मध्‍य प्रदेश के अधिकारियों को दिया ऑनलाईन कोविड 19 प्रशिक्षण


मध्‍य प्रदेश के अधिकारियों को दिया ऑनलाईन  कोविड 19 प्रशिक्षण

शाजापुर। मध्‍य प्रदेश संचालनालय लोक अभियोजन को  ऑनलाईन वेबिनार के माध्‍यम से कोविड 19 के संक्रमण से बचाव एवं कार्यालयीन कार्य के सुचारू संचालन हेतु अवेयरनेस प्रशिक्षण आयोजित किया।
जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि,  प्रशिक्षण में श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक म0प्र0 लोक अभियोजन मुख्‍य अतिथि रहे तथा डॉ0 प्रमेन्‍द्र सिंह ठाकुर, अधीक्षक एम0वाय0 चिकित्‍सालय, इंदौर मुख्‍य वक्‍ता एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन मोहम्‍मद अकरम शेख, डीपीओ, इंदौर द्वारा किया गया तथा प्रशिक्षण की रूपरेखा श्रीमती मोसमी तिवारी, प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, म0प्र0 लोक अभियोजन द्वारा तैयार की गई। प्रशिक्षण में  शाजापुर जिले के समस्त अभियोजन अधिकारियों सहित म0प्र0 लोक अभियोजन के समस्‍त उपसंचालक, जिला अभियोजन अधिकारी, अतिरिक्‍त जिला अभियोजन अधिकारी एवं समस्‍त सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारियों ने सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्‍त किया। 
श्रीमती मोसमी तिवारी, प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, संचालनालय लोक अभियोजन म0प्र0 द्वारा बताया गया कि , जिस तरह कोविड 19 महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है। ऐसे कठिन समय में हमें और अधिक सावधानी रखने की आवश्‍यकता है ताकि हम सुरक्षित रहते हुए अपने दायित्‍वों का उचित निर्वहन कर सकें। इसलिए वर्तमान स्थिति की गंभीरता को समझते हुए इस ऑनलाईन कोविड 19 प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है जिसमें डॉ0 प्रमेन्‍द्र सिंह ठाकुर द्वारा कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु कई महत्‍वपूर्ण जानकारियां दी गईं जिसका पालन कर सभी अधिकारी स्‍वयं को सुरक्षित रखते हुए अपने कर्तव्‍यों का निर्वहन कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी अधिकारीगण द्वारा डीपीओ श्री शेख के माध्‍यम से डॉ0 ठाकुर से प्रश्‍न भी पुछे गये जिनका उचित समाधान डॉ0 ठाकुर द्वारा किया गया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

प्रशिक्षण उपरांत श्रीमती मोसमी तिवारी द्वारा आभार प्रकट किया गया। उनके द्वारा समस्‍त अधिकारियों तथा मुख्‍य प्रशिक्षक डॉ0 प्रमेन्‍द्र सिंह ठाकुर साहब को धन्‍यवाद प्रेषित करते हुए कहा गया कि आज डॉ0 साहब जो कार्य कर रहे हैं वह ईश्‍वर तुल्‍य है और इस व्‍यस्‍त समय में से डॉ0 ठाकुर ने जो समय निकाल कर हमें मार्गदर्शन दिया इसके लिए हम पूरे विभाग की ओर से उनका हृदय से धन्‍यवाद अर्पित करते हैं। साथ ही उन्‍होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित कराने के लिए महानिदेशक/संचालक श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा जी को धन्‍यवाद अर्पित किया कि उन्‍हीं के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संभव हो सका। 

श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक म0प्र0 लोक अभियोजन ने अपने उद्बोधन में म0प्र0 लोक अभियोजन के समस्‍त अधिकारियों से डॉ0 ठाकुर द्वारा दिये गये निर्देशों का ठीक से पालन करने को कहा जिससे हम सभी इस महामारी से स्‍वयं को सुरक्षित रखते हुए बिना किसी विघ्‍न के अपने कार्यों को ठीक से निर्वहन कर सकें। उन्‍होंने विभाग द्वारा चलाये जा रहे ''फिट एण्‍ड फास्‍ट प्रॉसिक्‍यूशन'' एवं ''ग्रीन एण्‍ड क्‍लीन अभियोजन'' अभियान की चर्चा करते हुए बताया कि इन अभियानों को प्रारम्‍भ करने का मुख्‍य उद्देश्‍य यह है कि हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता, कार्यकुशलता एवं शारीरिक दक्षता को मजबूत कर सकें जिससे हम स्‍वस्‍थ रहते हुए लम्‍बे समय तक कार्य कर सकें। उन्‍होंने सभी अधिकारियों को सलाह दी कि‍ कोरोना को गंभीरता से लें, इससे डरें नहीं लेकिन इससे चौबीसों घण्‍टे सावधान रहें क्‍योंकि हम अपनी सावधानी से ही इस महामारी से बच सकते हैं। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मध्‍य प्रदेश के हजार राजपत्रित अधिकारियों को ऑनलाईन दिया गया कोविड 19 प्रशिक्षण



मध्‍य प्रदेश के हजार राजपत्रित अधिकारियों को ऑनलाईन दिया गया कोविड 19 प्रशिक्षण

सागर। मध्‍य प्रदेश संचालनालय लोक अभियोजन को  ऑनलाईन वेबिनार के माध्‍यम से कोविड 19 के संक्रमण से बचाव एवं कार्यालयीन कार्य के सुचारू संचालन हेतु अवेयरनेस प्रशिक्षण आयोजित किया। प्रशिक्षण में  पुरूषोत्‍तम शर्मा, महानिदेशक संचालक म0प्र0 लोक अभियोजन मुख्‍य अतिथि रहे तथा डॉ0 प्रमेन्‍द्र सिंह ठाकुर, अधीक्षक एम0वाय0 चिकित्‍सालय, इंदौर मुख्‍य वक्‍ता एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन मोहम्‍मद अकरम शेख, डीपीओ, इंदौर द्वारा किया गया तथा प्रशिक्षण की रूपरेखा श्रीमती मोसमी तिवारी, प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, म0प्र0 लोक अभियोजन द्वारा तैयार की गई। प्रशिक्षण में  म0प्र0 लोक अभियोजन के समस्‍त उपसंचालक, जिला अभियोजन अधिकारी, अतिरिक्‍त जिला अभियोजन अधिकारी एवं समस्‍त सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारियों ने सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्‍त किया।

सहा. मीडिया  प्रभारी श्री अमित जैन ने बताया कि श्रीमती मोसमी तिवारी, प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, संचालनालय लोक अभियोजन म0प्र0 द्वारा बताया गया कि  जिस तरह कोविड 19 महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है। ऐसे कठिन समय में हमें और अधिक सावधानी रखने की आवश्‍यकता है ताकि हम सुरक्षित रहते हुए अपने दायित्‍वों का उचित निर्वहन कर सकें। इसलिए वर्तमान स्थिति की गंभीरता को समझते हुए इस ऑनलाईन कोविड 19 प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है जिसमें डॉ0 प्रमेन्‍द्र सिंह ठाकुर द्वारा कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु कई महत्‍वपूर्ण जानकारियां दी गईं जिसका पालन कर सभी अधिकारी स्‍वयं को सुरक्षित रखते हुए अपने कर्तव्‍यों का निर्वहन कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी अधिकारीगण द्वारा डीपीओ श्री शेख के माध्‍यम से डॉ0 ठाकुर से प्रश्‍न भी पुछे गये जिनका उचित समाधान डॉ0 ठाकुर द्वारा किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पूर्व भाजपा विधायक भानू राणा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,मन्त्री गोविंद राजपूत का चुनावी कार्य देख रहे थे

प्रशिक्षण उपरांत श्रीमती मोसमी तिवारी द्वारा आभार प्रकट किया गया। उनके द्वारा समस्‍त अधिकारियों तथा मुख्‍य प्रशिक्षक डॉ0 प्रमेन्‍द्र सिंह ठाकुर साहब को धन्‍यवाद प्रेषित करते हुए कहा गया कि आज डॉ0 साहब जो कार्य कर रहे हैं वह ईश्‍वर तुल्‍य है और इस व्‍यस्‍त समय में से डॉ0 ठाकुर ने जो समय निकाल कर हमें मार्गदर्शन दिया इसके लिए हम पूरे विभाग की ओर से उनका हृदय से धन्‍यवाद अर्पित करते हैं। साथ ही उन्‍होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित कराने के लिए महानिदेशकध्संचालक श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा जी को धन्‍यवाद अर्पित किया कि उन्‍हीं के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संभव हो सका। जिला सागर से उप संचालक(अभियोजन) श्री अनिल कुमार कटारे, डी.पी.ओ. श्री राजीव रूसिया एवं अन्य अभियोजन अधिकारी सम्मिलित हुए।

तीनबत्ती न्यूज़ .कॉम
एमपी: चार मंत्रियों की कोरोना  रिपोर्ट आई नेगेटिव

श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा, महानिदेशक संचालक म0प्र0 लोक अभियोजन ने अपने उद्बोधन में म0प्र0 लोक अभियोजन के समस्‍त अधिकारियों से डॉ0 ठाकुर द्वारा दिये गये निर्देशों का ठीक से पालन करने को कहा जिससे हम सभी इस महामारी से स्‍वयं को सुरक्षित रखते हुए बिना किसी विघ्‍न के अपने कार्यों को ठीक से निर्वहन कर सकें। उन्‍होंने विभाग द्वारा चलाये जा रहे श्श्फिट एण्‍ड फास्‍ट प्रॉसिक्‍यूशनश्श् एवं श्श्ग्रीन एण्‍ड क्‍लीन अभियोजनश्श् अभियान की चर्चा करते हुए बताया कि इन अभियानों को प्रारम्‍भ करने का मुख्‍य उद्देश्‍य यह है कि हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता, कार्यकुशलता एवं शारीरिक दक्षता को मजबूत कर सकें जिससे हम स्‍वस्‍थ रहते हुए लम्‍बे समय तक कार्य कर सकें। उन्‍होंने सभी अधिकारियों को सलाह दी कि‍ कोरोना को गंभीरता से लें, इससे डरें नहीं लेकिन इससे चैबीसों घण्‍टे सावधान रहें क्‍योंकि हम अपनी सावधानी से ही इस महामारी से बच सकते हैं।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य स्तरीय समीक्षा की

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य स्तरीय समीक्षा की

भोपाल।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्भूपेन्द्र सिंह ने कोरोना संक्रमण को लेकर भोपाल में राज्य स्तरीय समीक्षा की। इसके साथ ही मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने समस्त प्रदेश वासियों सहित खुरई विधान सभा क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिये सोशल डिस्टेंसिग का पूरा पालन करें। आपस में दो गज की दूरी बनाये रखें। साबुन से हाथ धोते रहें, और घर से बाहर निकलते समय मास्क जरुर लगायें।  भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि सेनेटाइजर और मास्क खरीदने में उसकी क्वालिटी का भी ध्यान रखें।   

पढ़े : सागर: लापता तीन साल की मासूम का शव आधा दफन मिला खेत मे ,एसपी पहुचे मोके पर

पढ़े : पूर्व भाजपा विधायक भानू राणा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,मन्त्री गोविंद राजपूत का चुनावी कार्य देख रहे थे


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पूर्व भाजपा विधायक भानू राणा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,मन्त्री गोविंद राजपूत का चुनावी कार्य देख रहे थे

पूर्व भाजपा विधायक भानू राणा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,मन्त्री गोविंद राजपूत का चुनावी कार्य देख रहे थे


@विनोद आर्य

सागर।  कोरोना का कहर  जारी है। मन्त्री गोविंद राजपूत के  विधानसभा  क्षेत्र सुरखी में भाजपा की तरफ से कार्य देख रहे पूर्व विधायक भानू राणा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 
मन्त्री राजपूत के भाई हीरा सिंह राजपूत की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद पूरे स्टाफ,ड्राईवरों और चुनाव  कार्य  देख रहे लोगो की सेम्पलिंग हुई थी। उसमें पूर्व  देवरी विधायक भानू राणा संक्रमित पाए गए। उनके साथ एक अन्य कार्यकर्ता भी संक्रमित हुआ है। 

पढ़े : एमपी: चार मंत्रियों की कोरोना  रिपोर्ट आई नेगेटिव

पढ़े : सागर: लापता तीन साल की मासूम का शव आधा दफन मिला खेत मे ,एसपी पहुचे मोके पर

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

एमपी: चार मंत्रियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

एमपी: चार मंत्रियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

भोपाल।  प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संक्रमित होने के बाद उनके सम्पर्क में आये मंत्रियों , अधिकारियों, नेताओं ने अपनी अपनी  कोरोना जांच कराई है।  अभी तक चार मंत्रियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उज्जैन से शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव की रिपोर्ट नेगेटिव मिली।  इसकी जानकारी सोसल  मीडिया पर मन्त्री ने पोस्ट की। 

मन्त्री कसाना और डंडोतिया की रिपोर्ट नेगेटिव 

उधर  मुरैना में दोनो मंत्रियों की कोबिड रिपोर्ट निगेटिव आई।  मुख्यमंत्री के साथ भोपाल में बैठक की थी पीएचई मंत्री ऐंदल सिह कंषाना व कृषि राज्य मंत्री गिर्राज डंडौतिया ने , मुरैना जिला चिकित्सालय में  जांच कराई थी। ट्रू नेट मशीन पर कराई गयी थी। इनकी रिपोर्ट नेगेटिव मिली। 

कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग कि आई रिपोर्ट नेगेटिव

मंदसौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  अधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग के कल #Covid19 से संबंधित सैंपल लिए गए थे। जिनकी रिपोर्ट आज ट्रू नॉट मशीन के माध्यम से प्राप्त हुई है, जो कि नेगेटिव है।

Share:

सागर: लापता तीन साल की मासूम का शव आधा दफन मिला खेत मे ,एसपी पहुचे मोके पर

सागर: लापता तीन साल की मासूम का शव आधा दफन मिला खेत मे ,एसपी पहुचे मोके पर 

@संदीप जैन, शाहगढ़

सागर। सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में आज सुबह एक तीन साल की मासूम का एक कहत में लाश आधी दफन अवस्था मे मिलने से संनसनी  फेल गई।  यह मासूम कल शाम से लापता था। खबर लगते ही नवागत एसपी अतुल सिंह सहित अन्य अधिकारी पहुचे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  कल शनिवार की शाम  को घर से लापता तीन वर्षीय मासूम का शव घर से दो किलोमीटर दूर हनुमान टोरी पर खेत में दफना हुआ मिला। मामला सागर जिले के शाहगढ़ थाने का है । जहां कल शाम 6 बजे से दिनेश पटेल की  तीन वर्षीय मासूम बच्ची घर से खेलते खेलते लापता हो गई थी। परिजनों व मोहल्ले के लोगों ने बच्ची को तलाशने की कोशिश की लेकिन बच्ची नहीं मिली। 

पढ़े : ATM ब्लास्ट के कर लूटने गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार,25 लाख से अधिक की राशि बरामद, केश वेन की रेकी करते थे आरोपी,
सागर झोन के आई जी ने किया खुलासा

बच्ची के ना मिलने के बाद परिजनों ने बच्ची के लापता होने की सूचना शाहगढ थाने में दी। जहां पुलिस और बच्ची के परिजनों ने बच्ची की खोज की । लेकिन बच्ची का कोई सुराग नही मिला। सुबह गांव के किसी व्यक्ति ने देखा तो पुलिस को सूचना दी कि.. एक बच्ची का शव खेत के किनारे आधा दफना हुआ है। मौके पर पुलिस पहुंची और बच्ची के शव को बाहर निकाला। 
सागर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह का कहना है कि तीन वर्षीय मासूम का शव खेत में दफना हुआ मिला है । उसके शरीर पर चोट के निशान है। मौके पर एफएसएल की टीम और पुलिस जांच में जुटी है। घटना का कारण अभी अज्ञात है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद घटना का खुलासा हो पाएगा।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

ATM ब्लास्ट के कर लूटने गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार,25 लाख से अधिक की राशि बरामद, केश वेन की रेकी करते थे आरोपी,सागर झोन के आई जी ने किया खुलासा

ATM ब्लास्ट के कर लूटने गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार,25 लाख से अधिक की राशि बरामद, केश वेन की रेकी करते थे आरोपी,सागर झोन के आईजी ने किया खुलासा 

दमोह। बुंदेलखंड अंचल में एटीएम में ब्लास्ट कर लूटने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार कर इनसे लूट की 25 लाख से अधिक की राशि बरामद की है। वही इनसे नकली नोट ,हथियार और डेटोनेटर आदि  मिले। इस गिरोह में एक इंजीनियर भी शामिल है । जो टीवी सीरियलों के जरिये वारदात के तरीके अपनाता था। सागर झोन के आई जी अनिल शर्मा ,डीआईजी आर एस डेहरिया, विवेकराज और पन्ना एसपी मयंक अवस्थी और दमोह एसपी हेमन्त चौहान ने आज पूरा खुलासा किया
। यह गिरोह ATM में केश जमा करने वाली वेन की रेकी करके वारदात को अंजाम देते थे 

पुलिस प्रेस नोट के मुताबिक  6 मार्च  को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ग्राम देवदोगरा थाना पटेरा के एसबीआई एटीएम में ब्लास्ट करके  5 लाख  96 हजार रुपए चोरी  करके  फरार हो गए थे।  जिस पर से थाना पटेरा में धारा 457.380, 481,427  मामला दर्ज हुआ। इसी तरह थाना गैसाबाद के ग्राम हिनौताकला में दिनांक 17 मई केेए सबीआई बैंक के एटीएम में विस्फोट कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लोगों को 20 लाख 32 हजार 500 रुपये के बारे में फरार हो गए थे। इसके बाद  19 जुलाई को थाना सिमरिया जिला पन्ना क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एसबीआई अटम में बलास्ट का लगभग 23 लाख रूपये लूट कर ले गये थे ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

इन वारदातों को देखते हुए  पुलिस महानिरीक्षक सागर रेंज  द्वारा 30-30 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया । अज्ञात आरोपियों की पतासाजी  के लिए पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर द्वारा एस.आई.टी.  का गठन उप पुलिस महानिरीक्षक विवेक राज छतरपुर की अध्यक्षता में किया गया था।  जिसके सदस्य पुलिस अधीक्षक पन्ना  मयंक अवस्थी है।  उप पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन  आर.एस.  डेहरिया द्वारा लगातार समीक्षा कर पतरसी हेतु निदेर्शित किया जा रहा था। एसआईटी द्वारा सम्मिलित  प्रयासों के साथ कार्य कर रही थी ।।  पुलिस अधीक्षक दमोह श्री हेमंत चौहान द्वारा गठित एस.आई.टी.  लगातार घटना की तलासने में लगी थी। 
एसआईटी, दमोह को  एटीएम.  ब्लास्ट के संदिग्ध व्यक्ति की सूचना प्राप्त हुई।  जिस पर से अति ० पुलिस अधीक्षक दमोह  शिवकुमार सिंह द्वारा टीम गठित की गई । जिसमें थाना प्रभारी दमोह देहात संधीर चौधरी, थाना प्रभारी हटा राजेश बंजारे, थाना प्रभारी नोहटा सत्येन्द्र सिंह राजपूत, सिमरिया पुलिस  उप अधीक्षक (परिवीक्षाधीन) अभिषेक गौतम , थाना प्रभारी पटेरा उप निरीक्षण अभिषेक चौबे ,थाना प्रभारी गैसाबाद उप निरीक्षण संदीप दीक्षित की टीम द्वारा अलग अलग स्थानो पर दबिश दी गई ।

ये है आरोपी गिरफ्तारशुदा आरोपीगण

1. देवेन्द्र पटेल पिता बलीराम पटेल  उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम खारी थाना दमोह देहात 
2 जागे उर्फ ​​जागेश्वर पिता गुड्डा उर्फ ​​संतोष पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम खारी थाना दमोह देहात 
3. छोटू उर्फ ​​बिल्लश पिता सुदामा पटेल उम्र वर्ष निवासी ग्राम खारी थाना दमोह देहात
 4. जयराम पिता मुन्ना लाल  पटेल आयु 32 वर्ष निवासी खारी थाना दमोह देहात 
5. राकेश पिता गनेश पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी खारी थाना दमोह देहात 
6. परम पिता सूरत लोधी उम्र 30 वर्ष निवासी खारी थाना दमोह देहात को गिरफ्तार किया गया।  
आरोपीयो ने   आधा दर्जन वारदातों को स्वीकारा। जिनमे नुनसर जिला जबलपुर ,घटना दिनांक 6.6.2019 , बहोरीबंद जिला कटनी घटना दिनांक 25.10.2019 , बाकल कटनी घटना दिनांक 24.11।  2019 , मझौली जिला जबलपुर घटना दिनांक 22.1.2020  देवदोगरा जिला दमोह घटना दिनांक 6.3.2020 ,हिनौताकला जिला दमोह घटना दिनांक 17.5.2020   सिमरिया जिला पन्ना घटना दिनांक 19.7.2020 एटीएम, ब्लास्ट कर रुपया लूट / चोरी करना  शामिल है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
स्मार्ट सिटी सागर को ऐलीवेटेड कोरीडोर बनाकर यातायात से निजात दिलाये : मंत्री भूपेंद्र  सिंह

एटीएम केश वेन की करते थे रेकी 

आरोपीगण देखते थे कि कैश वेन किस ओर एटीएम में कैश डालने जा रहा है जिसका रेकी आरोपी करले थे व अनुमान के आधार पर इस ए.टी.एम.  मशीन में कैश डाला जाएगा।  रात्रि में गार्ड के आने के पूर्व एटीएम कक्ष में प्रवेश कर कैश ट्रे के पास जिलेटिन राड व डेटोनेटर लगा देते थे । बाद में मोटर साईकिल की बैटरी से विस्फोट कर एटीएम मशीन को चालू कर देते थे बाद में कैश लेकर फरार हो जाते थे ।और आपस - बराबर  - बराबर रुपया बांट लेते थे।  एक आरोपी देवेन्द्र उर्फ ​​बलीराम पटेल नि ० खरी सिविल इंजीनियर डिग्री धारक है और पूर्व में यूपीएससी जैसी बड़ी परीक्षा दे चुका है और निरंतर क्राईम सभा जैसे टी.व्ही पर कार्यक्रम देखने नई - नई पद्धति से अपराध करने की विधि तलाशता है । 
इसके कब्जे से तीन  लाख पचार हजार रूपय के नकली नोट व नकली नोट बनाने की सामग्री जप्त की गई है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  हुए कोरोना पॉजिटिव

जप्तशुदा मशरूका
तीन मोटर साईकिल , 25,57,000 / - (पच्चीस लाख सन्तावन हजार रुपए) ,
हथियार - 02 देशी पिस्टल, 08 जिन्दा राउन्ड 02 नग मोबाईल  ,डेटोनेटर जिलेटिन राड ,
 3 लाख 50 हजार रुपए (नकली नोट 500 रुपए) लेपटाप - एच.पी.  कंपनी ,  कलर प्रिंटर (एप्सन कंपनी) 
अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारी - निरीक्षक संधीर चौधरी, निरीक्षक राजेश बंजारे, उप निरीक्षक सत्येन्द्र राजपूत, उप निरीक्षक अभिषेक चौबे,  संदीप दीक्षित,  थाना प्रभारी अभिषेक गौतम, ऋषभ सिंह ठाकुर  सविता राजक , विकास चौहान, उपनिरीक्षक  मनोज यादव, आरक्षक राकेश अठ्या,सौरभ टंडन आर। अजित दुवे, राजेश गौर,  मदीवालेप्पा मनीष गंधर्व सैनिक राकेश दुवे है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 27 जुलाई को

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट  27 जुलाई को 

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम एवं हायर सेकेण्डरी अंध, मूक बधिर श्रेणी परीक्षा वर्ष 2020 के परीक्षा परिणाम दिनांक 27 जुलाई 2020 को अपरान्ह 03:00 बजे घोषित किए जायेंगे। निम्न पोर्टल पर परीक्षा परिणाम उपलब्ध रहेगा।










★MOBILE APP पर परीक्षा परिणाम देखे जा सकते है
Google Play Store MPBSE MOBILE App, MP Mobile  और  FastResult
App पर।
★Window App Store पर MP Mobile App पर।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive