
म.प्र.काँग्रेस ने गुना के दलित किसान दंपत्ति पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज की घटना की कड़े शब्दों में की निंदा।सागर। गुना जिले के थाना केन्ट अन्तर्गत जनकपुर चक निवासी दलित किसान दंपत्ति पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण किये गए लाठीचार्ज की घटना की कड़े शब्दों में की निंदा करते हुए म.प्र.काँग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मन्त्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा हैं कि शिवराज सरकार प्रदेश को कहाँ ले जा रही है ये कैसा जंगल राज है। उन्होंने कहा...