरी के पास सागर, 50 वर्षीय पुरुष सिंधी काॅलानी निवासी जिला सागर निवासी शामिल है । इनमे एक नगर निगम की महिला कर्मचारी  भी शामिल है। सागर जिले में कुल मरीजो की संख्या 682 हो गई है। 35 मरीजो की मौत हो चुकी है। 

बगैर मास्क के आने जाने वाले 227 व्यक्तियों के विरूद्व चालानी कार्यवाही  


कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं नियंत्रण हेतु शासन के नियमों का पालन कराने हेतु  शुक्रवार को कलेक्टर  दीपकसिंह के निर्देशानुसार जिला प्रशासन , नगर पालिक निगम एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से शहर के मुख्य मार्गो सिविल लाईन, गोपालगंज, तीनबत्ती, कटरा बाजार क्षेत्र एवं मोतीनगर क्षेत्र में बगैर मास्क के आने जाने वाले व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 22 हजार 7 सौ रूपये की रसीद काटी गई। कल 27 हजार से अधिक रुपये वसूले थे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही आप सभी के परिवारों की सुरक्षा के लिये ही की जा रही है। इसलिये सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें हमेशा घर से निकलते समय मास्क लगायें व अन्य सभी लोगों को भी प्रेरित करें जिससे शहर में बढ़ रहे कोरोना के प्रसार को रोका जा सकें। उन्होंने कहा कि बाजार में अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने दें, सभी व्यापारी बंधु अपने प्रतिष्ठान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार अजेन्द्रनाथ, कोतवाली पुलिस ,गोपालगंज पुलिस एवं सिविल लाईन पुलिस के अधिकारी सहित यातायात पुलिस एवं राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी, अतिक्रमण प्रभारी संजय सोनी, स्वच्छता निरीक्षक विकास गुरू, समस्त संबंधित टेंक्स कलेक्टर श्री संजय यादव  सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मासूम की दुष्कर्म की कोशिश के दौरान हुई थी मौत, हैवान बने आरोपी ने खेत मे दफनाया था तीन साल की मासूम को शाहगढ़ कांड का खुलासा किया डीआईजी आर एस डेहरिया ने

मासूम की दुष्कर्म की कोशिश के दौरान हुई थी मौत, हैवान बने आरोपी ने खेत मे दफनाया था तीन साल की मासूम को
 
शाहगढ़ कांड का खुलासा किया डीआईजी आर एस डेहरिया ने

@विनोद आर्य

सागर। सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में 26 जुलाई को 3 साल की मासूम बच्ची की हत्या का मामला सामने आया था। इस घटना में आरोपी राजाराम पटेल ने बच्ची से दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। इसी दौरान मासूम की दम घुटने से मौत हो गई थी। सागर पुलिस ने कहा कि आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की भरपूर कोशिश करेंगे। सागर रेंज के डीआईजी रवि शंकर डेहरिया और पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने घटना का खुलासा किया है। जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी राजाराम पटेल शराब के नशे में था। और घर के बाहर खेलटी बच्ची को घर से करीब 1 किलोमीटर दूर ले गया था जहां उसने बच्ची के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया और जब उसने बच्ची के मुँह पर हाथ रखा तो दम घुटने से उसकी मौत हो गई। आरोपी ने बच्ची को दफनाने के लिये एक गढ्डा खोदा और आधा शरीर दबा कर ही वहां से भाग गया। जिससे बच्ची के शव के कुछ हिस्से को जानवर भी खा गए थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 376, 201 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।वारदात का सुराग देने वाले पर दस हजार का इनाम रखा था। 
पुलिस के मुताबिक थाना शाहगढ अंतर्गत स्थित हनुमान टोरा के पटेल परिवार की तीन वर्षीय नाबालिग बालिका की गुमशुदगी की सूचना प्राप्त हुई । जिस पर से थाना शाहगढ़ में धारा 363ताहि का प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना प्रारं की गई।  विवेचना में अपहता नाबालिग बालिका की तलाश के दौरान लगभग 12.30 बजे पास के ही खेत मे बालिका का शव एक पैर बाहर निकला आधा जमीन में, गढा हुआ पाया गया।
उक्त शव को परिवारजनों द्वारा अपहता का होना शिनाख्त किया गया।  प्रकरण अत्यंत संवेदनशील एवं जघन्य होने से पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वण्डा, एफ.एस.एल. अधिकारी एवं डॉग स्कॉड गौके पर तत्परता से पहुंचे। घटना के अवलोकन से अज्ञात आरोपी द्वारा नाबालिग बालिका के साथ जघन्य अपराध पटित किया जाना प्रदर्शित हुआ।  घटनास्थल का अवलोकन पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन अनिल शर्मा एवं श्रीमान् उप पुलिसमहानिरीक्षक सागर रेंज डेहरिया  द्वारा भी किया गया था। 
पुलिस अधीक्षक  द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागार श्री प्रवीण भूरिया को मार्गदर्शन में एक विशेष विवेचना टीम गठित की गई । पुलिस को  जानकारी प्राप्त हुई कि घटना दिनांक को अपहता मुहल्ले के एक नवयुवक
के आस-पास देखी गई थी । जो घटना दिनांक के एक दिन बाद अस्वाभाविक कारणों से अपने निवास स्थल पर गायब  चल रहा है। उक्त सूचना के आधार पर संदेही राजाराम पिता हल्के पटैल आयु 22वर्ष की तलाश व पतासाजी करते हुये दस्तयाब किया गय। , जिसने प्रारंभिक पूछतांछ में इंकार करने के उपरांत घटना स्वतः कारित
किया जाना स्वीकार किया। उपरोक्त आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर घटना का रीक्रिएशन कराया गया व अपराध के जुडे अन्य भौतिक साक्ष्यों की आरोपी से जप्ती कराई गई। आरोपी चरित्रहीन था और मृतिका के परिवार में आना जाना था। इसी के चलते मासूम उसके साथ खेलने चली गई। घटना के वक्त आरोपी शराब के नशे में था।  आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से साक्ष्य मिले है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

इनका काम रहा सराहनीय

विवेचना में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक अरविन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक रोहित मिश्रा, उपनिरीक्षक दिव्यप्रकाश त्रिपाटी, उपनिरीक्षक युवराज सिंह परिहार, उपनिरीक्षक
कविता द्विवेदी, उपनिरीक्षक सी.एल. अहिरवार, उपनिरीक्षक मृत्युंजय गुप्ता, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक संगीता सिंह, सहायक उप निरीक्षक के.पी. भट्ट, प्र.आर. हरिनारायण, आरक्षक सुन्दर सिंह यादव, शिवराज सिंह कुशवाहा, दिलीप गुर्जर, महीपत,लक्ष्मीनारायण यादव,  संदीप सिंह राजावत, दशरथ कुमार, अंगूरी रैकवार, आंकाक्षा कटारे, गोविन्द सिंह यादव, राजकुमार, नरेन्द्रसिंह, आरक्षक सौरभ रैकवार, आरक्षक अमित शुक्ला का विशेष योगदान रहा।  सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय सूत्र पुलिस डॉग जेसी द्वारा प्रदाय किया गया। जिसके द्वारा घटना की ट्रेकिंग में संदेही के निवास स्थान तक पहुंचकर विवेचना को स्पष्ट दिशा देने का कार्य किया गया। इस हेतु उसे पृथक से पुरूस्कृत किया जा रहा है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive