Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: 12 पाॅजिटिव मरीज मिले, 7 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए ★ सैंपल कलेक्शन पूरी तैयारी के साथ भेंजे प्रयोगशाला ★ सीनियर डॉक्टर्स ने आईसीयू वार्ड में पहुंचकर ली जानकारी

सागर:  12 पाॅजिटिव मरीज मिले, 7 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए★ सैंपल कलेक्शन पूरी तैयारी के साथ भेंजे प्रयोगशाला★ सीनियर डॉक्टर्स ने आईसीयू वार्ड में पहुंचकर ली जानकारीसागर । सागर जिले में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज  और अन्य  लेेेब से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज रविवार को 12 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमे भाजपा के पूर्व विधायक भानू राणा,एक डॉक्टर सहित अन्य लोग शामिल है। जिसमंे 39 वर्षीय पुरूष बाईसा...
Share:

मध्‍य प्रदेश के अधिकारियों को दिया ऑनलाईन कोविड 19 प्रशिक्षण

मध्‍य प्रदेश के अधिकारियों को दिया ऑनलाईन  कोविड 19 प्रशिक्षणशाजापुर। मध्‍य प्रदेश संचालनालय लोक अभियोजन को  ऑनलाईन वेबिनार के माध्‍यम से कोविड 19 के संक्रमण से बचाव एवं कार्यालयीन कार्य के सुचारू संचालन हेतु अवेयरनेस प्रशिक्षण आयोजित किया।जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि,  प्रशिक्षण में श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक म0प्र0 लोक अभियोजन मुख्‍य अतिथि रहे तथा डॉ0 प्रमेन्‍द्र सिंह ठाकुर, अधीक्षक एम0वाय0...
Share:

मध्‍य प्रदेश के हजार राजपत्रित अधिकारियों को ऑनलाईन दिया गया कोविड 19 प्रशिक्षण

मध्‍य प्रदेश के हजार राजपत्रित अधिकारियों को ऑनलाईन दिया गया कोविड 19 प्रशिक्षणसागर। मध्‍य प्रदेश संचालनालय लोक अभियोजन को  ऑनलाईन वेबिनार के माध्‍यम से कोविड 19 के संक्रमण से बचाव एवं कार्यालयीन कार्य के सुचारू संचालन हेतु अवेयरनेस प्रशिक्षण आयोजित किया। प्रशिक्षण में  पुरूषोत्‍तम शर्मा, महानिदेशक संचालक म0प्र0 लोक अभियोजन मुख्‍य अतिथि रहे तथा डॉ0 प्रमेन्‍द्र सिंह ठाकुर, अधीक्षक एम0वाय0 चिकित्‍सालय, इंदौर मुख्‍य वक्‍ता एवं विषय विशेषज्ञ...
Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य स्तरीय समीक्षा की

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य स्तरीय समीक्षा कीभोपाल।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्भूपेन्द्र सिंह ने कोरोना संक्रमण को लेकर भोपाल में राज्य स्तरीय समीक्षा की। इसके साथ ही मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने समस्त प्रदेश वासियों सहित खुरई विधान सभा क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिये सोशल डिस्टेंसिग का पूरा पालन करें। आपस में दो गज की दूरी बनाये रखें। साबुन से हाथ धोते रहें, और घर से बाहर निकलते...
Share:

पूर्व भाजपा विधायक भानू राणा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,मन्त्री गोविंद राजपूत का चुनावी कार्य देख रहे थे

पूर्व भाजपा विधायक भानू राणा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,मन्त्री गोविंद राजपूत का चुनावी कार्य देख रहे थे@विनोद आर्यसागर।  कोरोना का कहर  जारी है। मन्त्री गोविंद राजपूत के  विधानसभा  क्षेत्र सुरखी में भाजपा की तरफ से कार्य देख रहे पूर्व विधायक भानू राणा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मन्त्री राजपूत के भाई हीरा सिंह राजपूत की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद पूरे स्टाफ,ड्राईवरों और चुनाव  कार्य  देख रहे लोगो की सेम्पलिंग हुई थी।...
Share:

एमपी: चार मंत्रियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

एमपी: चार मंत्रियों की रिपोर्ट आई नेगेटिवभोपाल।  प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संक्रमित होने के बाद उनके सम्पर्क में आये मंत्रियों , अधिकारियों, नेताओं ने अपनी अपनी  कोरोना जांच कराई है।  अभी तक चार मंत्रियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उज्जैन से शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव की रिपोर्ट नेगेटिव मिली।  इसकी जानकारी सोसल  मीडिया पर मन्त्री ने पोस्ट की। मन्त्री कसाना और डंडोतिया की रिपोर्ट नेगेटिव उधर ...
Share:

सागर: लापता तीन साल की मासूम का शव आधा दफन मिला खेत मे ,एसपी पहुचे मोके पर

सागर: लापता तीन साल की मासूम का शव आधा दफन मिला खेत मे ,एसपी पहुचे मोके पर @संदीप जैन, शाहगढ़सागर। सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में आज सुबह एक तीन साल की मासूम का एक कहत में लाश आधी दफन अवस्था मे मिलने से संनसनी  फेल गई।  यह मासूम कल शाम से लापता था। खबर लगते ही नवागत एसपी अतुल सिंह सहित अन्य अधिकारी पहुचे।प्राप्त जानकारी के अनुसार  कल शनिवार की शाम  को घर से लापता तीन वर्षीय मासूम का शव घर से दो किलोमीटर दूर हनुमान टोरी...
Share:

ATM ब्लास्ट के कर लूटने गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार,25 लाख से अधिक की राशि बरामद, केश वेन की रेकी करते थे आरोपी,सागर झोन के आई जी ने किया खुलासा

ATM ब्लास्ट के कर लूटने गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार,25 लाख से अधिक की राशि बरामद, केश वेन की रेकी करते थे आरोपी,सागर झोन के आईजी ने किया खुलासा दमोह। बुंदेलखंड अंचल में एटीएम में ब्लास्ट कर लूटने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार कर इनसे लूट की 25 लाख से अधिक की राशि बरामद की है। वही इनसे नकली नोट ,हथियार और डेटोनेटर आदि  मिले। इस गिरोह में एक इंजीनियर भी शामिल है । जो टीवी सीरियलों के जरिये...
Share:

www.Teenbattinews.com