
एमपी में बसों के संचालन पर फैसला लेने भोपाल के लॉक डाऊन खत्म होने के बाद होगी बेठक:परिवहन मंत्री सागर। परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने एमपी में बसों के संचालन को लेकर आज प्रदेशभर से आये बस आपरेटरों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमने बस वालो चर्चा की है। भोपाल का लॉक डाऊन खत्म हो ने पर सभी को भोपाल बुलाकर परिवहन कमिश्नर और अधिकारियों के साथ बैठक होगी । जिसमें तय होगा। सरकार और बस मालिक दोनो पक्षो का नुकसान नही हो इसका ध्यान रखा जाएगा।तीनबत्ती...