सागर: वाहन चोर गिरोह को पकडा ,चोरी गई 10 मोटरसाइकल जब्त, एक ही नम्बर की 5 बाईक मिली
सागर। सागर में वाहन चोरी की बढती घटनाओं को रोकने के लिये व चोरों को पकड़ने के लिये थाना गोपालगंज पुलिस ने एक टीम बनाई जो टीम को मुखविर सूचना मिली कि 03
संदिग्ध मोटरसाइकल चोर चोरी करने की फिराक में है तुरंत घेराबंदी कर तिली क्षेत्र से पकडा जाये तो काफी मोटर साइकल चोरियों का खुलासा हो सकता है ।
गोपालगंज पुलिस टीम ने काफी मेहनत के
बाद तीन मोटरसाइकल चोरों को पकडा। जिनके नाम धर्मेन्द्र पिता हुकम अहिरवार उम्र 22 साल निवासी ग्राम पामाखेडी थानासानौधा,प्रदीप उर्फ पप्पू पिता दीना अहिरवार उम्र 21 साल नि. ग्राम सिरोंजा थाना
सिविल लाइन व संतोष पिता चैतू अहिरवार उम्र 28 साल नि. ग्राम सोटिया थाना जैसीनगर है। आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई जो आरोपियों की निशादेही से 10 मोटर साइकलों को जप्त किया गया। आरोपी मोटरसाइकल को चुराकर उनकी नम्बर प्लेट बदल देते थे। एक ही नम्बर MP15
ML 4262 की 04 मोटर साइकल मिली है। जो आरोपी धर्मेन्द्र अहिरवार अपनी मो.सा. का रजिस्ट्रेशन डालकर भ्रमित करता था व चोरी करता था। इंजन. नम्बर, चैचिस नम्बर से रजिस्ट्रेशन नम्बर की पहचान की जा रही है। आरोपियों ने तिली अस्पताल व बी.एम.सी. से अधिकतर मोटरसाइकले चुराई थी।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
रायसेन: जेल में कोरोना संक्रमण फैलने के मामले में जेलर सस्पेंड, 64 कैदी हुए थे संक्रमित
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जोवेगा । आरोपियों से पूछताछ के लिये पुलिस रिमांड लिया जा रहा है जिससे और मोटर साइकल बरामद होने की संभावना है।
थाना गोपालगंज पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय ऋषीश्वर, उ.नि.भागचंद उइके, प्रधान
आरक्षक नन्दजी यादव, राजकुमार दुवे, आरक्षक रमेश गुरु, जनक सिंह, सुजीत चौरसिया, देवेन्द्र सिंह का सराहनीय कार्य रहा।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------