जावरा में ब्यूटी पार्लर के अंदर दुल्हन की हत्या

जावरा में ब्यूटी पार्लर के अंदर दुल्हन की हत्या

रतलाम। रतलाम जिले के जावरा में आज  सुबह मेकअप कराने ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन की अज्ञात व्यक्ति  ने गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस आरोपी की  तलाश कर रही है। जावरा सीएसपी पीएस राणावत के मुताबिक शाजापुर निवासी दुल्हन सोनू पिता कमलसिंह यादव परिवार के साथ सुबह ही जावरा आई थी। सोनू की शादी रविवार को नागदा (उज्जैन) के गौरव जैन के साथ होने वाली थी। दुल्हन तैयार होने बहन के साथ ब्यूटी पार्लर गई थी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


पुलिस के अनुसार ब्यूटी पार्लर में अज्ञात युवक आया, जिसने पहले बाहर से फोन लगाया, उसके बाद ब्यूटी पार्लर में घुसकर धारदार हथियार से दुल्हन सोनू की गला रेत कर हत्या कर दी। अचानक हुए घटनाक्रम से सभी चौंक गए। दुल्हन को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

सागर: पारिवारिक कलह में पत्नी की ली जान , भतीजा-भाभी मरणासन्न, पति खुद रेल से कटा

घटना के बाद से दुल्हन और दूल्हे दोनों के परिवार में मातम छा गया है। दुल्हन सोनू अपनी शादी के लिए सवरने ब्यूटी पार्लर गई थी, लेकिन उसे क्या पता था कि वहां मौत उसका इंतजार कर रही है। एक ही झटके में दोनों परिवारों के सारे सपने बिखर गए।

पहले हो चुकी है शादी

सोनू यादव की कुछ साल पहले उज्जैन निवासी युवक से शादी हुई थी, कुछ कारणों से वह रिश्ता टूट गया और तलाक हो गया था। अब यह दूसरी शादी नागदा के जैन समाज के युवक से कर रही थी। मामले की जांच में शाजापुर पुलिस भी जुट गई है, जावरा पुलिस से मामले में जानकारी ली गई है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


---------------------------
Share:

99 दिन सेवा और समर्पण के सेवादल के



99 दिन सेवा और समर्पण के सेवादल के

सागर। कोरोना महासंकट और आर्थिक मंदी के इस दौर में कांग्रेस शहर सेवादल  के सेवा अभियान को आज 99 दिन पूरे हो गये है। इस अभियान में आज पुरव्याऊ, लक्ष्मीपुरा और राजीवनगर वार्ड के जरूरतमंद और निसहाय परिवारों को राशन वितरण किया। 
समस्त सावधानियों का पालन करते हुये राशन वितरण किया गया और इन परिवारों को इन सावधानियों को पालन कर कोरोना से बचने के लिये अवगत कराया गया। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,पार्थ चाचोंदिया,अरविंद राजपूत,अजय ठाकुर,विक्की यादव, आदर्श यादव आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।
Share:

सागर: पारिवारिक कलह में पत्नी की ली जान , भतीजा-भाभी मरणासन्न, पति खुद रेल से कटा

सागर: पारिवारिक कलह में पत्नी की ली जान , भतीजा-भाभी मरणासन्न, पति खुद रेल से कटा


सागर । सागर में बीती रात मोतीनगर थाना अंतर्गत पगारा रोड पर एक परिवार में  मोत का खूनी खेल हुआ।  परिवारिक विवाद के चलते सेल्समेन संजय साहू ने अपनी पत्नी  रश्मि साहू की बके से वार करके हत्या कर दी और अपनेे भतीजे सचिन और भाभी  किरण को गंभीर रुप से घायल कर दिया ।  जिससे उनकी  हालत मरणासन्न  स्थिति में पहुंच गई है । घटना के बाद  संजय  खुद  रेल की पटरियों पर सो गया ।जहां रेल से कटने पर  उसकी भी मौत हो गई । घटना रात 12.30 से 2 बजे के बीच की है । इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 

पढ़े : सागर :  8 पॉजिटिव मरीज मिले,8 डिस्चार्ज,जिले में कोरोना से 23 वी मौत*
मोतीनगर थाने के टीआई सतीश सिंह ने बताया कि आरोपी मृतक हार्ट पेसेंट था और उसके कोई संतान नहीं थी । जिस पर उसका लंबे समय से अपनी पत्नी और परिवार के लोगों के साथ विवाद चल रहा। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो घर आकर देखा तो पत्नी की एक अलग कमरे में लाश पड़ी थी। उसकी भाभी-भतीजे  दूसरे कमरे में। घायलों को इलाज के लिया जिला हॉस्पिटल  में भर्ती कराया  गया है।  पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर : 8 पॉजिटिव मरीज मिले,8 डिस्चार्ज,जिले में कोरोना से 23 वी मौत

सागर :  8 पॉजिटिव मरीज मिले,8 डिस्चार्ज,जिले में कोरोना से 23 वी मौत



सागर।  बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को वायरोलाॅजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 8 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। वही आज जिले में 23 वी मौत कोरोना वायरस से हुई। 

एक  जिसमें 75 वर्षीय महिला पंतनगर वार्ड, 75 वर्षीय पुरूष रामपुरा वार्ड, 60 वर्षीय महिला शास्त्री वार्ड, 56 वर्षीय महिला मनोरमा कालोनी, 65 वर्षीय पुरूष मालथौन, 23 वर्षीय पुरूष कैंट सागर एवं 75 वर्षीय महिला कर्रापुर जिला सागर निवासी शामिल हैं। एक महिला भी जिला अस्पताल से पॉजिटिव मिली है। 
सागर जिले में अभी 415 मरीज संक्रमित पाए गए है। जिनमे 23 की मौत हिलो चुकी है। वही 292 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस जा चुके है। आज 8 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

शिवराज सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर उपलब्धियों को लेकर होगी चर्चा ,सागर जिला भाजपा ने किये वक्ता नियुक्त


शिवराज सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर उपलब्धियों को लेकर होगी चर्चा ,सागर जिला भाजपा ने किये वक्ता नियुक्त


सागर।  मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह  के नेतृत्व में  भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर  जिला भाजपा सागर जिले में लगभग 100 स्थानों पर उपलब्धियों को लेकर कार्यक्रम आयोजित करेगी। अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया ने बताया कि  प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 100 वर्ष पूर्ण होने पर उपलब्धियों को लेकर जिला भाजपा सागर जिले में लगभग 100 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर सरकार के उत्कृष्ट उल्लेखनीय जन कल्याणकारी कार्यों की चर्चा भाजपा द्वारा नियुक्त किए गए वक्ताओं द्वारा की जाएगी। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

भारतीय जनता पार्टी के संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया ने कार्यक्रमों के लिए भारतीय जनता पार्टी के संभागीय संगठन मंत्री माननीय केशव सिंह भदोरिया की सहमति से पार्टी के जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया ने मंडल स्तर पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को वक्ता नियुक्त किया गया है जो मंडल स्तर पर  चर्चा करेंगे।नियुक्त किए गए वक्ता निम्नानुसार है:-

सागर नगर मंडल में श्री शैलेष केशरवानी, डाॅ. हरिसिंह गौर मंडल में श्री संतोष रोहित, भीमराव अंबेडकर मंडल में श्री वैभवराज कुकरेले, सदर मंडल में एड. श्री कृष्णवीर सिंह, मकरोनिया नगर मंडल में डाॅ. भानू राणा, मकरोनिया ग्रामीण मंडल में श्री प्रदीप पाठक, नरयावली मंडल में श्रीमती इन्दू चैधरी, सागर ग्रामीण मंडल में डाॅ. वीरेन्द्र पाठक, बीना नगर मंडल में डाॅ. सुशील तिवारी, बीना ग्रामीण मंडल में श्री श्याम तिवारी, खिमलासा मंडल में श्री नीतिराज पटैल, मंडी बामोरा मंडल में डाॅ. विनोद पंथी, भानगढ़ मंडल में श्री सुनील समैया, खुरई नगर मंडल में डाॅ. सुखदेव मिश्रा, खुरई ग्रामीण मंडल में श्री 
अरविंद तोमर   चर्चा करेंगे। 
 
पढ़े : भाजपा विधायक प्रदीप लारिया के समर्थको ने भोपाल में जताया विरोध, मंत्री बनाने की मांग,
★ उधर सागर विधायक शेलेन्द्र जैन बोले सम्भागीय मुख्यालय से प्रतिनिधित्व नही मिलना चिंताजनक




मालथौन मंडल में श्री अनुराग प्यासी, बांदरी मंडल में श्री लक्ष्मण सिंह, सुरखी मंडल में श्री राजबहादुर सिंह जी सांसद, जैसीनगर मंडल में श्री अशोक सिंह बामोरा, सीहोरा मंडल में श्री प्रभुदयाल पटैल पूर्व जिला अध्यक्ष, राहतगढ़ मंडल में श्रीमती लता वानखेड़े, देवरी नगर मंडल में श्री अभिषेक दीपू भार्गव, गौरझामर मंडल में श्री सुधीर यादव, केसली मंडल में श्री अभय दरे, महाराजपुर मंडल में श्री राजेन्द्र जारोलिया, रहली नगर मंडल में श्री जगदीश लहरिया, रहली ग्रामीण मंडल में श्री उमेश हरदया, गढ़ाकोटा नगर मंडल में श्री विनोद तिवारी, गढ़ाकोटा ग्रामीण मंडल में श्री जाहर सिंह, शाहपुर मंडल में श्री नवीन भट्ट, बण्डा मंडल में श्री जगन्नाथ गुरैया, बहरोल मंडल में श्री महेन्द्र जैन भूंसा, दलपतपुर मंडल में श्री नारायण कबीरपंथी, शाहगढ़ मंडल में श्री हरिराम सिंह को वक्ता नियुक्त किया गया है।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

सागर: बगैर मास्क के घूमने वाले करीब 200 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई

सागर: बगैर मास्क के घूमने वाले  करीब 200 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई 

सागर ।  कोरोनावायरस संक्रमण के बचाव एवं नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं इसके बाद भी लोगों द्वारा शासन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है शनिवार को कलेक्टर श्री दीपक से एवं नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार के निर्देश पर नगर दंडाधिकारी श्री पवन बारिया  नगर निगम उपायुक्त डॉ कमल खरे सिविल लाइन टीआई  राजस्व अधिकारी श्री बृजेश तिवारी  की उपस्थिति में सिविल लाइन क्षेत्र में बिना मास्क के घूमने वाले लगभग 20 व्यक्तियों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई  ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


साथ ही उन्हें समझाइश दी गई की जब भी घर से बाहर निकले मास्क लगाकर निकले जिससे दूसरों को कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा ना रहे नगर निगम आयुक्त ने लोगों से अनुरोध किया है कि कोरोनावायरस संक्रमण के बचाव हेतु हमेशा मास्क लगाकर ही घर से निकले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें हमेशा हाथों को सैनिटाइज करते रहे तथा शासन के नियमों का पालन करें उन्होंने कहा कि  मास्क न लगाकर घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी अतः नागरिक गण सहयोग करें।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सरकार बनाने वाली सुरखी होगी समस्या विहीन-मंत्री गोविंद राजपूत

सरकार बनाने वाली सुरखी होगी समस्या विहीन-मंत्री  गोविंद  राजपूत

सागर    विकासखण्ड मुख्यालय जैसीनगर के कृषि उपज मण्डी परिसर में जिला स्तरीय लोक कल्याण षिविर का आयोजन किया गया। षिविर के मुख्य अतिथि प्रदेष खाद्य नागरिक आपूर्ति  गोविन्द सिंह राजपूत ने षिविर में शासन की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत 26 सौ से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। उन्होंने इस अवसर पर 100 करोड़ रू. के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।

पढें:सागर जिले के 6 विद्यार्थियों ने प्रदेश की मेरिट सूची में , जिले का परीक्षा परिणाम ढाई फीसदी सुधरा

लोक कल्याण षिविर को संबोधित करते हुये मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सरकार बनाने वाली सुरखी समस्या विहीन होगी। श्री राजपूत ने कहा कि विकास के अधूरे कार्यों पूर्ण किया जायेगा। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि जैसीनगर में कई वर्षों से पेयजल की समस्या रही है। पेयजल की समस्या का दूर करने के लिये जैसीनगर में 3 करोड़ 62 लाख 22 हजार रू.की लागत से जलप्रदाय योजना का भूमिपूजन किया गया है। इस योजना के पूर्ण होने पर हर घर पर पीने का पानी पहुंचेगा और पानी की कोई कमी नही होगी। उन्होंने कहा कि जैसीनगरवासी खेल स्टेडियम चाहते है। जैसीनगर के लिये 2 करोड़ रू. का खेल स्टेडियम मिल गया है। विधानसभा क्षेत्र के 100 गांव के लिये 100 करोड़ रू. की नलजल योजना स्वीकृत करा ली गई है।  

पढ़े : MP: शासन द्वारा 22 नगर परिषदों का गठन,इनमे सागर जिले में चार नगर परिषद

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष जैसीनगर श्रीमती कमलेषरानी, श्री हीरासिंह राजपूत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले, एसडीएम श्री संतोष चंदेल, जनपद पंचायत सीईओ श्री पटेल, अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

जैन पब्लिक स्कूल सागर का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा

जैन पब्लिक स्कूल सागर का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा 

सागर।  जैन पब्लिक हायर सेंकेंडरी स्कूल गोपालगंज सागर का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है. शाला की छात्रा अंकिंता यादव ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. द्वित्तीय स्थान पर आस्था तिवारी 92.6 प्रतिशत तथा तृत्तीय स्थान पर आस्था जैन और मुस्कान खान ने 92.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है. छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर शाला प्रबंध समिति एवं प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई शुभकामनाऐं दी है.

पढ़े : सागर जिले के 6 विद्यार्थियों ने प्रदेश की मेरिट सूची में , जिले का परीक्षा परिणाम ढाई फीसदी सुधरा


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive