
सागर: केबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत के भाई सहित 11 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 16 हुए डिस्चार्जसागर। सागर जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। आज बीएमसी और भोपाल की लैब से 11 मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। जिनमे राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के भाई हेरा सिंह राजपूत ,भेसा हाई स्कूल के प्राचार्य , श्री रामनगर ,परकोटा ,सुभाषनगर ,तहसीली, गोपाल गंज, रविशंकर वार्ड,सदर और दो मरीज बण्डा में मिले है। केबिनेट मंत्री के भाई हीरा सिंह ...