Editor: Vinod Arya | 94244 37885

43 वां आध्यात्मिक ई शिक्षण शिविर का हुआ भव्य शुभारंभ

43 वां आध्यात्मिक ई शिक्षण शिविर का हुआ भव्य शुभारंभ

★पं.टोडरमल स्मारक ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन का अन्तर्राष्ट्रीय आयोजन

सागर । जैन दर्शन के प्रकांड विद्वान आचार्यकल्प पण्डित टोडरमलजी की 300 वीं जन्म जयन्ती महोत्सव वर्ष के पावन प्रसंग पर पण्डित टोडरमल सर्वोदय ट्रस्ट,अखिल भारतीय जैन युवा फैडरेशन एवं टोडरमल दिगम्बर जैन सिद्धान्त महाविद्यालय के सँयुक्त तत्वावधान में रविवार को दस दिवसीय 43 वां आध्यात्मिक ई शिक्षण शिविर एवं श्री समयसार महामंडल विधान का भव्य शुभारंभ अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्धवतगणों,श्रेष्ठिजनों एवं बडी संख्या में श्रावक श्राविकाओं की विशेष उपस्थिति में हुआ।
शिविर के मीडिया प्रभारी दीपकराज जैन एवं अखिलेश समैया ने बताया की इस अवसर पर प्रातःकाल की मंगल बेला पर श्रावकगणों ने उत्साह पूर्वक वीतरागी देव-शास्त्र-गुरु भगवंतों की मंगलमय पूजन कर
श्री समयसार महामंडल विधान का लाभ लिया पश्चात उदघाटन सभा का मंगलमय शुभारंभ डॉ. विवेक जैन इंदौर ने मंगलचारण से किया। 
* ये रहे सौभाग्यशाली परिवार -
शिविर शुभारंभ पर ध्वजारोहण करने का सौभाग्य निहालचंद सोगानी परिवार जयपुर एवं उदघाटन अशोककुमार,चक्रेशकुमार, सुशीलकुमार मुन्ना भैया बजाज परिवार कोलकाता ने किया पश्चात अजितप्रसाद जैन दिल्ली द्वारा आचार्य कुन्दकुन्ददेव,प्रेमचन्द बजाज कोटा द्वारा आचार्यकल्प पण्डित टोडरमलजी एवं प्रदीप चौधरी किशनगढ़ के हस्ते कहानगुरुदेवश्री के चित्रों का अनावरण किया गया। 
सभा का सफल संचालन परमात्मप्रकाश भारिल्ल,दस दिवसीय शिविर के संपूर्ण कार्यक्रमों की जानकारी शुद्धात्मप्रकाश भारिल्ल एवं संस्था का परिचय पं.विपिनकुमार जैन मुम्बई ने कराया और 50 वर्षों से विश्व स्तर पर जिन शासन की मंगल प्रभावना में स्मारक सहित फेडरेशन की समस्त उपलब्धि समाज को बताई।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
आदिवासी सरपंच पति की सदमे से मौत , वन विभाग नही छोड़ रहा था ट्रेक्टर,
मन्त्री गोपाल भार्गव की भी नही सुनी वन विभाग ने

ये बने शिविर के सारथी

शिविर के सारथी बनने का सौभाग्य  प्रेमचन्द बजाज कोटा,अजितप्रसाद जैन दिल्ली,अशोककुमार पाटनी सिंगापुर,संजय दीवान सूरत, राहुलकुमार महेंद्रकुमार गंगवाल जयपुर,सुरेश जैन शिवपुरी के साथ ढाईद्वीप जिनायतन इंदौर को प्राप्त हुआ।
 जिन शासन सेवक रहे उपस्थित - 
समारोह में वरिष्ठ समाज सेवी बसंतभाई दोषी मुंबई,पं.महिपाल ज्ञायक बांसवाड़ा,पवनकुमार स्वप्निल जैन अलीगढ़,राष्ट्रीय अध्यक्ष दिगम्बर जैन महासभा अशोक बड़जात्या इंदौर,गजेंद्र पाटनी,विपुल मोटनी मुंबई,चंपालाल भण्डारी बैंगलोर, अजित जैन बडोदा,आदीश जैन अध्यक्ष दिल्ली फेडरेशन,प्रकाश छावड़ा सूरत सहित अनेक श्रेष्ठीगण उपस्थित थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


 सभा के गौरव विद्धवतगण -

अंतर्राष्ट्रीय विद्धावतगणों में डॉ.हुकमचंद भारिल्ल जयपुर,बाल ब्र.पं.सुमतप्रकाश जैन खनियांधाना,पं.अभयकुमार शास्त्री देवलाली,डॉ.शान्तिकुमार पाटील, डॉ.संजीवकुमार गोधा जयपुर ,पं.शैलेषभाई तलोद, पं.राजेन्द्रकुमार जैन जबलपुर, पं.पीयूष शास्त्री जयपुर,पं.धर्मेन्द्र शास्त्री कोटा,डॉ.प्रवीण शास्त्री, जिनेंद्रकुमार शास्त्री,रुपेन्द्र शास्त्री जयपुर मंचासीन होकर सभा का गौरव बढ़ा कर मार्मिक उदगार व्यक्त किये।
बहेगी आध्यात्म की गंगा
दस दिवसीय शिक्षण शिविर में प्रतिदिन सुबह,दोपहर एवं रात्रि तीनो समय लगभग 14 घण्टे देश विदेश में ख्याति प्राप्त 65 विद्वानों के श्रीमुख से माँ जिनवाणी का रसास्वादन सकल जिनवाणी तत्वरसिक जैन समाज को कराया जावेगा जो कोरोना संक्रमण काल मे सकल स्वाध्याय प्रेमी जैन समाज के लिए बड़ी उपलब्धि है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कांग्रेस महिला सेवादल ग्रामीण सागर मे नियुक्तियां

कांग्रेस महिला सेवादल ग्रामीण सागर मे नियुक्तियां


सागर ।सेवादल की महिला ईकाई की  प्रदेश अध्यक्ष राजकुमारी रघुवंशी की अनुशंसा पर एवं सभी वरिष्ठ नेतागण की सहमति  से  कांग्रेस महिला सेवादल ग्रामीण की जिला अध्यक्ष अंकिता किंग द्वारा 13 पदो पर नियुक्तिया की गई है। जिनमे  जिला महासचिव (बाँदरी)प्रियंका तिवारी,जिला सचिव (बीना)सुनीता दुबे,जिला सहसचिव आरती(बीना),जिला सहसचिव (बीना)बबली,जिला सहसंयोजक (बंडा)अफ़सरी बेगम,ब्लाक अध्यक्ष(बाँदरी) वर्षा अहिरवार,ब्लाक उपाध्यक्ष (मालथोन)पूजा अहिरवार,ब्लाक बीना से ब्लाक उपाध्यक्ष रश्मि धानक,ब्लाक उपाध्यक्ष राजनंदिनी,ब्लाक महासचिव मालती,ब्लाक सचिव दीपमाला,ब्लाक सहसचिव ज्योति, ब्लाक महामंत्री दीपमाला बलमिकी  है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
आदिवासी सरपंच पति की सदमे से मौत , वन विभाग नही छोड़ रहा था ट्रेक्टर,
मन्त्री गोपाल भार्गव की भी नही सुनी वन विभाग ने

नियुक्ति पत्र वितरण मे जिलाअध्यक्ष अंकिता किंग की प्रशंसा  कांग्रेस जिलाअध्यक्ष नरेश जैन ने कार्य की तारीफ  की । इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राधा तिवारी,गुरमीत कौर,जिला महासचिव निधि जैन,ब्लाक अध्यक्ष मालथोन किरण राजपूत एवं कांग्रेस नेतागण,कांग्रेस पदाधिकारी कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: अंधे कत्ल का खुलासा, बेटे ने की थी पिता की हत्या, माँ के साथ मारपीट के चलते थी नफरत पिता से

सागर: अंधे कत्ल का खुलासा, बेटे ने की थी पिता की हत्या, माँ के साथ मारपीट के चलते थी नफरत पिता से

सागर। सागर के केंट थाना अंतर्गत हुई अंधी कत्ल का पुलिस ने खुलासा किया है ।  बेटे ने ही पिता की हत्या की थी।  पुलिस के मुताबिक फरियादी अंकित पिता कन्हैया लाल बंसल उस 20 साल निवासी मसवासी बहेरिया सागर थाना केंट में  रिपोर्ट लेख कराई कि उसका पिता कन्हैया लाल बंसल निवासी मसवासी बहेरिया सागर थाना केंट जिला सागर का शव ग्राट घाटी मसवासी वहेरिया पर पढा है।  जांच के किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक कव्हैया लाल की गला दवाकर हत्या कराना पाया गया।  जिसपर
अपरध कमाक 540/20 धारा 302 ताहि० का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।    निरी0 प्रशांत सेन थाना प्रभारी थाना केंट के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु टीम गठन किया गया । गठित टीम द्वारा सघनता एवं
सक्रियता से अज्ञात आरोपी के संबंध में गावं मसवासी बहेरिया एवं आस पास के व्यक्तियों से सूक्ष्मता से पूछताछ की गयी जिन्होने मृतक के पुत्र अंकित पर संदेह जाहिर किया। जिसे अभिरक्षा में लेकर बारीकीसे पूछताछ की गयी जिसने मृतक द्वारा अपनी पत्नी शोभा बसल के हाथों की उगिलियां एवं कान काटना पैर में गंभीर चोटे पहुचाने एवं चारित्रिक रूप से बदनाम करना था एवं मृतक पिता ने आरोपी को फसवाने की धमकी दी थी इस कारण से आरोपी को अपने पिता से नफरत हो गयी थी। 
जिससे अपने ने पिता से बदला लेने योजना बनाई और दिनांक 15.07.2020 की रात्रि में पिता को अपनी मोटर साईकिल अपाची कमाक एमपी 15 एनए 8697 पर बैठाकर घाट घाटी मसवासी बहेरिया पत्थरों के पीछे सुनसान
में ले जाकर अपने हाथों से अपने पिता का गला दबाकर हत्या करना बताया तथा इसके मृतक पिता ने इसकी मां का कान काटा था मुह से वाये कान की लोडी काट दी थी। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
आदिवासी सरपंच पति की सदमे से मौत , वन विभाग नही छोड़ रहा था ट्रेक्टर,
मन्त्री गोपाल भार्गव की भी नही सुनी वन विभाग ने

आरोपी को18 जुलाई  की रात्रि में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।  आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल व अन्य साक्ष्य एकत्रित कर जप्त किये गये है। 
पुलिसअधीक्षक सागर द्वारा सराहनीय कार्य में लगे अधि/कर्मचारियों के उत्साह वर्धन हेतु नगद राशि से पुरुष्कृत करने की घोषणा की है।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान निरीक्षक प्रशान्त सेन थाना प्रभारी थाना केंट उपनिरीक्षक जे0जे0 चौधरी, राजपाल सिंह , प प्रवीण,  आशीष सिंह गौतम , मनीष तिवारी,लखन सिंह ,दीपक कुमार,  भवानीशंकर अभिषेक , धमेन्द्र समस्त थाना केंट सागर का रहा है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

नकाबपोश लुटेरों ने एटीएम में ब्लास्ट कर की लाखों की लूट

नकाबपोश लुटेरों ने एटीएम में ब्लास्ट कर की लाखों की लूट

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में दो नकाबपोश लुटेरों ने भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को देर रात्रि डायनामाइट से क्षतिग्रस्त कर लाखों रूपये के लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये हैं। लूट का यह सनसनीखेज मामला जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार का है। गत
18 - 19 जुलाई की दरम्यानी रात्रि दो नकाबपोश बदमाश पल्सर मोटर साईकिल से
सिमरिया के बाजार में स्थित इस एटीएम में पहुंचे और गार्ड को कट्टे की नोक पर बन्दी बना लिया। लुटेरों ने बेखौफ अंदाज में डायनामाइट लगाकर एटीएम में ब्लास्ट किया और रुपये लेकर फरार हो गये। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
आदिवासी सरपंच पति की सदमे से मौत , वन विभाग नही छोड़ रहा था ट्रेक्टर,*  
मन्त्री गोपाल भार्गव की भी नही सुनी वन विभाग ने

गार्ड की सूचना पर सिमरिया थाना पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, शातिर लुटेरे वहां से भाग चुके थे। एटीएम से कितने रुपयों की लूट हुई है, अभी अधिकृत रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई।लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि लूट लाखों में हुई है।पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल सिमरिया पहुँच चुका है। पुलिस द्वारा अज्ञात लुटेरों की सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है।करीब 23 लाख रुपयों की लूट हुई है। 
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

आदिवासी सरपंच पति की सदमे से मौत , वन विभाग नही छोड़ रहा था ट्रेक्टर, मन्त्री गोपाल भार्गव की भी नही सुनी वन विभाग ने

आदिवासी सरपंच पति की सदमे से मौत , वन विभाग नही छोड़ रहा था ट्रेक्टर, 
मन्त्री गोपाल भार्गव की भी नही सुनी वन विभाग ने 

★लाश रखकर किया चकक्काजाम, मन्त्री गोपालभार्गव ,कलेक्टर -एसपी पहुचे, जांच- कार्यवाई का आश्वासन,

★मन्त्री गोपाल भार्गव की  भी नही सुन रहे थे , वन विभाग के अधिकारी,मन्त्री ने लगाया आरोप,रेंजर पर कार्यवाही के निर्देश


@विनोद आर्य

सागर । सागर जिले में वन विभाग की कथित लापरवाही और अनदेखी से एक आदिवासी की सदमे से मौत हो गई।  सागर जिले के ढाना क्षेत्र के ग्राम बेलई माफी  के आदिवासी सरपंच पति मनीराम गौड़ की सदमे से मौत हो गई। इससे दुखी  परिजनों और क्षेत्रवासियों ने शव रखकर चक्काजाम किया। परिजनों का कहना है कि वन विभाग के रेंजर की प्रताड़ना से मौत हुई है। वन महकमे ने मृतक का ट्रेक्टर वन विभाग की जमीन जोतने के आरोप में जब्त किया था। रेंजर पेसो की मांग कर रहा था और ट्रेक्टर को छोड़ नही रहे थे। मन्त्री गोपाल भार्गव ने भी कई दफा कहा लेकिन विभाग ने नही सुनी। और ये हादसा हो गया। फारेस्ट ने 15 दिन पहले ट्रेक्टर जब्त किया था। मन्त्री भार्गव ने वन विभाग के प्रति जमकर नाराजगी जताई। 
इस घटना की खबर लगते हो धरना स्थल पर लोकनिर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव ,कलेक्टर दीपक सिंह  और एसपी अमित सांघि मोके पर पहुचे। हिलग्न चौराहे  पर मन्त्री खुद चक्काजाम पर बैठे । फिर कार्यवाई का भरोसा जताकर इसे  खत्म कराया। मन्त्री गोपाल भार्गव रेंजर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की बात कही। उन्होंने कहा कि मैने ccf से लेकर dfo तक अफसरों को फोन लगाकर ट्रेक्टर छोड़ने को कहा। लेकिन नही छोड़ा। रेंजर ने मृतक से अभद्रता भी की। मेने सीएम शिवराज सिंह को अवगत कराया है। इस मामले में जो भी दोषी उनपर कार्यवाई की जाए। रेंजर को गिरफ्तार करें। 
उधर एसपी अमित सांघि ने मौके पर कहा कि पीएम करकर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होगा कार्यवाई की जाएगी।
Asp विक्रम सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा रेंजर की शिकायत की गई है। पेसो की मांग की बात कही है। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर से मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
मन्त्री भूपेंद्र सिंह का काफिला निकलने के बाद एक कार  में फूटे पटाखे, मची अफरातफरी

लोकनिर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव के ट्वीट

मैंने कलेक्टर एवं एसपी को तुरंत बुलाकर दोषी वन अधिकारियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। इस संबंध मे मेरी मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी से दूरभाष पर चर्चा हुई। उन्होनें मृतक के परिवार को समुचित आर्थिक सहायता तथा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। https://t.co/BCsF5LA3m0

आज मेरे विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेलईमाफी के सरपंच पति श्री मनीराम गौंड उम्र 40 वर्ष के दुखद निधन की सूचना 9 बजे प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही मैं तत्काल घटना स्थल पर पहुँचा। ग्राम के सभी लोग ढाना के मुख्यमार्ग पर धरना देकर बैठे थे। https://t.co/FxYm6vlai1

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: 19 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले, ,जेल प्रहरी और बीएमसी का क्लर्क शामिल, 4 मरीज डिस्चार्ज

सागर: 19 मरीज  कोरोना पॉजिटिव मिले,
,जेल प्रहरी और बीएमसी का क्लर्क शामिल,  4 मरीज  डिस्चार्ज 


सागर।  सागर जिले में कोरोना का कहर जारी है। आज सागर जिले में 19 मरीजो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। इनमे 10 इंदौर, 8 बीएमसी तथा एक मरीज की भोपाल लेब से रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मरीजो की संख्या बढ़कर 515 हो गई है। अभी तक 26 लोगो की मौत हो चुकी है। 
 आज मिली रिपोर्ट में बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज के डीन कार्यालय का  क्लर्क और  वहीं केंद्रीय जेल में छुट्टी से लौटा 26 वर्षीय जेल प्रहरी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । प्रहरी के छुट्टी से वापस लौटने पर केंद्रीय जेल के पास ही बनी नवीन अस्थाई जेल में उसे 14 दिन के लिये क्वारंटाइन किया गया था ज। हां उसकी जांच करवाने पर वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया । 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

*मन्त्री भूपेंद्र सिंह का काफिला निकलने के बाद एक कार  में फूटे पटाखे, मची अफरातफरी*


वहीं वायरोलॉजी और मीडिया प्रभारी डॉ सुमित रावत ने बताया कि आज बीएमसी की वायरोलॉजी लैब से 8 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी । जिसमें बाहूबली कॉलोनी से 48 और 39  साल के पुरूष, बाघराज कॉलोनी से 38वर्षीय पुरूष , पुरानी मकरोनिया से 54 वर्षीय पुरूष , मोतीनगर से 54 वर्षीय पुरूष , और श्रीरामनगर से 53 वर्षीय पुरूष कोरोना से संक्रमित पाये गए हैं ।बाकी 7 रिपोर्ट निजी लैब से प्राप्त हुई हैं । आज 4 मरीजों को कोरोना से मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई । वहीं आज 60 साल के एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई । 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

वृक्षारोपण से इनरव्हील क्लब के नये सत्र का शुभारंभ

वृक्षारोपण से इनरव्हील क्लब के नये सत्र का शुभारंभ
सागर। इनरव्हील क्लब सागर सेंट्रल द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग व सरकार द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का पालन करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्व शांति हेतु दो मिनिट का मौन रखते हुए की। क्लब अध्यक्ष एन राजकुमारी कोरी ने वृक्षों के महत्त्व पर प्रकाश डाला। सचिव एन शशि सोनी ने वृक्षारोपण की आवश्यकता आज की जरूरत विषय पर व्याख्यान दिया। आई एस ओ एन रितु जैन ने कोरोना से बचाव करने हेतु उपयोगी टिप्स दिए व कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया  । 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
मन्त्री भूपेंद्र सिंह का काफिला निकलने के बाद एक कार  में फूटे पटाखे, मची अफरातफरी


इनरव्हील क्लब द्वारा ग्रामीणों को फेस मास्क का वितरण भी किया गया। वृक्षारोपण में एन सरोज जैन, एन सरला कंडया, एन आंचल जैन, एन  दीप्ती चंदेरिया, एन हिना गुप्ता, एन साक्षी जैन व अन्य सदस्यों  ने भाग लिया।  इस अवसर पर अध्यक्ष रो दिलीप कोरी, सचिव रो  शरद कांत सोनी ने इनरव्हील क्लब को नये सत्र के शुभारंभ की व कार्यक्रम की सफलता हेतु बधाईयां प्रेषित की ।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

प्रवाह समिति ने मनाया सागर विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस

प्रवाह समिति ने मनाया सागर विश्वविद्यालय  का स्थापना दिवस

★डॉ. गौर का अद्वितीय योगदान कभी विस्मृत नहीं किया जा सकेगा - संतोष रोहित

सागर। साहित्यक, सांस्कृतिक, कला गतिविधि संस्था प्रवाह मकरोनिया द्वारा शनिवार को मकरोनिया स्थित गौर द्वार पर डाॅ. सर हरीसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इससे पहले प्रवाह कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर प्रवाह के पदाधिकारी और सदस्य मकरोनिया चैराहा पहुंचे जहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर डाॅ. गौर को नमन किया संस्था के अध्यक्ष संतोष रोहित ने बताया कि 18 जुलाई 1946 में डाॅ. गौर ने मकरोनिया स्थित बटालियन की कुछ बेरको से यूनिवर्सिटी की शुरूआत की थी। इसी उपलक्ष्य में स्थापना दिवस मनाया गया है ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पढ़े : मन्त्री भूपेंद्र सिंह का काफिला निकलने के बाद एक कार  में फूटे पटाखे, मची अफरातफरी


कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष डाॅ. मनीष मिश्रा, सचिव एड. राजेश दुबे, कोषाध्यक्ष देवेश नीखरा, मनोज जैन, मनोज राय, राजेश गौतम, जितेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र रजक, अखिलेश तिवारी, रंजीत गौर, उमेश पाण्डेय, विमल यादव, शुभम तोमर सहित संस्था के सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive