Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर : गौ विश्रामालय में नवनिर्मित भूसा कक्ष का लोकार्पण

सागर : गौ विश्रामालय में नवनिर्मित भूसाकक्ष का लोकार्पणसागर। गौ-सेवा संघ सागर द्वारा मोतीनगर थाना के पीछे स्थित गौ विश्रामालय में महापौर निधि के पांच लाख रूपये से निर्मित भूसा कक्ष कालोकार्पण  रघुठाकुर वरिष्ठ समाजसेवी, नगर विधायक  शैलेन्द्र जैन एवं पूर्व महापौर  अभय दरे की गरिमामय उपस्थिति में हुआ ।कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री रघु ठाकुर ने कहा बड़े संघर्ष के बाद गौ-सेवा संघ ने इस भूमि को अतिक्रमण कारियों से वापिस लिया है...
Share:

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ,सागर विश्वसनीयता पैदा करें, निजी चिकित्सालय कोरोना की गाइडलाइन के तहत इलाज कर सकते हैं : प्रभारी सचिव नितेश व्यास

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ,सागर विश्वसनीयता पैदा करें, निजी चिकित्सालय कोरोना की गाइडलाइन के तहत इलाज कर सकते हैं : प्रभारी सचिव नितेश व्याससागर ।  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अपनी विश्वसनीयता पैदा करें। साथ ही कोरोना संकट बड़ा है किंतु हमे इसे जीतना ही होगा। यदि निजी चिकित्सालय कोरोना की गाइडलाइन के तहत इलाज कर सकते हैं तो इसमें कोई बाध्यता नहीं। उक्त निर्देष नगरीय प्रशासन एवं विकास के प्रमुख सचिव एवं प्रभारी सचिव सागर  नितेश व्यास ने कमिश्नर...
Share:

मनु जैन को दिल्ली युवा कांग्रेस सोशल मीडिया का प्रभारी नियुक्त

मनु जैन को दिल्ली युवा कांग्रेस सोशल मीडिया का प्रभारी नियुक्त दिल्ली। मनु जैन को हाल ही में दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस का सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।वह पहले मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस और मध्य प्रदेश एनएसयूआई दोनों के राज्य समन्वयक थे। वह मध्य प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सोशल मीडिया भी रहे हैं।तीनबत्ती न्यूज़. कॉमके फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करेhttps://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/ट्वीटर ...
Share:

10 दिनों के लिए पूरा भोपाल हुआ लॉकडाउन, गृहमंत्री ने दिए निर्देश

10 दिनों के लिए पूरा भोपाल हुआ लॉकडाउन, गृहमंत्री ने दिए निर्देशतीनबत्ती न्यूज़.कॉमभोपाल।  कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण भोपाल में 10 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है। भोपाल में 24 जुलाई रात 8 बजे से सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। प्रदेश के गृहमंत्री  नरोत्तम मिश्रा ने लॉकडाउन की जानकारी देते हुए बताया की 10 दिनों के लिए पूरा भोपाल लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सिर्फ दवाई, सब्जी दूध की दुकान और इंडस्ट्री...
Share:

सागर: 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, चार डिस्चार्ज, ललितपुर झांसी से आने वालों की जानकारी रखे ,कलेक्टर ने की कोरोना सम्बन्धी समीक्षा

सागर: 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, चार डिस्चार्ज, ललितपुर झांसी से आने वालों की जानकारी रखे ,कलेक्टर ने की कोरोना सम्बन्धी  समीक्षा सागर। सागर जिले में कोरोना का कहर बढ़त जा रहा है। आज सागर  8  मरीजो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वही दो लोगों की मौत हुई। प्राप्त जानकारी के  मुताबिक  राहत गढ़ में एक,दो खुरई मे सागर के  वैशाली नगर, दो  मोती नगर, सनरॉइज टाऊन, और गुरु गिविंद सिंह वार्ड   में मिले...
Share:

सागर : कोरोना में मनरेगा बना प्रवासी मजदूरों का सहारा

सागर : कोरोना में मनरेगा बना प्रवासी मजदूरों का सहारासागर ।  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गढ़पाले ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना सागर जिले की 11 जनपद पंचायतों की 755 ग्राम पंचायतों के कुल सक्रिय जाब कार्डधारी 1.75 लाख परिवारों में से वर्तमान तक 0.75 लाख परिवारों के 1.09 लाख श्रमिकों को 26.75 लाख मानव दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है। योजनान्तर्गत श्रमिकों को रोजगार देने की प्रकिया सतत् रूप...
Share:

शहरों के मास्टर प्लान को रिव्यू करें - मंत्री भूपेन्द्र सिंह

शहरों के मास्टर प्लान को रिव्यू करें - मंत्री  भूपेन्द्र सिंह★नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने की नगर एवं ग्राम निवेश के कार्यों की समीक्षाभोपाल  । निर्धारित प्रावधानों के अनुसार शहरों के मास्टर प्लान को रिव्यू करें। जरूरत हो तो इसके लिये एक्सपर्ट एजेंसी की सेवाएँ ली जा सकती हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यह निर्देश नगर एवं ग्राम निवेश संचालनालय के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह...
Share:

सागर: 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, छह डिस्चार्ज,कलेक्टर ने की कोरोना सम्बन्धी समीक्षा

सागर: 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, छह डिस्चार्ज,कलेक्टर ने की कोरोना सम्बन्धी  समीक्षा सागर। सागर जिले में कोरोना का कहर बढ़त जा रहा है। आज सागर बीएमसी से 14 और भोपाल से तीन मरीजो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वही चार लोगों की मौत हुई।बीमसी के मुताबिक सुल्तानगंज, शाहगढ़,दलपतपुर  के अलावा सागर के भीतर बाजार, गोपालगंज,मोतीनगर, लिंक रोड, वैशालीनगर,रजाखेड़ी, काकागंज,सन्तकवरराम वार्ड ,श्रीराम नगर  में मिले है। सागर जिले में कुल 572 मरीज...
Share:

www.Teenbattinews.com