सागर :16 पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त, पुलिस अधीक्षक ने दी विदाई

सागर :16  पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त,  पुलिस अधीक्षक ने दी विदाई


सागर।  जिला सागर पुलिस से कुल 16 अधिकारी कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए जिनको पुलिस अधीक्षक सागर  अमित सांघी द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम सागर में विदाई दी गई सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी कर्मचारियों मे
1 उप निरीक्षक विष्णु प्रसाद वर्मा 
2  उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार पाठक  
3 उप निरीक्षक एवं  श्री दीपचंद जैन 
4 उप निरीक्षक श्री राजेंद्र शर्मा 
5  उप निरीक्षक ( एम टी )  श्री रमेश कुमार राव
 6  सहायक उपनिरीक्षक श्री मान सिंह यादव 
7 सहायक उप निरीक्षक श्री कुंवर सिंह राजपूत 
8 सहायक उपनिरीक्षक श्री ध्रुव सिंह यादव  
9 प्रधान आरक्षक 1249 श्री सुखराम  
10 प्रधान आरक्षक 1232 श्री शहीद मोहम्मद 
11 प्रधान आरक्षक 463 श्री बृजमोहन दुबे 
12 प्रधान आरक्षक  728 श्री अब्दुल रशीद  
13 प्रधान आरक्षक 1250 श्री गोविंद श्रीवास्तव  
14 प्रधान आरक्षक  श्री सुशील कुमार दुबे 
15  प्रधान आरक्षक  671 श्री राजेंद्र प्रसाद
16  आरक्षक 1241 श्री उमाशंकर रैकवार 


पढ़े : MP: परिवहन विभाग में तबादले

की अपने पद से सेवानिवृत्त हुए सेवानिवृत्ति पर साल श्रीफल एवं पौधा भेंट कर  पुलिस अधीक्षक द्वारा विदाई दी गई।  इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रवीण भूरिया ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विक्रम सिंह   ,रक्षित निरीक्षक  दीक्षित निरीक्षक  जे पी भटेले एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्ति पर मिलने वाले सभी अंतिम स्वात्वों का निराकरण तुरंत करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया एवं सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को आश्वस्त किया आपको कभी भी कोई भी ऐसा काम जो आपको लगे मेरे द्वारा किया जा सकता है आप बेझिझक किसी भी समय स्वयं आकर या फोन द्वारा बता सकते हैं यथासंभव मेरे द्वारा आपकी हर समस्या का समाधान तुरंत किया जाएगा। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

MP:परिवहन विभाग में तबादले

MP:परिवहन विभाग में तबादले

भोपाल। परिवहन विभाग में पांच क्षेत्रीय और सहायक परिवहन अधिकारियों के तबादले हुए है। 
Share:

सागर स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में ,कई कार्यो की मंजूरी,पांच स्कूलों में बनेगे स्मार्ट क्लास रूम


सागर स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में ,कई कार्यो की मंजूरी,पांच स्कूलों में बनेगे स्मार्ट क्लास रूम


 सागर । सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की चौदहवी बैठक में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा जिला कलेक्टर  दीपक सिंह का नये अध्यक्ष के रूप में स्वागत किया गया एवं श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में सागर स्मार्ट सिटी द्वारा सागर शहर में विकसित की जाने वाली विभिन्न परियोजनाओं से जुड़े डी पी आर एवं आर एफ पी प्रारूपों की समीक्षा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा कर स्वीकृति प्रदान की गई । कोरोना महामारी को देखते हुए कुछ डायरेक्टर्स इस मीटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए। 
विचारणीय है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में निम्नांकित प्रस्तावित एजेंडों को शामिल कर निर्णय लिए गए। 
# शहर की विभिन्न स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम के निर्माण फेस-2 में चिन्हित पांच स्कूलो क्रमशः पं. मोतीलाल नेहरू हायर सेकेण्डरी स्कूल कटरा, गर्वमेंट मिडिल स्कूल सुभाषनगर, ज्ञानोदय विधालय, न्यू केंट गर्लस हाई स्कूल, डीएनसीबी हायर सेकेण्डरी स्कूल में छात्र-छात्राओं को डिजिटल क्लास का लाभ देने हेतु स्मार्ट क्लास रूम का निर्माण किया जा रहा है। शहर के सभी स्मार्ट क्लास रूम को गर्वमेंट एक्सीलेंस स्कूल में बनने वाले स्मार्ट स्टूडियो से जोड़ा जायेगा जिससे सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को शहर एवं शहर के बाहर के विषय विशेषज्ञों से अध्ययन का लाभ प्राप्त होगा।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z


बैठक में निम्नांकित प्रस्तावित एजेंडों को शामिल कर सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई। 

# केन्द्र सरकार/राज्य सरकार/नगरनिगम के अंर्तगत आने वाली समस्त हेरिटेज साइटों एवं बुंदेलखंड की पहचान यहां की बावड़ियों का पुनर्विकास कार्य किया जाये।

# भारत सरकार के इंटर्नशिप प्रोग्राम ट्यूलिप को सागर स्मार्ट सिटी में भी लागू किया जाये एवं अधिक से अधिक नये स्नातकों को इसका लाभ सुनिश्चित किया जाये।  

# पुराने बस स्टैण्ड पर कर्मशियल काॅम्प्लेक्स निर्माण एवं नये बस स्टैण्ड के निर्माण कार्य हेतु भूमि आवंटन की व्यवस्था कर प्रारूप तैयार करें। 

# जीआईएस प्लेटफार्म तैयार कर आॅनलाइन मेपिंग के माध्यम से डिजिटल डोर नं. हेतु प्रारूप तैयार करें।

# SHE LOUNGE के माध्यम से महिलाओं को सुविधा देने हेतु डीपीआर एवं आर एफ पी प्रारूप तैयार करें। यह स्मार्ट सिटी परियोजना की एक विशेषता के रूप में शामिल है, जिसका उद्देश्य वाणिज्यिक क्षेत्रों में महिला दुकानदारों और कामकाजी महिलाओं के लिए स्वच्छ शौचालय की सुविधा और अन्य सुविधाएं प्रदान करना है।

 योजना के अनुसार SHE LOUNGE में एक फ्री-टू-यूज वातानुकूलित जोन होगा जहाँ महिला कर्मचारी नैपकिन डिस्पोजर, बैठने की सुविधा के साथ वेटिंग रूम, वाई-फाई, एफएम रेडियो आदि अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकेंगी। 
# स्मार्ट स्वस्थ सागर के अंर्तगत जिला अस्पताल में सिविल कार्य एवं सुद्रढ़ आईटी प्रबंधन की व्यवस्था की जाये। योजना के अनुसार जिला अस्पताल में आमजन के स्वास्थ्य का प्रबंधन करने और प्रक्रिया में समय बचाने के लिए मदद करने की दृष्टि के साथ, ई-स्वास्थ बिना फाइलों और कागजात के आपके स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड का प्रबंधन करेगा। यह आपको किसी भी शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी डेटा या रिपोर्ट को अस्पताल ले जाने से भी राहत देगा। 

पढ़े : ऑनलाइन शिक्षा वर्तमान समय की आवश्यकता : प्रो. डी.पी सिंह

उक्त बैठक में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष  दीपक सिंह, नगरपालिक निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर. पी. अहिरवार, डिप्टी डायरेक्टर (स्मार्ट सिटी मिशन) श्री सी यू रॉय, अन्य निदेशकों में श्री नरेन्द्र वशिष्ठ(MoHUA,Delhi), जे.डी.(TNCP) श्री आर के पाण्डेय, श्री जी एस सलूजा, अधीक्षण यंत्री, नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल, स्वतंत्र निदेशक  नबरून भट्टाचार्यजी, श्रीमति बिंदु नायर, सागर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  राहुल सिंह राजपूत, कंपनी सेक्रेटरी श्री रजत गुप्ता, मुख्य वित्तीय अधिकारी श्रीमति आकांक्षा जुनेजा, पी.एम.सी. के टीम लीडर व एक्सपर्ट एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

स्थानीय निवासियों ने फूल बरसा कर किया कांग्रेस सेवादल का अभिनंदन

स्थानीय निवासियों ने फूल बरसा कर किया कांग्रेस सेवादल का अभिनंदन


सागर । कोरोना संकट के चलते भारी आर्थिक मंदी के दौर में कांग्रेस सेवादल के सेवा अभियान के आज 94 वें दिन संत रविदास वार्ड और रविशंकर वार्ड के परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण कर उनके दुःख तकलीफ को सांझा किया तत्पश्चात् जवाहरगंज वार्ड पहुंचकर कन्टेन्मेंट एरिया में चार परिवारों को राशन वितरण किया एवं प्रदेश संयोजक विजय साहू का जन्मदिन राशन बांटकर मनाया।
आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ पिछडा वर्ग अध्यक्ष राजा सेन, नितिन पचौरी,जयदीप यादव,पार्थ चाचोंदिया,बिट्टू मिश्रा,आदर्श यादव,अजय ठाकुर,अरविंद राजपूत ,ईशू तिवारी,अर्जुन शुक्ला उपस्थित थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

युवा कांग्रेस ने पेट्रोल, डीजल की बेतहाशा मूल्यवृद्धि के खिलाफ किया अर्द्धनग्न प्रदर्शन

युवा कांग्रेस ने पेट्रोल, डीजल की बेतहाशा मूल्यवृद्धि के खिलाफ किया अर्द्धनग्न प्रदर्शन 

सागर  ।  केंद्र की मोदी सरकार  में पेट्रोल, डीजल की बेतहाशा मूल्यवृद्धि और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सागर जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान कांग्रेसजनों ने  साइकिलों से  पैदल  निकालकर अर्द्धनग्न  प्रदर्शन किया। सागर जिला मुख्यालय पर  युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष द्वय संजय मोंटी यादव, अशरफ खान के नेतृत्व  में कांग्रेसजनों ने स्थानीय कालीचरण चौराहे से सिविल लाईन चौराहे तक  साइकिलो के साथ  पैदल  निकालकर अर्द्धनग्न प्रदर्शन करते हुए पेट्रोल और डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ हाथों में तख्तियां और ढ़ोल धमाको के साथ जमकर नारेवाजी करते हुए  डीजल पेट्रोल की मूल्य वृद्धि तत्काल वापस लेने की पुरजोर  माँग की।

पढ़े : सागर :  9  कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या 365 हुई

भारतीय युवा कांग्रेस  के आव्हान पर किए गए इस प्रभावी विरोध प्रदर्शन में म.प्र.कांग्रेस के सचिव द्वय सुरेन्द्र चौबे, अमित रामजी दुबे, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अंकेश हजारी, म.प्र.युवा कांग्रेस  के  प्रवक्ता  आशीष चौबे, युवा कांग्रेस के विधान सभा अध्यक्ष द्वय अंकित जैन,दीपक प्रजापति, युवा कांग्रेस आई. सेल अध्यक्ष प्रदीप सोनी, समन्वयक संदीप चौधरी,चेतन्य पांडेय,राहुल चौबे, अक्षय दुबे आदि ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए केंद्र सरकार से पेट्रोल डीजल के बड़े हुए  दाम वापस लेने की मांग की। 

पढ़े : बीना में ओव्हर ब्रिज निर्माण हेतु खोदे गए गड्ढे में डूबने से दो सगे भाईयों सहित तीन बच्चों की मौत

प्रदर्शन में मुख्य रूप से  प्रियंकर तिवारी,अजय शर्मा, अमन यादव,शुभम जैन,रूपम उमाहिया,वीरेंद्र चौधरी, सुरेन्द करोसिया, अबरार सौदागर,अभिनव चौहान, सुयश पांडेय, रोहित वर्मा, धीरज खरे, गोपाल तिवारी, दिनेश गौर, अजीत सिंह, मयंक तिवारी, आलोक जैन, आलिख नाहर, आमिर कुरैशी, नैतिक चौधरी, समीर मकरानी,रितेश रोहित, ऋषिकेश भट्ट, देशराज यादव, सोहेब कुरैशी,राजा बुन्देला, सलमान खान, अम्बुज चौहान, निशांत आठ्या, सुभम सोनी, शहबाज खान, नस्सू खान, शुभम् पटेल, दीपू शर्मा, हर्ष सेन, अनुज यादव, अमित यादव ,मोहन अहिरवार,सरफराज पठान, अफजल खान,अमित कुशवाहा  सहित बड़ी संख्या में युवा काँग्रेसजन मौजूद थे।
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

बीना में ओव्हर ब्रिज निर्माण हेतु खोदे गए गड्ढे में डूबने से दो सगे भाईयों सहित तीन बच्चों की मौत

बीना में ओव्हर ब्रिज निर्माण हेतु खोदे गए गड्ढे में डूबने से दो सगे भाईयों सहित तीन बच्चों की मौत 


सागर ।( तीनबत्ती न्यूज़ )।मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना थाना अंतर्गत शास्त्री वार्ड नई सब्जी मंडी  एमएस काम्पलेक्स के पास निर्माणाधीन रेलवे ओव्हर ब्रिज हेतु ठेकेदार द्वारा खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को पन्नी बीनने वाले बच्चे उमेश पंथी पिता बबलू पंथी उम्र 12 वर्ष निवासी मडिय कान्हा पिता बबलू पंथी उम्र 9 वर्ष और मुल्लू पिता राजू आदिवासी उम्र 16 वर्ष निवासी नई सब्जी मंडी बीनापानी में डूबने से पानी में डूबने से मौत हो गई है । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम हेतु शव सिविल अस्पताल भेज दिया है । बताया जाता है जहाँ काम लगा हुआ है वहा ठेकेदार द्वारा सुरक्षा का ध्यान नही रखा जा रहा है। जिस्के चलते यह हादसा हुआ। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर : 9 पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या 365 हुई

सागर :  9 पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या 365 हुई



सागर । बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को वायरोलाॅजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 9 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इनमे बैंककर्मी से संक्रमित होने वाके दो मरीज है। 
जिसमें 75 वर्षीय महिला संत रविदास वार्ड, 55 वर्षीय महिला बड़ा बाजार, 59 वर्षीय पुरुष  मनोरमा कालोनी मकरोनिया, 59 वर्षीय पुरुष एकता काॅलोनी, 45 वर्षीय महिला शनिचरी वार्ड, 53 वर्षीय पुरुष गुरूगोविन्द सिंह वार्ड, 31 वर्षीय पुरुष शिवाजी वार्ड, 65 वर्षीय पुरुष सदर बाजार एवं 26 वर्षीय पुरुष जरूवाखेड़ा जिला सागर निवासी शामिल हैं।       

सागर जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर  365 हो गई है। अभी तक 21 मरीजो की मौत हो चुकी है।  


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


कंटेनमेंट क्षेत्रों में किया गया सैनिटाईज

कोरोना वायरस व्यक्ति मिलने के पश्चात धर्मेंद्र सेन के मकान से दौलत गोस्वामी के मकान तक गोस्वामी मंदिर इंदिरा नगर वार्ड थाना सिविल लाइन, पंकज तिवारी के मकान से सतीश चैक से के मकान तक सनराइज टाउन, प्रकाश चैरसिया के मकान से विजय चैरसिया के मकान तक शिव विहार कॉलोनी तिली वार्ड थाना सिविल लाइन, रामकृष्ण सेन के मकान से छेदी बाबू के मकान तक जैन धर्मशाला काकागंज बाद थाना मोती नगर, राम चरण रैकवार एडवोकेट के मकान से भैयालाल अहिरवार के मकान तक मोंगा बधान रोड थाना मोती नगर, बद्री महाराज की दुकान से राजेश पवार की दुकान तक रावत मार्केट श्री राम चैक मोहन नगर वार्ड थाना मोती नगर, मोहम्मद रफी के मकान से इंजीनियर नरेंद्र यादव के मकान तक कमरिया फर्श केशव गंज वार्ड थाना मोती नगर, दिनेश यादव के मकान से राजा ठाकुर के मकान तक छत्रसाल अखाड़े के पास रामपुरा वार्ड थाना कोतवाली, जगदीश प्रसाद अहिरवार के मकान से द्वारका प्रसाद अहिरवार के मकान तक गुरुद्वारा के सामने वाली गली भगवानगंज वार्ड थाना कैंट, गायत्री किराना से रामू कैमया के मकान तक गुरु गोविंद सिंह वार्ड थाना कैंट को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया। इसके पश्चात पूरे क्षेत्रों में कीटनाशक दवा, सैनिटाइजर एवं पावडर का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे मौजूद थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

हौसलों से बड़ी दिव्यांगता नहीं : दिव्यांग शुभी खरे

हौसलों  से बड़ी दिव्यांगता नहीं : दिव्यांग शुभी खरे


सागर ।  यदि हौसले बुलंद हो तो कोई भी बीमारी बड़ी नहीं हो सकती और न ही हौसलों से बड़ी दिव्यांगता। साथ में परिवार का भी साथ मिल जाए तो हर ख्वाहिश पूरी हो सकती है। उक्त बात बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कंटरजेंसी में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर दमोह निवासी सुश्री शुभी खरे ने कहीं । सुश्री खरे बताती है कि बचपन से ही मैं दोनो पैरों से दिव्यांग पैदा हुई तो सभी ने मुझे अच्छी दृष्टि से नही देखा पर मेरी माँ एवं पिता ने मुझे बहुत ही प्यार दिया और मेरी आत्मशक्ति को बढ़ाया मेरा हमेशा उत्साह बढ़ाया।  मैं बड़ी होती गई मुझे डांस का बहुत ही शौक था तब मेरे  माता पिता एवं बड़ी बहन ने पूरा सहयोग किया ओर मुझे डांस  में प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने मध्यप्रदेश स्तर पर सम्मानित किया ।  
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


सुश्री खरे बताती है कि मुझे बचपन से ही डांस एवं स्टेनोग्राफर बनने का बहुत शौक था किंतु परिस्थितियों के कारण अपने मुकाम तक नहीं पहुंच पाई। लेकिन मेरे हौसलों एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी मिल गई। शुभी खरे कहती है की कभी भी इंसान को हार नहीं माननी चाहिए चाहे परिस्थितियां कैसी भी हो। बस हौसले, दृढ़इच्छाशक्ति, आत्मविश्वास और कठोर परिश्रम से सफलता जरूर मिलती है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive