Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कोरोना आपदा में मदद करते हुए तीन माह हुए सेवादल कांग्रेस को

कोरोना आपदा में मदद करते हुए तीन माह हुए सेवादल कांग्रेस को

सागर। कोरोना महासंकट से बचाव के लिये लगे लाकडाऊन से आज तक सेवादल को अपने सेवा अभियान को 90 दिन मतलब तीन माह पूर्ण हो गये है।इस बीच शहर के हर कौने में जाकर सेवादल ने जरूरतमंदो की राशन से मदद की है और समय-समय पर दवाई और ईधन से भी जरूरतमंदों की सहायता कर सच्चे साथी होने का परिचय दिया है।

पढ़े : स्मार्ट सिटीज मिशन एवं अन्य योजनाओं की सफल पांचवी वर्षगांठ पर हुई वीडियो काॅन्फ्रेंस*

इसी तरह आज भी अंबेडकर वार्ड, गांधीचौक वार्ड के जरूरतमंद परिवारों को आटा-दाल-चावल-बिस्किट-दूध आदि वितरित किया गया और आज सेनेटाइजर और मास्क भी इन परिवारों को वितरित किये गये।तीन महीने से ही हर एक परिवार को कोरोना से बचाव के लिये उपयोगी सावधानियों से भी अवगत कराया गया जिससे संक्रमित होने से बचा जा सके।
90 दिन में सेवादल तकरीबन 2200 परिवारों तक मदद पहुंचा चुका है, आज सेवादल अध्यक्ष ने उन सभी का धन्यवाद व्यक्त किया जिनने सेवादल के सेवा अभियान को समय-समय पर मदद की और अध्यक्ष ने कहा कि अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाना ही सच्ची देशसेवा है, साथ ही साथ विश्वास दिलाया कि हर सुख-दुख में सेवादल परिवार जरूरतमंदों के साथ खडा है। 

पढ़े : सागर जिले में 22 प्रधान आरक्षक/आरक्षकों के तबादले

पढ़े : सागर 10 पॉजिटिव मरीज मिले, रहली में मिले चार मरीज,संख्या बढ़कर 317

इन 90 दिनों मे सेवा अभियान की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित दुबे रामजी, सेवादल प्रदेश अध्यक्ष डा.सतेन्द्र यादव के साथ सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी टंडन भी खुले दिल से इस कार्यक्रम का प्रोत्साहन कर चुके हैसेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी, जयदीप यादव,पार्थ चाचोंदिया,बिट्टू मिश्रा,अरविंद राजपूत,अजय ठाकुर आदि सेवादल सदस्य उपस्थित रहे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर जिले में 22 प्रधान आरक्षक/आरक्षकों के तबादले

सागर जिले में 22 प्रधान आरक्षक/आरक्षकों के तबादले

सागर। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने सागर जिले के 22 प्रधानारक्षको और आरक्षकों के तबादला आदेश जारी किए है। 
Share:

सागर 10 पॉजिटिव मरीज मिले, रहली में मिले चार मरीज,संख्या बढ़कर 317

सागर 10 पॉजिटिव मरीज मिले, रहली में मिले चार मरीज,संख्या बढ़कर 317

सागर ।  बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को वायरोलाॅजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 8 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
जिसमें 47 वर्षीय पुरूष बीना रिफाईनरी, 31 वर्षीय पुरूष वार्ड-7 रहली, 48 वर्षीय पुरूष बीना रिफाईनरी, 70 वर्षीय पुरूष बाहूवली कालोनी, 31 वर्षीय महिला वार्ड-15 पटनागंज रहली, 31 वर्षीय महिला वार्ड-15 पटनागंज रहली, 25 वर्षीय महिला भगत सिंह वार्ड एवं 50 वर्षीय महिला वार्ड-15 पटनागंज रहली निवासी शामिल हैं।

उधर इसके अलावा गढाकोटा और ढाना के एक एक मरीज भोपाल में पॉजिटिव पाए गए है। जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 317 हो गई है। स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 228 है।

कंटेनमेंट क्षेत्रों में किया गया सैनिटाईज

 कोरोना वायरस व्यक्ति मिलने के पश्चात नवीन केशरवानी के घर से राजेश केशरवानी सर्वजल वाले के घर तक, भीतर बाजार शीतला माता मंदिर के पास, जवाहरगंज वार्ड, थाना कोतवाली, भीतर बाजार, मोहम्मद शफीक के घर से मोहम्मद सानू के घर तक, कक्कू का बगीचा एवं नूरबाग मस्जिद के पास, तिलकगंज वार्ड क्रमांक 14, थाना कोतवाली, को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया। इसके पश्चात पूरे क्षेत्रों में कीटनाशक दवा, सैनिटाइजर एवं पावडर का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे मौजूद थे।
इसके अलावा जॉन क्रमांक-2 तिलकगंज वार्ड कक्कू का बगीचा नूर बाग मस्जिद के पास कोरोना पॉजिटिव मरीज नासिर के मकान के पास ओर पूरे एरिया में कीटनाशक दवाओं और हेंड मशीन से सेनेटाइज कराया गया और सफाई कराई गई है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

स्मार्ट सिटीज मिशन एवं अन्य योजनाओं की सफल पांचवी वर्षगांठ पर हुई वीडियो काॅन्फ्रेंस



स्मार्ट सिटीज मिशन एवं अन्य योजनाओं की सफल पांचवी वर्षगांठ पर हुई वीडियो काॅन्फ्रेंस  

सागर । भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा आज स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर एक वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता आवास और शहरी मामलों के मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने की।
मंत्री ने केवल पांच वर्षों की अवधि में परियोजना में काफी सफलता हासिल करने के लिए स्मार्ट सिटी मिशन के सभी हितधारकों के लिए अपनी प्रशंसा और बधाई प्रेषित की। उन्होंने मिशन की सफलता का श्रेय सहकारी संघवाद और सभी क्षेत्रों से सहयोगात्मक और समन्वित प्रयासों की भावना को दिया। उन्होंने शहरी नियोजन एवं विकास हेतु चल रहीं अन्य योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) और अटल मिशन फॉर कायाकल्प और शहरी परिवर्तन (एएमआरयूटी) नामक अन्य परियोजनाओं में हुई प्रगति पर भी प्रकाश डाला। 
विगत तीन माह से कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के चलते सभी विकास कार्य बंद रहे और वर्तमान समय में कोरोना के साथ फाइट करते हुए पुनः रूके हुए कार्यो को प्राथमिक्ता एवं पूर्ण सावधानी से संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया। शहरी गरीबों एवं श्रमिकों हेतु चलाई जा रही योजनाओं के साथ ही नए स्नातक छात्र-छात्राओं को इनर्टनसिप प्रदान करने के उद्देश्य से चल रही महत्वाकांक्षी योजना TULIP(The Urban Learning Internship Program) का लाभ अधिक से अधिक जन को मिले।   

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


विचारणीय है कि 25 जून 2015 को लॉन्च किया गया, स्मार्ट सिटीज मिशन, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत एक फ्लैगशिप योजना है। भारत सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का लक्ष्य भारत भर में 100 स्मार्ट शहरों का निर्माण करना है, जो नियोजित शहरीकरण और पड़ोसी शहरों के लिए एक सहायक प्रणाली के रूप में सतत विकास पर ध्यान केंद्रित करते हैं। इसमें बुनियादी सुविधाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, आईटी पहुंच, डिजिटलीकरण, ई-गवर्नेंस, सतत विकास, सुरक्षा और सुरक्षा के प्रावधान के साथ उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे का विकास भी शामिल है। जो आय में अधिक रोजगार और वृद्धि करके शहरी केंद्रों के आर्थिक विकास पर भी जोर देता है।

वीडियो कॉन्फ्रेंस में देश प्रदेश के आला अधिकारियों सहित सागर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  राहुल सिंह राजपूत, कंपनी सचिव रजत गुप्ता, प्रोग्रामर अंमृतांश मालवीय आदि शामिल हुए।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

जीतू पटवारी का पुतला जलाया,भाजपा महिला मोर्चा ने

जीतू पटवारी का पुतला जलाया,भाजपा महिला मोर्चा ने

सागर। काँग्रेस विधायक पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का बेटियों को लेकर विवादित बयान पर उनका पुतला दहन किया।प्रदेश प्रभारी महिला विंग सागर जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी इंदु चौधरी ने समस्त देश की मातृशक्ति से माफ़ी मांगने की मांग की हैएवं अपने शब्द वापस ले अन्यथा उनके ऊपर केस दर्ज करने की प्रशासन से मांग की है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


 कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष लता बनखेड़े, वंदना दुबे देवरी, रितेश मिश्रा, मनीष चौबे, श्वेता यादव, लीना रैकवार, सुषमा यादव, राधा ठाकुर, जयंति मौर्य, मेघा दुबे, मणि सोनी, विक्रम सोनी, मोनू जैन अनेक कार्यकर्ताओ ने नारेबाज़ी और प्रदर्शन किया।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, प्रशासन को



प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, प्रशासन को

सागर। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सागर  ने  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ।ज्ञापन में मुख्य रूप से निशुल्क एवं बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सत्र 2016-17 तथा 2017-18 के कुछ  विद्यालयों को तकनीकी कारणों से अब तक भुगतान ना होने के कारण मैनुअल भुगतान की प्रक्रिया अपनाने के लिए निवेदन किया है l
आरटीई के अंतर्गत अध्ययनरत विद्यार्थियों की फीस प्रतिपूर्ति सत्र 2018-19 एवं 2019-20 की प्रतिपूर्ति पूरे प्रदेश के विद्यालयों में अति शीघ्र कराने के लिए भी निवेदन किया है l

कोरोनावायरस संक्रमण के कारण उपजी परिस्थितियों में विद्यालय संचालकों के समक्ष आर्थिक समस्याओं का पहाड़ खड़ा हो गया है l  विद्यालय प्रारंभ ना हो पाने की दशा में, कार्यरत स्टाफ तथा शिक्षकों को वेतन देना भी दूभर हो गया है l प्राइमरी तथा मिडिल कक्षा तक संचालित होने वाले विद्यालयों के समक्ष तो आर्थिक समस्याएं सुरसा की तरह मुंह बाए खड़ी है l
 एक तरफ अभिभावक विद्यालय का शुल्क देने में असमर्थ है, तो दूसरी ओर शासन चार चार साल से निशुल्क एवं बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत पड़ने वाले विद्यार्थियों की फीस प्रतिपूर्ति की राशि भी विद्यालयों को भुगतान नहीं कर रहा है l
ऐसी परिस्थितियों में विद्यालय संचालकों के सामने यक्ष प्रश्न खड़ा हो गया है l इस समस्या के निदान के लिए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने शासन के समक्ष सुझाव प्रेषित किया है, कि निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की लॉकडाउन के समय की फीस यदि शासन भर दे तो उससे एक ओर अभिभावकों को राहत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर निजी विद्यालय संचालक भी आर्थिक समस्याओं से निजात पा सकेंगे l

सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र के ऊपर शासन लगभग 20000/-  से ₹25000/-  प्रतिवर्ष खर्च करता है l यदि निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के प्रति भी शासन संवेदनशीलता दिखाएं तो, इसमें जन सामान्य की भलाई, तथा निजी स्कूल संचालकों को भी राहत मिल सकेगी lआगे आने वाले समय में जब विद्यालय खुलेंगे तो विद्यालयों के ऊपर थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर, अतिरिक्त वाहन व्यय, का भी अतिरिक्त भार पड़ेगा l इस हेतु भी निजी विद्यालय संगठन ने शासन के समक्ष अपनी मांग रखी है, कि शासन इन सब वस्तुओं की आपूर्ति निजी विद्यालयों को कराने की कृपा करें l

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


निजी विद्यालय हमेशा से शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर शिक्षण के राष्ट्रीय उद्देश्य को पूर्ण करने में सर्वथा सहायक रहे हैं अतः इस आपातकाल में सरकार को निजी विद्यालयों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनके कर्मचारियों तथा शिक्षकों के वेतन भुगतान की व्यवस्था का उपाय सोचना ही होगा l प्रत्येक बच्चे इस राष्ट्र की धरोहर है और उसकी शिक्षा का अधिकार, सरकार का दायित्व है l इस दायित्व को पूर्ण करने में निजी विद्यालय संगठन शासन से मांग करता है, की निजी विद्यालयों की आर्थिक दशा को देखते हुए उन्हें आर्थिक पैकेज दिया जाना चाहिए l

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

निस्वार्थ भावना के साथ कांग्रेस सेवादल के सेवा अभियान का 89 वां दिन


निस्वार्थ भावना के साथ कांग्रेस सेवादल के सेवा अभियान का 89 वां दिन

सागर । कोरोना के प्रकोप के चलते आर्थिक मंदी के दौर मे सेवादल परिवार ने 89 दिन से जारी राशन वितरण की श्रृंखला को आगे बढाते हुये आज रामबाग मंदिर प्रागंण मे राजीव नगर वार्ड,वल्लभनगर वार्ड और भगतसिंह वार्ड की 17 मजदूर ,गरीब परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया ।वितरण के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखा गया,महिलाओ के हाथो को सैनेटाईजर से साफ कराया गया।

पढ़े : बीना रिफायनरी सहित सागर जिले में  6 नए पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या बढ़कर हुई 307 ,कटरा और भीतर बाजार में मिले मरीज

पढ़े : पेट्रोल और डीजल की बेतहाशा मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने साइकिल और पैदल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया

पढ़े : डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामो को लेकर कांग्रेस ने किया सुरखी विधानसभा क्षेत्र में धरना-प्रदर्शन

 सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कोरोना महामारी से बचने के लिये विशेष सावधानियों से महिलाओं को जागृत किया।राशन मे आटा-दाल-चावल-बिस्किट-दूध आदि वितरित किया गया।राशन वितरण मे सहयोगकर्ता के रूप मे सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के अलावा नितिन पचौरी, जयदीप यादव,प्रवीण यादव, अंकुर यादव, ,अजय ठाकुर,अरविंद राजपूत आदि सेवादल परिवार के सदस्य मौजूद थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

साक्षर महिला केन्द्र को एसबीआई ने दी चार सिलाई मशीनें और एक पीको मशीन


साक्षर महिला केन्द्र को एसबीआई ने दी चार सिलाई मशीनें और एक पीको मशीन


भोपाल। अपनी सामाजिक सेवा बैंकिंग गतिविधि के तहत भारतीय स्टेट बैंक महिला सशक्तिकरण तथा उनके स्वावलंबन के लिए समय समय पर पहल करता रहा है। इसी तारतम्य में एसवीआई
महिला क्लब ने बैंक के चार इमली आवासीय परिसर में सामाजिक दूरी के आग्रहों का
अनुपालन करते हुए आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में स्याम नगर, अरेरा कॉलोनी स्थित
साक्षार महिला केन्द्र को चार सिलाई मशीनें तथा एक पीको मशीन प्रदान की। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


एसबीआई महिला क्लब की अध्यक्ष श्रीमती वीनस अरोरा ने साक्षर महिला केन्द्र के संचालक सहारा साक्षरता एजुकेशनल एण्ड वेलफयेर सोसायटी के अध्यक्ष  शिवराज कुशवाह को उक्त मशीनप्रदान की। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्रीमती वीनस अरोरा ने कहा कि
समाज के वंचित और जरूरतमंद लोगों के स्वावलंबन और विकास के लिए एसबीआई हमेशा ही प्रयासरतरहा है तथा एसबीआई महिला क्लब न सिर्फ बैंक के इस प्रयासों में सहयोग करता रहा हैबल्कि क्लब स्वयं भी सामाजिक सेवा की अनेक गतिविधियाँ आयोजित करता रहा है। इस अवसर पर महिला क्लब की सचिव श्रीमती वंदना सक्सेना तथा क्लब की अन्यपदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित थीं। यह जानकारी एस. कोण्डल राव
,सहायक महाप्रबंधक जनसपर्क व सामाजिक सेवा बैंकिंग ने दी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


Share:

Archive