Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर जिले में प्रत्येक रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन

सागर जिले में प्रत्येक रविवार को  रहेगा टोटल लॉकडाउन


सागर ।  नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 बीमारी के संक्रमण के प्रसार की रोकथाम, नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुये मध्यप्रदेश शासन, गृह विभाग, मंत्रालय भोपाल द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं। तत्संबंध में सागर जिला क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से जिला दण्डाधिकारी द्वारा मंत्रणा एवं विचार विमर्श पश्चात आगामी आदेश तक सम्पूर्ण सागर जिले की राजस्व सीमाओं में दप्रसं 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रत्येक रविवार को पूर्णतः लॉकडाउन घोषित किया गया हैं।

टोटल लॉकडाउन आदेश में केवल निम्नानुसार छूट रहेगी। सम्पूर्ण सागर जिले में सभी व्यक्तियों का चिकित्सकीय आवश्यकता, स्वास्थ्य कारणों जैसे अत्यावश्यक कारणों के अलावा अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। दूध डेयरी, मिल्क बूथ सुबह 5 बजे से सुबह 8 बजे तक दूध की घर-घर जाकर आपूर्ति करने हेतु खुले रहेंगे।
सब्जी की आपूर्ति होम डिलेवरी (घर पहुंच सेवा) के माध्यम सुबह 7 बजे से सुबह 9 बजे तक घर-घर जाकर हो सकेगी। (सब्जी के विक्रेता चलित ठेले के माध्यम से घर-घर जाकर सब्जी विक्रय कर सकेगें)

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। न्यूज पेपर हॉकर सुबह 5 बजे से सुबह 8 बजे तक एवं शाम 3 बजे से 5 बजे तक घर-घर जाकर न्यूज पेपर वितरण कर सकेंगे। दवाईयों की दुकानें तथा समस्त अस्पताल खुले रहेगें। रसोई गैस (एलपीजी) की एजेंसियां एंव पैट्रोल पंप खुले रहेंगे तथा रसोई गैस सिलेंडरों की घर-घर जाकर आपूर्ति की जा सकेगी। समस्त माल वाहक वाहनों का , चाहे वे माल से भरे हुये हो अथवा खाली हों, आवागमन चालू रहेगा ।                        
पढ़े : विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा
"ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए.."


अत्यावश्यक सेवा वाले विभाग यथा राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, दूरसंचार, नगरीय निकाय, पंचायत, होमगार्ड, आपदा प्रबंधन, पेयजल, इंटरनेट, डाक तार विभाग, कार्यालयों के लेखा शाखा भुगतान, वेतन, मानदेय आदि हेतु बैंक, एटीएम इत्यादि प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
राजमार्गो एवं बायपास मार्गों पर लोगो के अंतर्जिला आवागमन की अनुमति रहेगी । शहर के प्रमुख प्रवेश मार्गो पर प्रत्येक शनिवार रात्रि 9 बजे से रविवार रात्रि 12 बजे तक पुलिस द्वारा चैकिंग प्वाइंट लगाये जायेंगे । मदिरा, भांग विक्रय की दुकानों के संबंध में म 0 प्र 0 शासन, वाणिज्यिक कर विभाग , मंत्रालय भोपाल के आदेश अनुसार पालन किया जाए।
यह आदेश आम जनता को संबोधित हैं तथा वर्तमान में ऐसी परिस्थितियां नहीं है और न ही यह संभव है कि संबंधित व्यक्तियों की व्यक्तिशः सुनवाई कर इस आदेश पूर्व सूचना प्रत्येक संबंधित व्यक्ति को दी जावे, अतः यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया जाता गया हैं । इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भा 0 द 0 सं 0 की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

एडीपीओ अमित कुमार जैन "अभियोजन गौरव पुरस्कार " के लिए चयनित

एडीपीओ अमित कुमार जैन "अभियोजन गौरव पुरस्कार " के लिए चयनित 

सागर।  म.प्र. अभियोजन विभाग के संचालक/महानिदेषक  पुरूषोत्तम शर्मा ने प्रदेष के अभियोजन अधिकारियों की गुणवत्ता के आधार पर वर्ष 2019 के लिए पुरस्कारों की घोषण की जिसमें सागर के सहा. जिला अभियोजन अधिकारी श अमित कुमार जैन का चयन अभियोजन गौरव पुरस्कार के लिए हुआ है।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मीडिया सेल प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि गृह (पुलिस) विभाग की शाखा अभियोजन विभाग है, जिसके द्वारा पुलिस प्रकरणो का परीक्षण किया जाता है। पुलिस को कानूनी सलाह दी जाती है और न्यायालय में प्रस्तुत आपराधिक प्रकरणों में पीडित की ओर से पैरवी की जाती है।

मध्य प्रदेष अभियोजन विभाग के संचालक/महानिदेषक (वरिष्ठ आई.पी.एस.) श्री पुरूषोत्तम शर्मा ने पदभार संभालने उपरांत बेहतर कार्य करने वाले अभियोजन अधिकारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की थी और इसी कडी में न्यायालय में कार्यरत पुलिस जवानों (मोहर्रिर) के कार्यो का निरीक्षण एवं नियंत्रण बेहतर तरीके से संपादित करने के लिए सागर में पदस्थ सहा. जिला अभियोजन अधिकारी अमित कुमार जैन को अभियोजन गौरव पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।

पढ़े : विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा*
"ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए.."


इस संदर्भ में श्री अमित कुमार जैन से चर्चा की गयी तो उन्होने बताया कि आपराधिक प्रकरणों के न्यायालयों में विचारण के दौरान साक्षियों को प्रस्तुत करवाने एवं आरोपियों के विरूद्ध आदेषानुसार वारंट जारी करने में न्यायालयों में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों (कोर्ट मोहर्रिरो) की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, और उक्त पुलिसकर्मियों के कार्यों को निरीक्षण एवं नियंत्रण बेहतर तरीके से करने के लिए सागर के पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने प्रभावी पहल करते हुए अति. पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह के साथ मिलकर कोर्ट मोहर्रिरो की नियमित मासिक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जिले से समस्त कोर्ट मोहर्रिर और अभियोजन विभाग से स्वयं श्री अमित कुमार जैन व साथी अभियोजन अधिकारी श्री पारस मित्तल उपस्थित होते थे और इन बैठको में कोर्ट मोहर्रिर के कार्याे की समीक्षा कर आवष्यक निर्देष दिए जाते थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


सागर में आयोजित की जाने वाली नियमित बैठको के बेहतर परिणाम भी आने लगे और प्रारंभ में जहां सजा प्राप्त अपराधियों के अंगुल चिन्ह व निर्णय स्लिप की संख्या नगण्य थी, के जल्दी ही शत-प्रतिषत हो गयी और पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा सागर पुलिस की इस बेहतर कार्य प्रणाली की ख्याती पूरे प्रदेष में हो गयी।

सागर के बेहतर परिणामों को देखकर अभियोजन विभाग के संचालक/महानिदेषक श्री पुरूषोत्तम शर्मा ने श्री अमित कुमार जैन व श्री पारस मित्तल को भोपाल बुलाकर उक्त समस्त कार्यप्रणाली को देखा समझा और सागर माॅडल को पूरे प्रदेष में लागू करने के आदेष दिये थे और इन्ही कार्याे की सफलता के फलस्वरूप श्री अमित कुमार जैन का चयन अभियोजन गौरव पुरस्कार के लिए किया गया है।
श्री अमित कुमार जैन अपने इस पुरस्कार का श्रेय अपने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्षक एवं सागर पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी, अति. पुलिस अधीक्षक  विक्रम सिंह एवं साथी अभियोजन अधिकारियों, कर्मचारियों व समस्त कोर्ट मोहर्रिर को दिया है।

 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------




Share:

NSUI की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन रैली आयोजित

NSUI की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन रैली आयोजित 

सागर। मध्यप्रदेश  एनएसयूआई के आह्वान पर सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ नगर में एनएसयूआई की परिवर्तन रैली आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव मध्य प्रदेश प्रभारी नितेश गौर और प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी शामिल हुए।  
 परिवर्तन रैली के माध्यम से राष्ट्रीय सचिव प्रदेश प्रभारी नितेश गौड़ ने कहा मध्यप्रदेश में छात्र युवाओं के साथ विश्वासघात हुआ है और छात्र युवा कांग्रेस पार्टी के साथ हैं उपचुनाव में 24-24 सीटें कांग्रेस जीतेगी । प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कमलनाथ सरकार की योजनाओं के बारे बताया और जनता का विश्वास कांग्रेस पार्टी के साथ है उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होगी। 

पढ़े : भूपेंद्र सिंह मोहासा और  और मुकुल पुरोहित बने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव

प्रदेश सचिव अक्षय दुबे ने कहा भाजपा ने 15 वर्ष में छात्रों युवाओं के साथ धोखा किया है भाजपा सरकार ने व्यापम जैसे घोटाले कर  छात्रों युवाओं का हक मारा गया।  जिला अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर ने कहा की सुरखी विधानसभा उपचुनाव में एनएसयूआई पूरी ताकत के साथ लडेगी। 

भोपाल एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आशुतोष चौकसे ,पूर्व महासचिव राहुल खरे  ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पहलाद पटेल सह सचिव अनुरूध गौर ,जैद खान युवक कांग्रेस महासचिव अनुराग पटकुई  आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कलीम कुरैशी और आभार व्यक्त विधानसभा अध्यक्ष शोएब कुरैशी ने किया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


कार्यक्रम में  राष्ट्रीय समन्वयक नैतिक चौधरी जिला उपाध्यक्ष ऋषिकेश भट्ट शुभम ठाकुर आदित्य चौधरी देशराज यादव हसिम कुरैशी  चक्रेश रोहित बलबीर गौर  शुभम ठाकुर रितेश रोहित आनंद अहिरवार अंकित ठाकुर  देवेंद्र कुशवाहा आकिल कुरैशी प्रशांत राय आनंद गुप्ता भूपेंद्र लोधी जुवेर कुरैशी दीपेश देवलिया नेतिश पटेल राजीव ठाकुर सैकडों कार्यकर्ता शामिल हुए।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

भूपेंद्र सिंह मोहासा और और मुकुल पुरोहित बने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव

भूपेंद्र सिंह मोहासा और  और मुकुल पुरोहित बने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव

सागर। सागर जिले में उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस में नियुक्तियों  की जा रही है। कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ के निर्देश पर दो युवा नेता भूपेंद्र सिंह मोहासा और मुकुल पुरोहित को   प्रदेश महासचिव  बनाया गया है। भूपेंद्र सिंह लम्बे समय से युवा कांग्रेस में सक्रिय थे। वे वरिष्ठ नेता और पूर्व मन्त्री प्रभु सिंह के दामाद है। वही मुकुल पुरोहित पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के कट्टर समर्थक माने जाते है। उनकी नियुक्ति पर कांग्रेसजनों ने बधाईया दी है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पलेरा के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी निलंबित,कमिश्नर की कार्यवाई

पलेरा के विकास खण्ड  शिक्षा अधिकारी  निलंबित,कमिश्नर की कार्यवाई

सागर ।  कमिष्नर  जेके जैन ने टीकमगढ़ जिले के विकासखण्ड पलेरा के विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी एवं तत्कालीन प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी श्री बद्री नारायण चतुर्वेदी को पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिष्नर द्वारा यह कार्यवाही कलेक्टर निवाड़ी के प्रस्ताव पर की गई है।
श्री चतुर्वेदी को मध्यप्रदेष शासन सामान्य प्रषासन विभाग के निर्देष एवं मध्यप्रदेष सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 09 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुये निलम्बित किया गया है।  
श्री बद्री नारायण चतुर्वेदी तत्कालीन प्राचार्य शा.उ.मा.विद्यालय निवाड़ी की पदोन्नति 3 अगस्त 2019 को सहायक संचालक षिक्षा/विकासखण्ड षिक्षाधिकारी पलेरा जिला टीकमगढ़ के पद पर की गई थी। है। 

पढ़े : सागर में आईटीएमएस द्वारा यातायात  की हाईटेक होगी निगरानी, 20 जुलाई से होंगे ई चालान

पढ़े : विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा
"ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए.."

उन्हें 5 अगस्त को 2019 को भारमुक्त कर दिया गया था। श्री चतुर्वेदी द्वारा संस्था का चार्ज हस्तांत्रित नही किया गया है। जिससे शासकीय कार्य वाधित हो रहा है। श्री चतुर्वेदी द्वारा पदोन्नति स्थान पर उपस्थिति के समय कार्यालय में लिखित आष्वासन दिया था कि 2 सप्ताह में चार्ज हस्तांत्रित कर नोडयूज प्रमाणपत्र प्रस्तुत कर दूंगा किन्तु अभी तक नही किया गया है। श्री चतुर्वेदी का यह कृत्य म.प्र. प्रदेष सिविल सेवा(आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का उल्लघन होने से दण्डीय है। निलम्बन अवधि में श्री चतुर्वेदी का मुख्यालय संयुक्त संचालक लोक षिक्षण सागर निर्धारित किया गया है। उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी ।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर में आईटीएमएस द्वारा यातायात की हाईटेक होगी निगरानी, 20 जुलाई से ई चालान

सागर में आईटीएमएस द्वारा यातायात  की हाईटेक होगी निगरानी, 20 जुलाई से 
ई चालान

सागर ।  सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में स्मार्ट सिटी सीईओ  राहुल सिंह राजपूत की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में कुछ सदस्य वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से उपस्थित रहे। सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से संचालित इंटेलीजेंट ट्रैफिक मेनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के माध्यम से जोड़ कर शहर के मुख्य चैराहों और शहर के एंट्री एग्जिट प्वाइंट पर यातायात नियंत्रण संबंधी तकनीकों का लगभग पूर्णतः क्रियानवयन हो चुका है। आगामी सोमवार 13 जुलाई से चोराहों पर ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों को मोबाईल एसएमएस एलर्ट के माध्यम से चेतावनी दी जायेगी एवं चैराहों  पर भी एनाउंसमेंट द्वारा सावधान किया जायेगा। इसके पश्चात लगभग 20 जुलाई से ई-चालान प्रक्रिया लागू की जायेगी।

पढ़े : विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा
"ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए.."

विचारणीय है कि शहर के चैराहों पर इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के माध्यम से यातायात व्यवस्था को सुधारा जाना है। जिसके अंतर्गत स्टाप लाइन का उल्लंघन, तेज गति से वाहन चलाने, दो पहिया पर तीन सवारी बैठाने या हेलमेट नहीं लगाने वाले गलत दिशा में ड्राइविंग की तो चैराहों पर लगे रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन (आरएलव्हीडी) व एएनपीआर कैमरों जैसे हाईटेक सीसीटीवी कैमरे और सेंसर की मदद से उक्त वाहन चालक पकड़े जाएंगे। इसके लिए आने वाले समय में हर  चैराहों पर यातायात सिपाहियों को तैनात करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चैराहों पर लगे रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन (आरएलव्हीडी) व एएनपीआर कैमरों जैसे हाईटेक सीसीटीवी कैमरे , और सेंसर यह सब काम करेंगे। इनकी मदद से ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने बाले वाहन चालक की नंबर प्लेट ऑटोमेटिक डिटेक्ट होगी और पहले से कंप्यूटर में संगृहीत जानकारी अनुसार उक्त वाहन चालक पर ई-चालान की कार्यवाही होगी। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


सागर शहर के ट्रैफिक सिस्टम को हाईटेक करने का काम स्मार्ट सिटी योजना में किया जा रहा है। इसमें ट्रैफिक सर्विलांस, ट्रैफिक सिक्योरिटी, ई चालान, ट्रैफिक कमांड सेंटर पर प्रमुखता से काम किया जा रहा है।बैठक में कंपनी सचिव रजत गुप्ता, ईई पूरनलाल अहिरवार, ईई अभिषेक राजपूत, ई-गर्वनेंश मैनेजर अनिल शर्मा, पीएमसी से इंद्रजीत पटैल ई. गुलशन देशमुख, ई. कौशलेन्द्र तोमर, असिस्टेंट प्लानर प्रवीण चैरसिया आदि उपस्थित थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

बीएमसी से 21 मरीज स्वस्थ होकर खुशी-खुशी घर लौटे,आज छह नए मरीज मिले


बीएमसी से 21 मरीज स्वस्थ होकर खुशी-खुशी घर लौटे,आज छह नए मरीज मिले


★कमिश्नर ने कोरोना को हराने वालों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

सागर।  सागर जिले के लिए गुरूवार की शाम एक अच्छी खबर आई। बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज (बीएमसी) में इलाज करा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित 21 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन मरीजों की गुरूवार को छुट्टी कर दी गई है। उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। मेडिकल टीम ने परीक्षण के बाद इन मरीजों को घर जाने की अनुमति दी गई।

21 मरीज जब डिस्चार्ज होकर मेडीकल कॉलेज से बाहर निकल रहे थे उस वक्त कमिष्नर  जेके जैन और नगर निगम कमिष्नर श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले ने पुष्प वर्षा और तालिया बजाकर मरीजों का स्वागत किया। कमिष्नर श्री जैन ने मेडीकल कॉलेज से स्वस्थ्य होकर घर जाने वाले मरीजों से बात-चीत की। उन्होंने मरीजों से पूछा कि कॉलेज में भर्ती के दौरान कोई दिक्कत तो नही हुई। मरीजों ने बताया कि उनका अच्छी तरह ख्याल रखा गया। अच्छा उपचार हुआ। 

पढ़े : विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा
"ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए.."

पढ़े : बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर में 18 मेडिकल आफीसरों की भर्ती,सूची जारी*

इस कारण वे स्वस्थ होकर आज खुषी-खुषी घर लौट रहे है। स्वस्थ होकर घर लौट रहे मरीजों ने मेडीकल कॉलेज के डाक्टरों का उपचार के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मेडीकल कॉलेज के डीन डा. आरएस वर्मा, अधीक्षक डा. राजेष जैन, डा. सुमित रावत, डा. मनीष जैन, डा. शैलेन्द्र पटेल, डा. उमेश पटेल, स्टार्फ नर्स, पैरा मेडीकल स्टॉफ मौजूद था। डिस्चार्ज होने वाले 21 मरीज अपने घर पर 14 दिन क्वारांटाइन रहेंगे।   

आज 6 पॉजिटिव मरीज मिले

बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को वायरोलॉजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 4 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जिसमें 56 वर्षीय पुरूष बाहुबली कॉलानी, 41 वर्षीय पुरूष राजीव नगर, 53 वर्षीय महिला केषवगंज वार्ड, 35 वर्षीय पुरूष मोतीनगर वार्ड,52 वर्षीय महिला चकराघाट और 30 वर्षीय युवक बीना के भानगढ़  का  शामिल हैं।

पढ़े : सागर में वन चौकी पर हमला कर लूटने वाले आरोपी पकड़ाए, आधा दर्जन आरोपी दमोह के

कुल संख्या : सागर जिले में कुल मरीजो की संख्या 436 हो गई है। अभी तक कुल 334 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस जा चुके है। वही 23 मरीजो की कोरोना से मौत हुई है। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर में 18 मेडिकल आफीसरों की भर्ती,सूची जारी

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर में 18 मेडिकल आफीसरों की भर्ती,सूची जारी

सागर। बुंदेलखण्ड मेडिकल कालेज सागर में कोविड19 की रोकथाम हेतु राज्यशासन की मंजूरी के बाद  मेडिकल आफीसर की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई। बीएमसी प्रशासन ने आज इसकी सूची जारी कर दी।  इसके लिए 18 मेडिकल आफीसर की भर्ती की गई है ।

पढ़े : विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा
"ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए.."



---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive