
सागर: 12 पाॅजिटिव मरीज मिले, 7 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए★ सैंपल कलेक्शन पूरी तैयारी के साथ भेंजे प्रयोगशाला★ सीनियर डॉक्टर्स ने आईसीयू वार्ड में पहुंचकर ली जानकारीसागर । सागर जिले में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और अन्य लेेेब से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार को 12 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमे भाजपा के पूर्व विधायक भानू राणा,एक डॉक्टर सहित अन्य लोग शामिल है। जिसमंे 39 वर्षीय पुरूष बाईसा...