Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बुन्देलखण्ड में भाजपा को फायदा, कांग्रेस विधायक प्रधुम्न सिंह के भाजपा में शामिल होने से: केबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह


बुन्देलखण्ड में भाजपा को फायदा, कांग्रेस विधायक प्रधुम्न सिंह के भाजपा में शामिल होने से: केबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह

★ लोधी समाज का समीकरण बदला  

सागर। एमपी के  बूूंदेलखण्ड अंचल में कांग्रेस को झटका लगा है। छत्तरपुर जिले की बड़ा मलहरा सीट से कांग्रेस विधायक प्रधुमनसिंह लोधी ने भाजपा का दामन थाम लिया है। बुन्देलखण्ड अंचल में लोधी समाज की कई सीटो पर निर्णायक वोट है। आधादर्जन विधायक है। पिछले चुनाव में लोधी समाज भाजपा से दूर हटा तो  कुछ सीट पार्टी हार गई।  इस अंचल की  दमोह लोकसभा से   सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह भी  लोधी समुदाय से है। प्रधुम्न सिंह हिंडोरिया राज घराने से है। इनके चचेरे भाई राहुल लोधी दमोह विधानसभा से कांग्रेस के विधायक है।  हालांकि राहुल सिंह  कांग्रेस नही छोड़ने की बात कही है। उधर पार्टी छोड़ते ही भाजपा ने प्रधुम्न सिंह लोधी को नागरिक आपूर्ति निगम का अध्यक्ष बनाया है। 

इस मामले में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सागर में अपनी प्रतिक्रिया में  कहा कि प्रधुम्न सिंह के  भाजपा में वापसी से बुन्देलखण्ड अंचल में पार्टी मजबूत होगी। प्रधुम्न सिंह शुरू से संघ और भाजपा से जुड़े रहे है । कुछ कारणों से  भाजपा छोड़ी थी। अब  शामिल होने से प्रदेश के साथ ही बुन्देलखण्ड में भाजपा को फायदा होगा। 
पिछले चुनाव में  इस अंचल में नुकसान  हुआ था। उन्होंने कहा कि लोधी समुदाय शुरू से भाजपा का रहा है। पिछले बार कुछ  कमिया रह गयी थी। जिसके कारण नुकसान हुआ  था। इसकी  भाजपा  भरपाई कर रही है और करेगी।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा*
"ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए.."


बुंदेलखंड की 26 सीटों पर क्या है सियासी गणित

इस अंचल की 26 सीटो में 14 सीटों पर बीजेपी का ही और 10 सीटों पर कांग्रेस ने  जीत हासिल की थी। सुरखी से गोविंद सिंह राजपूत और प्रधुम्न सिंह के पाला बदलने से अब  8 सीट कांग्रेस के पास बची है। बीजेपी के मुकाबले कॉन्ग्रेस की  बुंदेलखंड में सीटें हुई कम हुई है। 
बुंदेलखंड में एक सीट पर बिजावर से समाजवादी पार्टी और दमोह के पथरिया से बीएसपी के टिकट पर राम बाई ने  जीत हासिल की थी। दोनो ने राज्यसभ चुनाव में भाजपा का समर्थन किया था।  राम बाई और राजेश  शुक्ल अपनी पार्टी  से निष्कासित है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर : अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, हत्यारे दो सगे भाई गिरफ्तार, शराब के नशे में हुआ था झगड़ा

सागर : अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी,  हत्यारे  दो सगे  भाई गिरफ्तार, शराब के नशे में हुआ था झगड़ा



सागर। सागर जिले देवरी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे  पर  हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। झाड़ियों के किनारे एक युवक की सिर-मुह कुचली हुई लाश मिली थी। 
पुलिस के मुताबिक   07.07.2020 को नरसिहपुर तरफ से सागर जाने वाले रोड नेशनल
हाइवे 26 फोरलेन आई.टी.आई के पास रोड के किनारे नीचे झाडियों में लगभग 25-30 वर्ष के एक अज्ञात पुरूष की नग्न लाश मिली थी, जिसके सिर एवं चेहरे को पत्थर से कुचल कर चेहरा बिगाड दिया गया था।  
जिसकी शिनाख्त राजेश उर्फ बड्डे पिता रामप्रसाद रैकवार निवासी झुनकूवार्ड देवरी के रूप में उसके परिजनों द्वारा की गई। मृतक राजेश उर्फ बड्डे रैकवार को सिर पर
आई चोंटो के कारण मृत्यु होना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना देवरी में अप. के. 288/20 धारा 302,201 भादवि. पंजीवद्ध हुआ था। थाना प्रभारी निरीक्षक जे.पी. ठाकुर के नेतृत्व में विशेष दल गठित करअंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने का दायित्व सौपा गया। मृतक राजेश उर्फ बड़े रैकवार के जीवन के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर विदित हुआ कि उसे दोपहर बाद तहसीली के पास शराब पीकर घूमते हुये देखा गया था। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

*कांग्रेस विधायक प्रधुम्न सिंह लोधी ने थामा भाजपा का दामन, कांग्रेस को बड़ा झटका*

ज्ञात हुआ कि मृतक शाम करीव 05-05:30 बजे देशी शराब दुकान पर क्षेत्र के कुख्यात निगरानी बदमाश प्रदीप तिवारी उर्फ चक्कू, उसके भाई दीपक तिवारी के साथ शराब पीते देखा गया था। जिनकी तलाश करने पर वे घर पर नही मिले, किन्तु उनके घर के पीछे कपड़ों के जलाये जाने के अवशेष मिलने पर इनकी आपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुये पुलिस का संदेह इन पर गहरा गया। इसी कम मेंलगातार पतासाजी करने पर प्रदीप उर्फ चक्कू तिवारी, दीपक तिवारी शाम करीव 05:30 बजे देशी शराब दुकान पर मृतक
राजेश उर्फ बड़े रैकवार के साथ शराब पीते देखे जाना ज्ञात होने पर लगातार इनके मूवमेन्ट की जानकारी लेने पर इन लोगो का मृतक को लेकर चीमाढाना ढावे पर जाना वहाँ झगडा होना उसके बाद मृतक को साथ में लेकर रात करीव
08-08:30 बजे रजौला तिगड्डा स्थित ढावे पर आना, रोड के किनारे शराब पीना और मृतक को अपनी मोटर साईकिल पर बैठालकर आई.टी.आई तरफ जाना ज्ञात होने पर चक्कू उर्फ प्रदीप तिवारी, दीपक तिवारी को तलाश कर उनसे सघन पूछताछ करने पर शराब के नशे में इनकी बहिन को लेकर कतिपय बात होने से क्षुब्ध होकर दोनो (प्रदीप उर्फ चक्कू
तिवारी एवं दीपक तिवारी ) ने मृतक राजेश उर्फ बडे रैकवार को पत्थरों से सिर कुचलकर, चाकू मारकर हत्या करना कबूल किया है। इन्होने मृतक की पहचान छिपाने के लिये उसके कपडे उतार लिये थे, जो मृतक के कपडे एवं स्वंय के
कपडे घर के पीछे ले जाकर रात में ही जला दिये थे, जो जप्त कर लिये गये है तथा मारपीट में उपयोग पत्थर, चाकू,मोटर साईकिल इत्यादि भी जप्त कर लिये गये है।
 दोनो सगे भाई होकर आपराधिक प्रवृत्ति के है,
प्रदीप उर्फ चक्कू तिवारी के विरूद्ध पूर्व से ही 12 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है एवं ये थाने का सकिय निगरानी बदमाश भी है। पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा इस अंधे कत्ल को 04 दिन की अल्पावधि में सुलझाने के लिये पुलिस टीम को पुरूष्कृत करने की घोषणा की है।

पुलिस टीम थाना प्रभारी देवरी निरीक्षक जे.पी. ठाकुर, थाना प्रभारी महाराजपुर उनि. चंद्रजीत यादव, उनि. धनेन्द्र यादव, परि. उनि. संजय बामनिया, आरक्षक प्रेमजीत सिंह, राकेन्द्र, राजीव, नरसिंह, रूपेश, प्रमोद, अरविन्द्र, सरजीत, बीरेन्द्र थाना देवरी इत्यादि द्वारा इस अंधे कत्ल को सुलझाने में सकिय भूमिका निभाई है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

कांग्रेस विधायक प्रधुम्न सिंह लोधी ने थामा भाजपा का दामन, कांग्रेस को बड़ा झटका

कांग्रेस विधायक प्रधुम्न सिंह लोधी ने थामा भाजपा का दामन, कांग्रेस को बड़ा झटका

भोपाल। कांग्रेस में लगातार  विधायको का टूटना जारी है । सरकार जाने के बाद एक और झटका लगा है। बुन्देलखण्ड अंचल में। छत्तरपुर जिले की बड़ा मलहरा सीट से विधायक प्रधुमनसिंह लोधी ने आज भाजपा में शामिल होंगे। भोपाल में पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती  के बंगले पर चर्चा के बाद भाजपा कार्यालय पहुचे । सीएम हाऊस में सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा ने मिठाई खिलाकर  प्रधुम्न का स्वागत किया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



बुन्देलखण्ड अंचल में गोविंदराजपूत के बाद प्रधुम्न सिंह दूसरे विधायक है ।  जिन्होंने पार्टी छोड़ी। बड़ामलहरा सीट से प्रधुम्न सिंह ने पूर्व मंत्री ललिता  यादव को पराजित किया था। प्रदुम्न सिंह हिंडोरिया राज परिवार से है। चुनाव के पहले भाजपा छोड़ कांग्रेस में गए थे। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए

महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए

मुम्बई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने खुद इस बात की जानकारी दी है. अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, "मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हॉस्पिटल में शिफ्ट कर रहे हैं. हॉस्पिटल अथॉरिटीज को सूचित कर रहा है. परिवार और बाकी स्टाफ टेस्ट करवा रहे हैं. जांच के नतीजों का इंतजार है. पिछले 10 दिनों में जो भी मेरे काफी करीब रहे हैं उन सभी से निवेदन है कि अपना टेस्ट करवा लें."

अमिताभ बच्चन का ट्वीट

बिग बी के पास वर्तमान में कई प्रोजेक्ट्स हैं जो उन्हें पूरे करने हैं. अमिताभ की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें चेहरे, ब्रह्मास्त्र, बटरफ्लाई, झुंड और Uyarndha Manithan शामिल हैं. बता दें कि फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के शूट के दौरान भी बिग बी की तबीयत बिगड़ गई थी. इस सबके अलावा अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग भी कर रहे थे. वह शो के प्रोमो वीडियो शूट कर चुके थे और एपिसोड की शूटिंग की तैयारियां चल रही थीं।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

युवा कांग्रेस की सागर जिला की कार्यकारिणी घोषित

युवा कांग्रेस की सागर जिला की कार्यकारिणी घोषित

सागर । युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी  हरीश भैया पवार जी,भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं भोपाल जोन प्रभारी  शेषनारायण ओझा जी,
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं विधायक  कुणाल चौधरी  के अनुमोदन से सागर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष द्वय  अशरफ खान, संजय मोन्टी यादव  ने सागर जिला युवा कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी घोषित की है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष - राहुल चौबे, निखिल चौकसे, प्रशांत पाराशर, अबरार सौदागर, महासचिव- प्रांजल जैन, अभिजीत बिल्थरिया, धीरज खरे, सौरभ अग्रवाल, सुनील रघुवंशी, अभिनव चौहान, अम्बर ददरया, शक्ति सिंह, सचिव - संदीप सिंह लोधी, सोहेब कुरैशी, कल्याण प्रजापति, शहबाज, दिलीप रावत, देवेश मिश्रा, शेख रिजवान, अखिलेश यादव, सुरेन्द्र सिंह यादव, आकाश बाल्मीकि, मोनू राजपूत, प्रशांत जैन, निर्वाण सिंह ठाकुर, राजेश अहिरवार, भवन गौतम, जय यादव, शुभम दुबे शामिल हैं।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

जैसीनगर मे सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां , कलेक्टर, एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

जैसीनगर मे सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां , कलेक्टर, एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

सागर ।  जैसीनगर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का कार्यक्रम प्रस्तावित है कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिले के कलेक्टर  दीपक सिंह और एसपी  अमित सांघी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने जैसीनगर के ब्लॉक ग्राउंड और हेलीपैड स्थल गोवर्धन टोरिया का निरीक्षण किया।
 इस दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वही कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम जैसीनगर मे प्रस्तावित है दिनांक की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

सागर जिले में प्रत्येक रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन*

गौरतलब है इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का जैसीनगर जनपद क्षेत्र के बांसा गांव में कार्यक्रम बारिश की वजह से स्थगित हो गया था,  जिसके बाद अब जैसीनगर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का कार्यक्रम प्रस्तावित है जहां वह अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे।
 निरीक्षण के दौरान जिला सीईओ इच्छित गढ़पाले, एसडीएम संतोष चंदेल, जैसीनगर जनपद पंचायत सीईओ पीएल पटेल, जैसीनगर तहसीलदार एल आर जांगडे नायब तहसीलदार एल पी अहिरवार, एसडीओपी रघु प्रसाद, जैसीनगर थाना प्रभारी राजेश तोमर, आरईएस एसडीओ पटेल, बिजली विभाग के सहायक अभियंता विकास मिश्रा पीडब्ल्यूडी पीएचई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

लोक अभियोजन विभाग ने की पुरस्कृत अधिकारियों की घोषणा

लोक अभियोजन विभाग ने की पुरस्कृत अधिकारियों की घोषणा

शाजापुर । मध्य प्रदेश लोक अभियोजन विभाग के अंतर्गत अभियोजन अधिकारीगण के कार्यों एवं दक्षता का मूल्यांकन कर उन्हें प्रोत्साहित करने की दृष्टि से अभियोजन वार्षिक पुरस्कार योजना स्थापित की गई है। उक्त योजना के तहत वर्ष 2019 हेतु पुरस्कार/ ट्रॉफी विभाग के संचालक महानिदेशक श्री पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा दिनांक 10 जुलाई 2020 को प्रदान की गई। जिसमें ई ट्रेनिंग एवं जनसंपर्क संबंधी कार्य हेतु *Best innovation professional working* का पुरस्कार श्रीमती मौसमी तिवारी राज्य प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी को दिया गया।बीपुस्तक लेखन हेतु Best significant professional working का पुरस्कार सुश्री सीमा शर्मा उज्जैन संभाग जनसंपर्क अधिकारी को  दिया  गया। Best Zonal ADPO Ujjain Zone का पुरस्कार पवन सोलंकी एडीपीओ शाजापुर को  दिया गया। Maximum Number of Written Final Argument का पुरस्कार  अनूप गुप्ता एडीपीओ शाजापुर को दिया गया ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


उपरोक्त पुरस्कार/ ट्रॉफी से सम्मानित होने पर सुश्री प्रेमलता सोलंकी उपसंचालक अभियोजन शाजापुर , श्री देवेंद्र मीणा डीपीओ शाजापुर, श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर,  श्री रमेश सोलंकी अतिरिक्त डीपीओ शाजापुर , अभियोजन अधिकारीगण सचिन रायकवार,  यजुर्वेन्द्र सिंह खींची , अजय शंकर, राघवेंद्र प्रताप सिंह धाकड़, कमल सिंह गोयल, अजय बुंदेला आदि अधिकारी/ कर्मचारीगण ने उन्हें  शुभकामनाएं दी।


----------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------

Share:

आत्मनिर्भर अभियान के सकारात्मक नतीजे मिलने लगे:विधायक प्रदीप लारिया

आत्मनिर्भर अभियान के सकारात्मक नतीजे मिलने लगे:विधायक प्रदीप लारिया

सागर । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्म निर्भर भारत अभियान  विषय को लेकर भाजपा   के प्रदेश उपाध्यक्ष नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया ने पत्रकारों से चर्चा की। पत्रकार वार्ता में  जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया ने  बताया कि आत्मनिर्भर भारत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का विजन है जो भारत वर्ष को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है प्रधानमंत्री जी ने 12 मई 2020 को देश की कुल जीडीपी के कुल लगभग 10 प्रतिशत के बराबर 20 लाख करोड़ से अधिक के आत्मनिर्भर भारत के पैकेज की घोषणा की थी जिसे वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने 13 2020 से 17 मई 2020 के बीच लगातार 5 दिनों में विस्तार से हर क्षेत्र के लिये अलग-अलग घोषणा की यह न केवल कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत को आगे रखे हुये है बल्कि ये आधुनिक भारत की पहचान भी बन रहा है इस पैकेज में भारत के रिजर्व बैंक द्वारा उठाये गये राहत उपायों के अलावा 170 लाख करोड़ रूपये की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना भी शामिल है आत्मनिर्भर भारत अभियान की घोषणा के डेढ़ महीने में ही मोदी सरकार एक आत्म निर्भर भारत अभियान विचार को पूरी तरह से जमीन पर लाने के लिये काफी आगे बड़ रही है और अब इसके सकारात्मक प्रभाव भी धरातल पर दिखने लगे है। 

पढ़े : विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा
"ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए.."

सागर जिले में प्रत्येक रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन

उन्होंने बताया कि   अभियान के तहत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के कल्याण एवं रोजगार सृजन करने हेतु 3 लाख करोड़ रूपये के कालेटरल फ्री लोन की घोषणा की गई थी। 1 जुलाई तक और अन्य व्यवसायों की 30 लाख से अधिक इकाईयों को आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत 1.10 लाख करोड़ से अधिक के लोन स्वाीकृत किये जा चुके है इसके अतिरिक्त सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिये 50 हजार करोड़ रूपये का एक फंड भी बनाया गया है। पत्रकारवार्ता में जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजौरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल, राजेश सैनी, नितिन सोनी आदि उपस्थित रहे।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------




Share:

Archive