स्मार्ट क्लास प्रोजेक्ट हेतु चिन्हित विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल व विभागाध्यक्षों की बैठक
सागर । सागर स्मार्ट सिटी द्वारा शहर विकास में शामिल स्मार्ट क्लास प्रोजेक्ट हेतु चिन्हित विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल व विभागाध्यक्षों की बैठक सागर स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में स्मार्ट क्लास रूम, स्मार्ट सेंट्रल स्टूडियो, आई टी लेब आदि के बारे में प्रजेंटेशन द्वारा विस्तार से सभी को बताया गया एवं इससे जुड़े सुझाव देने हेतु कहा गया। स्मार्ट क्लास रूम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विशेष टेक्नाॅलाजी से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा, जिसके माध्यम से उन्हे आज के युग अनुसार डिजिटल फ्रेंडली बनाया जायेगा। वर्तमान कोरोना जैसी महामारी एवं आने वाले समय में बढ़ते डिजिटलीकरण को ध्यान में रखते हुए डिजिटल शिक्षा की आवश्यक्ता की पूर्ती हेतु यह एक महत्वाकांछी प्रोजेक्ट है।
पढ़े : सागर: महिला बाल विकास विभाग के 11 अधिकारियों को कलेक्टर ने दिया कारण बताओ नोटिस
स्मार्ट क्लास रूम प्रोजेक्ट में चिन्हित स्कूलों क्रमशः एक्सीलेंस स्कूल, एमएलबी स्कूल, पं. रविशंकर हा.से.स्कूल, मोराजी स्कूल लक्ष्मीपुरा, पं. मोतीलाल नेहरू हायर सेकेण्डरी स्कूल कटरा, गर्वमेंट मिडिल स्कूल सुभाषनगर, ज्ञानोदय विधालय, न्यू केंट गर्लस हाई स्कूल, डीएनसीबी हायर सेकेण्डरी स्कूल सहित कुल 9 स्कूलो में निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। शहर के सभी स्मार्ट क्लास रूम को गर्वमेंट एक्सीलेंस स्कूल में बनने वाले स्मार्ट स्टूडियो से जोड़ा जायेगा जिससे सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को शहर एवं शहर के बाहर के विषय विशेषज्ञों से अध्ययन का लाभ प्राप्त होगा। छात्र-छात्राओं को डिजिटल क्लास का लाभ देने हेतु स्मार्ट क्लास रूम का निर्माण एवं आईटी संबंधी व्यवस्थाओं को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराने हेतु स्मार्ट सिटी सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को र्निदेशित किया तथा एक्सीलेंस स्कूल में बन रहे सेंट्रल स्टूडियो एवं क्लास रूम में जल्द से जल्द शहर के अध्यापकों को स्मार्ट क्लास रूम की कार्यप्रणाली समझाने बावत् प्रशिक्षण देने की व्यवस्था कराने को कहा।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z
बैठक में आर के वैध,प्रि. एक्सीलेंस स्कूल, डाॅ. वाय एस राजपूत,प्रि. एमएलबी स्कूल, मनोज कुमार अग्रवाल,प्रि. मोतिलाल नेहरू स्कूल, ओ पी रजक,गर्व. वाॅयस स्कूल सुभाषनगर, डाॅ. एस के चैरसिया,प्रि. ज्ञानोदय स्कूल, राहुल कुमार पटेल,न्यू केंट गर्लस स्कूल, अनिल शर्मा,स्मार्ट सिटी ई-गर्वनेंस मैनेजर, इंद्रजीत पटैल पीएमसी एक्सपर्ट, इंजी. कौशलेन्द्र तोमर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------