नकाबपोश लुटेरों ने एटीएम में ब्लास्ट कर की लाखों की लूट
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में दो नकाबपोश लुटेरों ने भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को देर रात्रि डायनामाइट से क्षतिग्रस्त कर लाखों रूपये के लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये हैं। लूट का यह सनसनीखेज मामला जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार का है। गत
18 - 19 जुलाई की दरम्यानी रात्रि दो नकाबपोश बदमाश पल्सर मोटर साईकिल से
सिमरिया के बाजार में स्थित इस एटीएम में पहुंचे और गार्ड को कट्टे की नोक पर बन्दी बना लिया। लुटेरों ने बेखौफ अंदाज में डायनामाइट लगाकर एटीएम में ब्लास्ट किया और रुपये लेकर फरार हो गये।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
आदिवासी सरपंच पति की सदमे से मौत , वन विभाग नही छोड़ रहा था ट्रेक्टर,*
मन्त्री गोपाल भार्गव की भी नही सुनी वन विभाग ने
गार्ड की सूचना पर सिमरिया थाना पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, शातिर लुटेरे वहां से भाग चुके थे। एटीएम से कितने रुपयों की लूट हुई है, अभी अधिकृत रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई।लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि लूट लाखों में हुई है।पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल सिमरिया पहुँच चुका है। पुलिस द्वारा अज्ञात लुटेरों की सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है।करीब 23 लाख रुपयों की लूट हुई है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------