
सागर : गौ विश्रामालय में नवनिर्मित भूसाकक्ष का लोकार्पणसागर। गौ-सेवा संघ सागर द्वारा मोतीनगर थाना के पीछे स्थित गौ विश्रामालय में महापौर निधि के पांच लाख रूपये से निर्मित भूसा कक्ष कालोकार्पण रघुठाकुर वरिष्ठ समाजसेवी, नगर विधायक शैलेन्द्र जैन एवं पूर्व महापौर अभय दरे की गरिमामय उपस्थिति में हुआ ।कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री रघु ठाकुर ने कहा बड़े संघर्ष के बाद गौ-सेवा संघ ने इस भूमि को अतिक्रमण कारियों से वापिस लिया है...