सागर: 11 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले , 17 डिस्चार्ज, स्टेट बैंक ने दिए पोर्टेबल वेंटिलेटर एवं पीपीई किट
सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को 11 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें बाघराज वार्ड के एक-एक महिला व पुरूष तथा 32 वर्षीय पुरुष गोपालगंज, 45 वर्षीय पुरुष व 71 वर्षीय महिला जवाहरगंज वार्ड, 53 वर्षीय पुरुष वार्ड-08 बण्डा, 45 वर्षीय पुरुष मोतीनगर, 57 वर्षीय पुरुष लाजपतपुरा वार्ड, 46 वर्षीय पुरुष रजाखेड़ी, 36 वर्षीय पुरुष सिंधी कैम्प एवं 33 वर्षीय महिला मगरधा गढ़ाकोटा जिला सागर निवासी शामिल है। वही 17 मरीज आज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। जिले में कुल संख्या 602 हो गई है। वही मृतको की संख्या 34 हो गई।
पढ़े : एमपी में बसों के संचालन पर फैसला लेने भोपाल के लॉक डाऊन खत्म होने के बाद होगी बेठक:परिवहन मंत्री
एसबीआई द्वारा संकट के समय की गई मदद संकट मोचन का कार्य करेगी
- अपर कलेक्टर श्री जैन
सागर ।भारतीय स्टेट बैंक मेडीकल शाखा सागर द्वारा संकट के समय बीएमसी को की गई मदद संकट मोचन का कार्य करेगी। उक्त विचार अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन ने शुक्रवार को बीएमसी में आयोजित सामग्री दान समारोह में व्यक्त किए। इस अवसर पर बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा, पूर्व डीन डा. जीएस पटैल, डा. मनीष जैन, एसबीआई के डीसीएम श्री अभय सिंह, क्षैत्रीय प्रबंधक श्री जीएस अहिरवार, एसबीआई मेडीकल शाखा के श्री अरूप बनर्जी, श्री राकेष जैन, श्री विजय जैन, डा. उमेष पटैल, डा. राजीव कलिता, डा0 एचपी सिंह मौजूद थे।
एसबीआई मेडीकल शाखा द्वारा बीएमसी के लिए कोरोना काल में पोर्टेबल वेंटिलेटर एवं 100 से अधिक पीपीई किट प्रदान की गई है।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
भाई कोरोना पॉजिटिव और मन्त्री गोविंद राजपूत पहुचे बेठक में , बोले परिवार-स्टाफ की सेम्पलिंग कराई है
पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी बोले सभी कवारेन्टीन हो
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि एसबीआई के द्वारा जो मषीन दी गई है वह बीएमसी में भर्ती मरीजों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होगा। उन्होंने एसबीआई से बीएमसी के लिए एम्बूलेंस देने की मांग रखी। जिस पर एसबीआई डीसीएम श्री अभय सिंह ने एम्बूलेंस प्रदान करने के लिए कहा। पूर्व डीन डा0 जीएस पटैल ने कहा कि एसबीआई द्वारा बीएमसी के लिए सहयोग प्रदान किया जाता रहा है और ऐसी आषा है कि यह सहयोग भविष्य में निरंतर बना रहेगा। डा0 आरएस वर्मा ने एसबीआई के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एम्बूलेंस देने की बात जो कही गई है। उसके आ जाने से बीएससी के मरीजों के लिए सुविधा बढ़ जाएगी।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------