Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अबोध बालक की मदद कर मानवता का परिचय दिया कांग्रेस सेवादल ने

अबोध बालक की मदद कर मानवता का परिचय दिया कांग्रेस सेवादल ने

सागर। शहर कांग्रेस सेवादल ने गांधीचौक वार्ड के गरीब मजदूर परिवार के बालक अमन सोनी जो कि थैलीसीमिया बीमारी से ग्रसित है उसके इलाज के लिये 5100/-₹ की आर्थिक मदद कर सोनी परिवार की कठिनाई दूर करने का छोटा सा प्रयास किया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: केबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत के भाई सहित 11 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 16 हुए डिस्चार्ज

इस परिवार ने फोन द्वारा शहराध्यक्ष सिंटू कटारे से मदद की गुहार लगायी  तत्पश्चात् सिंटू कटारे ने अपने साथियों के साथ इस परिवार के घर पहुंचकर सहायता राशि बालक को प्रदान की 
शहर अध्यक्ष सेवादल सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,अभिलाष जैन,प्रकाश जैन,रानू साहू पार्थ चाचोंदिया, आदर्श यादव  आदि इस नेक कार्य में साथ उपस्थित रहे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: केबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत के भाई सहित 11 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 16 हुए डिस्चार्ज

सागर: केबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत के भाई सहित 11 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 16 हुए डिस्चार्ज

सागर।  सागर जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। आज बीएमसी और भोपाल की लैब से 11 मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। जिनमे राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के भाई हेरा सिंह राजपूत  ,भेसा हाई स्कूल के प्राचार्य , श्री रामनगर ,परकोटा ,सुभाषनगर ,तहसीली, गोपाल गंज, रविशंकर वार्ड,सदर और दो मरीज बण्डा में  मिले है। 
केबिनेट मंत्री के भाई हीरा सिंह  को इलाज के लिए चिरायु हॉस्पिटल ले जाया गया हैं । उन्होंने खुद ही सेम्पल कराया था। श्री राजपूत ने आने सम्पर्क में आने वाले सभी शुभचिंतको से कवारेन्टीन होने और परीक्षण कराने का आग्रह किया है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
आईपीएस अधिकारियों के तबादले , सागर एसपी अमित सांघी ग्वालियर और  अतुल सिंह होंगे सागर एसपी

सागर जिले में  मरीजो की संख्या बढ़कर 591 हो गई है। आज 16 मरीज डिस्चार्ज हुए है। स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 423 हो गई है। वही अभी तक 33 मरीजो की कोरोना से मौत हुई है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

आईपीएस अधिकारियों के तबादले , सागर एसपी अमित सांघी ग्वालियर और अतुल सिंह होंगे सागर एसपी

आईपीएस अधिकारियों के तबादले , सागर एसपी अमित सांघी ग्वालियर और  अतुल सिंह होंगे सागर एसपी 

भोपाल। एमपी में आईपीएस अधिकारियों के आज तबादला आदेश जारी हुए है। सागर एसपी अमित सांघी ग्वालियर एसपी होंगे। अतुलसिंह को सागर का एसपी बनाया गया है। 
Share:

आईपीएस अधिकारियों के तबादले , सागर एसपी अमित सांघी ग्वालियर और अतुल सिंह होंगे सागर एसपी

आईपीएस अधिकारियों के तबादले , सागर एसपी अमित सांघी ग्वालियर और  अतुल सिंह होंगे सागर एसपी 

भोपाल। एमपी में आईपीएस अधिकारियों के आज तबादला आदेश जारी हुए है। सागर एसपी अमित सांघी ग्वालियर एसपी होंगे। अतुलसिंह को सागर का एसपी बनाया गया है। 
Share:

सागर जिले में शनिवार-रविवार को टोटल लॉक डाऊन , रात 8 बजे से कर्फ्यू

सागर जिले में शनिवार-रविवार को टोटल लॉक डाऊन , रात 8 बजे से कर्फ्यू

सागर।  कलेक्टर ने लॉक डाऊन को लेकर नुए आदेश जारी किए है। इसके अनुसार 
 सागर जिला क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से मंत्रणा एवं विचार विमर्श पश्चात आगामी आदेश तक सम्पूर्ण सागर जिले की राजस्व सीमाओं में द0प्र0सं0 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को पूर्णतः लॉकडाउन घोषित किया जाता है तथा रात्रिकालीन कफ्यूँ प्रतिदिवस रात्रि 08:00 बजे से प्रातः 05:00 बजे तक घोषित लागू किया जाता है। अतः समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान प्रतिदिवस सायं 07:00 बजे तक बंद किये जायें।
इस टोटल लॉकडाउन आदेश में केवल निम्नानुसार छूट रहेगी :सम्पूर्ण सागर जिले में सभी व्यक्तियों का चिकित्सकीय आवश्यकता/स्वास्थ्य कारणों जैसे अत्यावश्यक कारणों के अलावा अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। दूध डेयरी/ मिल्क बूथ सुबह 5.00 बजे से सुबह 8.00 बजे तक दूध की घर-घर जाकरआपूर्ति करने हेतु खुले रहेंगे ।
,सब्जी की आपूर्ति होम डिलेवरी (घर पहुंच सेवा) के माध्यम सुबह 7.00 बजे से सुबह 9.00 बजे तक घर-घर जाकर हो सकेगी। (सब्जी के विक्रेता चलित ठेले के माध्यम से घर-घर जाकर सब्जी विक्रय कर सकेगें)
प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ,सागर विश्वसनीयता पैदा करें,
निजी चिकित्सालय कोरोना की गाइडलाइन के तहत इलाज कर सकते हैं : प्रभारी सचिव नितेश व्यास

 न्यूज पेपर हॉकर सुबह 5.00 बजे
से सुबह 8.00 बजे तक एवं शाम 3.00 बजे से 5.00 बजे तक घर-घर जाकर न्यूज पेपर
वितरण कर सकेंगे । दवाईयों की दुकानें तथा समस्त अस्पताल, डिस्पेंसरी, रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टीशनर क्लीनिक खुले रहेगें । रसोई गैस (LPG) की एजेंसियां एंव पैट्रोल पंप खुलें रहेंगे तथा रसोई गैस सिलेंडरों की घर-घर जाकर आपूर्ति की जा सकेगी।
समस्त माल वाहक वाहनों का, चाहे वे माल से भरे हुये हो अथवा खाली हों, आवागमन
चालू रहेगा। अत्यावश्यक सेवा वाले विभाग यथा राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, दूरसंचार, नगरीयनिकाय, पंचायत, होमगार्ड, आपदा प्रबंधन, पेयजल, इंटरनेट, डाक तार विभाग, कार्यालयों के लेखा शाखा भुगतान, वेतन, मानदेय आदि हेतु बैंक, एटीएम इत्यादि प्रतिबंध से मुक्त राजमार्गो एवं बायपास मार्गों पर लोगो के अंतर्जिला आवागमन की अनुमति रहेगी । शहर के प्रमुख प्रवेश मार्गों पर प्रत्येक शुक्रवार की रात्रि 08.00 बजे से सोमवार प्रातः 05:00 बजे तक पुलिस द्वारा चैकिंग प्वाइंट लगाये जायेंगे । मदिरा/भांग विक्रय की दुकानों के संबंध में म0प्र0 शासन, वाणिज्यिक कर विभाग,
बण्डाधिनतीय भोपाल के पत्र क्रमांक एफ बी-01-06/2020/पांच दिनांक 04-07-2020 के  अनुसार पालन होगा। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर : गौ विश्रामालय में नवनिर्मित भूसा कक्ष का लोकार्पण

सागर : गौ विश्रामालय में नवनिर्मित भूसा
कक्ष का लोकार्पण

सागर। गौ-सेवा संघ सागर द्वारा मोतीनगर थाना के पीछे स्थित गौ विश्रामालय में महापौर निधि के पांच लाख रूपये से निर्मित भूसा कक्ष का
लोकार्पण  रघुठाकुर वरिष्ठ समाजसेवी, नगर विधायक  शैलेन्द्र जैन एवं पूर्व महापौर  अभय दरे की गरिमामय उपस्थिति में हुआ ।
कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री रघु ठाकुर ने कहा बड़े संघर्ष के बाद गौ-सेवा संघ ने इस भूमि को अतिक्रमण कारियों से वापिस लिया है एवं संघर्ष अभी अधूरा है बाकी भूमि भी अतिक्रमण कारियो से मुक्त कराकर
गौ-माता  को सौंपी जानी चाहिये । पूर्व महापौर दरे  ने कहा कि इस परिसर को गौ-माता के लिये ऐसे सुंदर स्वरूप में विकसित किया जाना चाहिये । जो कि पूरे प्रदेश के लिये एक आदर्श बने और इसके लिये मैं हर संभव प्रयास करूंगा । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


नगर विधायक  शेलेन्द्र जैन ने  कहा कि मैंने हर वर्ष गौ-सेवा संघ के इस गौ-विश्रामालय के विकास के लिये पहली राशि विधायक निधि से देने के लिये संकल्प लिया है एवं शनैः-शने
यह गौ-विश्रामालय प्रदेश में मिसाल के रूप में पहचाना जावेगा ।संरक्षक श्री लालचंद घोषी ने गौ-सेवा संघ के संघर्ष पूर्ण इतिहास की जानाकरी दी एवं भविष्य में लगातार संघर्ष करते रहने का अपना संकल्प दोहराया ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
10 दिनों के लिए पूरा भोपाल हुआ लॉकडाउन, गृहमंत्री ने दिए निर्देश

कार्यक्रम में गौ-सेवा संघ के अध्यक्ष श्री संतोष सोनी मारुति, उपाध्यक्ष श्री लोकनाथ मिश्रा, सचिव रूप किशार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष
अरविन्द घोषी, सदस्य प्रभात मिश्रा, सुरेश सोनी वकील, महेन्द्र गुप्ता, कमल पाहवा, डॉ.नरेन्द्र चौबे, डॉ.विनोद तिवारी, जगदेव सिंह ठाकुर,
जितेन्द्र साहू, दीपक भंडारी, रनछोडी सोनी, माखनलाल सोनी अध्यक्ष स्वर्णकार समाज, सुभाष सोनी, रामप्रकाश यादव, राजकुमार यादव, अनिल पान्डे, पंकज अग्रवाल, अनुज साहू,श्री राम शर्मा आदि प्रमुख रूप से गौ भक्त कार्यक्रम में शामिल थे।
कार्यक्रम में पंडित अरूण सिलाकारी ने पूजन सम्पन्न करवाया । मंच संचालन रूपकिशोर अग्रवाल ने किया । अंत में आभार गौ-संघ के
अध्यक्ष श्री संतोष सोनी मारुति ने व्यक्त दिया ।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ,सागर विश्वसनीयता पैदा करें, निजी चिकित्सालय कोरोना की गाइडलाइन के तहत इलाज कर सकते हैं : प्रभारी सचिव नितेश व्यास


बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ,सागर विश्वसनीयता पैदा करें, निजी चिकित्सालय कोरोना की गाइडलाइन के तहत इलाज कर सकते हैं 
: प्रभारी सचिव नितेश व्यास

सागर ।  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अपनी विश्वसनीयता पैदा करें। साथ ही कोरोना संकट बड़ा है किंतु हमे इसे जीतना ही होगा। यदि निजी चिकित्सालय कोरोना की गाइडलाइन के तहत इलाज कर सकते हैं तो इसमें कोई बाध्यता नहीं। उक्त निर्देष नगरीय प्रशासन एवं विकास के प्रमुख सचिव एवं प्रभारी सचिव सागर  नितेश व्यास ने कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में गुरूवार को कोरोना वायरस के रोकथाम नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना संकट बड़ा अवश्य है किंतु हमारी इच्छा शक्ति से पराजित करने के लिए हमें हर संभव प्रयास करने होंगे। इसके लिए आपका साथ हमें चाहिए।
उन्होंने कहा कि सागर का डेथ रेट प्रदेश के डेथ रेट के बराबर है बहुत अच्छी बात है किंतु मृत्यु दर अधिक होने के कारण चिंता बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि अभी सागर में 115 एक्टिव केस हैं। उन्होंने कहा कि इन केसों को हमें और अधिक नहीं बढ़ने देना है इसके लिए ठोस रणनीति बनानी होगी। उन्होंने कहा कि होम क्वारंटाईन किए गए व्यक्तियों को सख्ती से घर पर ही रोकने होगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हमें किसी भी स्थिति में कोरोना का इलाज करते हुए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ही उसको स्वस्थ कर बुंदेलखंड के व्यक्तियों में विश्वास पैदा करना होगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना केयर सेंटर के प्रभारी को पूरी सतर्कता के साथ काम करने की आवश्यकता है और प्रतिदिन भर्ती मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। उन्होंने मृत्यु दर अधिक होने के कारणों की समीक्षा करते हुए जानकारी प्राप्त की। जानकारी लेने पर पाया गया कि अधिकतर व्यक्तियों की मृत्यु हार्ट, बीमारी किडनी, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हाइपरटेंशन जैसे रोगों से अधिक हुई है। आज दिनांक तक 22729 सैंपल लिए गए हैं जो कि अच्छा है और इसको बनाए रखने के लिए हमें निरंतर कार्य करना होगा।
उन्होंने 435 रिजेक्ट सैंपल की पुनः जांच कराने के भी आदेश दिए। उन्होंने सागर में होम कोरेन्टाईन व्यक्तियों की सतत निगरानी के लिए आरआरटी टीम पुलिस विभाग, साईबर सेल, स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर में बने कंट्रोल रूम की सतत मॉनिटरिंग की भी प्रशंसा की उन्होंने फर्स्ट कांटेक्ट डाटा जो अभी तक 6 हजार लिया गया। उसकी जिओ ट्रेक के माध्यम से सतत निगरानी करने के प्रयास की सराहना की।
प्रमुख सचिव श्री व्यास ने नगर निगम क्षेत्र, मकरोनिया एवं केंट क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में टीमों के गठन के माध्यम से जो सर्वे कराया जा रहा है वह सभी जिलों में करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कोरोना केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को वीडियो कॉल के माध्यम से टेली मेडिसन एवं योग कराने के निर्णय को भी सही बताया।


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
डॉ गौर विवि की स्थापना के प्लेटिनम जुबली वर्ष पर साल भर होंगे आयोजन :कुलपति प्रो आर पी तिवारी

सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अपने काम के माध्यम से अपनी विश्वसनीयता बुंदेलखंड के व्यक्तियों में पैदा करें और कोरोना सहित अन्य बीमारियों के इलाज के लिए अन्यत्र ना जाना पड़े ऐसा प्रयास किए जाएं। साथ ही यदि बुंदेलखंड की चिकित्सालय कोरोना संक्रमण की इलाज करना चाह रहे हैं तो उनको पूरी गाइडलाइन के तहत यह कार्य कर सकते हैं।
उन्होंने समीक्षा बैठक लेते हुए सागर मेडिकल कॉलेज में कोरोना पीड़ित व्यक्तियों की मृत्यु दर अधिक होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि  जिसके लिए ठोस रणनीति तैयार करें कि किसी भी स्थिति में  किसी भी व्यक्ति की मौत ना हो पाए  इसके लिए शासन स्तर पर मदद करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जब अति आवश्यक हो तब ही  संपूर्ण व्यवस्था वाली एंबुलेंस से ही रेफर करें बीएमसी की  कार्यों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग अपने कार्यों से विश्वास पैदा करें। जिससे  यहां व्यक्ति इलाज कराने के लिए निष्चिंत रूप से आ सके।
उन्होंने कहा कि बीएमसी में समस्त व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित होना चाहिए क्योंकि यह कॉलेज अब पुराना है और इसमें सभी डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ अनुभवी है। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कोरोना केयर सेंटर एवं फीवर क्लीनिक का निरीक्षण करें और यह देंखे कि फीवर क्लीनिक के स्वास्थ्य परीक्षण के पष्चात किस व्यक्ति को बीएमसी में लाने की आवश्यकता है तो उसको तत्काल बीएमसी में भर्ती कराएं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

उन्होंने कहा कि सैंपलिंग रेट अच्छा है किंतु इसको अभी और अधिक बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने साथ ही कहा कि प्रतिदिन सेंपलिंग करने वाली टीम की मानिटरिंग करें कि वह टीम सही सैंपलिंग कर रही है या नहीं क्योंकि इससे रिजेक्ट सेंपल होने की संभावना कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि पहले हाईरिस्क वालों का परीक्षण करें। तत्पष्चात लो-रिष्क वालों का परीक्षण करें। उसके बाद फर्स्ट कांटेक्ट की मानिटरिंग करने के निर्देश दिए सैंपल रिजेक्ट रेट जो ज्यादा है। उसकी भी सेंपलिंग कराएं।
इस अवसर पर कमिश्नर श्री जे के जैन,  कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार,  जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन, नगर दण्डाधिकारी श्री पवन बारिया, एसडीएम सागर, क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक डॉ.वीरेंद्र यादव,  बीएमसी के डीन डॉ आर एस वर्मा, जिला आयुष अधिकारी डॉ संजय खरे, सीएमएचओ डा. एमएस सागर, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत, सिविल सर्जन डा. गायकवाड़, स्मार्ट सिटी सीइओ श्री राहुल सिंह राजपूत, सहित अन्य अधिकारी डॉक्टर मौजूद थे। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मनु जैन को दिल्ली युवा कांग्रेस सोशल मीडिया का प्रभारी नियुक्त

मनु जैन को दिल्ली युवा कांग्रेस सोशल मीडिया का प्रभारी नियुक्त 

दिल्ली। मनु जैन को हाल ही में दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस का सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
वह पहले मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस और मध्य प्रदेश एनएसयूआई दोनों के राज्य समन्वयक थे। वह मध्य प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सोशल मीडिया भी रहे हैं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



सार्वजनिक सेवा और कांग्रेस पार्टी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने 2018 के विधानसभा चुनावों में मध्य प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने में बहुत योगदान दिया है। ऐसे समर्पित युवाओं के साथ, हमें विश्वास है कि भारतीय युवा कांग्रेस युवा भारत की आकांक्षाओं को और बढ़ावा देगी।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive