Editor: Vinod Arya | 94244 37885

चाय सुट्टा कैफे का सागर के सिविल लाईन में शुरुआत ,कैफे में कुल्हड़ का उपयोग

चाय सुट्टा कैफे का सागर के सिविल लाईन में शुरुआत ,कैफे में कुल्हड़ का उपयोग                   
सागर।  बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर शहर के सिविल लाईन मे जनपद मार्केट में चाय सुट्टा कैफे की फ्रेंजाइजी   का शुभारंभ विधि विधानपूर्वक की गई है । कैफे के सागर संचालक अरूणेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में संचालित इस कैफे में चाय काफी के अलावा 78 प्रकार के स्नैक का लुफ्त भी खाने के शौकीन उठा सकेगे ।  उन्होने बताया कि मन में भरोसा अच्छी सोच नेक नीयत और परोपकार की भावना से शुरू किया गया कार्य हमेशा सफलता की ऊॅंचाईयों तक पहुचाता है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



ऐसे ही इंदौर के तीन युवाओं ने  सन् 2016 में एक ऐसे कैफे की परिकल्पना की जिसमें ना सिर्फ गुणवत्ता पूर्ण पेय उपभोक्ताओं को मिल सके बल्कि उस कारोवार से पर्यावरण की रक्षा कमजोर को रोजगार और परम्परागत संसाधन का उपयोग किया जाकर विशिष्ट पहचान बनायी जाय। इसी  सोच के साथ अनुभव आनंद राहुल  ने चाय सुट्टा बार की शुरूआत इंदौर शहर से प्रारंभ की।  जो कि आज दुबई  सहित दुनिया के कई देशों तक पहुंच गई है ।चाय सुट्टा बार की खासियत है कि यहा चाय काफी कुल्हड़ में सर्व की जाती है। प्रतिदिन पूरे देश में संचालित कैफे में 1 लाख कुल्हड़ों का इस्तेमाल किया जाता हैं जो खपत के मामले में पूरे विश्व में सर्वाधिक हैं। 7 प्रकार के फ्लेवर में बनायी जाने वाली चाय में सातों दिन अलग अलग खुशबूओं का लुफ्त लिया जा सकता है। देश भर में आज चाय सुट्टा बार के 76 कैफे संचालित किये जा रहे है और 200 कुम्हार परिवार को सालाना कुल्हड़ बनाने सत्त रूप से रोजगार प्राप्त हो रहा है। 2016 से अभी तक समस्त कैफे में 3 करोड़ कुल्हड़ का उपयोग किया जा चूका हैं।दिव्यांग जनों को  कैफे में प्राथमिकता के साथ रोजगार और नारी सशक्तिकरण के मद्दे नजर महिलाओं की सहभागिता ने चाय सुट्टा बार को अलग ही पहचान दिलायी है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामो को लेकर कांग्रेस ने किया सुरखी विधानसभा क्षेत्र में धरना-प्रदर्शन

डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामो को लेकर कांग्रेस ने किया सुरखी विधानसभा क्षेत्र में धरना-प्रदर्शन

सागर। बढ़ती पेट्रोल डीजल के दामो को लेकर ग्रामीण काँग्रेस ने सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी सागर अध्यक्ष नरेश जैन की अध्यक्षता में खुरई के पूर्व विधायक अरूणोदय चोबे एवं एआईसीसी मेम्बर कुलजीत सिंह वांछल कृष्णासिंह ठाकुर गिरीष पटैरिया बाबूसिंह लोधी, पदम बजाज, हाॅजी मुन्ना चैधरी के आतिथ्य में आरम्भ हुआ।

पूर्व विधायक अरूणोदय चोबे ने कहा जब-जब कृषि बोनी का समय आता है तो मोदी सरकार डीजल पेट्रोल मूल्य वृद्वि कर देती है कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती हैं।उहोंने बताया कि हमारे नेता राहुल गांधीजी ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये जब इंटरनेषनल एयरपोर्ट पर चैकसी लगाने, अंतराष्ट्रीय उडाने रोकने को कहा तो संसद में उनकी हंसी उडाई और बाद में फिर मजबूरन मोदी सरकार को पूरे देष में 2 माह का लाॅकडाउन करना पड़ा। नोटबंदी जीएसटी कोरोना संकट ने बाजार वीरान कर दिये भाजपा को म.प्र. की जमी सरकार गिराने की चिंता थी, ना कि जनता या कोरोना की।

पढ़े : सुरखी उपचुनाव व संगठन को  लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने ली बैठक

 अध्यक्ष नरेश चंद जैन ने कहा कि प्रदेष सरकार को डीजल पेट्रोल पर लागू वैट टैक्स हटाकर किसानो ं को ततकाल राहत देना चाहिए किसान पुत्र मामा षिवराज यदि सच्चे कृषक है तो उन्हे किसानो की पीड़ा का अनुभव भी होना चाहिए । सुर्खी से जीतने वाला कांग्रेस का प्रत्याशी मंत्री से बढ़कर होगा और आज जो भी कांग्रेस नेता सुर्खी आ रहे हैंए वह सभी किसी मंत्री से कम नहीं पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ जी के आह्वान पर आज पूरे प्रदेश में ब्लाक स्तर पर मोदी सरकार द्वारा की गई डीजल पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।सुर्खी का वर्तमान जनप्रतिनिधि एक टपका के समान है कहावत है कि जितना डर शेर का नहीं उतना टपका का होता हैए अतः इस टपका का डर अपने मन से निकाल दें और हर कार्यकर्ता को निर्भीक निडर होने की जरूरत है।

धरना प्रदर्षन को गिरीष पटैरिया, रमाकांत यादव, कमलेष साहू, डाॅं.महेन्द्र सिंह वर्मा, कृष्णासिंह ठाकुर, रामदयाल कोरी, अनिल सोनी प्रहलाद पटैल, दिलीप पटैल, बुंदेल सिंह बुंदेलाए राकेश रायए सुरेंद्र सुहाने ,हेमकुमारी कुर्मी रामदयाल कोरी, प्रभु मिश्रा , मुकुल पुरोहित, रामकुमार पचैरी, अषोक भारद्वाज ने भी संबोधित किया।

पढ़े : बीना रिफायनरी सहित सागर जिले में  6 नए पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या बढ़कर हुई 307,कटरा और भीतर बाजार में मिले मरीज*

धरना प्रदर्शन में पधारे सुरेंद्र सिंह राजपूत,विमल जैनए नरेश चौबे राजकुमार कोरी अमोल सिंह राजपूतए राजू राठौर रवि यादव प्रदीप राय जतिन चौकसेए मार्शल खान मदन दुबे आलोक दुबे राज किशोर शुक्ला अगरिया जुगल किशोर गौतम फहीम कुरेशी करीम खान मुकेश खटीक पंकज सिंधई, रवि सोनी, राकेश सरवैया, प्रशांत जैनए विमल जैनए रामा यादव प्रकाश नरवरिया मीना बडोनियाए जैसीनगर यश वीरसिंह तोड़ा सूर्या गहोई तुलसीराम घोसी संदेश गौतम कपिल अहिरवार, गोपाल खटीक, गनेष पटैल कौसर अली जुबेर कुरेशी कलीम कुरेशीए वकील मंसूरीए शुभम जैनए गजेंद्र पटेलए हर्षद जैन महेष तिवारी आदि उपस्थित थे। 

--------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

पेट्रोल और डीजल की बेतहाशा मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने साइकिल और पैदल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया

पेट्रोल और डीजल की बेतहाशा मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने साइकिल और पैदल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया

 सागर। पेट्रोल और डीजल की बेतहाशा मूल्यवृद्धि और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने साइकिल पर और पैदल शांति मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के अंत में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा।
संभागीय मुख्यालय सागर में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी की अगुवाई में कांग्रेसजनों ने साइकिलो पर एवं पैदल शांति मार्च निकाला। पेट्रोल और डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ हाथों में तख्तियां तथा तिरंगे झंडे लिए कांग्रेसजन मुख्य बाजार की सड़कों से होते हुए सीएमएचओ कार्यालय पहुंचे जहां राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन प्रवक्ता  डॉ संदीप सबलोक ने किया। 

पढ़े : बीना रिफायनरी सहित सागर जिले में  6 नए पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या बढ़कर हुई 307 ,कटरा और भीतर बाजार में मिले मरीज

 प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर किए गए इस प्रभावी विरोध प्रदर्शन में  अध्यक्ष रेखा चौधरी के साथ ही पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे पूर्व विधायक सुनील जैन , डॉ संदीप सबलोक पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे प्रदेश सचिव अमित रामजी दुबे ,सुरेंद्र सुहाने ,पप्पू गुप्ता विजय साहू गोवर्धन रैकवार सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकित जैन मोंटी यादव ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित दीनदयाल तिवारी राजाराम सरवैय, सौरभ खटीक जितेंद्र रोहन भावना रोहन रजिया खान लीलाधर सूर्यवंशी शिवशंकर तिवारी अतुल नेमा प्रदीप कुल्फी जमीर गब्बर पठान अभिषेक पाठक सुधीर जैन कल्लू पटेल चक्रेश सिंघई अशोक चौधरी हरिश्चंद्र सोनवार संदीप खटीक आदिल राइन शुभम उपाध्याय कुंजी लड़िया हनीफ ठेकेदार शेरू खान मानसिंह चौधरी हनीफ ठेकेदार शेरू खान पप्पू गोस्वामी सुल्तान कुरेशी नाथूराम चौधरी दिलीप करोसिया विनोद घारू साजिद राइन निसार राईन जाहिद ठेकेदार बंटी कोरी राहुल चौबे मनोज सोनी राहुल खटीक जैद खान हेमराज रजक नरेश वाल्मीकि अतीक खान नरेश राय महेश जाटव जितेंद्र चौधरी रूपेश अहिरवार मनोज सोनवार संजय सोनवार रवि कुमार रितेश रोहित लखन पटेल देवीलाल अहिरवार उत्तमराव तावडे आनंद हेला एजाज राइन आमिर राइन ताहिर खान अनिल चौधरी तरुण कोरी नरेंद्र मिश्रा अजय ठाकुर अरुण सोनी रामेश्वर सोनी आदर्श यादव ओमप्रकाश पंडा यीशु तिवारी मुकेश पंडा नितिन पचौरी अरविंद ठाकुर रशीद राइन दीपक साहू दुलीचंद सकवार श्रीदास रैकवार मनोज चौहान समेत बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए सरकार से पेट्रोल डीजल के दाम वापस लेने की मांग की।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

बण्डा और मालथौन में मिला अमानक उर्वरक, बिक्री पर लगी रोक

बण्डा और मालथौन में मिला अमानक उर्वरक,  बिक्री पर लगी रोक

सागर । कार्यालय उपचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास सागर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 जून बुधवार को मेसर्स मोदी ट्रेडस प्रो बीतेश जैन बरोदियाकलॉ, मालथौन, मेसर्स वंदना ट्रेडर्स प्रो. जिनेन्द्र कुगार जैन गालथौन, के यहाँ से इन्टरनेशनल लिमि. सिकन्द्राबाद (तेलंगाना) कम्पनी का सि.सु.फा. के उर्वरक नमूने वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मालथौन द्वारा एवं मेसर्स दिनेश कुमार जैन, बण्डा प्रो दिनेश कुमार, के यहाँ से आई.पी.एल. लिमि. कम्पनी का डीएपी का उर्वरक नमूना वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बण्डा द्वारा लिये गये थे । 

बीना रिफायनरी सहित सागर जिले में  6 नए पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या बढ़कर हुई 307
कटरा और भीतर बाजार में मिले मरीज


जो प्रयोगशाला द्वारा अमानक परिणाम प्राप्त हुये है प्राप्त परिणाम के आधार पर संबंधित संस्था, कम्पनी को कारण बताओ नोटिस एवं विक्रय प्रतिबंध किया गया है।    

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

बीना रिफायनरी सहित सागर जिले में 6 नए पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या बढ़कर हुई 307

बीना रिफायनरी सहित सागर जिले में  6 नए पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या बढ़कर हुई 307

सागर।  बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को वायरोलाॅजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 6 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
जिसमें 28 वर्षीय पुरूष कटरा वार्ड, 34 वर्षीय पुरूष भीतर बाजार, 48 वर्षीय पुरूष केसल कुकवारा, 40 वर्षीय पुरूष केसली, 24 वर्षीय पुरूष केसली, 34 वर्षीय पुरूष बीना रिफाईनरी जिला सागर निवासी शामिल हैं.।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


उधर बीना रिफायनरी में कोरोना पाजिटिव मरीजो की संख्या बढ़कर चार हो गई है। यहां पर मजदूरो के होटलों में रुके हुए को लेकर भी विवाद बना है। इसको लेकर क्षेत्र के लोगो ने प्रदर्शन भी किया है। 
जिले में अभी तक 307 मरीज मिल चुके है। 217 मरीजो की घर वापसी हुई है। वही अभी तक 18 मरीजो की मौत हो चुकी है। 

पढ़े :कोरोना महामारी के समाधान के लिए कार्ययोजनाओं पर अमल  :डॉ के के गुप्ता,डीआईजी जेल

कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्वास्थ सर्वे लगातार जारी

कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर सागर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर शहर के समस्त कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है । इसी क्रम में सागर शहर के डॉ हरिसिंह गौर वार्ड एवं जवाहरगंज वार्ड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया गया।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कोरोना महामारी के समाधान के लिए कार्ययोजनाओं पर अमल :डॉ के के गुप्ता,डीआईजी जेल

कोरोना महामारी के समाधान के लिए कार्ययोजनाओं पर अमल  :डॉ के के गुप्ता,डीआईजी जेल 

सागर । अपराधशास्त्र एवं आपराधिक न्याय प्रशासन पर केन्द्रित राष्ट्रीय ई-सिम्पोजियम के द्वितीय चरण में छत्तीसगढ़ के पुलिस अधीक्षक श्री कल्याण एलेसेला का नक्सलवाद पर केन्द्रित व्याख्यान हुआ । उन्होंने कहा कि नक्सलवाद सभी को प्रभावित करता है। लोकतंत्र में किसी भी तरह की हिंसा का कोई स्थान नहीं होता। उन्होंने शोध के लिए भी अकादमिक आवाहन किया ।
ई-सिम्पोजियम के तृतीय चरण में छत्तीसगढ़ शासन जेल विभाग के अधिकारी उप-महानिरीक्षक जेल डाॅ के के गुप्ता ने महामारी पर नियंत्रण और समाधान के लिए नवीन कार्ययोजनाओं की जानकारी दी । डा गुप्ता ने कहा कि जेल अंतर्वासियों के साथ ही जेल कर्मचारियों के लिए भी समुचित प्रयास किए जा रहे हैं। इसके परिणाम सकारात्मक मिले है। 

पढ़े : फोरेंसिक जांच से न्यायिक प्रक्रिया को सहयोग मिलता है : डॉ जी के गोस्वामी, ज्वाईंट डायरेक्टर सीबीआई

पढे : सागर में 9 नए पाजिटिव मरीज मिले, आंकड़ा 301,चार हुए डिस्चार्ज*

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो अरविंद तिवारी ने  कहा कि अपराधशास्त्र के क्षेत्र में इस तरह का समंजन एक श्रेष्ठ और अनोखी पहल है। ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए।
कार्यक्रम संयोजक डाॅ दिवाकर सिंह राजपूत ने कहा कि विभिन्न राज्यों की विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के साथ मिलकर इस तरह के अकादमिक विमर्श निरंतर जारी रहेंगे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

कल आयोजन का अंतिम चरण

"पुलिसिंग एवं महामारी समस्याओं का समाधान तथा जन सुरक्षा" विषय पर केन्द्रित एक व्याख्यान 25 जून को होगा। अपराधशास्त्र एवं आपराधिक न्याय प्रशासन पर केन्द्रित राष्ट्रीय ई-सिम्पोजियम के अंतिम चरण में प्रयागराज उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह उपर्युक्त विषय पर उदबोधन देंगे। इस कार्यक्रम तमिलनाडु से प्रो माधव सोमा सुन्दरम् चेयरमैन इंडियन सोसायटी आफ क्रिमिनोलाजी का उदबोधन भी होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएवी कालेज वाराणासी के प्राचार्य डॉ सत्यदेव सिंह करेंगे। कार्यक्रम में विशेष रूप से इंडियन सोसायटी आफ क्रिमिनोलाजी के प्रेसीडेंट और धर्मशास्त्र नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी जबलपुर के कुलपति प्रो बलराज चौहान उपस्थित रहेंगे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सुरखी उपचुनाव व संगठन को लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने ली बैठक

सुरखी उपचुनाव व संगठन को  लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने ली बैठक

★मंत्री श्री गोविंद राजपूत ने युवाओं के सपने बेचने का किया सौदा : शेष नारायण ओझा

सागर। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं भोपाल जोन के प्रभारी  शेष नारायण ओझा व राष्ट्रीय सचिव  अंकित डेढ़ा दो दिवसीय दौरे पर सागर आए। जहां सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में युवा कांग्रेस की बैठक लेकर जिला मुख्यालय पहुँचे।  श्री शेष नारायण ओझा ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेंद्र चौधरी और जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष  नरेश जैन के निवास पर पहुंचकर आगामी सुरखी विधानसभा के उपचुनाव तथा युवा कांग्रेस संगठन को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की ।

पढ़े : MP: चार पुलिस अधीक्षकों के तबादले,
सागर एसपी अमित सांघी का तबादला निरस्त

सागर जिला मुख्यालय पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व भोपाल जोन के प्रभारी श्री शेष नारायण ओझा ने युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय मोंटी यादव, अशरफ खान, युवा कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी अंकेश हजारी, आशीष चौबे,विधानसभा अध्यक्ष   अंकित जैन व दीपक प्रजापति, युवा कांग्रेस आईटी सेल अध्यक्ष प्रदीप सोनी, समन्वयक संदीप चौधरी आदि प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में युवा कांग्रेस संगठन की मैदानी स्तर पर मजबूती तथा आगामी सुरखी  विधानसभा के उपचुनाव को लेकर एक कार्य योजना के तहत काम करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक को संबोधित करते हुए श्री ओझा ने मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत पर निशाना साधते हुए कहा कि युवा कांग्रेस की राजनीति से उठकर मंत्री स्तर तक पहुंचे श्री राजपूत ने अपनी मातृ संस्था से धोखा कर सुरखी क्षेत्र के युवा, नौजवानों के सपनों का  सौदा करने का काम किया है इसका प्रतिशोध युवा कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता आगामी उपचुनाव में लेगा। उन्होंने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सुरखी  विधानसभा क्षेत्र में  युद्ध स्तर के तहत जुट कर बूथ स्तर तक काम करने का आव्हान किया। 

पढ़े : उपचुनाव प्रदेश के भविष्य का चुनाव :भूपेन्द्र सिंह, पूर्व गृह मंत्री

बैठक उपरान्त युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव द्वय ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा की चर्चा के दौरान मुख्यरूप से कांग्रेस नेता जतिन चौकसे, उत्तम राव तायड़े,युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा महासचिव अबरार सौदागर, एन. एस. यू.आई के पूर्व अध्यक्ष मार्शल खान,राहुल चौबे, निखिल चौकसे, प्रशांत पराशर,अक्षय दुबे, राहुल खरे,शुभम जैन जैसीनगर, सुरेन्द्र करोसिया, रोहित वर्मा, धीरज खरे, अमन यादव,संजय रोहितास, रीतेश रोहित,अभिनव चौहान,जैद खान,सत्यम चतुर्वेदी, विकास तिवारी,सुभाष यादव, सुभम सोनी, विशाल नहारिया, सहजाद निहारिया, बंटी कोरी, चक्रेश रोहित, आनंद अहिरवार,आदि मौजूद थे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में 9 नए पाजिटिव मरीज मिले, आंकड़ा 301,चार हुए डिस्चार्ज

सागर में 9 नए पाजिटिव मरीज मिले, आंकड़ा 301,चार हुए डिस्चार्ज

#COVID19_SAGAR

सागर। सागर जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है। वही आंकड़ा बढ़कर 301 हो गया है। आज 9 नए केस  पाजिटिव मिले। वही चार डिस्चार्ज हुए। 
डॉ सुमित रावत ने बताया कि  सागर जिले में दो मरीज बीना में सागर के लक्ष्मीपुरा जेन मोराजी के पास दो, एक एक मरीज विजय टाकीज ,सोमनाथपुरम,मच्छरयाई ,साईंखेड़ा और विवेकानंद  वार्ड में मिला। आज चार मरीज डिस्चार्ज किये गए है। 
जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 301 हो गई। अभी तक 18 मरीजो की मौत हो चुकी है।जबकि 216 मरीज स्वस्घ्य होकर घर वापिस जा चुके है। 

पढ़े : MP: चार पुलिस अधीक्षकों के तबादले,सागर एसपी अमित सांघी का तबादला निरस्त

कंटेनमेंट क्षेत्रों में किया गया सैनिटाईज
कोरोना वायरस व्यक्ति मिलने के पश्चात मुन्नालाल तिवारी के घर से संतोष झडले के घर तक, बाईसा मोहल्ला, नरयावली नाका वार्ड, थाना मोतीनगर को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया। इसके पश्चात पूरे क्षेत्र को सैनिटाइजर एवं दवा का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे मौजूद थे

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive