
टीकमगढ़ के भाजपा विधायक राकेश गिरी को निकला कोरोना पॉजिटिवटीकमगढ़ । जिले में बढते कोरोना संक्रमण के बीच टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरि सहित उनकी पत्नि व बेटा की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आयी है। विद्यायक गिरी ने सोसल मिडोया पर जानकारी देते हुए अपने सम्पर्क में आये लोगो से परीक्षण का आग्रह किया किया है। इसकी जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा विधायक व उनकी पत्नि तथा वेटे को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल चिकित्सालय के लिये रेफर किया...