आपराधिक अपील में भी आरोपी को दी गई 2 वर्ष की सजा बरकरार


आपराधिक अपील में भी आरोपी को दी गई 2 वर्ष की सजा बरकरार

शाजापुर।जिला मीडिया प्रभारी  सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि न्यायालय श्रीमान चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी ऋषि पिता रमेशचन्‍द्र उम्र 27 वर्ष निवासी शुजालपुर मण्‍डी को अधीनस्‍थ न्‍यायालय द्वारा धारा 354 भादवि में 2 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 100/- रूपये का अर्थदण्‍ड एवं धारा 323 भादवि में 6 माह का सश्रम कारावास एवं 100/- रूपये अर्थदण्‍ड के दण्‍डादेश एवं दोषसिद्धि की पुष्टि की गई।  

सहा.जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार, दिनांक 18/09/2014 को शाम साढ़े 07 बजे पीडिता को आरोपी के परिवार की महिला ने घर बुलाया तो वह उनके घर गई। वहां पर किसी अन्‍य महिला को भेज देने की बात को लेकर पीडिता के साथ अश्‍लील गालीं-गलोच कर थप्‍पड-मुक्‍को से मारपीट की और झुमाझटकी की। मेडिकल रिपोर्ट में पीडिता की चोंट के आधार पर थाना शुजालपुर सिटी पर मामला पंजीबद्ध किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

वन्यजीव अपराध पर आयोजित राष्ट्रस्तरीय वेबिनार में सम्मलित हुए म.प्र के अभियोजन अधिकारी

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
गुना : अभियोजन अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण

 अपराध के अनुसंधान के दौरान पीडिता ने आरोपी द्वारा उसके साथ अश्‍लील हरकत करना भी बताया। पुलिस शुजालपुर सिटी द्वारा उक्‍त अपराध में धारा 354, 354(क)(1)(आई)(2), 509 भादवि का इजाफा किया गया था।  
उक्‍त आपराधिक अपील में अंतिम तर्क अभियोजन की ओर से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्‍यम से उपस्थित संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा किये गये।  

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

वन्यजीव अपराध पर आयोजित राष्ट्रस्तरीय वेबिनार में सम्मलित हुए म.प्र के अभियोजन अधिकारी




वन्यजीव अपराध पर आयोजित राष्ट्रस्तरीय वेबिनार में सम्मलित हुए म.प्र के अभियोजन अधिकारी


 सागर। वन्यजीव अपराध एवं वैज्ञानिक साक्ष्य विषय पर मध्यप्रदेश एवं देश के विभिन्न राज्यों के अभियोजन अधिकारियो की राष्ट्रीय स्तर पर  एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन श्री पुरुषोत्तम शर्मा महानिदेशक/ संचालक लोक अभियोजन मप्र के मुख्य आतिथ्य में सेंट्रल एकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग ( भारत सरकार ) भोपाल में किया गया।
लोक अभियोजन सागर के सहा. मीडिया प्रभारी अमित जैन ने बताया कि इस वेबिनार कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के 500 से अधिक अभियोजन अधिकारी एवं वन अधिकारी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक एवं संचालक पवन श्रीवास्तव ने सेंट्रल एकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग की ओर से मुख्य अतिथि श्री पुरुषोत्तम शर्मा, विशेष अतिथि जे एस चैहान(एपीसीसीएफ), वन्यप्राणी एवं असीम श्रीवास्तव (एपीसीसीएफ), सुरक्षा एवं व्याख्यान हेतु उपस्थित सभासदों का स्वागत किया। इस अवसर पर निदेशक पुलिस महानिरीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव द्वारा स्वागत संबोधन दिया गया एवं  इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की महत्ता को इंगित करते हुए बताया कि सीएपीटी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में नये प्रयासों के साथ सायबर व नवीन तकनीकियो का उपयोग कर अपराधों के नियंत्रण हेतु प्रशिक्षण के अनेकों कार्यक्रम चलाये जा रहे है। इसी कड़ी में अभियोजन अधिकारियों के लिये यह 01 दिवसीय वेबिनार/प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z
https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08


मुख्य अतिथि श्री पुरुषोत्तम शर्मा ने वन्यजीवों के संबंध में न्यायालयों में लंबित एवं निराकृत वन अपराध के प्रकरणों की जानकारी दी साथ ही दुर्लभ/विलुप्तप्राय वन्यजीव के आपराधिक प्रकरणों को शासन स्तर पर चिन्हित कराकर, माननीय उच्च न्यायालय को प्रकरणों के  शीघ्र निराकरण हेतु प्रस्ताव भेजे जाने की बात कही। श्री शर्मा ने अपने अनुभव व्यक्त करते हुए यह बताया कि उन्होने पूर्व में भी वन्यप्राणियों के विरूद्ध किये जा रहे अपराधों को नियंत्रित करने के लिए कडे कदम उठाये है। अभियोजन द्वारा शासन का पक्ष प्रभावी तरीके से रखकर ऐसे अपराधियों को कठोर दण्ड दिलाने का भरसक प्रयास करना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि प्रत्येक जिले में वन अपराधों की  पैरवी एवं प्रत्येक जिले की तहसीलों में वन अपराधों एवं पैरवी करने वाले अभियोजन अधिकारियों के बीच प्रभावी समन्वय स्थापित करने हेतु एक जिला समन्वयक नियुक्त किया गया है तथा प्रदेष स्तर पर वन अपराधों पर नियंत्रण हेतु एवं पर्यवेक्षण तथा विवेचना अधिकारियों व पैरवी कर्ता अभियोजन अधिकारियों को उचित मार्गदर्षन एवं प्रभावी समन्वय हेतु राज्य समन्वयक के रूप में भोपाल में पदस्थ सहा. जिला अभियोजन अधिकारी सुधा विजय सिंह भदौरिया को अधिकृत किया गया है। जे एस चैहान (एपीसीसीएफ) ने प्रत्येक माह में एक बार राज्यस्तर पर वन्यजीव अपराधो की समीक्षा बैठक आयोजित करने की बात कही, जिसमे वन विभाग और अभियोजन विभाग की ओर से राज्यस्तरीय अधिकारी सम्मलित होगे।  

एबीपी न्यूज़
 घण्टी बजाओ

कोरोना काल मे नेतागिरी के नियम क्यो नही...

देखे..सीएम शिवराज,पूर्व सीएम कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर मन्त्री तुलसी सिलावट ,गोविंद राजपूत  की  नेतागिरी...



असीम श्रीवास्तव (एपीसीसीएफ) ने कहा इस कार्याशाला से वन अपराधो की सजा में निश्चित रूप बढोतरी होगी साथ ही महानिदेशक अभियोजन को धन्यवाद दिया कि म.प्र. देश का पहला राज्य है जहां प्रत्येक जिले में वन विभाग के प्रकरणों में पैरवी हेतु जिले स्तर पर एक-एक अभियोजन अधिकारी नियुक्त है। प्रशिक्षण कार्यशाला में  रितेश सिरोठिया, उप वन संरक्षक ने बताया कि  रास्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय अपराधो को  किन जांच संस्थाओं द्वारा नियंत्रित किया जाता है। , डा अजय गौर, वरिष्ठ वैज्ञानिक हैदरावाद ने वन्यजीव अपराध के अन्वेषण में डीएनए का महत्व , डा अरविन्द बडोनिया, संयुक्त संचालक सागर ने वन्यजीव अपराध में फारेंसिक तकनीकी का उपयोग एवं बैलास्टिक तकनीकी का महत्व एवं सुधाविजयसिंह भदौरिया राज्य समन्वयक ने वन्यजीव अपराध की जाँच एवं न्यायालयीन प्रक्रिया पर अपना वक्तव्य दिया। इस वेवीनार कार्यक्रम में जिला सागर से श्री बृजेष दीक्षित, खुरई से श्री त्रिलोकराज शास्त्री, बीना से श्याम सुन्दर गुप्ता, रहली से आषीष त्रिपाठी, गढाकोटा से लक्ष्मी प्रसाद कुर्मी, देवरी से कपिल पाण्डे एवं बण्डा से शरद यादव उपस्थित हुए।
शुभारम्भ कार्यक्रम का संचालन, एवं आभार प्रदर्शन श्री प्रकाश बड़ोलिया सहा. संचालक सेंट्रल एकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग ( भारत सरकार ) भोपाल द्वारा किया गया।

 ---------------------------- 


www.teenbattinews.com


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------
-
Share:

वन्यजीव अपराध पर आयोजित राष्ट्रस्तरीय वेबिनार में सम्मलित हुए म.प्र के अभियोजन अधिकारी



वन्यजीव अपराध पर आयोजित राष्ट्रस्तरीय वेबिनार में सम्मलित हुए म.प्र के अभियोजन अधिकारी

 सागर। वन्यजीव अपराध एवं वैज्ञानिक साक्ष्य विषय पर मध्यप्रदेश एवं देश के विभिन्न राज्यों के अभियोजन अधिकारियो की राष्ट्रीय स्तर पर  एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन श्री पुरुषोत्तम शर्मा महानिदेशक/ संचालक लोक अभियोजन मप्र के मुख्य आतिथ्य में सेंट्रल एकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग ( भारत सरकार ) भोपाल में किया गया।
लोक अभियोजन सागर के सहा. मीडिया प्रभारी अमित जैन ने बताया कि इस वेबिनार कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के 500 से अधिक अभियोजन अधिकारी एवं वन अधिकारी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक एवं संचालक पवन श्रीवास्तव ने सेंट्रल एकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग की ओर से मुख्य अतिथि श्री पुरुषोत्तम शर्मा, विशेष अतिथि जे एस चैहान(एपीसीसीएफ), वन्यप्राणी एवं असीम श्रीवास्तव (एपीसीसीएफ), सुरक्षा एवं व्याख्यान हेतु उपस्थित सभासदों का स्वागत किया। इस अवसर पर निदेशक पुलिस महानिरीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव द्वारा स्वागत संबोधन दिया गया एवं  इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की महत्ता को इंगित करते हुए बताया कि सीएपीटी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में नये प्रयासों के साथ सायबर व नवीन तकनीकियो का उपयोग कर अपराधों के नियंत्रण हेतु प्रशिक्षण के अनेकों कार्यक्रम चलाये जा रहे है। इसी कड़ी में अभियोजन अधिकारियों के लिये यह 01 दिवसीय वेबिनार/प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

मुख्य अतिथि श्री पुरुषोत्तम शर्मा ने वन्यजीवों के संबंध में न्यायालयों में लंबित एवं निराकृत वन अपराध के प्रकरणों की जानकारी दी साथ ही दुर्लभ/विलुप्तप्राय वन्यजीव के आपराधिक प्रकरणों को शासन स्तर पर चिन्हित कराकर, माननीय उच्च न्यायालय को प्रकरणों के  शीघ्र निराकरण हेतु प्रस्ताव भेजे जाने की बात कही। श्री शर्मा ने अपने अनुभव व्यक्त करते हुए यह बताया कि उन्होने पूर्व में भी वन्यप्राणियों के विरूद्ध किये जा रहे अपराधों को नियंत्रित करने के लिए कडे कदम उठाये है। अभियोजन द्वारा शासन का पक्ष प्रभावी तरीके से रखकर ऐसे अपराधियों को कठोर दण्ड दिलाने का भरसक प्रयास करना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि प्रत्येक जिले में वन अपराधों की  पैरवी एवं प्रत्येक जिले की तहसीलों में वन अपराधों एवं पैरवी करने वाले अभियोजन अधिकारियों के बीच प्रभावी समन्वय स्थापित करने हेतु एक जिला समन्वयक नियुक्त किया गया है तथा प्रदेष स्तर पर वन अपराधों पर नियंत्रण हेतु एवं पर्यवेक्षण तथा विवेचना अधिकारियों व पैरवी कर्ता अभियोजन अधिकारियों को उचित मार्गदर्षन एवं प्रभावी समन्वय हेतु राज्य समन्वयक के रूप में भोपाल में पदस्थ सहा. जिला अभियोजन अधिकारी सुधा विजय सिंह भदौरिया को अधिकृत किया गया है। जे एस चैहान (एपीसीसीएफ) ने प्रत्येक माह में एक बार राज्यस्तर पर वन्यजीव अपराधो की समीक्षा बैठक आयोजित करने की बात कही, जिसमे वन विभाग और अभियोजन विभाग की ओर से राज्यस्तरीय अधिकारी सम्मलित होगे।  असीम श्रीवास्तव (एपीसीसीएफ) ने कहा इस कार्याशाला से वन अपराधो की सजा में निश्चित रूप बढोतरी होगी साथ ही महानिदेशक अभियोजन को धन्यवाद दिया कि म.प्र. देश का पहला राज्य है जहां प्रत्येक जिले में वन विभाग के प्रकरणों में पैरवी हेतु जिले स्तर पर एक-एक अभियोजन अधिकारी नियुक्त है। प्रशिक्षण कार्यशाला में  रितेश सिरोठिया, उप वन संरक्षक ने बताया कि  रास्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय अपराधो को  किन जांच संस्थाओं द्वारा नियंत्रित किया जाता है। , डा अजय गौर, वरिष्ठ वैज्ञानिक हैदरावाद ने वन्यजीव अपराध के अन्वेषण में डीएनए का महत्व , डा अरविन्द बडोनिया, संयुक्त संचालक सागर ने वन्यजीव अपराध में फारेंसिक तकनीकी का उपयोग एवं बैलास्टिक तकनीकी का महत्व एवं सुधाविजयसिंह भदौरिया राज्य समन्वयक ने वन्यजीव अपराध की जाँच एवं न्यायालयीन प्रक्रिया पर अपना वक्तव्य दिया। इस वेवीनार कार्यक्रम में जिला सागर से श्री बृजेष दीक्षित, खुरई से श्री त्रिलोकराज शास्त्री, बीना से श्याम सुन्दर गुप्ता, रहली से आषीष त्रिपाठी, गढाकोटा से लक्ष्मी प्रसाद कुर्मी, देवरी से कपिल पाण्डे एवं बण्डा से शरद यादव उपस्थित हुए।
शुभारम्भ कार्यक्रम का संचालन, एवं आभार प्रदर्शन श्री प्रकाश बड़ोलिया सहा. संचालक सेंट्रल एकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग ( भारत सरकार ) भोपाल द्वारा किया गया।

 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 






Share:

गुना : अभियोजन अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण

गुना : अभियोजन अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण

गुना।  लोक अभियोजन संचालक महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा के आदेशानुसार तथा डीपीओ आर.के.दुबे की उपस्थिति व मार्गदर्शन में गुना स्थित सिंहवास तालाब पर होमगार्ड ट्रेनिंग परिसर में फलदार व छायादार 25 पौधौं का बृक्षारोपण किया गया।
प्रकृति के संरक्षण के इस पावन कार्य मे एडीपीओ केजी  राठौर, एडीपीओ  राजेश सिंह आर्य, एडीपीओ निर्मल अग्रवाल, एडीपीओ प्रदीप कुमार मिश्रा, एडीपीओ मयंक भारद्वाज, सहायक ग्रेड 3 राजू लोधी व घनश्याम राजपूत की सक्रिय सहभागिता रही।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
            
Share:

सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने बांटे मास्क

सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने बांटे मास्क

सागर। सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर की उपस्थिति में आमजन को राहगीरों को मास्क पहनने के बारे में जानकारी देते हुए यथासंभव लोगों को निशुल्क मास्क वितरण किया गया ।इस अवसर पर श्री रघु ठाकुर  के साथ  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप गुप्ता जी ,राम सेवा समिति के विनोद तिवारी जी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल रफीक गनि जी श्री राम कुमार पचौरी जी उपस्थित रहे ।सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा का आवहन है आमजन मास्क पहने और सुरक्षित रहे l

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

भाजपा के सागर के सम्भागीय संगठन मंत्री केशव भदौरिया हुए संक्रमित, तीनो मंत्रियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

भाजपा के  सागर के सम्भागीय संगठन मंत्री केशव भदौरिया हुए संक्रमित,
तीनो मंत्रियों की  रिपोर्ट आई नेगेटिव

सागर। सागर जिले में  राजनीतिको पर कोरोना का असर सामने आ रहा है। आज भाजपा के सम्भागीय संगठन मंत्री केशव सिंह भदोरोया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  हालांकि श्री भदौरिया ने  पिछले कुछ  दिनों से अपने लिया जिला भाजपा कार्यालय सागर में कवारेन्टीन किया हुआ था।  कल उनको  भोपाल रिफर किया गया था। उनके साथ एक और कार्यकर्ता की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। 
इसके पहले मन्त्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई हीरा सिंह राजपूत संक्रमित पाए गए। फर सुरखी विधानसभा का कार्य देख रहे पूर्व विधायक भानू राणा की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



तीनो मंत्रियों की  रिपोर्ट आई नेगेटिव

उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पॉजिटिव आने पर सागर जिले के तीनों मंत्रियों की सेम्पलनिग हुई। लोकनिर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की रिपोर्ट नेगेटिव  निकलने से भाजपा ने राहत की सांस ली है। हालांकि कई नेताओं ने अपने आपको  आईशोलेट कर लिया है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

नर्मदा जल से किया रुद्राभिषेक किया तुलसी फाउंडेशन ने रामबाग मंदिर में

नर्मदा जल से किया रुद्राभिषेक किया 
तुलसी फाउंडेशन ने रामबाग मंदिर में 

सागर। श्रावण के पावन माह में  तुलसी फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष किये जाने वाले कावड़ यात्रा के आयोजन को कोरोना काल में निरस्त कर सोमवार को रामबाग मन्दिर में शासन की गाईड लाइन का पालन करते हुए नर्मदा जल से भगवान शिव का अभिषेक किया गया। 
 इस संबंध में तुलसी फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया ने बताया कि इस वर्ष कोविड-19 वैश्विक महामारी को ध्यान में रखकर एवं प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए चार पदाधिकारियों द्वारा बरमान से सीधे नर्मदा जी का जल लाकर रामबाग मंदिर में शिव भगवान की आराधना करते हुए अभिषेक किया गया अभिषेक पंडित मनोज व्यास पंडित संतोष पाठक द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कराया गया इस अवसर पर तुलसी फाउंडेशन के संयोजक पंडित श्री देवी प्रसाद दुबे श्री हरि राम सिंह ठाकुर वीरेंद्र पाठक पुरुषोत्तम उपाध्याय तुलसी फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया कांग्रेस नेता रामजी दुबे कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष सिंटूकटारे बृज मोहन पाठक जुगल पचौरी विकास ठाकुर रोहित तिवारी अजय सेन तुलसीराम पटेल गोलू पचौरी गुड्डे महेश्वरी अनिल दुबे यशवंत करोसिया  अजय सोनी  अंकुर गुप्ता  पंकज गोलंदाज  नरेंद्र पाराशर सचिन साहू  सुमंत ठाकुर  सुनील विश्वकर्मा  पुष्पेंद्र यादव  डिक्की घोसी आदि ने मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए शिव  जी की आराधना करते हुए नर्मदा जल से अभिषेक किया।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

महिला एवं बाल विकास अधिकारी,छत्तरपुर निलंबित, संभागायुक्त जे.के. जैन ने जारी किया आदेश

महिला एवं बाल विकास अधिकारी,छत्तरपुर  निलंबित, संभागायुक्त  जे.के. जैन ने जारी किया आदेश

सागर ।  छतरपुर में कार्यरत महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अनिल जैन के द्वारा गलत तरीके से वाहन चलाने तथा अभद्र व्यवहार करने के कारण संभागायुक्त श्री जेके जैन द्वारा निलंबन आदेश जारी किया गया है। छतरपुर कलेक्टर द्वारा अवगत कराया गया है कि, 21 जुलाई 2020 को करीब 9.30 बजे रात्रि के समय बक्स्वाहा छतरपुर में श्री अनिल जैन के वाहन के द्वारा खतरनाक ढंग से मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद बक्स्वाहा श्री लखनलाल पाठक के वाहन को कट मारा गया। जिससे श्री पाठक द्वारा श्री जैन से शिकायत करने पर उनके द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

*छत्तरपुर: भीषण सड़क हादसे में 8 की मौत, मुख्यमंत्री ,पूर्व मुख्य मंत्री ने जताया शोक*


श्री जैन शराब के नशे में थे एवं श्री पाठक की शिकायत पर बक्स्वाहा थाना में एफआइआर दर्ज की गई। जिससे जिले की छवि धूमिल हई है। विजावर के अनुविभागीय अधिकारी क प्रतिवेदन के अनुसार श्री अनिल जैन  शराब के नशे में वाहन चला रहे थे साथ ही उनके द्वारा अभ्रद शब्दावली का प्रयोग किया गया जो गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है।
उक्त कृत्य अनुशासनहीनता एवं कदाचरण का का परिचायक है, जो सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम 1 (एक)(दो)(तीन)(चार) के विपरीत होकर दण्डनीय है। अतः म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए श्री जैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर महिला एवं बाल विकास विभाग सागर संभाग नियत किया गया हैं। निलंबन अवधि में श्री जैन को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी एवं उनका मुख्यालय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग सागर होगा।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
   
Share:

Archive