Editor: Vinod Arya | 94244 37885

समय की मांग के साथ बिजली कंपनी के बढ़ते कदम ,दी जा रही कई आन लाइन सुविधाएं

समय की मांग के साथ बिजली कंपनी के बढ़ते कदम ,दी जा रही कई आन लाइन सुविधाएं

सागर। वर्तमान कोरोना संक्रमण काल के चलते इससे बचाव के लिए अनेक राष्ट्रव्यापी सन्देश प्रसारित किए जा रहे हैं ।  लोक स्वास्थ्य हित में अपीलें की जा रही हैं कि बहुत आवश्यक होने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकलें । आम जन अपने घरों पर सुरक्षित रहें । विद्युत सुविधाओं के मामलों में आत्मनिर्भरता का लाभ उठाएं ।इसके लिए बिजली कम्पनी भी अपने उपभोक्ताओं को अनेक घर बैठे सुविधाएं मुहैया कराने लगी है  । समय-समय पर इन सुविधाओं का प्रचार-प्रसार भी करती रही है । इनका कम असर देख, और आम जन को छोटे मोटे कामों को लेकर बिजली दफ़्तर तक आने की समस्या को देख कर बिजली कम्पनी के सागर नगर सम्भाग ने एक बार फिर घर बैठे सुविधाओं का लाभ उठाने की पुरजोर अपील जारी की है ।

पढ़े : ट्रक-आटो की भिड़ंत, छह की मौत ,पांच घायल, सीएम शिवराज ने जताया शोक

शहरी बिजली उपभोक्ता,अब कई तरह के मोबाइल फ़ोन  के यूजर फ्रेंडली फीचर्स का बेहतरीन प्रयोग कर रहे हैं । बिजली से संबंधित शिकायतें दर्ज कराने, नए बिजली के कनेक्शन लेने, अपने बिजली के कनेक्शनों में भार परिवर्तन, नाम परिवर्तन, स्थान परिवर्तन कराने जैसी अनेक सुविधाएं मोबाइल एप्लिकेशंस से जोड़ी जा चुकी हैं । टोल फ्री फोन नम्बर चालू किए गए हैं । उपभोक्ता संतोष के लिए स्वयं अपने मीटरों की रीडिंग करके,बिजली कम्पनी की बिलिंग प्रणाली में अपलोड करने की सुविधा भी दी जा चुकी है । ऑन लाइन बिजली बिल भुगतान के अनेक रास्ते बिजली कंपनी अपने उपभोक्ताओं के लिए खोल चुकी है ।

प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बिजली कंपनी,शहर सम्भाग के कार्यपालन अभियंता एस. के.सिन्हा ने शहरी बिजली उपभोक्ताओं से इन सुरक्षित और संतोष प्रद सेवाओं का उपयोग करने की अपील की है । जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बिजली उपभोक्ता संक्रमण के जोखिम से बचने के लिए, प्रत्येक माह की 10 तारीख से 15 तारीख के बीच में बिना किसी व्यक्ति की सहायता और मध्यस्थता के स्वयं अपने बिजली मीटरों की सही मोबाइल रीडिंग, बिजली कम्पनी के बिलिंग सिस्टम में दर्ज कर सकते हैं । उनके द्वारा सही ढंग से की गई मोबाइल रीडिंग को कम्पनी का बिलिंग सिस्टम सही मानेगा । यही नहीं किसी मीटर रीडर के द्वारा की गई मीटर रीडिंग से इसे कमतर मान्यता नहीं दी जावेगी । उपभोक्ता द्वारा स्वयं की गई मोबाइल रीडिंग के बाद सम्बंधित मीटर रीडर के द्वारा की गई रीडिंग स्वमेव अमान्य हो जावेगी ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



कैसे करें स्वयं मोबाइल फ़ोटो रीडिंग ?

1. अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से स्मार्ट बिजली एप डाउनलोड कर लें ।

2. स्मार्ट बिजली एप में गेस्ट यूजर क्लिक करें ।

3.दी गई सुविधाओं में अपलोड फ़ोटो मीटर रीडिंग चुनें ।

4.दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए, मीटर में प्रदर्शित के डब्ल्यू एच (kWh) दिखाई देने पर मीटर की फ़ोटो खींचें ।

5.आगे अपलोड का ऑप्शन मिलने पर इसे अपलोड कर दें ।

6.ध्यान दें कि मीटर रीडिंग की यह सुविधा स्मार्ट बिजली एप पर प्रत्येक माह की 10 से 15 तारीखों तक ही खुली मिलेगी ।  बिल भुगतान, नए कनेक्शन के आवेदन, कनेक्शन के भार परिवर्तन,मोबाइल नम्बर अपडेट कराने, ई-मेल आईडी दर्ज कराने जैसी अन्य सुविधाएं हमेशा चालू बनी रहेंगी ।

7. ई मेल आई डी दर्ज करा दिए जाने पर संबंधित उपभोक्ताओं को उनके दिए ई-मेल आईडी पर भी मासिक बिजली बिल भेजे जा सकेंगे । 
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

ट्रक-आटो की भिड़ंत, छह की मौत ,पांच घायल, सीएम शिवराज ने जताया शोक

ट्रक-आटो की भिड़ंत, छह की मौत ,5 घायल, सीएम शिवराज ने जताया शोक

कटनी। कटनी जिले के उमरियापान तहसील   ढीमरखेड़ा अंतर्गत खमतरा रोड पर एक सवारी ऑटो में ट्रक की भिड़ंत हुई और 6  लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।  जबकि 5  लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है घायलों को कटनी रिफर कर दिया गया।झिर्री गांव के करीब 2 दर्जन लोग एक सवारी ऑटो से खमतरा के साप्ताहिक बाजार आ रहे थे।

पढ़े सागर: महिला बाल विकास विभाग के 11 अधिकारियों को कलेक्टर ने दिया कारण बताओ नोटिस

ऑटो में ज्यादा सवारी थीं ग्वाल बाबा के समीप खमतरा की ओर से आ रहे ट्रक से ऑटो की सीधी भिड़ंत हो गई जिससे 6 लोगों की मौत हो गई । मौके पर एस डी एम  पुलिस पहुचे। आटो मे ड्राईवर सहित 10। से 12 लोग सवार थे।जिनमे ड्राईवर सहित 6व्यक्ति घटना स्थल पर ही मृत हो चुके है जिनमें 3महिलाये और एक बच्ची शामिल हैं।घायलो को तत्काल जिला चिकित्सालय कटनी रिफर किया गया है।तथा मृतको को पोस्टमार्टम के लिए उमरिया पान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। सूचना मिलते ही एस डी एम सपना त्रिपाठी, पुलिस अधिकारियों एव चिकित्सा टीम के साथ मौके पर पहुंची और राहत वचाव के कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

पढ़े : बिना माँ की 6 वर्षीय बालिका के  दुष्‍कर्मी को  20 साल की सजा

हादसे में ऑटो सवार कई यात्री घायल हुए। इसमें ऑटो चालक सहित 6 ग्रामीणों की मौत हो गई। मृतकों में गोड़हा गांव के श्याम बाई (50), बालस्वरूप बैरागी (40), संतराम सिंह (22), जमुनिया बाई (56) व सरिता सिंह (16) सहित जिर्री गांव निवासी ऑटो चालक अनिल यादव (27) शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी ग्रामीण खमतरा बाजार जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एमके पांडेय मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच शुरू कर दी है। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त किया
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी जिले में हुई सड़क दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए असमय मृत्यु का शिकार हुए नागरिकों को श्रद्धाजंली दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। कटनी जिला प्रशासन को दुर्घटना से प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता देने के निर्देश भी दिए गए हैं।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

चिकित्सा शिक्षा कमिश्नर ने किया किल कोरोना अभियान का निरीक्षण

चिकित्सा शिक्षा कमिश्नर ने किया किल कोरोना अभियान का निरीक्षण


सागर।  किल कोरोना सर्वें प्रारंभ किया गया है।  चिकित्सा षिक्षा कमिश्नर  निशांत वरवड़े ने सागर पहुंचकर सर्वे कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की। श्री वरवड़े ने सर्वे के दौरान ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन एवं शरीर का तापमान भी थर्मल स्कैनर से चेक कराया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर सागर संभाग श्री जेके जैन, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, सीएमएचओ डॉ एमएस सागर,  महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत, नगर निगम के राजस्व अधिकारी  बृजेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
चिकित्सा षिक्षा कमिश्नर श्री निशांत वरवड़े ने मंगलवार को सागर पहुंचकर किल  कोरोना सर्वे का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने सिविल लाइन में किल कोरोना सर्वें दल के पास पहुंचकर जानकारी प्राप्त की। सर्वें किस प्रकार किया जा रहा है और क्या-क्या जानकारी प्राप्त की जा रही है। उन्होंने वहां परिवारों से भी सर्वे के बारे में जानकारी प्राप्त की।  आपके यहां कोई बीमार, सर्दी, खांसी, बुखार वाला व्यक्ति तो नहीं है और आपके यहां कोई वृद्ध व्यक्ति तो नहीं है। परिवार जनों ने श्री वरवड़े को बताया कि सर्वे द्वारा संपूर्ण जानकारी ली गई है और जब उनका रजिस्टर चेक किया गया तो संपूर्ण जानकारी दर्ज होने पर श्री वरवड़े ने सर्वे दल की सराहना की।
उन्होंने मौके पर ही दल द्वारा सार्थक ऐप के माध्यम से सर्वे की डिटेल जानकारी किस प्रकार भरी जा रही है उसका भी अवलोकन किया। उन्होंने समस्त दलों से कहा कि यह अच्छी बात है कि आप लोग मौके पर ही जानकारी भर रहे है। यह प्रशंसनीय कार्य है और इसी प्रकार से सर्वे करके मध्य प्रदेश को कोरोना से मुक्त बनाना है।

 किल कोरोना अभियान की समीक्षा की

सागर के एक दिवसीय प्रवास पर आए चिकित्सा षिक्षा आयुक्त श्री निषांत वरवड़े ने संभाग आयुक्त श्री जेके जैन के साथ किल कोरोना अभियान की समीक्षा की।  इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन, बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा, बीएमसी अधीक्षक डा. राजेष जैन, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डा. वीरेन्द्र यादव, सीएमएचओ डा एमएस सागर, सिविल सर्जन डा. गायकवाड़, डा. आईएस ठाकुर, डा. मनीष जैन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
चिकित्सा षिक्षा आयुक्त ने सागर में एक जुलाई से चलाए जा रहे किल कोरोना अभियान अंतर्गत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में किए जा रहे सर्वे की समीक्षा की। उन्होंने सर्वे में सारी और आईएलआई के मरीजों की संख्या, संदिग्ध मरीजों की सैम्पलिंग आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा जहां आवष्यकता हो उन स्थानों पर पूल सैंपलिंग की जाए। जिला स्तर से अधिकारी ग्रामों में जाकर नियमित रूप से सर्वे दल का निरीक्षण करें और सर्वें दलों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने सागर जिले में चलाए जा रहे किल कोरोना अभियान के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह और अन्य अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल स्वास्थ्य विभाग का नहीं है। यह पूरे प्रषासन का अभियान है।

पढ़े : सागर: महिला बाल विकास विभाग के 11 अधिकारियों को कलेक्टर ने दिया कारण बताओ नोटिस

उन्होंने नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार को शहरी क्षेत्रों में और जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले को ग्रामीण क्षेत्रों में इस ओर विषेष रूप से ध्यान देने के निर्देष दिए है। उन्होंने कहा कि इस सीजन में मलेरिया, डेंगू आदि का प्रकोप बढ़ता है। इससे निपटने के लिए आबादी के आसपास पानी जमा न हो जिसमें मच्छर पनपते है। इसी प्रकार डायरिया की रोकथाम पर भी ध्यान देने के निर्देष दिए। उन्होंने बीएमसी में ओपीडी और आईपीडी में प्रतिदिन आने वाले मरीजों की जानकारी भी ली।

 बीएमसी में फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया
 चिकित्सा षिक्षा आयुक्त श्री निषांत वरवड़े ने संभाग आयुक्त श्री जेके जैन  और कलेक्टर श्री दीपक सिंह के साथ मंगलवार को बीएमसी का भ्रमण किया। उन्होंने बीएमसी में शुरू किए गए फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया। चिकित्सा षिक्षा आयुक्त ने फीवर क्लीनिक के स्थान पर बड़ा बोर्ड लगाने और क्लीनिक के सामने सोषल डिस्टेंस को देखते हुए गोले बनाने के निर्देष दिए ताकि मरीजों के बीच सोषल डिस्टेंस का पालन हो। इस अवसर पर बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा, बीएमसी अधीक्षक डा. राजेष जैन, डा. मनीष जैन एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।      

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

चिकित्सा षिक्षा आयुक्त ने बीएमसी में बैठक ली
चिकित्सा षिक्षा आयुक्त श्री निषांत वरवड़े ने संभाग आयुक्त श्री जेके जैन और कलेक्टर श्री दीपक सिंह के साथ मंगलवार को बीएमसी का भ्रमण किया। उन्होंने बीएमसी में बैठक लेकर कोविड के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कोविड मरीजों के उपचार हेतु की गई व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने आईसीयू में भर्ती एक-एक मरीज के स्वास्थ्य के विषय में चिकित्सकों से जानकारी ली। उन्होंने निर्देष दिए कि मरीजों का बेहतर उपचार हो और सभी स्वस्थ होकर घर लौटें। उन्होंने मरीज गीता तिवारी की मृत्यु की पड़ताल भी की। उन्होंने चिकित्सकों से पूछा कि किसी प्रकार की सामग्री उपकरण आदि की आवष्यकता हो तो बताएं, ताकि उपलब्ध कराए जा सकें। इस अवसर पर बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा, बीएमसी अधीक्षक डा. राजेष जैन, डा. रमेष पाण्डे प्रषासनिक अधिकारी वित्त श्रीमती हेमलता पटेल, डा. मनीष जैन एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।     

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

स्मार्ट क्लास प्रोजेक्ट हेतु चिन्हित विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल व विभागाध्यक्षों की बैठक

स्मार्ट क्लास प्रोजेक्ट हेतु चिन्हित विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल व विभागाध्यक्षों की  बैठक 

सागर ।  सागर स्मार्ट सिटी द्वारा शहर विकास में  शामिल स्मार्ट क्लास प्रोजेक्ट हेतु चिन्हित विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल व विभागाध्यक्षों की बैठक सागर स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में स्मार्ट क्लास रूम, स्मार्ट सेंट्रल स्टूडियो, आई टी लेब आदि के बारे में प्रजेंटेशन द्वारा विस्तार से सभी को बताया गया एवं इससे जुड़े सुझाव देने हेतु कहा गया। स्मार्ट क्लास रूम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विशेष टेक्नाॅलाजी से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा, जिसके माध्यम से उन्हे आज के युग अनुसार डिजिटल फ्रेंडली बनाया जायेगा। वर्तमान कोरोना जैसी महामारी एवं आने वाले समय में बढ़ते डिजिटलीकरण को ध्यान में रखते हुए डिजिटल शिक्षा की आवश्यक्ता की पूर्ती हेतु यह एक महत्वाकांछी प्रोजेक्ट है। 

पढ़े : सागर: महिला बाल विकास विभाग के 11 अधिकारियों को कलेक्टर ने दिया कारण बताओ नोटिस


स्मार्ट क्लास रूम प्रोजेक्ट में चिन्हित स्कूलों क्रमशः एक्सीलेंस स्कूल, एमएलबी स्कूल, पं. रविशंकर हा.से.स्कूल, मोराजी स्कूल लक्ष्मीपुरा, पं. मोतीलाल नेहरू हायर सेकेण्डरी स्कूल कटरा, गर्वमेंट मिडिल स्कूल सुभाषनगर, ज्ञानोदय विधालय, न्यू केंट गर्लस हाई स्कूल, डीएनसीबी हायर सेकेण्डरी स्कूल सहित कुल 9 स्कूलो में निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। शहर के सभी स्मार्ट क्लास रूम को गर्वमेंट एक्सीलेंस स्कूल में बनने वाले स्मार्ट स्टूडियो से जोड़ा जायेगा जिससे सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को शहर एवं शहर के बाहर के विषय विशेषज्ञों से अध्ययन का लाभ प्राप्त होगा। छात्र-छात्राओं को डिजिटल क्लास का लाभ देने हेतु स्मार्ट क्लास रूम का निर्माण एवं आईटी संबंधी व्यवस्थाओं को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराने हेतु स्मार्ट सिटी सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को र्निदेशित किया तथा एक्सीलेंस स्कूल में बन रहे सेंट्रल स्टूडियो एवं क्लास रूम में जल्द से जल्द शहर के अध्यापकों को स्मार्ट क्लास रूम की कार्यप्रणाली समझाने बावत् प्रशिक्षण देने की व्यवस्था कराने को कहा।  
 
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


बैठक में आर के वैध,प्रि. एक्सीलेंस स्कूल, डाॅ. वाय एस राजपूत,प्रि. एमएलबी स्कूल, मनोज कुमार अग्रवाल,प्रि. मोतिलाल नेहरू स्कूल, ओ पी रजक,गर्व. वाॅयस स्कूल सुभाषनगर, डाॅ. एस के चैरसिया,प्रि. ज्ञानोदय स्कूल, राहुल कुमार पटेल,न्यू केंट गर्लस स्कूल, अनिल शर्मा,स्मार्ट सिटी ई-गर्वनेंस मैनेजर, इंद्रजीत पटैल पीएमसी एक्सपर्ट, इंजी. कौशलेन्द्र तोमर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

हाजी मुन्ना चौधरी बने जिला अध्यक्ष ,कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग सागर के

हाजी मुन्ना चौधरी बने  जिला अध्यक्ष ,कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग सागर के 



सागर। कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सागर जिला में अल्पसंख्यक विभाग के ग्रामीण का जिला अध्यक्ष हाजी मुन्ना चौधरी को नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के पीछे  सुरखी चुनाव की जमावट  माना जा रहा है। कांगेसजनो ने मुन्ना चौधरी को बधाईया दी है।  

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बिना माँ की 6 वर्षीय बालिका के दुष्‍कर्मी को 20 साल की सजा

बिना माँ की 6 वर्षीय बालिका के  दुष्‍कर्मी को  20 साल की सजा

सागर।विशेष न्यायाधीश ;पॉक्‍सो एक्‍ट, दमोह के न्यायाधीश ने आरोपी मनीष रैकवार  तनय मुन्‍ना लाल रैकवार उम्र 23 वर्ष, निवासी सिविल वार्ड नं. 04 दमोह को धारा 363 ताहि - 3 वर्ष व 700 रु जुर्मान, 366ए ताहि -7 वर्ष व 700 रु जुर्माना एवं 376 ए बी- 20 वर्ष का कारावास व 1000 जुर्माना से दंडित किया। प्रकरण में  पैरवी जिला अभियोजन अधिकारी श्री बी.एम.शर्मा, दमोह ने की।
घटना का संक्षिप्‍त विवरण इस प्रकार है कि  एक 6 वर्षीय बालिका जिसकी माॅं का स्वर्गावास हो जाने के बाद अपनी बुआ के पास रह रही थी और बुआ ही उसका पालन पोषण कर रही थी दिनांक 24.02.2019 को पीडिता दोपहर 12 बजे आंगनवाडी गई थी जहाॅं से करीब 3 बजे डरी सहमी रोते हुए लौटी और अपनी बुआ को उसके घर के पास रहने वाले आरोपी मनीष रैकवार द्वारा 5 रुपये का लालच देकर बगीचे में ले जाकर गलत काम करना बताय ।तब पीडिता की बुआ ने आरोपी के घर जाकर आरोपी का पता किया, जो नहीं मिला दूसरे दिन आरोपी से उसकी बुआ ने मुहल्ले के कुछ लोगों के सामने पूछताछ की तो उसने बालिका के साथ दुष्कृत्य करने वाली बात स्वीकारी। उक्त घटना की रिपोर्ट थाना-कोतवाली में की थी। जिसमें विवेचना मात्र 16 दिन में पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष चालान प्रस्तुत किया गया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


प्रकरण बहुत गंभीर प्रकृति का था, 6 वर्षीय पीडिता के अलावा कोई और आई विटनिस नहीं था पीडिता ने घटना की जानकारी अपनी बुआ को मौखिक रुप से दी थी जिसके पश्चात प्रकरण दर्ज किया जा कर विवेचना में लिया गया । न्यायालयीन अभियोजन साक्ष्य के दौरान विशेष लोक अभियोजक श्री बी.एम. शर्मा  को बालिका के कथन कराना एक चुनौती से कम नहीं था । पूर्व में बालिका बहुत घबराई हुई,डरी - सहमी हुई थी वह गरीब परिवार से आती है इसलिए उसकी सुरक्षा की कोई इंतजाम भी नहीं थे जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री बी.एम.शर्मा द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए बच्ची को बहुत संात्वना पूर्वक न्यायालय के माहौल में उससे सहानुभूतिपूर्वक पूछताछ की गई उसे विश्वास दिलाया गया कि वह निर्भीक होकर अपनी बात न्यायालय के समक्ष रख सकती है और इन्ही प्रयासों के चलते पीडिता द्वारा घटना का दर्दना व्यौरा  माननीय न्यायालय के समक्ष रखा। अभियोजन द्वारा पीडिता सहित कुल 11 अभियोजन साक्षी माननीय न्यायालय के समक्ष परीक्षित कराए। अभियोजन द्वारा प्रस्तुत किये गए तर्को एवं आरोपी पक्ष के द्वारा प्रस्तुत किए गए तर्कों का प्रभावी रुप से प्रत्युत्तर प्रस्तुत किया गया जिसके फलस्वरुप माननीय विशेष न्यायाधीश (पाॅक्सो एक्ट), दमोह द्वारा आरोपी को 363 ताहि में 3 वर्ष , 366ए ताहि में 7 वर्ष तथा 376ए बी भादवि  में 20 वर्ष के कठोर कारावास से दण्डित किया गया ।

पढ़े : सागर कैंट में विद्युत सब स्टेशन निर्माण के लिए भूखंड आवंटन की मंजूरी , सांसद राजबहादुर सिंह के  प्रयासों से

संचालक लोक अभियोजन  पुरषोत्तम शर्मा द्वारा कुछ विशेष प्रकरणों हेतु राज्य समन्वयक नियुक्त किये गये, जिसमें पाॅक्सो एक्ट एवं महिला अपराध भी शामिल हैं जो प्रत्येक जिले के प्रकरणों की सतत् निगरानी एवं समीक्षा  की जा रही है। तीन दिन पूर्व ही वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त अभियोजन अधिकारियों की मीटिंग लेकर मामलों में रुचि दिखाते हुए दिशा निर्देश जारी किये हैं तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं इनाम देने की घोषणा की । बता दे कि वर्ष-2019 में पाॅक्सो एक्ट के सजायवी का प्रतिशत 78% होकर दमोह जिला मध्यप्रदेश में अब्बल रहा जिसकी सराहना माननीय संचालक महोदय द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेन्सिग में की थी। संचालक द्वारा पाॅक्सो एक्ट एवं महिला अपराध के प्रति संवेदनशील हैं एवं विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसी के परिणाम स्वरुप सभी अधिकारीगण उनके निर्देशन में कार्य को उत्कृष्ट करने एवं अभियोजन मामलों को सफल बनाने हेतु प्रयासरत रहते हैं। यह मामला पाॅक्सो एक्ट का जघन्य एवं सनसनी एवं चिहिंत अपराध होने से  संचालक महोदय की सतत  निगरानी में रहा है और उनके मार्गदर्शन में अभियोजन संचालन उच्च श्रेणी का होने से आरोपी को दोषसिद्ध कराने में सफलता प्राप्त हुई। 

गौरतलब है कि पाॅक्सो एक्ट के मामलों  में राज्य स्तर पर  निगरानी  रखने के लिए सुश्री सीमा शर्मा, विशेष लोक अभियोजक, रतलाम (म.प्र.) को राज्य समन्वयक  नियुक्त किया गया है जिससे मामलों में सशक्त पैरवी की जा सके। 



 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: महिला बाल विकास विभाग की 11 अधिकारियों को कलेक्टर ने दिया कारण बताओ नोटिस

सागर: महिला बाल विकास विभाग की 11 अधिकारियों को कलेक्टर ने दिया कारण बताओ नोटिस 

सागर । कलेक्टर  दीपक सिंह द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की विभागीय योजनाओं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं एनआरसी की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में योजनाओं के लक्ष्य की पूर्ति नहीं किए जाने के कारण कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा परियोजना अधिकारी श्रीमती शीतला पटैरिया, श्री अनुराग दुबे, श्रीमती साधना खटीक, श्रीमती चंद्रा अहिरवार, श्री रोहित बड़कुल, श्रीमती सोनम नामदेव, श्रीमती गीता मिश्रा, श्री आनंद तिवारी, श्री कुलदीप चौबे, श्री विजय कुमार जैन एवं श्रीमती उमा राय को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाकर 07 दिवस में जवाब मांगा गया  ।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर कैंट में विद्युत सब स्टेशन निर्माण के लिए भूखंड आवंटन की मंजूरी , सांसद राजबहादुर सिंह के प्रयासों से

सागर कैंट में विद्युत सब स्टेशन निर्माण के लिए भूखंड आवंटन की मंजूरी , सांसद राजबहादुर सिंह के  प्रयासों से

सागर । काफी लंबे समय से छावनी क्षेत्र एवं सदर क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर वोल्टेज और गुणवत्तायुक्त विद्युत प्रदाय को लेकर जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं क्षेत्र की जनता अरसे से परेशान थे । विभिन्न मंचों पर अपनी बात रख कर कैंट क्षेत्र में पृथक सब स्टेशन के लिए भूमि की मांग कर रहे थे । बिजली कंपनी सुविधा देने के लिए केंटोनमेंट क्षेत्र में एक अलग सब स्टेशन बनाना चाह रही थी । सब स्टेशन  स्वीकृत भी हुआ पर केंट क्षेत्र में भूमि न मिल पाने के कारण बार-बार योजना पूरी नहीं हो सकी ।
 सांसद राजबहादुर सिंह ने सजगता से छावनी क्षेत्र की इस गहन समस्या को समझा और कैंट की रक्षा भूमि के आवंटन के लिए श्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री, भारत सरकार से पत्राचार एवं चर्चा की और प्रयासों से बाद आज सागर कैंट में बिजली सब स्टेशन निर्माण के लिए भूखंड आवंटन की स्वीकृति प्राप्त हो गई है । इस संबंध में नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने सांसद सिंह से रक्षा भूमि के आवंटन की पहल प्रस्तुत की थी ।

दूसरे चरण में देशभर में  पर्यटक स्थल ,स्मारक ,मंदिर आदि खुले,
ताजमहल सहित रेड झोन वाले क्षेत्रों में खोलने राज्य सरकार की सहमति जरूरी :केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल


शीघ्र ही सागर कैंट क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर, सुचारू एवं गुणवत्तायुक्त बिजली दिए जाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार की योजना आईपीडीएस अंतर्गत नए जीआईएस उप केंद्र के निर्माणार्थ प्रतीकात्मक लाइसेंस फीस पर भूखंड के निशुल्क आवंटन प्राप्त हो जाने से स्टेशन का निर्माण प्रारंभ हो जायेगा ।
कैंट क्षेत्र में विद्युत सब स्टेशन निर्माण के लिए भूखंड आवंटन की स्वीकृति प्राप्त होने पर सांसद राजबहादुर सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं रक्षा मंत्री  श्री राजनाथ सिंह का क्षेत्र की जनता की ओर से आभार माना है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

छावनी क्षेत्र में मिली इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए विधायक प्रदीप लारिया,अनुराग प्यासी, अरविंद तोमर, सौरभ केशरवानी मंडल अध्यक्ष सदर, प्रभुदयाल पटैल,श्याम सुंदर मिश्रा, हरिओम केशरवानी, गणेश केसरवानी, रीना चौकसे, विक्रम मौर्य, बलवंत राठौर, सुनील चौकसे,हीरालाल खटीक, रामप्रसाद विश्वकर्मा, मधु मौर्य, मीना मौर्या, राजकमल केशरवानी एवं डॉक्टर सुरेश चंद्र रावत सहित क्षेत्र की जनता ने सांसद राजबहादुर सिंह को बधाई देकर प्रसन्नता व्यक्त की है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive