मजदूर परिवार की बेटी के विवाह में मदद करके सेवादल का सेवा अभियान जारी

मजदूर परिवार की बेटी के विवाह में मदद करके सेवादल का सेवा अभियान जारी


सागर। कोरोना महासंकट और आर्थिक मंदी के इस दौर में सागर शहर कांग्रेस सेवादल ने सेवा अभियान के 92 वें दिन एक मजदूर परिवार की बेटी के विवाह में राशन सामग्री,कपडे,तेल आदि बेटी को देकर उसके विवाह में आने वाली परेशानी को दूर किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदीप गुप्ता और राममोहन दुबे विशेष रूप से उपस्थित थे। संपूर्ण कार्यक्रम रामबाग मंदिर में संपन्न हुआ। कोरोना आपदा,लाकडाऊन और आर्थिक मंदी के कारण इस मजदूर परिवार की स्थिति बडी दयनीय थी सेवादल की इस मदद से मजदूर परिवार में खुशी की लहर है बिटिया ने स्वयं सेवादल का भावभिवोर होकर अभिनंदन किया।


पढ़े : सागर में 9 नए मरीज मिले, इनमे कोर्ट का क्लर्क, महिला शिक्षक शामिल, महुआखेड़ा में मजदूर मिला संक्रमित

पढ़े : बीएमसी के चार डॉक्टर्स पर वेतन के  आहरण पर लगी रोक हटी

इस अवसर पर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,पार्थ चाचोंदिया, ईशु तिवारी,आदर्श यादव, अजय ठाकुर,अरविंद ठाकुर आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी व कार्यवाही की मांग को लेकर आईजी को दिया ज्ञापन कांग्रेसजनों ने


कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी व कार्यवाही की मांग को लेकर आईजी को दिया ज्ञापन कांग्रेसजनों ने 


सागर। विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव पर नगर पलिका के पूर्व अध्यक्ष मुकेश टंडन एवं उसके समर्थकों द्वारा कातिलाना हमला किए जाने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने के खिलाफ शहर- जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के निर्देशन में वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के नाम सागर आईजी अनिल शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
 आई जी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे , प्रवक्ता एवं  डॉ संदीप सबलोक प्रदेश सचिव अमित रामजी दुबे  पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, विमल जैन ,पप्पू गुप्ता सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, शरद पुरोहित चक्रेश सिंघई डॉ सीबी तिवारी जाहिद ठेकेदार   आदि ने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ती कीमतों के विरूद्ध कांग्रेस के शांतिपूर्ण विरोध तथा अपनी ही पार्टी की अंतर्कलह से सरकार चलाने में फेल होने की हताशा में भाजपा द्वारा कांग्रेसजनों पर अपराधिक हमले किए जा रहे है। कांग्रेसजनों ने आरोप लगाया कि इसी अराजक मंशा के चलते विदिशा में कांग्रेस पार्टी के विधायक शशांक भार्गव के ऊपर नगर पलिका के पूर्व अध्यक्ष मुकेश टंडन एवं उसके सौ-डेढ़ सौ समर्थकों द्वारा जानलेवा हमला किया गया है।

पढ़े : सागर में 9 नए मरीज मिले, इनमे कोर्ट का क्लर्क, महिला शिक्षक शामिल, महुआखेड़ा में मजदूर मिला संक्रमित

पढ़े : बीएमसी के चार डॉक्टर्स पर वेतन के  आहरण पर लगी रोक हटी



कांग्रेसजनों द्वारा आई जी को सौपे गए ज्ञापन में स्वस्थ लोकतंत्र तथा प्रदेश में शांति व्यवस्था के लिए विदिशा की उक्त घटना में नामजद आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर कानून सम्मत कार्यवाही किए जाने की मांग की गई।

 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बीएमसी के चार डॉक्टर्स पर वेतन आहरण पर लगी रोक हटी

बीएमसी के चार डॉक्टर्स पर वेतन आहरण पर लगी रोक  हटी

@विनोद आर्य

सागर। (तीनबत्ती न्यूज )। सागर सम्भाग के कमिश्नर जे के जैन द्वारा बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के चार डॉक्टर्स  के वेतन आहरण को लेकर लगाई गई रोक को हटा दिया गया है। कल शुक्रवार को कमिश्नर ने बीएमसी की निरीक्षण जांच रिपोर्ट के बाद   बुंदेलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर एवं चिकित्सा महाविद्यालय के डॉ सुलभ जैन, डॉ धर्मेन्द्र कनेरिया, डॉ हिमांशु सिंह, डॉ ऐश्वर्या चतुर्वेदी के वेतन आहरण पर रोक लगा दी थी।
इसके साथ सैम्पलों की देरी को लेकर डीन डॉ आर एस वर्मा और डॉ सुमित रावत से स्पष्टीकरण मांगा था। इसके बाद आज डॉक्टर्स ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है। कल काली पट्टी  बांधकर डॉक्टर्स आंदोलन  करेंगे। 

ड्यूटी के दौरान हुई पुलिस कर्मी की मौत,
एसपी ने मुक्तिधाम में पहुचकर दी श्रद्धांजलि

इसी बीच आज एक नए आदेश के तहत  बुंदेलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर एवं चिकित्सा महाविद्यालय के डॉ सुलभ जैन, डॉ धर्मेन्द्र कनेरिया, डॉ हिमांशु सिंह, डॉ ऐश्वर्या चतुर्वेदी के वेतन आहरण पर लगी रोक को हटा दिया गया है।  प्रशासकीय अधिकारी, वित्त बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविधालय सागर ने ये आदेश जारी किए। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर में 9 नए मरीज मिले, इनमे कोर्ट का क्लर्क, महिला शिक्षक शामिल, महुआखेड़ा में मजदूर मिला संक्रमित

सागर में 9 नए मरीज मिले, इनमे कोर्ट का क्लर्क, महिला शिक्षक शामिल, महुआखेड़ा में मजदूर मिला संक्रमित


सागर । सागर में शनिवार को 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले ।जिनमें कोर्ट के 35वर्षीय क्लर्क पॉजिटिव पाये गए। ये तिली रोड के निवासी हैं । इसके अलावा चकराघाट से 30 साल के इलेक्ट्रिक दुकान संचालक, सदर  निवासी 40 वर्षीय पुरूष , राजाबिलहरा के महुआखेड़ा के 40 साल के मजदूर , 20 साल के केटरिंग संचालक , तिली के 38 साल के चाट के दुकानदार , तिलकगंज के 26 साल के किराना व्यवसायी , तिली की ही 39 साल की महिला शिक्षक और लाजपतपुरा वार्ड की 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं । आज दो मरीज ठीक हुए । 
सागर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़कर 336 हो गई है। 

पढ़े : ड्यूटी के दौरान हुई पुलिस कर्मी की मौत ,एसपी ने मुक्तिधाम में पहुचकर दी श्रद्धांजलि

कंटेनमेंट क्षेत्रों में किया गया सैनिटाईज
कोरोना वायरस व्यक्ति मिलने के पश्चात एमआईजी-57 से एमआईजी-48 तक, फैज 1, सनराइज मेगासिटी केंद्र विद्यालय 3 के सामने, बाघराज वार्ड, थाना मोतीनगर, प्रदीप सेमरवाले के घर से राकेश सुत वाले के घर तक, पलोटन स्कूल के सामने, इतवारा बाजार, लक्ष्मीपुरा वार्ड क्रमांक 42, थाना कोतवाली, विजय जाटव के घर से राजकुमार हरियानी के घर तक, झांसी रोड़ राठौर बंगले के सामने, गुरु गोविंद वार्ड, थाना कैंट को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया। इसके पश्चात पूरे क्षेत्रों में कीटनाशक दवा, सैनिटाइजर एवं पावडर का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे मौजूद थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

हमारा इतिहास सबसे प्राचीन कोई नहीं मिटा सका-पूर्व कुलपति दीपक तिवारी


हमारा इतिहास सबसे प्राचीन कोई नहीं मिटा सका-पूर्व कुलपति दीपक तिवारी
पत्रकार ब्रजेश राजपूत की आने वाली पुस्तक "वो 17 दिन" के पोस्टर का विमोचन

★शिवना के मंच से लेखकों की पुस्तकों का विमोचन

सीहोर। हमारा इतिहास सबसे प्राचीन है, इसको कोई मिटा नहीं सका है, यूरोप, चीन और अमेरिका आदि का इतिहास मात्र दो से तीन हजार वर्ष पूर्व का है। पुस्तक एक सोच व सच्चा हमसफर है। यह इंसान की सभ्यता को परिभाषित करती है। लोगों की विचारधारा लेखक की लेखनी से प्रभावित होती है। एक दौर था जब आजादी के बाद कंटेंट विदेशों से आता था, लेकिन अब सर्वाधिक कंटेंट भारत से आ रहे हैं, जो हिंदुस्तानी सभ्यता व संस्कृति को मुकाम तक पहुंचा रहे हैं। उक्त विचार शहर के बस स्टैंड सम्राट कॉप्लैक्स स्थित पीसी लेब में आयोजित शिवना प्रकाशन मंच पर आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान यहां पर मौजूद माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति दीपक तिवारी ने कहे। 

पढ़े : ड्यूटी के दौरान हुई पुलिस कर्मी की मौत एसपी ने मुक्तिधाम में पहुचकर दी श्रद्धांजलि

श्री तिवारी ने कहा कि लेखक और साहित्यकार के लिए भाषा न केवल एक औजार है बल्कि एक ऐसा सेतु भी जिसके जरिए वह दूसरों तक पहुंच कर अपनी कल्पना और संवेदना से उसे ज्यादा मानवीय ज्यादा संवेदनशील बनाने की अघोषित और संवेदनशील कोशिश करता है। 

उन्होंने इस मौके पर लेखक ब्रजेश राजपूत की वो 17 दिन, लेखक मोतीलाल आलमचंद्र की सांची दानं और लेखक ज्योति ठाकुर की पुस्तक सफर में धूप बहुत थी  की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उक्त तीनों लेखकों की पुस्तकें उनके संघर्ष की अपनी कहानी है। उन्होंने भी अपनी दो पुस्तकों के बारे में विचार प्रकट किए। 
शनिवार को आयोजित शिवना प्रकाशन पुस्तक विमोचन में अपने-अपने क्षेत्रों में तीन लेखकों की पुस्तकों का विमोचन किया गया। जिसमें विशेष लेखक ब्रजेश राजपूत की वो 17 दिन की आगामी पुस्तक का पोस्टर रिलीज किया गया, इस पुस्तक में कांग्रेस की सत्ता के जाने और प्रदेश में भाजपा की सत्ता के आने का खेल उजागर किया गया है, वहीं लेखक श्यामपुर के तहसीलदार मोतीलाल आलमचंद्र की सांची दानं और लेखक राजधानी भोपाल की अजाक पुलिस अधीक्षक ज्योति ठाकुर की पुस्तक सफर में धूप बहुत थी की पुस्तक शामिल है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए नगर के प्रसिद्ध लेखक पंकज पुरोहित सुबीर ने कहा कि आज के दौर में साहित्य को बढऩे वाले बहुत है, आज समाज में कई लेखक हैं, हर लेखक को सामने आना चाहिए, आज लेखक बनना आसान है, आज मोबाइल इंटरनेट के चलते लिखा पूरी दुनिया तक पहुंच रहा है। इसलिए साहित्य की ओर लोगों का रुझान बढऩे लगा है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर विनोद चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव आदि ने भी मंच से यहां पर मौजूद मीडिया और साहित्कारों को संबोधित किया और कहा कि कोरोना संक्रमण काल के बाद पहली बार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सादगी के साथ कार्यक्रम समापन कराया गया। अतिथियों को प्रतीक चिंह का वितरण वरिष्ठ समाजसेवी अनिल पालीवाल, उमेश शर्मा, कैलाश अग्रवाल, सुनील भालेराव आदि ने किया।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

ड्यूटी के दौरान हुई पुलिस कर्मी की मौत, एसपी ने मुक्तिधाम में पहुचकर दी श्रद्धांजलि


ड्यूटी के दौरान हुई पुलिस कर्मी की मौत, एसपी ने मुक्तिधाम में पहुचकर दी श्रद्धांजलि


@राजेश चौरसिया


छतरपुर । नगर के सिविल लाइंस थाने में पदस्थ हवलदार रामस्वरूप शर्मा का ड्यूटी के दौरान निधन हो गया था जहां नवागत पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने मुक्तिधाम पहुंचकर अपनी भावपूर्ण श्रृदांजलि अर्पित की है।
जानकारी के मुताबिक दिवंगत हवलदार का हार्ट का आपरेशन हो चुका था और वह अपनी ड्यूटी बखूबी ईमानदारी से निभा रहे थे। परसों जब वह थाने से घर पहुंचे कि पुनः थाने पहुंचने का संदेश मिला। जहां वह ड्यूटी के लिए रवाना होते इसके पहले ही उन्हें सिर में तेज दर्द उठा।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

 उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। फिर उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया। लेकिन उनकी प्राणरक्षा नहीं की जा सकी। स्व.शर्मा बडामलहरा ब्लाक के ग्राम बमनी के रहने वाले थे। अंतिम संस्कार के मौके पर एसपी सहित अन्य अधिकारी-पुलिसकर्मी मौजूद थे।
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर में थोक दुकानें सात बजे तक खुलेंगी, रविवार को रहेगी बन्द , व्यापारियों ने किया निर्णय

सागर में थोक दुकानें सात बजे तक खुलेंगी, रविवार को रहेगी बन्द , व्यापारियों  ने किया निर्णय


सागर । नगर के थोक व्यापारियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से आपस में संवाद कर सप्ताह में एक दिन रविवार को दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया. साथ ही प्रतिदिन शाम 7 बजे तक ही अपने-अपने व्यापारिक केंद्र खुलेंगे. यह निर्णय एक जुलाई से लागू माने जायेंगे.
नगर के कटरा बाजार, नया बाजार के थोक किराना, दाल, चावल, शक्कर, तेल, सूखा मेवा, पान मसाला, जनरल एवं सौंद्रर्य प्रशाधन के दुकानदारों ने आपस में बातचीत कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि थोक व्यापारी प्रतिदिन सायंकाल 7 बजे तक दुकानें संचालित करेंगे। इसके साथ ही सप्ताह में एक दिन रविवार को पूर्ण अवकाश रखा जायेगा। 

पढ़े : बीएमसी के डीन और डॉक्टर्स पर कार्यवाही के खिलाफ लामबन्द हुए डॉक्टर्स,
29 जून से अनिश्चित कालीन हड़ताल, कमिश्नर के फैसले से नाराजगी

संवाद में अशोक तपा, अशोक वीर, वीरेंद्र मालथौन, सपन बाछल, राजा नागवानी, किशन कैलाश लहरवानी, राजेश साहू, प्रशांत केशरवानी, सुरेंद्र जैन, सट्टू, अतिशय जैन, आशीष गुप्ता, विनीत वैभव मोदी, अमर जगाती, शुभम, हनी मोदी,संजय जैन ,राजेश ,लखन साहू ,मोना केसरवानी, महेश पंडा, मुकेश  पिंजामल, राजेश  रामरस  ,सुरेश एसआर ,सोनी गणेश किराना   एवं अन्य समस्त थोक व्यापारियों ने एक स्वर से संवाद के निर्णयों को एक जुलाई से लागू कराने की बात भी कही.

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


 मालूम हो कि कोरोना महामारी के बीच ढाई माह लॉक डाउन रहने के बाद एक जून से अनलॉक वन शुरू होने के साथ ही बाजारों में भीड़ पडऩे लगी. जिसके चलते सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराना भी मुश्किल हो गया है. साथ ही दुकाने खुलने और बंद होने का समय निर्धारित होने से व्यापारियों के साथ-साथ आमजन भी घरों से अनावश्यक निकलने से बच सकेंगे.इस  नवीन जीवन शैली के माध्यम से व्यवसायियों के द्वारा  कोरो ना महामारी  से आमजन   की सुरक्षा की  , प्रशासन को सहयोग तथा स्वयं की सुरक्षित रहने  की भावना निहित हैl

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीडिया (अभियोजन) की समीक्षा बैठक,सागर की हुई सराहना

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीडिया (अभियोजन) की समीक्षा बैठक,सागर की हुई सराहना

सागर। मध्य प्रदेश लोक अभियोजन विभाग अंतर्गत समस्त संभागीय जनसंपर्क अधिकारी एवं मीडिया प्रभारी /सहायक मीडिया प्रभारी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उक्त समीक्षा बैठक में  जिला कलेक्ट्रेट ऑफिस के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल से अधिकारीगण ने अपनी उपस्थिति दी।

पढ़े : बीएमसी के डीन और डॉक्टर्स पर कार्यवाही के खिलाफ लामबन्द हुए डॉक्टर्स,
29 जून से अनिश्चित कालीन हड़ताल, कमिश्नर के फैसले से नाराजगी

लोक अभियोजन संचालक/ महानिदेशक  पुरुषोत्तम शर्मा संचालनालय, भोपाल म.प्र. के आदेशानुसार  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक  आयोजित की गयी। जिसका आयोजन प्रमुख जनसम्पर्क अधिकारी  श्रीमती मौसमी तिवारी द्वारा किया गया। बैठक में  मध्य प्रदेश के सभी जिलो से जनसम्पर्क अधिकारी (अभियोजन), मीडिया प्रभारी, सहा. मीडिया प्रभारी एवं मीडिया सहायक उपस्थित हुए। प्रमुख जनसम्पर्क  ने मीडिया संबंधी समस्या एवं सुझाव से, जोकि सभी जिलों के अधिकारियों द्वारा दिये गए,  संचालक को अवगत कराया। श्री शर्मा जी ने उन समस्याओं एवं सुझाव पर संज्ञान लिया और उचित दिशा निर्देश प्रदान किये। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


संचालक ने  सभी को कोविड 19 से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश एवम टिप्स दिए एवं सागर अभियोजन की सराहना की। मुख्यालयीन कार्य  हेतु  30000 रूपए का बजट एवं  एडीपीओ सौरभ डिम्हा को  उत्कृष्ट कार्य हेतु,  प्रोत्साहन स्वरूप, उच्चतर स्टोरेज क्षमता का मोबाइल प्रदान करने की घोषणा की। बैठक में जनसंपर्क अधिकारी  अमित कुमार जैन, मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा, सहा. मीडिया प्रभारी  अमित जैन, मीडिया सहायक  हेमंत त्रिपाठी एवं  विपिन रैकवार उपस्थित हुए।

 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive