अभियोजन पुरस्कार वर्ष 2019 की हुई घोषणा ,सागर संभाग से एडीपीओ अमित कुमार जैन एवं कपिल पांडे सम्मानित
सागर। म. प्र. लोक अभियोजन विभाग के अंतर्गत अभियोजन अधिकारीगण के कार्य एवं दक्षता संबर्धन करने हेतु प्राॅसीक्यूटर परफारमेंस इवेल्यूवेषन एवं माॅनीटिंरिंग सिस्टम तैयार किया गया है। संचालक लोक अभियोजन श्री पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा इस सिस्टम से प्राप्त आकडों के आधार पर अभियोजन अधिकारीगण को अच्छे कार्य के लिए पुरस्कृत करने हेतु वार्षिक पुरस्कार योजना तैयार की गयी है। इस योजना के तहत वर्ष 2019 हेतु वार्षिक पुरस्कार की घोषणा की गयी है जिसमें विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किये गये है।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z
प्रादेषिक जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती मौसमी तिवारी, संचालनालय भोपाल में पदस्थ श्री अमित शुक्ला , श्री उदयभान रधुवंषी तथा सागर में पदस्थ श्री अमित कुमार जैन एडीपीओ, श्री शैलेन्द्र कुमार शर्मा, श्री लोकेन्द्र दुवेदी संचालनालय भोपाल, श्री अकरम शेख डीपीओ इंदौर तथा श्री मती सीमा शर्मा एडीपीओ रतलाम को अभियोजन गौरव से सम्मानित किया गया।
सागर जिले की देवरी तहसील में पदस्थ एडीपीओ श्री कपिल पाण्डे को सागर जोन के सर्वश्रेष्ठ एडीपीओ के रूप में सम्मानित किया गया। संचालक लोक अभियोजन श्री शर्मा द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी अधिकारियों की सराहना की है। सागर जिले में पदस्थ एडीपीओ श्री अमित कुमार जैन को अभियोजन गौरव एवं देवरी में पदस्थ एडीपीओ श्री कपिल पाण्डे को सागर संभाग का सर्वश्रेष्ठ एडीपीओ चुने जाने पर उप संचालक अभियोजन सागर श्री अनिल कुमार कटारें, डीपीओ श्री राजीव रूसिया सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारिगणों ने बधाई दी।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------