सागर: 12 पाॅजिटिव मरीज मिले, 7 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए
★ सैंपल कलेक्शन पूरी तैयारी के साथ भेंजे प्रयोगशाला
★ सीनियर डॉक्टर्स ने आईसीयू वार्ड में पहुंचकर ली जानकारी
सागर । सागर जिले में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और अन्य लेेेब से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार को 12 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमे
भाजपा के पूर्व विधायक भानू राणा,एक डॉक्टर सहित अन्य लोग शामिल है।
जिसमंे 39 वर्षीय पुरूष बाईसा मुहल्ला, 68 वर्षीय पुरूष गढ़ाकोटा, 26 वर्षीय पुरूष वार्ड 08 बण्डा, 31 वर्षीय पुरूष शनिचरी, 58 वर्षीय पुरूष शिवाजी वार्ड, 60 वर्षीय पुरूष कटरा वार्ड एवं 49 वर्षीय पुरूष , विजय टाकीज, राजीव नगर ,राजघाट रोड, परकोटा, रहली, के पास शामिल है। जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 625 हो गया है। वही आज 7 मरीज स्वस्थ्य हुए। स्वस्थ्य होकर घर वापसी का आंकड़ा 463 है।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पढ़े : पूर्व भाजपा विधायक भानू राणा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,मन्त्री गोविंद राजपूत का चुनावी कार्य देख रहे थे
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में पूर्व मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जी एस पटेल एवं वर्तमान डीन डॉ आर एस वर्मा ने पहुंच कर वहां इलाज करा रहे कोरोना से संक्रमित मरीजों से बात की एवं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की । डॉ मनीष जैन ने बताया कि डॉक्टर पटेल एवं डॉक्टर वर्मा ने सभी वार्डों का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां सेवाएं दे रहे एवं पैरामेडिकल स्टाफ से बात की एवं उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की । उन्होंने मरीजों से भोजन, सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने समस्त मरीजों का हौसला बढ़ाया और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z
सैंपल कलेक्शन पूरी तैयारी के साथ भेंजे प्रयोगशाला
सागर संभाग कमिश्नर श्री जेके जैन के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले को सैंपल कलेक्शन एवं प्रयोगशाला तक पहुंचाने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
श्री इच्छित गढ़पाले ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के समस्त जिलों के सीएमओ प्रयोगशाला सहायक से चर्चा कर उनको सैंपल कलेक्शन कर प्रयोगशाला तक भेजने हेतु तकनीक बताई। श्री गढ़पाले ने बताया कि कमिश्नर श्री जैन के निर्देश पर आज संभाग के समस्त जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों एवं प्रयोगशाला सहायकों को यह बताया गया कि सैंपल कलेक्शन करके किस प्रकार से सागर या अन्य जगह भेजा जाए जिससे वह नष्ट ना हो सके।
तीनबत्ती न्यूज़ .कॉम
पढ़े : एमपी: चार मंत्रियों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
उन्होंने बताया कि सैंपल कलेक्शन कितनी ठंडी स्थिति में होना चाहिए और किस प्रकार से पैकिंग होना चाहिए। उन्होंने बताया कि एक भी सैंपल रिजेक्ट होता है तो इसका प्रभाव ठीक नहीं होता क्योंकि फिर से वही री सेम्पलिंग करना पड़ती है और जब तक मरीज की स्थिति बिगड़ने लगती है । इस प्रकार तत्काल परीक्षण के उपरांत सैंपल किट प्रयोगशाला पहुंचाई जावे । मेडिकल कालेज के प्रभारी डॉ सुमित रावत ने तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्शन एवं भेजने के लिए अति आवश्यक समय के साथ क्या तकनीक होना चाहिए उक्त सभी प्रमुख चीजें सभी लोगों को बताया।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------