
सागर: 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, चार डिस्चार्ज, ललितपुर झांसी से आने वालों की जानकारी रखे ,कलेक्टर ने की कोरोना सम्बन्धी समीक्षा सागर। सागर जिले में कोरोना का कहर बढ़त जा रहा है। आज सागर 8 मरीजो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वही दो लोगों की मौत हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राहत गढ़ में एक,दो खुरई मे सागर के वैशाली नगर, दो मोती नगर, सनरॉइज टाऊन, और गुरु गिविंद सिंह वार्ड में मिले...