सागर: आज 7 नए पॉजिटिव मरीज मिले, वही 19 मरीज स्वस्थ होकर खुशी-खुशी घर लौटे ,
सागर । सागर जिले में कोरोना संक्रमण का असर जारी है । लेकिन स्वस्थ्य होकर कोरोना से जंग जीतने वालो की संख्या भी बढ़ती जा रही है। आज बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को वायरोलाॅजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 7 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। संख्या बढ़कर 372 हो गई। वही 19 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस गए। अभी तक 21 मरीजो की मौत हो चुकी है।
आज आई रिपोर्ट के अनुसार उसमे 72 वर्षीय पुरुष लाजपतपुरा वार्ड, 47 वर्षीय पुरुष रामपुरा वार्ड, 29 वर्षीय महिला गोपालगंज, 51 वर्षीय पुरुष बीना, 41 वर्षीय पुरुष शास्त्री वार्ड मोतीनगर, 38 वर्षीय पुरुष बीना, 10 वर्षीय लड़का लाजपतपुरा वार्ड जिला सागर निवासी शामिल हैं।
पढ़े : सागर स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में ,कई कार्यो की मंजूरी,पांच स्कूलों में बनेगे स्मार्ट क्लास रूम
बीएमसी से 19 मरीज स्वस्थ होकर खुशी-खुशी घर लौटे
सागर जिले के लिए मंगलवार की शाम एक अच्छी खबर आई। बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज (बीएमसी) में इलाज करा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित 19 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन मरीजों की मंगलवार को छुट्टी कर दी गई है। उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। मेडिकल टीम ने परीक्षण के बाद इन मरीजों को घर जाने की अनुमति दी गई।19 मरीज जब डिस्चार्ज होकर मेडीकल कॉलेज से बाहर निकल रहे थे उस वक्त कमिष्नर जेके जैन और कलेक्टर दीपक सिंह ने पुष्प वर्षा और तालिया बजाकर मरीजों का स्वागत किया।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z
कमिष्नर श्री जैन ने मेडीकल कॉलेज से स्वस्थ्य होकर घर जाने वाले मरीजों से बात-चीत की। उन्होंने मरीजों से पूछा कि कॉलेज में भर्ती के दौरान कोई दिक्कत तो नही हुई। मरीजों ने बताया कि उनका अच्छी तरह ख्याल रखा गया। अच्छा उपचार हुआ। इस कारण वे स्वस्थ होकर आज खुषी-खुषी घर लौट रहे है। स्वस्थ होकर घर लौट रहे मरीजों ने मेडीकल कॉलेज के डाक्टरों का उपचार के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मेडीकल कॉलेज के डीन डा. आरएस वर्मा, अधीक्षक डा. एस.के. पिप्पल, डा. सुमित रावत, डा. मनीष जैन, डा. शैलेन्द्र पटेल, डा. उमेश पटेल, स्टार्फ नर्स, पैरा मेडीकल स्टॉफ मौजूद था। अब डिस्चार्ज होने वाले 19 मरीज अपने घर पर 14 दिन क्वारांटाइन रहेंगे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------