अनु.जाति अत्याचार निवारण की राशि में कूटरचना व हेराफेरी करने वालों पर प्रकरण दर्ज कराने की उठाई माँग,युवा कांग्रेस ने

अनु.जाति अत्याचार निवारण की राशि में कूटरचना व हेराफेरी करने वालों पर प्रकरण दर्ज कराने की उठाई माँग,युवा कांग्रेस ने 

सागर। आदिम जाति कल्याण विभाग सागर द्वारा अनु.जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ितों को दी जाने वाली राहत राशि के वितरण में वरती जा रही गंभीर आर्थिक अनियमितताओं तथा पीड़ितों की जाति व खाते नम्बर बदलकर कूट रचना कर लाखों रूपये की राहत राशि की हेराफेरी करने के  दोषियों पर प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्यवाही किये जाने की माँग को लेकर सागर जिला युवा कांग्रेस के  प्रतिनिधि मण्डल ने युवा कांग्रेस के  जिला अध्यक्ष द्वय  अशरफ खान, संजय मोन्टी यादव  की अगुवाई में आदिम जाति  कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टर श्री सी. एल. वर्मा को  ज्ञापन सौंपा। 

पढ़े: बुंदेली लोक कलाकार चूरामन यादव का निधन  , सीएम ने दी श्रद्धांजली


युवा कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने सौपें ज्ञापन कहां कि थाना मोतीनगर अन्तर्गत काकागंज वार्ड निवासी मृतक स्व. संजय कोरी के राहत प्रकरण में थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक 828/18 दिनांक 01.11.2018 में मृतक की पत्नि श्रीमति आरती कोरी पति स्व. संजय कोरी को अनु.जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 8 लाख 25 हजार रूपये की राशि स्वीकृत हुयी उक्त स्वीकृत राशि मृतक की पत्नि श्रीमति आरती कोरी के खाता नम्बर के बजाय अन्यत्र व्यक्ति के खाता नम्बर में भेज दी गई है यही नही थाना खुरई में अपराध क्रमांक 409/17 दिनांक 25.10.2017 के अनुसार मृतक के पीड़ितों की जाति बदल कर आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा कूट रचना एवं हेराफेरी कर 8 लाख 25 हज़ार रुपये की राशि बैंक खाते में  डाल दी गई। ज्ञापन में कहा गया कि आदिम जाति कल्याण विभाग के तत्कालीन सहायक आयुक्त के द्वारा उपरोक्त राहत राशि के प्रकरणों में स्वीकृत राशि वितरण में जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक अनु.जा. थाना को गुमराह कर हस्ताक्षर कराए जो गंभीर अपराध भी है। 

पढ़े :सागर: पूर्व भाजपा मीडिया प्रभारी और मीडिया संस्थान के संचालक के भाई अविनाश द्विवेदी की  सड़क हादसे में मौत,एक नर्स घायल

युवा कांग्रेस के  जिला अध्यक्षद्वय  अशरफ खान, संजय मोन्टी यादव सहित प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन सौप कर मांग की है कि आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा अनु.जाति अत्याचार निवारण की राशि में कूटरचना व हेराफेरी कर पीड़ितों की जाति व खाते नम्बर बदलकर राशि आहरण कराने तथा वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह कर हस्ताक्षर कराने के दोषियों पर प्रकरण दर्ज किया जा कर कठोर कार्यवाही की जावे।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रतिनिधि मण्डल में  म.प्र.युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आशीष चौबे, राहुल चौबे, सुरेन्द्र करोसिया, सन्दीप चौधरी, अमान उल इस्लाम, अभिनव सोनू, गोपाल तिवारी,अफजल खान आदि मौजूद थे।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: पूर्व भाजपा मीडिया प्रभारी और मीडिया संस्थान के संचालक के भाई अविनाश द्विवेदी की सड़क हादसे में मौत,एक नर्स घायल

सागर: पूर्व भाजपा मीडिया प्रभारी और मीडिया संस्थान के संचालक के भाई अविनाश द्विवेदी की  सड़क हादसे में मौत,एक नर्स घायल

सागर। नेशनल हाईवे फोरलाईन पर सागर से मालथौन तरफ जा रही स्विफट डिजाईर कार झींकनी घाटी पर अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकराते हुए रोड पर आकर पलट गई। प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार कार रोड छोड़कर पहाड़ पर टकराते हुए करीब बीस फुट चढ़ गई, वहां से वापिस पलटते हुए रोड पर आ गिरी। हादसा इतना भयानक था कि  वाहन चालक स्वास्थ्य कर्मी अविनाश द्विवेदी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, ।जब कि उनके साथ बेठी अन्य स्वास्थ्य कर्मी खुशबु सिंह एक्सीडेंट के दौरान कार से बाहर फिक गई और बुरी तरह घायल हो गई। जिन्हे 108 की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया।   

पढ़े : बुंदेली लोक कलाकार चूरामन यादव का निधन  , सीएम ने दी श्रद्धांजलि


अविनाश द्विवेदी खुरई में स्वास्थ्य कर्मी थे। वे सागर भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी संजय द्विवेदी और इंक मीडिया के संचालक आशीष द्विवेदी के छोटे भाई थे। उनके दुखद निधन पर अनेक लोगो ने शोक व्यक्त किया। अविनाश शादी शुदा थे। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बुंदेली लोक कलाकार चूरामन यादव का निधन , सीएम ने दी श्रद्धांजलि

बुंदेली लोक कलाकार चूरामन यादव का निधन  , सीएम ने दी श्रद्धांजलि


सागर 8 जुलाई. मशहूर बुंदेली लोक कलाकर और बरेदी लोक नृत्य को राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुति देने वाले चूरामन यादव का आज निधन हो गया. जिनका अंतिम संस्कार मुक्तिधाम में किया गया.
    उल्लेखनीय है कि श्री यादव बुंदेली लोक नृत्य बरेदी के विख्यात कलाकार थे. उन्होने इस बुंदेली नृत्य को अंतराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले महोत्सवों में रूस, फ्रांस , जापान आदि में प्रस्तुत किया था. भारत महोत्सव के तहत देश में हुए विभिन्न अंतराष्ट्रीय महोत्सवों में भी श्री यादव और उनके दल ने इस बुंदेली बरेदी लोक नृत्य की प्रस्तुतियां इसे राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाई थी. श्री यादव देश के दक्षिण मध्य सांस्कृतिक केंद्र नागपुर के स्थायी लोक कलाकार रहे है. उन्हें प्रादेशिक स्तर पर सम्मानित भी किया गया. 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुंदेली लोक नृत्य कलाकार श्री यादव के निधन पर दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री यादव ने बरेदी लोकनृत्य कला को समृद्ध करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिवंगत श्री यादव की आत्मा की शांति और उनके परिजन को यह दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना ईश्वर से की है.

सीएम शिवराज सिंह का ट्वीट

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

बीना में एटीएम गार्ड को लूटने वाले तीनो आरोपी गिरफ्तार

बीना में एटीएम गार्ड को लूटने वाले तीनो आरोपी गिरफ्तार

सागर ।सागर जिले के बीना में एटीएम के सुरक्षा  गार्ड को लूटने वाले तीनो आटोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर  लिया है।  बैंक द्वारा एटीएम की सुरक्षा के लिये निजी सुरक्षा गार्डो को तैनात किया जाता है ।पुलिस ने एक कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। 
थाना प्रभारी बीना कमल सिंह ठाकुर ने बताया कि  फरियादी सुनील पिता शेरसिंह लोधी  , मीनाक्षी कालौनी बीना ने थाना में  सूचना दी कि ये कच्चा रोड भारत ऐजेन्सी के बगल में एस.बी.आई के एमटीएम बूथपर गार्ड की डियूटी करता है।  देर रात्रि में एक मोटरसाइकिल पर महावीर चौक तरफ से तीन अज्ञात लड़के आये और मोटरसाइकिल खड़ी कर तीनो खुरई जाने का रास्ता पूछने तो इसने बता दिया।  इन लड़को में एक लडका उम्र लगभग 20-22 साल जिसने इसके पिस्टल अड़ाकर जेब में रखा मेरा मोबाईल  छीन  लिया। आरोपी मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर नीले रंग पर थे। जिसका नंबर एमपी 15 एमजी 3226 लिखा है । 

पढ़े : ट्रक-आटो की भिड़ंत, छह की मौत ,पांच घायल, सीएम शिवराज ने जताया शोक

पुलिस ने  फरियादी के बताये अनुसार संदेहियो के हुलिया के आधार पर तीनो  आरोपियों को गिरफ्तार कर  उनसे पूछताछ की गई।  उन्होंने जुर्म स्वीकार लिया।इनमें हर्ष पिता कन्हैयालाल रैकवार 21 साल ,शंकरमाली की  टपरिया गणेश वार्ड बीना, करन पिता नरेश रैकवार नि.19 साल भगतसिंह वार्ड बीना, रितिक उर्फ कुशलेन्द्र पिता दातार सिंह यादव  20 नि भगतसिंह वाई बीना है।  जिनसे घटनामें प्रयुक्त मोटरसाइकिल डिस्कवर नीले रंग की एमपी 15 एनजी 3225 एवं एक पिस्टल मय जिन्दा कारतूस के जप्त छीना गया मोबाईल जमा किया गया ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बीना निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर उनि धनश्याम चौबे,उनि प्रतिमा मिश्रा ,उनि रामअवतार धाकड, सनि अरुण कुमार मिश्रा, प्रधान आरक्षक दौलतराम
आरक्षक कमलेश पाठक , बीडी शिवहरे, लोकेन्द्र सिंह यादव , संतोष तिवारी , मनोज विश्वकर्मा , जगदीश प्रसाद, उमाशंकर ,
यशवंत, अवनीश, दीपेन्द्र , गोविन्द राय , कपिल सिंह , बजेश, जितेन्द्र  प्रशांत आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Share:

पुलिस अकादमी में हुआ वृक्षारोपण

पुलिस अकादमी में  हुआ वृक्षारोपण

सागर। जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी, सागर में  प्रशिक्षण शाखा, पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जैसा कि सबको विदित है कि प्रकृति के साथ खिलवाड़ अनेक आपदाओं के लिये आमंत्रण होता है। इस वैश्विक महामारी के दौर में यदि हमने प्रकृति का संतुलन नहीं बनाया तो हम कुदरत के कहर से नहीं बच पायेंगे। वर्तमान समय में मानसून का आगमन हो चुका है, अतः परिवेश को हरियाली और छाया देने के लिये यह सर्वोत्तम समय है जब वृक्षारोपण कर महती जिम्मेदारी को पूर्ण किया जाये।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



जेएनपीए, सागर में वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम के अवसर पर  सुशोभन
बनर्जी (भापुसे), अति०पुलिस महानिदेशक/निदेशक जेएनपीए सागर, आर0एस0 डेहरिया
(भापुसे), उप पुलिस महानिरीक्षक/उप निदेशक, जेएनपीए सागर सहित अकादमी के समस्त स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण किया गया। निदेशक तथा उप निदेशक  द्वारा उपस्थित समस्त
अधि/कर्म. से अधिक से अधिक वृक्ष लगाये जाने तथा रोपित वृक्षों की संतान की तरह देखभाल करने का अनुरोध किया गया।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

समय की मांग के साथ बिजली कंपनी के बढ़ते कदम ,दी जा रही कई आन लाइन सुविधाएं

समय की मांग के साथ बिजली कंपनी के बढ़ते कदम ,दी जा रही कई आन लाइन सुविधाएं

सागर। वर्तमान कोरोना संक्रमण काल के चलते इससे बचाव के लिए अनेक राष्ट्रव्यापी सन्देश प्रसारित किए जा रहे हैं ।  लोक स्वास्थ्य हित में अपीलें की जा रही हैं कि बहुत आवश्यक होने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकलें । आम जन अपने घरों पर सुरक्षित रहें । विद्युत सुविधाओं के मामलों में आत्मनिर्भरता का लाभ उठाएं ।इसके लिए बिजली कम्पनी भी अपने उपभोक्ताओं को अनेक घर बैठे सुविधाएं मुहैया कराने लगी है  । समय-समय पर इन सुविधाओं का प्रचार-प्रसार भी करती रही है । इनका कम असर देख, और आम जन को छोटे मोटे कामों को लेकर बिजली दफ़्तर तक आने की समस्या को देख कर बिजली कम्पनी के सागर नगर सम्भाग ने एक बार फिर घर बैठे सुविधाओं का लाभ उठाने की पुरजोर अपील जारी की है ।

पढ़े : ट्रक-आटो की भिड़ंत, छह की मौत ,पांच घायल, सीएम शिवराज ने जताया शोक

शहरी बिजली उपभोक्ता,अब कई तरह के मोबाइल फ़ोन  के यूजर फ्रेंडली फीचर्स का बेहतरीन प्रयोग कर रहे हैं । बिजली से संबंधित शिकायतें दर्ज कराने, नए बिजली के कनेक्शन लेने, अपने बिजली के कनेक्शनों में भार परिवर्तन, नाम परिवर्तन, स्थान परिवर्तन कराने जैसी अनेक सुविधाएं मोबाइल एप्लिकेशंस से जोड़ी जा चुकी हैं । टोल फ्री फोन नम्बर चालू किए गए हैं । उपभोक्ता संतोष के लिए स्वयं अपने मीटरों की रीडिंग करके,बिजली कम्पनी की बिलिंग प्रणाली में अपलोड करने की सुविधा भी दी जा चुकी है । ऑन लाइन बिजली बिल भुगतान के अनेक रास्ते बिजली कंपनी अपने उपभोक्ताओं के लिए खोल चुकी है ।

प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बिजली कंपनी,शहर सम्भाग के कार्यपालन अभियंता एस. के.सिन्हा ने शहरी बिजली उपभोक्ताओं से इन सुरक्षित और संतोष प्रद सेवाओं का उपयोग करने की अपील की है । जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बिजली उपभोक्ता संक्रमण के जोखिम से बचने के लिए, प्रत्येक माह की 10 तारीख से 15 तारीख के बीच में बिना किसी व्यक्ति की सहायता और मध्यस्थता के स्वयं अपने बिजली मीटरों की सही मोबाइल रीडिंग, बिजली कम्पनी के बिलिंग सिस्टम में दर्ज कर सकते हैं । उनके द्वारा सही ढंग से की गई मोबाइल रीडिंग को कम्पनी का बिलिंग सिस्टम सही मानेगा । यही नहीं किसी मीटर रीडर के द्वारा की गई मीटर रीडिंग से इसे कमतर मान्यता नहीं दी जावेगी । उपभोक्ता द्वारा स्वयं की गई मोबाइल रीडिंग के बाद सम्बंधित मीटर रीडर के द्वारा की गई रीडिंग स्वमेव अमान्य हो जावेगी ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



कैसे करें स्वयं मोबाइल फ़ोटो रीडिंग ?

1. अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से स्मार्ट बिजली एप डाउनलोड कर लें ।

2. स्मार्ट बिजली एप में गेस्ट यूजर क्लिक करें ।

3.दी गई सुविधाओं में अपलोड फ़ोटो मीटर रीडिंग चुनें ।

4.दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए, मीटर में प्रदर्शित के डब्ल्यू एच (kWh) दिखाई देने पर मीटर की फ़ोटो खींचें ।

5.आगे अपलोड का ऑप्शन मिलने पर इसे अपलोड कर दें ।

6.ध्यान दें कि मीटर रीडिंग की यह सुविधा स्मार्ट बिजली एप पर प्रत्येक माह की 10 से 15 तारीखों तक ही खुली मिलेगी ।  बिल भुगतान, नए कनेक्शन के आवेदन, कनेक्शन के भार परिवर्तन,मोबाइल नम्बर अपडेट कराने, ई-मेल आईडी दर्ज कराने जैसी अन्य सुविधाएं हमेशा चालू बनी रहेंगी ।

7. ई मेल आई डी दर्ज करा दिए जाने पर संबंधित उपभोक्ताओं को उनके दिए ई-मेल आईडी पर भी मासिक बिजली बिल भेजे जा सकेंगे । 
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

ट्रक-आटो की भिड़ंत, छह की मौत ,पांच घायल, सीएम शिवराज ने जताया शोक

ट्रक-आटो की भिड़ंत, छह की मौत ,5 घायल, सीएम शिवराज ने जताया शोक

कटनी। कटनी जिले के उमरियापान तहसील   ढीमरखेड़ा अंतर्गत खमतरा रोड पर एक सवारी ऑटो में ट्रक की भिड़ंत हुई और 6  लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।  जबकि 5  लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है घायलों को कटनी रिफर कर दिया गया।झिर्री गांव के करीब 2 दर्जन लोग एक सवारी ऑटो से खमतरा के साप्ताहिक बाजार आ रहे थे।

पढ़े सागर: महिला बाल विकास विभाग के 11 अधिकारियों को कलेक्टर ने दिया कारण बताओ नोटिस

ऑटो में ज्यादा सवारी थीं ग्वाल बाबा के समीप खमतरा की ओर से आ रहे ट्रक से ऑटो की सीधी भिड़ंत हो गई जिससे 6 लोगों की मौत हो गई । मौके पर एस डी एम  पुलिस पहुचे। आटो मे ड्राईवर सहित 10। से 12 लोग सवार थे।जिनमे ड्राईवर सहित 6व्यक्ति घटना स्थल पर ही मृत हो चुके है जिनमें 3महिलाये और एक बच्ची शामिल हैं।घायलो को तत्काल जिला चिकित्सालय कटनी रिफर किया गया है।तथा मृतको को पोस्टमार्टम के लिए उमरिया पान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। सूचना मिलते ही एस डी एम सपना त्रिपाठी, पुलिस अधिकारियों एव चिकित्सा टीम के साथ मौके पर पहुंची और राहत वचाव के कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

पढ़े : बिना माँ की 6 वर्षीय बालिका के  दुष्‍कर्मी को  20 साल की सजा

हादसे में ऑटो सवार कई यात्री घायल हुए। इसमें ऑटो चालक सहित 6 ग्रामीणों की मौत हो गई। मृतकों में गोड़हा गांव के श्याम बाई (50), बालस्वरूप बैरागी (40), संतराम सिंह (22), जमुनिया बाई (56) व सरिता सिंह (16) सहित जिर्री गांव निवासी ऑटो चालक अनिल यादव (27) शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी ग्रामीण खमतरा बाजार जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एमके पांडेय मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच शुरू कर दी है। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त किया
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी जिले में हुई सड़क दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए असमय मृत्यु का शिकार हुए नागरिकों को श्रद्धाजंली दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। कटनी जिला प्रशासन को दुर्घटना से प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता देने के निर्देश भी दिए गए हैं।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

चिकित्सा शिक्षा कमिश्नर ने किया किल कोरोना अभियान का निरीक्षण

चिकित्सा शिक्षा कमिश्नर ने किया किल कोरोना अभियान का निरीक्षण


सागर।  किल कोरोना सर्वें प्रारंभ किया गया है।  चिकित्सा षिक्षा कमिश्नर  निशांत वरवड़े ने सागर पहुंचकर सर्वे कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की। श्री वरवड़े ने सर्वे के दौरान ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन एवं शरीर का तापमान भी थर्मल स्कैनर से चेक कराया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर सागर संभाग श्री जेके जैन, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, सीएमएचओ डॉ एमएस सागर,  महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत, नगर निगम के राजस्व अधिकारी  बृजेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
चिकित्सा षिक्षा कमिश्नर श्री निशांत वरवड़े ने मंगलवार को सागर पहुंचकर किल  कोरोना सर्वे का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने सिविल लाइन में किल कोरोना सर्वें दल के पास पहुंचकर जानकारी प्राप्त की। सर्वें किस प्रकार किया जा रहा है और क्या-क्या जानकारी प्राप्त की जा रही है। उन्होंने वहां परिवारों से भी सर्वे के बारे में जानकारी प्राप्त की।  आपके यहां कोई बीमार, सर्दी, खांसी, बुखार वाला व्यक्ति तो नहीं है और आपके यहां कोई वृद्ध व्यक्ति तो नहीं है। परिवार जनों ने श्री वरवड़े को बताया कि सर्वे द्वारा संपूर्ण जानकारी ली गई है और जब उनका रजिस्टर चेक किया गया तो संपूर्ण जानकारी दर्ज होने पर श्री वरवड़े ने सर्वे दल की सराहना की।
उन्होंने मौके पर ही दल द्वारा सार्थक ऐप के माध्यम से सर्वे की डिटेल जानकारी किस प्रकार भरी जा रही है उसका भी अवलोकन किया। उन्होंने समस्त दलों से कहा कि यह अच्छी बात है कि आप लोग मौके पर ही जानकारी भर रहे है। यह प्रशंसनीय कार्य है और इसी प्रकार से सर्वे करके मध्य प्रदेश को कोरोना से मुक्त बनाना है।

 किल कोरोना अभियान की समीक्षा की

सागर के एक दिवसीय प्रवास पर आए चिकित्सा षिक्षा आयुक्त श्री निषांत वरवड़े ने संभाग आयुक्त श्री जेके जैन के साथ किल कोरोना अभियान की समीक्षा की।  इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन, बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा, बीएमसी अधीक्षक डा. राजेष जैन, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डा. वीरेन्द्र यादव, सीएमएचओ डा एमएस सागर, सिविल सर्जन डा. गायकवाड़, डा. आईएस ठाकुर, डा. मनीष जैन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
चिकित्सा षिक्षा आयुक्त ने सागर में एक जुलाई से चलाए जा रहे किल कोरोना अभियान अंतर्गत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में किए जा रहे सर्वे की समीक्षा की। उन्होंने सर्वे में सारी और आईएलआई के मरीजों की संख्या, संदिग्ध मरीजों की सैम्पलिंग आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा जहां आवष्यकता हो उन स्थानों पर पूल सैंपलिंग की जाए। जिला स्तर से अधिकारी ग्रामों में जाकर नियमित रूप से सर्वे दल का निरीक्षण करें और सर्वें दलों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने सागर जिले में चलाए जा रहे किल कोरोना अभियान के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह और अन्य अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल स्वास्थ्य विभाग का नहीं है। यह पूरे प्रषासन का अभियान है।

पढ़े : सागर: महिला बाल विकास विभाग के 11 अधिकारियों को कलेक्टर ने दिया कारण बताओ नोटिस

उन्होंने नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार को शहरी क्षेत्रों में और जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले को ग्रामीण क्षेत्रों में इस ओर विषेष रूप से ध्यान देने के निर्देष दिए है। उन्होंने कहा कि इस सीजन में मलेरिया, डेंगू आदि का प्रकोप बढ़ता है। इससे निपटने के लिए आबादी के आसपास पानी जमा न हो जिसमें मच्छर पनपते है। इसी प्रकार डायरिया की रोकथाम पर भी ध्यान देने के निर्देष दिए। उन्होंने बीएमसी में ओपीडी और आईपीडी में प्रतिदिन आने वाले मरीजों की जानकारी भी ली।

 बीएमसी में फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया
 चिकित्सा षिक्षा आयुक्त श्री निषांत वरवड़े ने संभाग आयुक्त श्री जेके जैन  और कलेक्टर श्री दीपक सिंह के साथ मंगलवार को बीएमसी का भ्रमण किया। उन्होंने बीएमसी में शुरू किए गए फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया। चिकित्सा षिक्षा आयुक्त ने फीवर क्लीनिक के स्थान पर बड़ा बोर्ड लगाने और क्लीनिक के सामने सोषल डिस्टेंस को देखते हुए गोले बनाने के निर्देष दिए ताकि मरीजों के बीच सोषल डिस्टेंस का पालन हो। इस अवसर पर बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा, बीएमसी अधीक्षक डा. राजेष जैन, डा. मनीष जैन एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।      

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

चिकित्सा षिक्षा आयुक्त ने बीएमसी में बैठक ली
चिकित्सा षिक्षा आयुक्त श्री निषांत वरवड़े ने संभाग आयुक्त श्री जेके जैन और कलेक्टर श्री दीपक सिंह के साथ मंगलवार को बीएमसी का भ्रमण किया। उन्होंने बीएमसी में बैठक लेकर कोविड के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कोविड मरीजों के उपचार हेतु की गई व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने आईसीयू में भर्ती एक-एक मरीज के स्वास्थ्य के विषय में चिकित्सकों से जानकारी ली। उन्होंने निर्देष दिए कि मरीजों का बेहतर उपचार हो और सभी स्वस्थ होकर घर लौटें। उन्होंने मरीज गीता तिवारी की मृत्यु की पड़ताल भी की। उन्होंने चिकित्सकों से पूछा कि किसी प्रकार की सामग्री उपकरण आदि की आवष्यकता हो तो बताएं, ताकि उपलब्ध कराए जा सकें। इस अवसर पर बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा, बीएमसी अधीक्षक डा. राजेष जैन, डा. रमेष पाण्डे प्रषासनिक अधिकारी वित्त श्रीमती हेमलता पटेल, डा. मनीष जैन एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।     

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

Archive