Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर नगर निगम और बीना नगरपालिका के वार्डों का आरक्षण 25 जुलाई को

सागर नगर निगम और बीना नगरपालिका के वार्डों का आरक्षण  25 जुलाई को


सागर । सागर जिले की नगर पालिका निगम सागर एवं नगर पालिका परिषद बीना-इटावा में मध्यप्रदेष नगर पालिका अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डां का आरक्षण नियम अंतर्गत वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही कार्यालय कलेक्टर सभाकक्ष में 25 जुलाई को की जाएगी। उक्त प्रक्रिया शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देषों के अनुसार संचालित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 25 जुलाई को नगर पालिका निगम सागर की प्रातः 11 से दोपहर एक बजे तक एवं नगर पालिका परिषद बीना-इटावा दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही की जाएगी। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

MP: 46 पुलिस उप निरीक्षकों के तबादले

MP: 46 पुलिस उप निरीक्षकों के तबादले

भोपाल। पुलिस स्थापना बोर्ड भोपाल ने प्रदेश में 46 पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए है। देखे सूची
Share:

.प्र.काँग्रेस ने गुना के दलित किसान दंपत्ति पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज की घटना की कड़े शब्दों में की निंदा।

म.प्र.काँग्रेस ने गुना के  दलित किसान दंपत्ति पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज की घटना की कड़े शब्दों में की निंदा।

सागर। गुना जिले के थाना केन्ट अन्तर्गत जनकपुर चक निवासी दलित किसान दंपत्ति पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण किये गए लाठीचार्ज की घटना की कड़े शब्दों में की निंदा करते हुए म.प्र.काँग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मन्त्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा हैं कि शिवराज सरकार प्रदेश को कहाँ ले जा रही है ये कैसा जंगल राज है। उन्होंने कहा कि यदि पीड़ित परिवार का ज़मीन सम्बंधी कोई शासकीय विवाद है तो  उसे क़ानूनन हल किया जा सकता है लेकिन इस तरह क़ानून हाथ में लेकर दलित दम्पति और  उनके  परिजनो व  मासूम बच्चो तक की इतनी बेरहमी से पिटाई करना  यह कहाँ का न्याय है। श्री चौधरी ने शिवराज सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस तरीके की दमनकारी नीति को काँग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में वर्दाश्त नही करेगी और घटना के लिए  दोषियों पर तत्काल कड़ी कार्यवाही के साथ साथ पीड़ितो को न्याय दिलाने सड़कों पर उतरेगी।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सीवरेज योजना का कार्य समय सीमा में पूर्ण करे: संभाग आयुक्त, अभी 80 किमी सीवरेज पाईप लाईन बिछना बाकी


सीवरेज योजना का कार्य समय सीमा में पूर्ण करे: संभाग आयुक्त, अभी 80  किमी सीवरेज पाईप लाईन बिछना बाकी


सागर।  संभाग आयुक्त एवं नगर निगम प्रषासक श्री जे.के.जैन ने बुधवार को निगमायुक्त श्आर.पी.अहिरवार एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ अमृत योजना अंतर्गत सीवरेज प्रोजेक्ट के पथरिया हाट में बनाये जा रहे सीवरेज ट्रीटमंेंट प्लांट(एस.टी.पी.) के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीवरेज योजना के संबंध में ठेकेदार मेसर्स लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विस प्रा.लि. के अधिकारी  विजय कट्टमकार से योजना के प्रत्येक बिन्दु पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होने सीवरेज योजना का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देष दिये।
सीवर प्रोजेक्ट के कार्य के संबंध में जानकारी देते हुये लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विस प्रा.लि.के अधिकारी श्री विजय कट्टमकार ने बताया कि सागर शहर के लिये सीवर योजना का ठेका मेसर्स लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विस प्रा.लि. को दिया गया है, जिसके कार्य की शुरूआत 2017 से की गई है, योजना के तहत् पूरे शहर में 221 किलो मीटर सीवरेज पाईप लाईन बिछायी जाना है जिसमें 9260 मेन होल 10028 प्रापर्टी चेम्बर बनाये जाना प्रस्तावित है। वर्तमान तक 140 किलो मीटर पाईप लाईन बिछायी जा चुकी है एवं 5875 मेन होल एवं 2000 प्रापर्टी चेम्बर का कार्य पूरा हो चुका है, कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हो रही सड़कों की मरम्मत का कार्य भी साथ-साथ किया जा रहा है सागर नगर निगम सीमा में 4 पम्प हाउस तथा 43 एम.एल.डी.केपीसिटी का एस.बी.आर.टाईप एस.टी.पी.का कार्य निर्माण किया जाना प्रस्तावित है, पगारा रोड पर पम्प हाउस नं. 3 का कार्य प्रारंभ है, पथरिया हाट में बनाये जा रहे एस.टी.पी.का कार्य लगभग 90 प्रतिषत पूरा हो चुका है शेष सिविल और इलेक्ट्रोमैकेनिकल कार्य दिसम्बर 2020 तक पूरा हो जायेगा।  सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी को साफ करने के लिये आवष्यक उपकरण लगाये गये है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z

 https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08


 योजना के पूर्ण होने के बाद सागर शहर के लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा। एस.टी.पी.में शहर के गंदे पानी को पाईप लाईनों के माध्यम से ले जाकर पानी का शुद्विकरण किया जायेगा जो सिंचाई, निर्माण कार्यो के उपयोग में लाया जा सकेगा। संभाग आयुक्त ने निर्देष दिये कि सीवरेज प्रोजेक्ट का कार्य समय सीमा में पूर्ण करें इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब न हो जिससे येाजना का समय पर क्रियान्वयन किया जा सकें। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, उपयंत्री महादेव सोनी सहित लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विस प्रा.लि.के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 


---------------------------- 


www.teenbattinews.com


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------

 
Share:

सागर के हैरिटेज साइटों, बावड़ियों, बड़े कुओं एवं जलस्रोतों का सर्वे प्रारंभ : सीईओ राहुल सिंह


सागर के हैरिटेज साइटों, बावड़ियों, बड़े कुओं एवं जलस्रोतों का सर्वे प्रारंभ : सीईओ  राहुल सिंह

सागर।  सागर स्मार्ट सिटी द्वारा शहर विकास हेतु चल रहे प्रोजेक्टों की समीक्षा स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने प्रोजेक्ट रिव्यू मीटिंग के दौरान की। इसके अंर्तगत स्मार्ट सिटी सीईओ ने आईटीएमएस एवं आईटी संबंधित कंपनी प्रतिनिधियों को अपने-अपने प्रोजेक्टों के शेष बचे कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिये एवं स्मार्ट सिटी पीएमसी के अधिकारियों को शेष कार्य जल्द संबंधितों से करा कर प्रोजेक्ट पूरा होना सुनिश्चित कराने हेतु कहा। वर्तमान में इंटीग्रटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में इंटीग्रेट आईटीएमएस के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को मोबाईल मैसेज के माध्यम से चेतावनी दिये जाने की कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है। जल्दी ही ई-चालान की कार्यवाही भी प्रारंभ की जायेगी। इसके साथ ही नये प्रोजेक्टों में लाखा बंजारा झील प्रोजेक्ट पर सर्वे कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। झील में आकर मिलने वाले नालों की टेपिंग एवं एसटीपी निर्माण के पश्चात झील का कायाकल्प कार्य प्रारंभ हो जायेगा। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  
लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/
ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z


 https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08


धरोहरों को सहेजने के उद्देश्य से सागर की हैरिटेज साइटों, बावड़ियों, बड़े कुओं एवं जलस्रोतों आदि के पुनर्विकास हेतु चिन्हांकन की प्रक्रिया सर्वे कर की जा रही है। इसके अंर्तगत स्मार्ट सिटी के असिस्टेंट प्लानर प्रवीण चैरसिया, पीएमसी कंसल्टेंट (हैरिटेज कंजरवेशन) ओ पी मिश्रा, पीएमसी से कंसल्टेंट आशीष डे आदि की टीम द्वारा पुरानी डफरिन, नागेश्वर मंदिर बावड़ी, लक्ष्मीपुरा चैपड़ा, पगारा ग्राम बावड़ी सहित शहर के विभिन्न स्थानों की हैरिटेज साइटों, बावड़ियों, बड़े कुओं एवं जलस्रोतों आदि का सर्वे कार्य किया जा रहा है।

बैठक में स्मार्ट सिटी कंपनी सचिव रजत गुप्ता, सीएफओ आकांक्षा जुनेजा, ईई अभीषेक राजपूत, पीएमसी टीमलीडर अर्जुन कर्दम (वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से), पीएमसी से इंद्रजीत पटैल, ए.ई. कौशलेन्द्र तोमर, आईटीएमएस एवं आईटी संबंधित कंपनी प्रतिनिधियों सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।

---------------------------- 


www.teenbattinews.com


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


---------------------------
--
 
Share:

सागर के हैरिटेज साइटों, बावड़ियों, बड़े कुओं एवं जलस्रोतों का सर्वे प्रारंभ : सीईओ राहुल सिंह

सागर के हैरिटेज साइटों, बावड़ियों, बड़े कुओं एवं जलस्रोतों का सर्वे प्रारंभ : सीईओ  राहुल सिंह
सागर।  सागर स्मार्ट सिटी द्वारा शहर विकास हेतु चल रहे प्रोजेक्टों की समीक्षा स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने प्रोजेक्ट रिव्यू मीटिंग के दौरान की। इसके अंर्तगत स्मार्ट सिटी सीईओ ने आईटीएमएस एवं आईटी संबंधित कंपनी प्रतिनिधियों को अपने-अपने प्रोजेक्टों के शेष बचे कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिये एवं स्मार्ट सिटी पीएमसी के अधिकारियों को शेष कार्य जल्द संबंधितों से करा कर प्रोजेक्ट पूरा होना सुनिश्चित कराने हेतु कहा। वर्तमान में इंटीग्रटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में इंटीग्रेट आईटीएमएस के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को मोबाईल मैसेज के माध्यम से चेतावनी दिये जाने की कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है। जल्दी ही ई-चालान की कार्यवाही भी प्रारंभ की जायेगी। इसके साथ ही नये प्रोजेक्टों में लाखा बंजारा झील प्रोजेक्ट पर सर्वे कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। झील में आकर मिलने वाले नालों की टेपिंग एवं एसटीपी निर्माण के पश्चात झील का कायाकल्प कार्य प्रारंभ हो जायेगा। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



धरोहरों को सहेजने के उद्देश्य से सागर की हैरिटेज साइटों, बावड़ियों, बड़े कुओं एवं जलस्रोतों आदि के पुनर्विकास हेतु चिन्हांकन की प्रक्रिया सर्वे कर की जा रही है। इसके अंर्तगत स्मार्ट सिटी के असिस्टेंट प्लानर प्रवीण चैरसिया, पीएमसी कंसल्टेंट (हैरिटेज कंजरवेशन) ओ पी मिश्रा, पीएमसी से कंसल्टेंट आशीष डे आदि की टीम द्वारा पुरानी डफरिन, नागेश्वर मंदिर बावड़ी, लक्ष्मीपुरा चैपड़ा, पगारा ग्राम बावड़ी सहित शहर के विभिन्न स्थानों की हैरिटेज साइटों, बावड़ियों, बड़े कुओं एवं जलस्रोतों आदि का सर्वे कार्य किया जा रहा है।

बैठक में स्मार्ट सिटी कंपनी सचिव रजत गुप्ता, सीएफओ आकांक्षा जुनेजा, ईई अभीषेक राजपूत, पीएमसी टीमलीडर अर्जुन कर्दम (वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से), पीएमसी से इंद्रजीत पटैल, ए.ई. कौशलेन्द्र तोमर, आईटीएमएस एवं आईटी संबंधित कंपनी प्रतिनिधियों सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सीवरेज योजना का कार्य समय सीमा में पूर्ण करे: संभाग आयुक्त, अभी 80 किमी सीवरेज पाईप लाईन बिछना बाकी

सीवरेज योजना का कार्य समय सीमा में पूर्ण करे: संभाग आयुक्त, अभी 80  किमी सीवरेज पाईप लाईन बिछना बाकी

सागर।  संभाग आयुक्त एवं नगर निगम प्रषासक श्री जे.के.जैन ने बुधवार को निगमायुक्त श्आर.पी.अहिरवार एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ अमृत योजना अंतर्गत सीवरेज प्रोजेक्ट के पथरिया हाट में बनाये जा रहे सीवरेज ट्रीटमंेंट प्लांट(एस.टी.पी.) के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीवरेज योजना के संबंध में ठेकेदार मेसर्स लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विस प्रा.लि. के अधिकारी  विजय कट्टमकार से योजना के प्रत्येक बिन्दु पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होने सीवरेज योजना का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देष दिये।
सीवर प्रोजेक्ट के कार्य के संबंध में जानकारी देते हुये लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विस प्रा.लि.के अधिकारी श्री विजय कट्टमकार ने बताया कि सागर शहर के लिये सीवर योजना का ठेका मेसर्स लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विस प्रा.लि. को दिया गया है, जिसके कार्य की शुरूआत 2017 से की गई है, योजना के तहत् पूरे शहर में 221 किलो मीटर सीवरेज पाईप लाईन बिछायी जाना है जिसमें 9260 मेन होल 10028 प्रापर्टी चेम्बर बनाये जाना प्रस्तावित है। वर्तमान तक 140 किलो मीटर पाईप लाईन बिछायी जा चुकी है एवं 5875 मेन होल एवं 2000 प्रापर्टी चेम्बर का कार्य पूरा हो चुका है, कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हो रही सड़कों की मरम्मत का कार्य भी साथ-साथ किया जा रहा है सागर नगर निगम सीमा में 4 पम्प हाउस तथा 43 एम.एल.डी.केपीसिटी का एस.बी.आर.टाईप एस.टी.पी.का कार्य निर्माण किया जाना प्रस्तावित है, पगारा रोड पर पम्प हाउस नं. 3 का कार्य प्रारंभ है, पथरिया हाट में बनाये जा रहे एस.टी.पी.का कार्य लगभग 90 प्रतिषत पूरा हो चुका है शेष सिविल और इलेक्ट्रोमैकेनिकल कार्य दिसम्बर 2020 तक पूरा हो जायेगा।  सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी को साफ करने के लिये आवष्यक उपकरण लगाये गये है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z


 योजना के पूर्ण होने के बाद सागर शहर के लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा। एस.टी.पी.में शहर के गंदे पानी को पाईप लाईनों के माध्यम से ले जाकर पानी का शुद्विकरण किया जायेगा जो सिंचाई, निर्माण कार्यो के उपयोग में लाया जा सकेगा। संभाग आयुक्त ने निर्देष दिये कि सीवरेज प्रोजेक्ट का कार्य समय सीमा में पूर्ण करें इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब न हो जिससे येाजना का समय पर क्रियान्वयन किया जा सकें। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, उपयंत्री महादेव सोनी सहित लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विस प्रा.लि.के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------
Share:

मुख्यमंत्री ने ओम जय जगदीश समूह की श्रीमती रजक से की बात,समूह की ली जानकारी




मुख्यमंत्री  ने ओम जय जगदीश समूह की श्रीमती रजक से की बात,समूह की ली जानकारी

सागर ।  मुख्यमंत्री  षिवराज सिंह चोहान ने बुधवार को वीसी के माध्यम से केसली में संचालित ओम जय जगदीष समूह की श्रीमती उमा रजक से बात की एवं समूह की जानकारी ली। उन्होंने श्रीमती रजक से समूह के बारे में जानकारी लेते हुए पूछा कि आपको समूह चलाने के लिए कहा से प्रेरणा ली और इसके लिए आपने कहां से आर्थिक मदद प्राप्त की। श्रीमती उमा रजक ने मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान को बताया कि घर में कोई काम नहीं था। तब कुछ करने के लिए प्रेरणा जागृत हुए और अपने स्तर पर मसाले  बनाने का कार्य प्रारंभ किया। किंतु आर्थिक रूप से सुदृढ़ न होने के कारण काम आगे न बड़ सका किंतु मध्यप्रदेष शासन की विभिन्न योजनाओं का अध्ययन करने पर ज्ञात हुआ कि व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए शासन द्वारा अनेक प्रकार से सहायता दी जा रहीं है। जानकारी लेने पर मैंने एक समूह का गठन किया। जिसका नाम ओम जय जगदीष रखा और नाबार्ड के माध्यम से 3 लाख 50 हजार रूपये का ऋण प्राप्त किया। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

*देवरी के कांग्रेस नेताओं ने ली सीएम के समक्ष भाजपा की सदस्यता*



उसके बाद मेरा व्यवसाय आगे बढ़ता गया और आज में मध्यप्रदेष खादी ग्रामोद्योग के द्वारा संचालित विंधया वेली से समन्वय कर आज पूरे प्रदेष में मसाले का व्यवसाय कर रही है।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंध श्री सुरेष मोटवानी, एनएलएम के हरीष दुबे, किसान विज्ञान केन्द्र डा. यादव, डा. सुबोध ताम्रकार, श्री आकाष चैरसिया, ऋतु सेन आदि मौजूद थे। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive