
सागर: वाहन चोर गिरोह को पकडा ,चोरी गई 10 मोटरसाइकल जब्त, एक ही नम्बर की 5 बाईक मिलीसागर। सागर में वाहन चोरी की बढती घटनाओं को रोकने के लिये व चोरों को पकड़ने के लिये थाना गोपालगंज पुलिस ने एक टीम बनाई जो टीम को मुखविर सूचना मिली कि 03संदिग्ध मोटरसाइकल चोर चोरी करने की फिराक में है तुरंत घेराबंदी कर तिली क्षेत्र से पकडा जाये तो काफी मोटर साइकल चोरियों का खुलासा हो सकता है । गोपालगंज पुलिस टीम ने काफी मेहनत केबाद तीन मोटरसाइकल चोरों को पकडा। ...