Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खुरई बनेगी मिनी स्मार्ट सिटी, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री द्वारा 22 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा

खुरई बनेगी मिनी स्मार्ट सिटी, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री द्वारा  22 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा

सागर।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई को मिनी स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा। श्री सिंह ने शनिवार को सागर जिले की नगर पालिका परिषद खुरई में 22 करोड़ से अधिक राशि के विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा की। उन्होंने खुरई में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि नगर का चहुंमुखी विकास किया जाएगा।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने अटल बिहारी आवासीय कॉलोनी के लिए 2 करोड़ 86 लाख, विशेष निधि से नगर में सीसी रोड नाली एवं अन्य विकास कार्यों के लिए एक करोड़ पचास लाख, बीएलसी मकानों के लिए 16 करोड़ और हाट बाजार के लिए 2 करोड रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने बीएलसी के 500 मकानों के लिए लंबित हितग्राहियों के प्रकरणों की स्वीकृति दी। सिंह ने प्रधानमंत्री आवास एएचपी योजना के मकानों का काम फिर से शुरू करने के निर्देश दिए।
श्री सिंह ने कहा कि 329 नए आवासीय पट्टे हितग्राहियों को स्वीकृत किये गये हैं। शेष का परीक्षण कर आंगे और पट्टे दिए जाएंगे, जिनके पास भूमि का स्वामित्व नहीं है। उन्होंने एस डी एम को कार्यवाही के निर्देश दिए।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


1257 पथ विक्रेताओं के प्रकरण मंजूर

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम निधि) योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। खुरई नगर में इस योजना के तहत 115 पथ विक्रेताओं के खाते में 10-10 हजार की ऋण राशि ट्रांसफर कर दी गई है। नगर में कुल 1257 पत्रिकाओं को यह राशि दी जाएगी। 

खुरई और मालथौन को मिली एम्बुलेंस

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने आज खुरई और मालथौन के अस्पतालों को विधायक निधि से एक-एक एंबुलेंस प्रदान की। उन्होंने कहा कि दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना खुरई में अगस्त माह से शुरू करें। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पढ़े : मन्त्री भूपेंद्र सिंह का काफिला निकलने के बाद एक कार  में फूटे पटाखे, मची अफरातफरी


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मन्त्री भूपेंद्र सिंह का काफिला निकलने के बाद एक कार में फूटे पटाखे, मची अफरातफरी

मन्त्री भूपेंद्र सिंह का काफिला निकलने के बाद एक कार  में फूटे पटाखे, मची अफरातफरी

सागर। सागर जिले के खुरई में एक बड़ा हादसा टल गया। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मन्त्री  भूपेंद्र सिंह मन्त्री बनने के पश्चात पहली दफा अपने विधानसभा क्षेत्र खुरई पहुचे। जहां लोगो ने जगह जगह स्वागत किया।  इसी दौरान एक चलती कार में रखे पटाखे अचानक  फूटने लगे। इसके कारण वहां भगदड़ मच गई।  नगरपालिका के पास हुई इस घटनामे ड्राईवर सहित समर्थकों ने कार के दरवाजे खोलकर दौड लगा कर जान बचाई । लोगो ने पानी डालकर  जलते पटाखो पर काबू पाया। मोके पर दमकल भी पहुच गई और आग को बुझाया। वाहन के अंदर का हिस्सा जल गया । पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कमलेश राय की स्कॉर्पियो गाड़ी में रखें पटाखों में आग लगी थी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

 
मन्त्री निकल आये थे फिर हुआ हादसा 

हालांकि कोई जनहानि नही हुई। पटाखे चलने के पहले ही मन्त्री  भूपेंद्र सिंह का  काफिला आगे निकल गया था। मन्त्री ने क्षेत्र के विकास सम्बन्धी कार्यक्रमो में हिस्सा लिया।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 

Share:

पूर्व विधायक प्रद्युम्न लोधी को दिखाए काले झंडे , बड़ा मलहरा में

पूर्व विधायक प्रद्युम्न लोधी को दिखाए काले झंडे ,  बड़ा मलहरा में 

छत्तरपुर। हाल ही में कांग्रेस छोड़करभाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक और  नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष प्रद्युम्न लोधी को उनके गृहनगर बड़ामलहरा मे प्रथम बार नगरागमन मे  कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे दिखाए और जमकर नारेबाजी की। 

प्रधुम्न सिंह आज भोपाल से बड़ामलहरा गपहुचे थे । इस दौरान  लोग तख्तियां दिखाते हुए गद्दार वापस जाओ के लगे नारे लगाते नजर आए। इस दौरान पुलिस भी भारी संख्या में तैनात थी। कांग्रेस ने उमा भारती पर लगाया उपचुनाव कराने का आरोप भी लगाया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



चार दिन पहले अचानक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए और विधानासभा से त्याग पत्र देने वाले प्रद्युम्न लोधी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने तत्काल राज्य आपूर्ति निगम का अध्यक्ष नियुक्त कर केबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया था । उंन्होने तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया था । लेकिन वे जब अपने गृह नगर पहुंचे तो उन्हें वहां स्वागत की जगह काले झंडे देंखने पड़े । उन्होंने बड़ामलहरा से कैबिनट मन्त्री ललिता यदाव को पराजित किया था। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

टीकमगढ़ के भाजपा विधायक राकेश गिरी को निकला कोरोना पॉजिटिव

टीकमगढ़ के भाजपा विधायक राकेश गिरी को निकला कोरोना पॉजिटिव

टीकमगढ़ । जिले में बढते कोरोना संक्रमण के बीच टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरि सहित उनकी पत्नि व बेटा  की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आयी है। विद्यायक गिरी ने सोसल मिडोया पर जानकारी देते हुए अपने सम्पर्क में आये लोगो से परीक्षण का आग्रह किया किया है। 
इसकी जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा विधायक व उनकी पत्नि तथा वेटे को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल चिकित्सालय के लिये रेफर किया गया है। बताया जाता है कि विधायक करीब 6 दिन पहले ही भोपाल से लौटे थे और यहां लगातार लोगों से मिल रहे थे। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


विधायक ने आज अपनी पत्नि व बेटे सहित जिला चिकित्सालय पहुंचकर अपनी कोरोना जांच कराई जहां टू नेट मशीन से आयी जांच रिपोर्ट में वह कोरोना पाॅजिटिव पाये गये। इस बात की विधायक ने स्वंय सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुये अपने सभी मिलने जुलने वालों से अपनी-अपनी जांच कराने की अपील की है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

MP : 14 पुलिस निरीक्षकों के तबादले

MP : 14 पुलिस निरीक्षकों के तबादले

भोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने 14 पुलिस निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए है। 

Share:

MP : 13 नायब तहसीलदारों के तबादले

MP : 13 नायब तहसीलदारों के तबादले

भोपाल। राजस्व विभाग ने 13 नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए है।
Share:

MP: 18 तहसीलदारों के तबादले

MP: 18 तहसीलदारों के तबादले

भोपाल। राजस्व विभाग ने 18 तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए है। 
Share:

बीना को जिला बनाने भाजपा सहित कई संगठनों ने दिया ज्ञापन

बीना को जिला बनाने भाजपा सहित कई संगठनों ने दिया ज्ञापन

बीना। बीना को जिला बनाने की मांग  फिर उठने लगी है। पिछले कई सालों से इस क्षेत्र लोगो की मांग चली आ रही है। आज भाजपा सहित विभिन्न संगठनों द्वारा बीना जिला बनाओ के लिए  मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन क्षेत्रीय  विधायक महेश राय को दिया। ज्ञापन में कहा कि बीना से सागर मुख्यालय 80 किमी है। प्रदेश में कई छोटे छोटे जिलेबना दिए गए। बीना रेलवे जंक्शन केसाथ रिफायनरी और अन्य उधोगो और कृषि की दृष्टि से समृद्ध  है। अतः सरकार को जिला बनाना चाहिए। ज्ञापन देने वालो में नरसिंह हिन्दू संगठन, अधिवक्ता संघ और भाजपा के विभिन्न मंडलो और प्रकोष्ठों के पदाधिकारि शामिल है। विधायक महेश राय ने इस मांग को सीएम तक पहुचाने और सफल बनाने का आश्वासन दिया।

पढ़े : स्मार्ट सिटी में गैरजरूरी कामो की शिकायतें मिली ,जनउपयोगी कार्य कराए : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह

ज्ञापन देने वालो में युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिनव ठाकुर , नरसिंह हिन्दू संगठन से विवेक राजपूत,आदिश शाह,राहुल ठाकुर,भूपेंद्र ठाकुर,मिक्की पंथी भाजपा से लोकेंद्र सिंह ,शुभम तिवारी,मनीष पटेल,नवीन सिंह,घनश्याम साहू,शिवकुमार ठाकुर,विमल अहिरवार अखिलेश तिवारी अधिवक्ता संघ से अशोक जैन,भूपेंद्र ठाकुर,उपध्य्याय  महिला मोर्चा से भारती राय,प्रीति नायक,ज्योति सराफ,नीमा पंथी ,सराफा व्यापारी प्रकोष्ट से मनोज अग्रवाल,इंद्रभूषण जड़िया मंडीबमोरा राजकुमार चौरसिया,रामप्रसाद साहू,प्रमोद देवलिया,आर्यन जैन,दामोदर राय,रामसेवक सेन,बबलू राजपूत आदि शामिल है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive