Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कलेक्टर ने प्रदेश की प्रवीण्य सूची में आए सागर के छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित


कलेक्टर ने प्रदेश की प्रवीण्य सूची में आए सागर के छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित


सागर । मध्य मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में की परीक्षा परिणाम में प्रदेश की सूची में दीपशिखा, जय कुर्मी, हरीश खान, नंदनी प्रजापति, पलक जयसवाल, रोशनी घोसी एवं जिले की सूची में बमोरी बीका उच्चतर माध्यमिक शाला की छात्रा प्रतिभा पटेल वैशाली कोरी  प्रथम 15 छात्र-छात्राओं ने जिले की विभिन्न सूची में अपना स्थान बनाने पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्मानित किया।  इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ वाईएस राजपूत, डीपीसी एचपी कुर्मी,  एपीसी डॉ गिरीश मिश्रा,  श्री आरके असाटी श्री आर सी मिश्रा प्राचार्य ए के जैन मयंक नेमा जिला प्रोग्राम  कमलेश चढ़ार,  श्री लोकमन चौधरी, अशोक पाठक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि आपकी सफलता से प्रदेश के साथ-साथ सागर को गौरवान्वित किया  और आप सभी से पूरे जिले के छात्र-छात्राओं को सीखना चाहिए कि किस प्रकार से पढ़ाई करें । आप अपने अनुभव की रिकॉर्डिंग कर जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से समस्त शालाओं में व्हाट्सएप के माध्यम से पहुंचाएं जिससे नए सत्र में आपके अनुभव को शेयर करते हुए अगले सत्र में 2020-21 की छात्रवृति में आने के लिए प्रयास कर सके।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


कार्यक्रम का संचालन जिला शिक्षा अधिकारी डॉ वाईएस राजपूत ने कहा कि सभी जिले की शाखाएं कक्षा 1 से 12 तक में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करें और इसमें यह भी सुनिश्चित करें कि जो प्रवासी मजदूर जिले में आए हैं उनकी बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित भी करें कोई भी बच्चा स्कूल प्रवेश से वंचित नहीं देना चाहिए ।प्रभारी शिक्षा अधिकारी श्री राजपूत ने आभार व्यक्त किया जबकि आभार जिला समन्वयक एचपी कुर्मी ने माना । 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सेवादल के सेवा अभियान के हुए100 दिन पूरे

सेवादल के सेवा अभियान के हुए100 दिन  पूरे


सागर। गरीबों के सच्चे साथी के पर्याय के रूप में कार्य करते हुये कांग्रेस सेवादल ने अपने सहयोग अभियान के आज 100 वें दिन चंद्रशेखर वार्ड,पंतनगर वार्ड और बडा करीला के जरूरतमंद और लाचार 15 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरित किया। करीब एक सप्ताह का आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि इन परिवारों को वितरित कर इन्हे सोशल डिस्टेसिंग और अन्य सावधानियों से भी सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने अवगत कराया। 

पढ़े : सागर से महापौर प्रत्याशी रहे जगदीश यादव की कांग्रेस में वापसी, पूर्व सीएम कमलनाथ के समक्ष ली सदस्य्ता


पढ़े : सागर में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले,  8 हुए डिस्चार्ज


सेवादल को इस सेवा अभियान के  100 दिन पूर्ण हो गये है । इस अभियान में शहर के हर कोने में जाकर सेवादल ने जरूरतमंदों की मदद की है
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप याद,प्रवीण यादव,पार्थ चाचोंदिया,अरविंद राजपूत,अजय ठाकुर,आकाश नामदेव,आदर्श यादव,शैलेंद्र नामदेव आदि सेवादल सदस्य उपस्थित रहे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर में 7 पॉजिटिव मरीज मिले, 8 हुए डिस्चार्ज

सागर में 7 पॉजिटिव मरीज मिले,  8 हुए डिस्चार्ज

सागर। बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को वायरोलाॅजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 5 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
जिसमें 45 वर्षीय महिला शास्त्री वार्ड, 38 वर्षीय महिला शास्त्री वार्ड, 55 वर्षीय पुरूष शास्त्री वार्ड, 27 वर्षीय महिला डीएच सागर, 75 वर्षीय पुरूष कटरा वार्ड  जिला सागर निवासी शामिल हैं। आज 8 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। 

पढ़े : मंत्री बनने के बाद पहली बार गृह नगर पहुँचे  गोपालभार्गव -भूपेंद्र सिंह ,
कार्यकर्ताओ और प्रशासनिक अधिकारियों से की चर्चा

इसके अलावा जिला अस्पताल सागर में ट्रूनार मशीन की जांच में 2 मरीजों की पाॅजिटिव रिपोर्ट आई है। जिसमें 25 वर्षीय पुरूष सुभाषनगर सागर और 60 वर्षीय पुरूष श्याम भंडारी गली सागर शामिल है।
इस तरह सागर जिले में मरीजो की सँख्या बढकर 422 और इनमे  स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 300 हो गई है। जबकि 23 मरीजो की मौत हो चुकी है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

केंद्रीय जेल सागर में कैदियों द्वारा बनाई सामग्री और हाथकरघा सामग्री बिकेगी, आउटलेट का हुआ शुभारंभ

केंद्रीय जेल सागर में कैदियों द्वारा बनाई सामग्री और हाथकरघा सामग्री बिकेगी, आउटलेट का हुआ  शुभारंभ


सागर। केंद्रीय जेल सागर में बन्दियों द्वारा निर्मित लकडी के खेल खिलोने, औषधीय पौधे और  आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के म आशीर्वाद से चलाए जा रहे बंदी भाइयो के जीवन की दिशा एवं दशा परिवर्तन हेतु हथकरघा में निर्मित  कपड़े अब आम जन खरीद सकेंगे । आज जेल परिसर के बाहरी तरफ विक्रय केंद्र का शुभारंभ हुआ।

गुरुपूर्णिमा को पूज्य मुनि श्री 108 कुंथुसागर जी ,पूज्य एलक श्री सिद्धान्त सागर जी महाराज के  सानिध्य में एवं सागर कमिश्नर  जे.के. जैन ,जेल अधीक्षक सन्तोष सोलंकी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन हुआ। सर्वप्रथम मुनिसंघ एवं कमिश्नर सागर को ब्रह्मचारिणी रेखा दीदी एवं डॉ नीलम दीदी ने जिला जेल में स्थित हथकरघा का निरीक्षण करवाया।कमिश्नर एवं जेल अधीक्षक ने मुनीश्री के चरणों मे श्रीफल भेंट किया।मुख्य अतिथि कमिश्नर सागर  जे के जैन का सम्मान आर के जैन,संजीव दिवाकर, अरुण जैन के द्वारा किया गया।

पढ़े : मंत्री बनने के बाद पहली बार गृह नगर पहुँचे  गोपालभार्गव -भूपेंद्र सिंह ,
कार्यकर्ताओ और प्रशासनिक अधिकारियों से की चर्चा


पूज्य एलक श्री सिद्धान्त सागर जी ने कहा कि अपनी उर्जा को सकारात्मकता की ओर ले जावेगे तो उनका जीवन बदल सकता है।नफरत अपराध से करो अपराधी से नही।जब हम रास्ता भटक जाते है तभी हमें सजा मिलती है।भूल का प्रायश्चित यही है कि अपने अंदर सकारात्मकता पैदा करे।पूज्य मुनिश्री कुंथुसागर जी महाराज ने कहा आज गुरुपूर्णिमा पर्व है।गुरु तो हमेशा ही पूर्ण मां हैं।एक माँ जन्म देती हैं और एक माँ जीवन प्रदान करती है।जेल के अंदर वो आते है जिनके अपराध उजागर हो जाते है।विधायक, मंत्री वगैरह तो जेल में वस्त्र,फल आदि का वितरण करने आते है परंतु आचार्य विद्यासागर जी जेल में आये तो धर्म का वितरण करके गए।गुरु से सब अपना जीवन धन्य कर लेते है।आप जेल में रहकर हथकरघा के माध्यम से अपना एवं अपने परिवार का अच्छा कर रहे है।
मुनिश्री ने कहा आचार्य श्री ने रेखा दीदी को हथकरघा का बहुत बड़ा दायित्व सौपा है ,जो जेल के अंदर बैठे हुए है उन्हें आपको सुधारना है।

पढ़े : जावरा में ब्यूटी पार्लर के अंदर दुल्हन की हत्या

मुख्य अतिथि कमिश्नर सागर जे के जैन ने कहा यह हमारे स्वयं के निरीक्षण के पल है, यह जेल निरीक्षण के पल नही है।यहां जो कैदीयो द्वारा जो श्रम किया जा रहा है वह अब वृक्ष के रूप में पल्लवित हो गया है, मै यह देखकर आनंदित हो रहा हूं।बंदियों के मन मे काम करते समय कोई बैर, भाव नही आता।मुनीसेवा समिति सदस्य मनोज जैन लालो ने बतायाकी हथकरघा के विक्रय केंद्र का शुभारंभ का आयोजन सक्रिय सम्यकदर्शन सहकार संघ द्वारा किया गया ।जिसमें हथकरघा में निर्मित वस्त्रो में साड़िया, पुरुष परिधान,सलवार सूट पीस,कोरोना स्पेशल मास्क , के साथ ही आईने, खिलोने,पौधे ल आदि आइटम जनसामान्य के लिए उपलब्ध रहेंगे।

पढ़े : भाजपा विधायक प्रदीप लारिया के समर्थको ने भोपाल में जताया विरोध, मंत्री बनाने की मांग,
 ★ उधर सागर विधायक शेलेन्द्र जैन बोले सम्भागीय मुख्यालय से प्रतिनिधित्व नही मिलना चिंताजनक

सागर जिला जेल हथकरघा का संचालन रेखा दीदी पूर्व डी एस पी ,डॉ नीलम दीदी ,डॉ अमित जैन के द्वारा किया जा रहा है।कार्यक्रम में पूर्ण सोशल डिस्टेंसिङ्ग का पालन करते हुए शहर से बहुत कम मात्रा में लोगो को आमंत्रित किया गया था।विशेष रूप से ब्रह्मचारी संजीव भैया,शैलू भैया,धीरज भैया,विवेक भैया भी उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत मे जेल अधीक्षक श्री सोलंकी  ने सभी  का आभार माना।
इस अवसर पर जेल के समस्तअधिकारी जेलर  सत्यवान मिश्रा,  अधिकारी  नागेन्द्र चौधरी,
सहाक  अधिकारी  पंकज कुशवाहा एवं समस्त जेल स्टॉफ उपस्थित रहा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मंत्री बनने के बाद पहली बार गृह नगर पहुँचे गोपालभार्गव -भूपेंद्र सिंह ,कार्यकर्ताओ और प्रशासनिक अधिकारियों से की चर्चा

मंत्री बनने के बाद पहली बार गृह नगर पहुँचे  गोपालभार्गव -भूपेंद्र सिंह ,कार्यकर्ताओ और प्रशासनिक अधिकारियों से की चर्चा

सागर। शिवराज सिंह मन्त्रिमण्डल मे लम्बे इंतजार के बाद शामिल हुए दोनों वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह  अपने अपने गृहनगर पहुचे। इस दौरान कार्यकर्ताओ से मुलाकात की वही प्रशासनिक अधिकारियो ने  मुलाकात कर चर्चा की।

केबिनेट मंत्री भार्गव ने  किया गणेश पूजन

कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव रविवार को गृह नगर गढ़ाकोटा पहुँचे। मंत्री बनने के बाद गढ़ाकोटा पहुँचे श्री भार्गव ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पीपल घाट स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर  प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की। तत्पश्चात श्री भार्गव ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। कार्यकर्ताओं ने श्री भार्गव का आत्मीय स्वागत किया। श्री भार्गव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप के विश्वास और निरंतर मिल रहे हैं  से अभिभूत हूं  कैबिनेट मंत्री के रूप में  मुझे जो दायित्व मिला है  उसे  निभाते हुए  प्रदेश की  सेवा करूंगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने 15 महीनों में गरीबों के साथ अन्याय किया था। अब प्रदेश की जनता के अच्छे दिन की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों की सरकार है। 
श्री भार्गव ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात के पश्चात जिले के प्रशासनिक अधिकारियों कमिश्नर जे के जैन,आई जी अनिल शर्मा कलेक्टर दीपक सिंह और एसपी अमित सांघी से चर्चा करते हुए विकास योजनाओं की जानकारी ली।

पढ़े : सागर: पारिवारिक कलह में पत्नी की ली जान , भतीजा-भाभी मरणासन्न, पति खुद रेल से कटा

केबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह  का हुआ स्वागत

उधर  मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री बनाये जाने के बाद सागर पहुॅचे केबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह का, शुभचिंतकों, पार्टी नेता, कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।रविवार गुरूपूर्णिमा के सभाकक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सागर और खुरई विधानसभा क्षेत्र सहित जिले के अन्य शहरों से भारी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और श्री सिंह के शुभचिंतकों ने पुष्प भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। खुरई विधानसभा क्षेत्र से अनेक जन बैण्ड-बाजों के साथ स्वागत करने पहुॅचे। कार्यकर्ताओं ने पटाखे भी चलाये। दोपहर 12 बजे से लगभग चार घंटे तक स्वागत का सिलसिला चलता रहा। संभाग कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और एस पी सहित अनेक विभागों के अधिकारियों ने भी केबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह से सौजन्य भेंट की और कोरोना नियंत्रण के लिए किए जा रहे उपायों पर जानकारी दी।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर से महापौर प्रत्याशी रहे जगदीश यादव की कांग्रेस में वापसी, पूर्व सीएम कमलनाथ के समक्ष ली सदस्य्ता

सागर से महापौर प्रत्याशी रहे जगदीश यादव की कांग्रेस में वापसी, पूर्व सीएम कमलनाथ के समक्ष ली सदस्य्ता

सागर । सुरखी उपचुनाव के मद्देनजर इस समय दलबदल जारी है। आज सागर  से महापौर का चुनाव लड़े और पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश यादव की कांग्रेस में पुनः वापसी हो गई। जगदीश ने सपा के टिकिट पर सागर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। वे लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में भी  चले गए थे। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के सामने  जगदीश यादव ने कांग्रेस में वापसी की ।  

पढ़े : सागर: पारिवारिक कलह में पत्नी की ली जान , भतीजा-भाभी मरणासन्न, पति खुद रेल से कटा

कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस में वापसी कराते हुए सुरखी विधानसभा के लिए काम करने के निर्देश दिये ।  जगदीश यादव ने कहा कि जिन लोगों की वजह से उन्होंने कांग्रेस छोड़ी थी वे ही भाजपा में चले गए । इसलिए अब घर वापस आ गया हूं । उन्होंने नाम लिये वगैर कहा कि इन लोगों ने कांग्रेस पर अवैध कब्जा कर रखा था ।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

जावरा में ब्यूटी पार्लर के अंदर दुल्हन की हत्या

जावरा में ब्यूटी पार्लर के अंदर दुल्हन की हत्या

रतलाम। रतलाम जिले के जावरा में आज  सुबह मेकअप कराने ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन की अज्ञात व्यक्ति  ने गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस आरोपी की  तलाश कर रही है। जावरा सीएसपी पीएस राणावत के मुताबिक शाजापुर निवासी दुल्हन सोनू पिता कमलसिंह यादव परिवार के साथ सुबह ही जावरा आई थी। सोनू की शादी रविवार को नागदा (उज्जैन) के गौरव जैन के साथ होने वाली थी। दुल्हन तैयार होने बहन के साथ ब्यूटी पार्लर गई थी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


पुलिस के अनुसार ब्यूटी पार्लर में अज्ञात युवक आया, जिसने पहले बाहर से फोन लगाया, उसके बाद ब्यूटी पार्लर में घुसकर धारदार हथियार से दुल्हन सोनू की गला रेत कर हत्या कर दी। अचानक हुए घटनाक्रम से सभी चौंक गए। दुल्हन को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

सागर: पारिवारिक कलह में पत्नी की ली जान , भतीजा-भाभी मरणासन्न, पति खुद रेल से कटा

घटना के बाद से दुल्हन और दूल्हे दोनों के परिवार में मातम छा गया है। दुल्हन सोनू अपनी शादी के लिए सवरने ब्यूटी पार्लर गई थी, लेकिन उसे क्या पता था कि वहां मौत उसका इंतजार कर रही है। एक ही झटके में दोनों परिवारों के सारे सपने बिखर गए।

पहले हो चुकी है शादी

सोनू यादव की कुछ साल पहले उज्जैन निवासी युवक से शादी हुई थी, कुछ कारणों से वह रिश्ता टूट गया और तलाक हो गया था। अब यह दूसरी शादी नागदा के जैन समाज के युवक से कर रही थी। मामले की जांच में शाजापुर पुलिस भी जुट गई है, जावरा पुलिस से मामले में जानकारी ली गई है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


---------------------------
Share:

99 दिन सेवा और समर्पण के सेवादल के



99 दिन सेवा और समर्पण के सेवादल के

सागर। कोरोना महासंकट और आर्थिक मंदी के इस दौर में कांग्रेस शहर सेवादल  के सेवा अभियान को आज 99 दिन पूरे हो गये है। इस अभियान में आज पुरव्याऊ, लक्ष्मीपुरा और राजीवनगर वार्ड के जरूरतमंद और निसहाय परिवारों को राशन वितरण किया। 
समस्त सावधानियों का पालन करते हुये राशन वितरण किया गया और इन परिवारों को इन सावधानियों को पालन कर कोरोना से बचने के लिये अवगत कराया गया। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,पार्थ चाचोंदिया,अरविंद राजपूत,अजय ठाकुर,विक्की यादव, आदर्श यादव आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।
Share:

Archive