Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: पारिवारिक कलह में पत्नी की ली जान , भतीजा-भाभी मरणासन्न, पति खुद रेल से कटा

सागर: पारिवारिक कलह में पत्नी की ली जान , भतीजा-भाभी मरणासन्न, पति खुद रेल से कटा


सागर । सागर में बीती रात मोतीनगर थाना अंतर्गत पगारा रोड पर एक परिवार में  मोत का खूनी खेल हुआ।  परिवारिक विवाद के चलते सेल्समेन संजय साहू ने अपनी पत्नी  रश्मि साहू की बके से वार करके हत्या कर दी और अपनेे भतीजे सचिन और भाभी  किरण को गंभीर रुप से घायल कर दिया ।  जिससे उनकी  हालत मरणासन्न  स्थिति में पहुंच गई है । घटना के बाद  संजय  खुद  रेल की पटरियों पर सो गया ।जहां रेल से कटने पर  उसकी भी मौत हो गई । घटना रात 12.30 से 2 बजे के बीच की है । इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 

पढ़े : सागर :  8 पॉजिटिव मरीज मिले,8 डिस्चार्ज,जिले में कोरोना से 23 वी मौत*
मोतीनगर थाने के टीआई सतीश सिंह ने बताया कि आरोपी मृतक हार्ट पेसेंट था और उसके कोई संतान नहीं थी । जिस पर उसका लंबे समय से अपनी पत्नी और परिवार के लोगों के साथ विवाद चल रहा। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो घर आकर देखा तो पत्नी की एक अलग कमरे में लाश पड़ी थी। उसकी भाभी-भतीजे  दूसरे कमरे में। घायलों को इलाज के लिया जिला हॉस्पिटल  में भर्ती कराया  गया है।  पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर : 8 पॉजिटिव मरीज मिले,8 डिस्चार्ज,जिले में कोरोना से 23 वी मौत

सागर :  8 पॉजिटिव मरीज मिले,8 डिस्चार्ज,जिले में कोरोना से 23 वी मौत



सागर।  बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को वायरोलाॅजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 8 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। वही आज जिले में 23 वी मौत कोरोना वायरस से हुई। 

एक  जिसमें 75 वर्षीय महिला पंतनगर वार्ड, 75 वर्षीय पुरूष रामपुरा वार्ड, 60 वर्षीय महिला शास्त्री वार्ड, 56 वर्षीय महिला मनोरमा कालोनी, 65 वर्षीय पुरूष मालथौन, 23 वर्षीय पुरूष कैंट सागर एवं 75 वर्षीय महिला कर्रापुर जिला सागर निवासी शामिल हैं। एक महिला भी जिला अस्पताल से पॉजिटिव मिली है। 
सागर जिले में अभी 415 मरीज संक्रमित पाए गए है। जिनमे 23 की मौत हिलो चुकी है। वही 292 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस जा चुके है। आज 8 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

शिवराज सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर उपलब्धियों को लेकर होगी चर्चा ,सागर जिला भाजपा ने किये वक्ता नियुक्त


शिवराज सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर उपलब्धियों को लेकर होगी चर्चा ,सागर जिला भाजपा ने किये वक्ता नियुक्त


सागर।  मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह  के नेतृत्व में  भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर  जिला भाजपा सागर जिले में लगभग 100 स्थानों पर उपलब्धियों को लेकर कार्यक्रम आयोजित करेगी। अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया ने बताया कि  प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 100 वर्ष पूर्ण होने पर उपलब्धियों को लेकर जिला भाजपा सागर जिले में लगभग 100 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर सरकार के उत्कृष्ट उल्लेखनीय जन कल्याणकारी कार्यों की चर्चा भाजपा द्वारा नियुक्त किए गए वक्ताओं द्वारा की जाएगी। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

भारतीय जनता पार्टी के संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया ने कार्यक्रमों के लिए भारतीय जनता पार्टी के संभागीय संगठन मंत्री माननीय केशव सिंह भदोरिया की सहमति से पार्टी के जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया ने मंडल स्तर पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को वक्ता नियुक्त किया गया है जो मंडल स्तर पर  चर्चा करेंगे।नियुक्त किए गए वक्ता निम्नानुसार है:-

सागर नगर मंडल में श्री शैलेष केशरवानी, डाॅ. हरिसिंह गौर मंडल में श्री संतोष रोहित, भीमराव अंबेडकर मंडल में श्री वैभवराज कुकरेले, सदर मंडल में एड. श्री कृष्णवीर सिंह, मकरोनिया नगर मंडल में डाॅ. भानू राणा, मकरोनिया ग्रामीण मंडल में श्री प्रदीप पाठक, नरयावली मंडल में श्रीमती इन्दू चैधरी, सागर ग्रामीण मंडल में डाॅ. वीरेन्द्र पाठक, बीना नगर मंडल में डाॅ. सुशील तिवारी, बीना ग्रामीण मंडल में श्री श्याम तिवारी, खिमलासा मंडल में श्री नीतिराज पटैल, मंडी बामोरा मंडल में डाॅ. विनोद पंथी, भानगढ़ मंडल में श्री सुनील समैया, खुरई नगर मंडल में डाॅ. सुखदेव मिश्रा, खुरई ग्रामीण मंडल में श्री 
अरविंद तोमर   चर्चा करेंगे। 
 
पढ़े : भाजपा विधायक प्रदीप लारिया के समर्थको ने भोपाल में जताया विरोध, मंत्री बनाने की मांग,
★ उधर सागर विधायक शेलेन्द्र जैन बोले सम्भागीय मुख्यालय से प्रतिनिधित्व नही मिलना चिंताजनक




मालथौन मंडल में श्री अनुराग प्यासी, बांदरी मंडल में श्री लक्ष्मण सिंह, सुरखी मंडल में श्री राजबहादुर सिंह जी सांसद, जैसीनगर मंडल में श्री अशोक सिंह बामोरा, सीहोरा मंडल में श्री प्रभुदयाल पटैल पूर्व जिला अध्यक्ष, राहतगढ़ मंडल में श्रीमती लता वानखेड़े, देवरी नगर मंडल में श्री अभिषेक दीपू भार्गव, गौरझामर मंडल में श्री सुधीर यादव, केसली मंडल में श्री अभय दरे, महाराजपुर मंडल में श्री राजेन्द्र जारोलिया, रहली नगर मंडल में श्री जगदीश लहरिया, रहली ग्रामीण मंडल में श्री उमेश हरदया, गढ़ाकोटा नगर मंडल में श्री विनोद तिवारी, गढ़ाकोटा ग्रामीण मंडल में श्री जाहर सिंह, शाहपुर मंडल में श्री नवीन भट्ट, बण्डा मंडल में श्री जगन्नाथ गुरैया, बहरोल मंडल में श्री महेन्द्र जैन भूंसा, दलपतपुर मंडल में श्री नारायण कबीरपंथी, शाहगढ़ मंडल में श्री हरिराम सिंह को वक्ता नियुक्त किया गया है।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

सागर: बगैर मास्क के घूमने वाले करीब 200 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई

सागर: बगैर मास्क के घूमने वाले  करीब 200 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई 

सागर ।  कोरोनावायरस संक्रमण के बचाव एवं नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं इसके बाद भी लोगों द्वारा शासन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है शनिवार को कलेक्टर श्री दीपक से एवं नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार के निर्देश पर नगर दंडाधिकारी श्री पवन बारिया  नगर निगम उपायुक्त डॉ कमल खरे सिविल लाइन टीआई  राजस्व अधिकारी श्री बृजेश तिवारी  की उपस्थिति में सिविल लाइन क्षेत्र में बिना मास्क के घूमने वाले लगभग 20 व्यक्तियों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई  ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


साथ ही उन्हें समझाइश दी गई की जब भी घर से बाहर निकले मास्क लगाकर निकले जिससे दूसरों को कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा ना रहे नगर निगम आयुक्त ने लोगों से अनुरोध किया है कि कोरोनावायरस संक्रमण के बचाव हेतु हमेशा मास्क लगाकर ही घर से निकले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें हमेशा हाथों को सैनिटाइज करते रहे तथा शासन के नियमों का पालन करें उन्होंने कहा कि  मास्क न लगाकर घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी अतः नागरिक गण सहयोग करें।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सरकार बनाने वाली सुरखी होगी समस्या विहीन-मंत्री गोविंद राजपूत

सरकार बनाने वाली सुरखी होगी समस्या विहीन-मंत्री  गोविंद  राजपूत

सागर    विकासखण्ड मुख्यालय जैसीनगर के कृषि उपज मण्डी परिसर में जिला स्तरीय लोक कल्याण षिविर का आयोजन किया गया। षिविर के मुख्य अतिथि प्रदेष खाद्य नागरिक आपूर्ति  गोविन्द सिंह राजपूत ने षिविर में शासन की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत 26 सौ से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। उन्होंने इस अवसर पर 100 करोड़ रू. के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।

पढें:सागर जिले के 6 विद्यार्थियों ने प्रदेश की मेरिट सूची में , जिले का परीक्षा परिणाम ढाई फीसदी सुधरा

लोक कल्याण षिविर को संबोधित करते हुये मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सरकार बनाने वाली सुरखी समस्या विहीन होगी। श्री राजपूत ने कहा कि विकास के अधूरे कार्यों पूर्ण किया जायेगा। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि जैसीनगर में कई वर्षों से पेयजल की समस्या रही है। पेयजल की समस्या का दूर करने के लिये जैसीनगर में 3 करोड़ 62 लाख 22 हजार रू.की लागत से जलप्रदाय योजना का भूमिपूजन किया गया है। इस योजना के पूर्ण होने पर हर घर पर पीने का पानी पहुंचेगा और पानी की कोई कमी नही होगी। उन्होंने कहा कि जैसीनगरवासी खेल स्टेडियम चाहते है। जैसीनगर के लिये 2 करोड़ रू. का खेल स्टेडियम मिल गया है। विधानसभा क्षेत्र के 100 गांव के लिये 100 करोड़ रू. की नलजल योजना स्वीकृत करा ली गई है।  

पढ़े : MP: शासन द्वारा 22 नगर परिषदों का गठन,इनमे सागर जिले में चार नगर परिषद

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष जैसीनगर श्रीमती कमलेषरानी, श्री हीरासिंह राजपूत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले, एसडीएम श्री संतोष चंदेल, जनपद पंचायत सीईओ श्री पटेल, अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

जैन पब्लिक स्कूल सागर का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा

जैन पब्लिक स्कूल सागर का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा 

सागर।  जैन पब्लिक हायर सेंकेंडरी स्कूल गोपालगंज सागर का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है. शाला की छात्रा अंकिंता यादव ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. द्वित्तीय स्थान पर आस्था तिवारी 92.6 प्रतिशत तथा तृत्तीय स्थान पर आस्था जैन और मुस्कान खान ने 92.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है. छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर शाला प्रबंध समिति एवं प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई शुभकामनाऐं दी है.

पढ़े : सागर जिले के 6 विद्यार्थियों ने प्रदेश की मेरिट सूची में , जिले का परीक्षा परिणाम ढाई फीसदी सुधरा


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर जिले के 6 विद्यार्थियों ने प्रदेश की मेरिट सूची में , जिले का परीक्षा परिणाम ढाई फीसदी सुधरा


सागर जिले के 6 विद्यार्थियों ने प्रदेश
की मेरिट सूची में , जिले का परीक्षा परिणाम ढाई फीसदी सुधरा
  

सागर । माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित  हाईस्कूल कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम आज 4 जुलाई दिन शनिवार को घोषित किया गया है। जिसमें मंे सागर जिले के 6 छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की प्रवीण्य सूची में अपना स्थान बनाया है और जिले का नाम रोशन किया है। प्रवीण्य सूची में आने वाले सभी विद्यार्थियों को कलेक्टर ने दी बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। साथ ही उनके भविष्य उज्ज्वल होने की कामना की।
जिनमें प्रदेश की प्रवीण्य सूची में  चौथे स्थान पर दीपशिखा दांगी शिशु मंदिर खिमलासा, पांचवे स्थान पर जयदेव कुर्मी एसपी मेमोरियल गढ़ाकोटा, सातवें स्थान पर हरीश खान पर्ल पब्लिक कान्वेंट स्कूल मालथौन, नंदनी प्रजापति होलीफेथ कान्वेंट हाईस्कूल गढ़ाकोटा एवं दसवें स्थान पर पलक जैसवाल शासकीय कृषि उमावि सुरखी, रोशन घोषी तक्षशिला हाईस्कूल गोपालगंज जिला सागर शामिल है।

पढ़े : MP: शासन द्वारा 22 नगर परिषदों का गठन,इनमे सागर जिले में चार नगर परिषद

जिले की सूची

जिले  की प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान पर प्रतीभा पटेल शासकीय हाईस्कूूल बम्होरी बीका, आयुष शुक्ला सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल रहली एवं वैशाली कोरी सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल मोतीनगर, दूसरे स्थान पर नरेश सिंह दांगी सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल टड़ा केसली, उन्नति कुर्मी होलीफेथ कान्वेंट हाईस्कूल गढ़ाकोटा, अमन पटेल सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल लक्ष्मीपुरा खेरवाडा एवं अंकिता विश्वकर्मा  शासकीय बालक हाईस्कूल गौरझामर तथा तीसरे स्थान पर चेतना विश्वकर्मा सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल गढ़ाकोटा, संयम जैन सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल शाहगढ़, मुस्कान लोधी सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल शाहगढ़, मानसी चैबे शासकीय हाईस्कूल बांदरी, स्नेहलता लोधी सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल मोतीनगर, प्राची कुर्मी सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल मोतीनगर, संध्या जैन एसपी जैन गुरूकुल हाईस्कूल खुरई एवं सुरभी चैकसे शासकीय एमएलबी कन्या हाईस्कूल क्रमांक-2 जिला सागर शामिल है।

पढ़े : भाजपा विधायक प्रदीप लारिया के समर्थको ने भोपाल में जताया विरोध, मंत्री बनाने की मांग,
★ उधर सागर विधायक शेलेन्द्र जैन बोले सम्भागीय मुख्यालय से प्रतिनिधित्व नही मिलना चिंताजनक

सागर का परिणाम इस सत्र में सुधरा

उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा-2020 का परीक्षा परिणम आज दोपहर 12बजे घोषित किया गया। सागर जिले में कुल-127 केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें 33932 छात्र, छात्राएँ शामिल हुये थे । मण्डल द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार सागर जिस का परीक्षा परिणाम 64.85 प्रतिशत रहा जो कि वर्ष -2019 के परीक्षा परिणाम 62.27 से 2.59 प्रतिशत अधिक है । जिले में बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिये योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया गया जिसमें कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा नियमित मानीटरिंग एवं मानसिकता के साथ उपलब शिक्षकों एवं अन्य संसाधनों के साथ ही उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने हेतु दिये गये निर्देश शामिल है । जिस  कार्यकाल मे नतीजे सुधरे उस समय जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रताप  तिवारी थे। 
 हाईस्कूल परीक्षा में सम्मिलित जिले के 13932/तृतीय में से 13062 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी , 8804 द्वितीय श्रेणी, 149 तृतीय श्रेणी एवं 3251 विद्यार्थियों को पूरक पात्रता प्राप्त हुई है । परीक्षा परिणाम के प्रयासों में कलेक्टर का नियमित मानीटरिंग हेतु जिले के 11 विकासखण्डो के लिये दलो का गठन किया गया । इन दलों के द्वारा आवंटित किये गये विद्यालयों में औचक निरीक्षण कर पत्र में बिन्दुबार प्रतिवेदन दिया जाता था । जिनकी समीक्षा कर कमियों की प्रतिपूर्ति तत्काल मुनिश्चित की जाती थी ।
उल्लेखनीय है कि जिले के मॉडल विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 65.98 प्रतिशत तथा अशासकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 62.18 प्रतिशत रहा है । जो राज्य के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों क्रमशः 62.05 एवं 60.70 के मुकाबले भी अधिक है । मण्डल के परीक्षा परिणाम अनुसार सागर जिले की प्रावीण्य सूची इस प्रकार रही । जिले के कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा प्रदेश स्तरीय तथा जिले स्तरीय प्रावीण्य सूची में स्थानमा छात्र ध् यात्राओं को बधाई देते हुये  शिक्षा विभाग सागर के द्वारा उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने की दिशा में गये प्रयासों की सराहना की तथा इस वर्ष कोरोना कोविश संक्रमण के दृष्टिगत आनलाइन माध्यम से विद्यार्थि अध्ययन अध्यापन की यास्या डिजीलेप , समयबद्ध परिचालन तथा समय - समय पर विभाग द्वारा जारी निर्देश पालन करते हुये पुनः उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की दिशा में योजनाबट कार्य करने के लिये निर्देशित भी किया ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z


शासकीय हाई स्कूल मैन पानी कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत रहा। संस्था प्राचार्य श्रीमती अंजू श्रीवास्तव ने समस्त छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए समस्त शिक्षकों को भी बधाई प्रेषित की है। उन्होंने बच्चों से ऑनलाइन बात करते हुए कहा कि जो बच्चे परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं वह निराश ना हो उनको अभी दूसरा मौका सप्लीमेंट्री या पुनः पढ़ने के लिए मिलेगा संस्था के छात्र आजेंद्र यादव द्वारा 89 परसेंट लाकर शाला को गौरवान्वित किया। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बम्होरी बीका स्कूल की छात्रा प्रतिभा पटेल ने जिले की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्राचार्य श्रीमती अनीता अहिरवार ने प्रतिभा पटेल को बधाई देते हुए समस्त स्टाफ का भी धन्यबाद दिया जिनके अथक प्रयास से संस्था का रिजल्ट 90 प्रतिशत रहा।
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सागर के प्राचार्य श्री आरके वैद्य ने बताया कि 246 छात्र छात्राओं में से 189 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुई जबकि 49 छात्र छात्राएं द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई। तक्षशिला हाई स्कूल श्रीराम  कॉलोनी गोपालगंज सागर से कक्षा दसवीं में मध्यप्रदेश की प्रावीण्य सूएची मे छात्र रोशन घोषी ने 400 मे से 394 अंक प्राप्त कर दसवाँ स्थान प्राप्त किया। शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरखी की कक्षा दसवीं की छात्रा पलक जयसवाल ने मध्य प्रदेश की प्रवीण्य सूची में अपना स्थान बनाकर सागर जिले को गौरवान्वित किया। उनके मेरिट सूची में आने पर संस्था के प्राचार्य श्री ए के जैन एवं शाला परिवार ने घर पहुंचकर मिष्ठान एवं पुष्पहार से सम्मान किया हमारी पलक ने बताया कि मैं आगे जाकर बैंकिंग सेवा करना चाहती हूं। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

MP: शासन द्वारा 22 नगर परिषदों का गठन,इनमे सागर जिले में चार नगर परिषद

MP: शासन द्वारा 22 नगर परिषदों का गठन,इनमे सागर जिले में चार नगर परिषद 

भोपाल। राज्य शासन द्वारा 22 नगर परिषदों  का गठन किया गया है। गठित की गयीं इन नगर परिषदों में  जिला हरदा में नगर परिषद सिलारी, बैतूल में घोड़ाडोंगरी, शाहपुर, मंदसौर में भैंसोदा, शिवपुरी में रन्नौद, भिंड में रौन, मालनपुर, रीवा में डभौरा, शहडोल में बकहो के नाम शामिल हैं। इनकी अधिसूचना जारी हो गई है। 

पढ़े : भाजपा विधायक प्रदीप लारिया के समर्थको ने भोपाल में जताया विरोध, मंत्री बनाने की मांग,
★ उधर सागर विधायक शेलेन्द्र जैन बोले सम्भागीय मुख्यालय से प्रतिनिधित्व नही मिलना चिंताजनक

इसी तरह जिला अनूपपुर में डोला, डूमर कछार, उमरिया में मानपुर, सागर में बिलहरा, सुरखी, मालथौन, बांदरी, सिवनी में केवलारी, छपारा, खरगोन में बिस्टान, बड़वानी में ठीकरी और जिला धार में बाग एवं गंधवानी नगर परिषद का भी गठन किया गया है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive