Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: कोविड-19 सर्वे में लापरवाही ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को सेवा समाप्ति का नोटिस

सागर: कोविड-19 सर्वे में लापरवाही ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं  सहायिका को सेवा समाप्ति का नोटिस 

सागर । कोविड-19 सर्वे में लापरवाही बरतने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सहायिका को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी ।  एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी सागर ने  यास्मीन बानो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं श्रीमती किरण राय आंगनवाड़ी सहायिका को कोरोनावायरस संक्रमण की सर्वे में लापरवाही बरतने पर सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया है । 

पढ़े : केबिनेट मन्त्री गोविन्द राजपूत के बंगले के पास चली गोलियां
सुरक्षा को लेकर सीएम से चर्चा करेंगे मंत्री राजपूत
★ मन्त्री के सुरक्षाकर्मी  ने लिखाई FIR , दो  गिरफ्तार ,एक फरार ,5 कारतूस ,दो खाली खोखे एक और कट्टा बरामद

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  सागर के आदेश के तहत कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु सदर कैंट क्षेत्र के सागर अंतर्गत घनी आबादी वाले एवं जोखिम की संभावना वाले क्षेत्रों के सर्वे हेतु उक्त दोनों कर्मचारियों द्वारा दो दिवस ही  सर्वे कार्य किया गया बाकी शेष रह गए ।सर्वे क्षेत्र का सर्वे नहीं करने के कारण बाकी कर रहे कर्मचारियों पर विपरीत प्रभाव पड़ने के कारण सर्वे कार्य प्रभावित हो रहा था । जिस कारण दोनों आंगनवाड़ी कर्मचारियों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है ।    

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

पीएम स्वनिधि योजना के लिए 1 जुलाई तक तैयारियां करें पूरी: जेएस-एनयूएलएम संजय कुमार



पीएम स्वनिधि योजना के  लिए 1 जुलाई तक तैयारियां करें पूरी: जेएस-एनयूएलएम संजय कुमार

सागर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रेहड़ी-पटरी और छोटी दुकान चलाने वालों के लिए खास योजना पीएम स्वनिधि योजना के शीघ्रातिशीघ्र क्रियानवन हेतु आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, निर्माण भवन नई दिल्ली से ज्वाइंट सेक्रेटरी(एनयूएलएम)  संजय कुमार ने वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से देश के तमाम प्रदेशों से योजना में सम्मिलित 100 शहरों के संबंधित विभागों की बैठक ली। बैठक में सभी प्रदेशों के पर्सनल सेक्रेटरी एवं मिशन डायरेक्टर के साथ सागर स्मार्ट सिटी , नगर निगम भोपाल, नगर निगम उज्जैन, सहित मध्यप्रदेश के 9 शहरों के अलावा उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, उड़ीसा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश आदि के शहर भी सम्मिलित हुए।

पढ़े : केबिनेट मन्त्री गोविन्द राजपूत के बंगले के पास चली गोलियां
सुरक्षा को लेकर सीएम से चर्चा करेंगे मंत्री राजपूत
★ मन्त्री के सुरक्षाकर्मी  ने लिखाई FIR , दो  गिरफ्तार ,एक फरार ,5 कारतूस ,दो खाली खोखे एक और कट्टा बरामद

ज्वाइंट सेक्रेटरी(एनयूएलएम) संजय कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत हितग्राहियों का जल्द से जल्द आॅनलाइन पंजियन कराया जाये। योजना को धरातल पर उतारने हेतु 1 जुलाई के पहले सारी तैयारियां कर कम से कम 10 हित ग्राहियों को बैंक से लोन डिसवर्स करायें। ऐसे स्ट्रीट वेंडर जिनके पहले से कार्ड बने है उन्हे लिस्टेड कर तत्काल योजना का लाभ दें एवं जिनके कार्ड नही बन पाये है उन्हे निरीक्षण पश्चात इस योजना हेतु पंजियन करायें। योजना का लाभ सभी स्ट्रीट वेंडर लोगों को मिल सके इस हेतु समीति गठित कर अपने शहर के स्ट्रीट वेंडर एशोसिएशन, सभी बैंकों, माइक्रो फाइनेंश इंस्टीट्यूट आदि के साथ बैठक करें। अधिक से अधिक हितग्राहियों की लाभ सुनिश्चितता हेतु इस योजना का प्रचार प्रसार अपने शहर में हिन्दी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में जिंगल बना कर, प्रिंटमीडिया, सोशलमीडिया, मोबाइल एसएमएस आदि माध्यमों से किया जाना चाहिए।  

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


विचारणीय है कि कोरोना महामारी से लॉकडाउन के कारण रेहड़ी-पटरी और छोटी दुकान चलाने वाले लोगों की आजीविका पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर को आसान लोन मिलेगा। इसके तहत इन्हें कामकाज में मदद के लिए 10,000 रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा। सरकार स्ट्रीट वेंडरों की मदद की खातिर इस स्कीम के लिए 5000 करोड़ रुपये की स्पेशल क्रेडिट फेसिलिटी देगी। इस स्कीम से देश के लगभग 50 लाख स्ट्रीट वेंडरों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है। समय पर भुगतान करने वालों को 7 फीसदी ब्याज में छूट दी जाएगी। इस श्रेणी में अब सैलून और पान की दुकानें भी आएंगी।

सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय से उक्त बैठक में निगमायुक्त आर पी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत, एनयूएलएम अधिकारी सचिन मसीह, स्मार्ट सिटी कंपनी सचिव रजत गुप्ता सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

केबिनेट मन्त्री गोविन्द राजपूत के बंगले के पास चली गोलियां,सुरक्षा को लेकर सीएम से चर्चा करेंगे मंत्री राजपूत


केबिनेट मन्त्री गोविन्द राजपूत के बंगले के पास चली गोलियां,सुरक्षा को लेकर सीएम से चर्चा करेंगे मंत्री राजपूत


★ मन्त्री के सुरक्षाकर्मी  ने लिखाई FIR , दो  गिरफ्तार ,एक फरार ,5 कारतूस ,दो खाली खोखे एक और कट्टा बरामद

★मंत्री ने कहा जब मंत्री के बंगले पास घटना हुई है ,  सुरक्षा को लेकर सीएम से चर्चा करंगे, 

@विंनोद आर्य

सागर।(तीनबत्ती न्यूज़)  । शिवराज सरकार के सहकारिता मन्त्री गोविन्द राजपूत के सागर स्थित  बंगले के पास कुछ बदमाशों द्वारा गोली चलाये जाने की घटना से दहशत फैल गई।घटना बीती देर रात्रि की है। 
मंत्री  गोविन्द राजपूत रात में अपने ऑफिस घर लौट रहे थे। उस दौरान यह घटना हुई। मंत्री के गनर अजय पाल की रिपोर्ट पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इनमे दो गिरफ्तार हो चुके है। एक फरार बताया जाता है। पुलिस ने 5 जिंदा कारतूस ,दो खाली खोखे और एक कट्टा भी बरामद किया है। इस घटना को लेकर राजनीतिक अफवाह भी सरगर्म है। लोग इसे उपचुनाव से जोड़कर देख रहे है। इसकी चर्चा करने के बाद मन्त्री राजपूत सुरखी क्षेत्र की बैठक में हिस्सा लेने चले गए । उनके क्रिश्चियन कालोनी स्थित बंगले पर पुलिस तैनात है। 

पढ़े : बीना रिफायनरी के  कर्मचारी और निजी शिक्षण संस्थान के संचालक सहित छह नए कोरोना पाजिटिव मरीज निकले
 https://www.teenbattinews.com/2020/06/blog-post_503.html

पढ़े : सागर में टोटल लॉक डाऊन अभी लागू नही, आपदा प्रबंधन के इस सुझाव के  परीक्षण के  उपरांत लिया जाएगा निर्णय :कलेक्टर दीपक सिंह
 https://www.teenbattinews.com/2020/06/blog-post_41.html


सागर में बीती रात खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के क्रिश्चियन कालोनी स्थित बंगले से 150 मीटर दूर 3 -4 गोली चलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । मन्त्री गोविन्द राजपूत के  मुताबिक जब वह वापिस लौट रहे थे तो  रास्ते मे ये बदमाश कार का दरवाजा खोल सड़क पर खःडे थे। गनर के टोकने पर दरवाजा बंद किया। घर पर आया तो और गनर गाड़ी से वापिस जा रहा था। इसी दौरान दूसरे गनर ने देखा कि हवाई  फायर हुए है।  जिसकी पुलिस को सूचना दी गई।  वाले उप चुनाव को लेकर उस घटना के बारे में  मन्त्री राजपूत का कहना है कि  एक मंत्री के बंगले के बाहर गोलियां चलाई है। मुख्यमंत्री  से इस सबन्ध में चर्चा करेंगे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

 https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08

घटना के सभी पहलुओं की जांच होगी :एसपी अमित सांघी


सागर एसपी अमित सांघी ने बताया कि पुलिस ने मौके से दो  चले हुए कारतूस, 5 जिंदा कारतूस और एक कट्टा बरामद किया है ।  इस मामले में दो आरोपियों विवेक ठाकुर और गौरव चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि  मूसा लिंकन  फ़रार हो गया।एक कार भी जब्त की है मूसा की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है । जब गनर वापिस लौट रहा था उस समय घटना हुई है। सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। आरोपियो से पूछताछ जारी है। 
उधर गोपाल गंज पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ जिसमें धारा 308, 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है । 

---------------------------- 

www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

----------------------------
-

Share:

केबिनेट मन्त्री गोविन्द राजपूत के बंगले के पास चली गोलियां,सुरक्षा को लेकर सीएम से चर्चा करेंगे मंत्री राजपूत

केबिनेट मन्त्री गोविन्द राजपूत के बंगले के पास चली गोलियां,सुरक्षा को लेकर सीएम से चर्चा करेंगे मंत्री राजपूत

★ मन्त्री के सुरक्षाकर्मी  ने लिखाई FIR , दो  गिरफ्तार ,एक फरार ,5 कारतूस ,दो खाली खोखे एक और कट्टा बरामद

★मंत्री ने कहा जब मंत्री के बंगले पास घटना हुई है ,  सुरक्षा को लेकर सीएम से चर्चा करंगे, 

@विंनोद आर्य

सागर।(तीनबत्ती न्यूज़)  । शिवराज सरकार के सहकारिता मन्त्री गोविन्द राजपूत के सागर स्थित  बंगले के पास कुछ बदमाशों द्वारा गोली चलाये जाने की घटना से दहशत फैल गई।घटना बीती देर रात्रि की है। 
मंत्री  गोविन्द राजपूत रात में अपने ऑफिस घर लौट रहे थे। उस दौरान यह घटना हुई। मंत्री के गनर अजय पाल की रिपोर्ट पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इनमे दो गिरफ्तार हो चुके है। एक फरार बताया जाता है। पुलिस ने 5 जिंदा कारतूस ,दो खाली खोखे और एक कट्टा भी बरामद किया है। इस घटना को लेकर राजनीतिक अफवाह भी सरगर्म है। लोग इसे उपचुनाव से जोड़कर देख रहे है। इसकी चर्चा करने के बाद मन्त्री राजपूत सुरखी क्षेत्र की बैठक में हिस्सा लेने चले गए । उनके क्रिश्चियन कालोनी स्थित बंगले पर पुलिस तैनात है। 

पढ़े : बीना रिफायनरी के  कर्मचारी और निजी शिक्षण संस्थान के संचालक सहित छह नए कोरोना पाजिटिव मरीज निकले

पढ़े : सागर में टोटल लॉक डाऊन अभी लागू नही, आपदा प्रबंधन के इस सुझाव के  परीक्षण के  उपरांत लिया जाएगा निर्णय :कलेक्टर दीपक सिंह

सागर में बीती रात खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के क्रिश्चियन कालोनी स्थित बंगले से 150 मीटर दूर 3 -4 गोली चलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । मन्त्री गोविन्द राजपूत के  मुताबिक जब वह वापिस लौट रहे थे तो  रास्ते मे ये बदमाश कार का दरवाजा खोल सड़क पर खःडे थे। गनर के टोकने पर दरवाजा बंद किया। घर पर आया तो और गनर गाड़ी से वापिस जा रहा था। इसी दौरान दूसरे गनर ने देखा कि हवाई  फायर हुए है।  जिसकी पुलिस को सूचना दी गई।  वाले उप चुनाव को लेकर उस घटना के बारे में  मन्त्री राजपूत का कहना है कि  एक मंत्री के बंगले के बाहर गोलियां चलाई है। मुख्यमंत्री  से इस सबन्ध में चर्चा करेंगे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


घटना के सभी पहलुओं की जांच होगी :एसपी अमित सांघी

सागर एसपी अमित सांघी ने बताया कि पुलिस ने मौके से दो  चले हुए कारतूस, 5 जिंदा कारतूस और एक कट्टा बरामद किया है ।  इस मामले में दो आरोपियों विवेक ठाकुर और गौरव चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि  मूसा लिंकन  फ़रार हो गया।एक कार भी जब्त की है मूसा की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है । जब गनर वापिस लौट रहा था उस समय घटना हुई है। सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। आरोपियो से पूछताछ जारी है। 
उधर गोपाल गंज पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ जिसमें धारा 308, 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है । 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सेवा के साथ जागरूकता भी जरूरी- सिंटू कटारे

सेवा के साथ जागरूकता  भी जरूरी- सिंटू कटारे

सागर। गरीब-लाचार परिवारों की पीडा को अपनी पीडा समझते हुये आज भी शहर कांग्रेस सेवादल ने अपना सेवा अभियान 86वें दिन जारी रखा। सेवादल के सेवा अभियान में आज फेरी लगाने वाले और दूसरों के घरों मे सफाई कपडें-बर्तन सफाई का काम करने वाले 15 परिवारों की महिलाओं और दिव्यांग महिला को राशन वितरण कर उनके दुःख तकलीफ को थोडा सा कम किया। इस दौरान सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने इन महिलाओं को जागृत करते हुये बताया कि कोरोना से डरने की जरूरत नही है ,चंद सावधानियों से ही इससे बचा जा सकता है। और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की इन परिवारों से अपील की ।

पढ़े : बीना रिफायनरी के  कर्मचारी और निजी शिक्षण संस्थान के संचालक सहित छह नए कोरोना पाजिटिव मरीज निकले

सोशल डिस्टेसिंग को विशेष ध्यान रखकर आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि सेवादल हर महिलाओं को वितरित करता आ रहा है। 
आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,पार्थ चाचोंदिया, बिट्टू मिश्रा,अजय ठाकुर, अरविंद राजपूत, शैलेन्द्र नामदेव,आकाश नामदेव,आदर्श यादव,आर्यन नामदेव आदि सदस्य थे।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

मुनि समयसागर जी महाराज से नवकार मंत्र सुनते ही गाय को आयी चेतना

मुनि समयसागर जी महाराज से नवकार मंत्र सुनते ही गाय को आयी चेतना

सागर। आचार्य विद्यासागर जी महाराज के प्रथम निर्यापक मुनिश्री समयसागर जी महाराज का मंगल विहार मकरोनिया से जैन तीर्थक्षेत्र बीनाबारह (देवरी) की ओर चल रहा है।मुनीसेवा समिति के मनोज जैन लालो ने बताया रविवार सुबह जब मुनि संघ का बिहार फोरलेन बम्होरी चौराहा के पास पहुचे वहां एक गाय वाहन की टक्कर से अचेत अवस्था मे पडी हुई थी ।

पढ़े : बीना रिफायनरी के  कर्मचारी और निजी शिक्षण संस्थान के संचालक सहित छह नए कोरोना पाजिटिव मरीज निकले

करुणा के सागर समयसागर जी महाराज ने उसे णमोकार मंत्र सुनाया, कुछ ही पलों में गाय में चेतना आ गयी,वह पैरो को चलाने लगी।तुरंत ही मुनि सेवा समिति के मुकेश जैन ढाना ने गौरझामर स्थित गौशाला को फ़ोन किया गया वहा से गायो की सेवार्थ करूणा रथ आकर गाय को गौशाला ले जाकर उसका उपचार शुरू किया गया।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

विशेष किशोर ईकाई ने रुकवाया नाबालिग का निकाह

विशेष किशोर ईकाई ने रुकवाया नाबालिग का निकाह

सागर। सागर जिले के  बांदरी थाना क्षेत्र में विशेष किशोर ईकाई ने एक नाबालिग लड़की की शादी रुकवाई। सूचना मिली कि  एक नाबालिग बालिका जिसकी उम्र 17 साल थी का बाल विवाह होने जा रहा है।  जिसकी सूचना विशेष किशोर पुलिस इकाई ज्योति तिवारी को दी गई सूचना मिलते ही  पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तुरंत ही प्रभारी ज्योति तिवारी अपनी टीम के साथ थाना बांदरी पहुंची ।वहां से हंड्रेड डायल का स्टाफ साथ लेकर एवं चाइल्डलाइन स्टाफ साथ लेकर तुरंत ही विवाह स्थल ग्राम पिठौरिया पहुंची ।

पढ़े : बीना रिफायनरी के  कर्मचारी और निजी शिक्षण संस्थान के संचालक सहित छह नए कोरोना पाजिटिव मरीज निकले

जहां पर खाने पीने की तैयारी चल रही थी और मेहमान आ चुके थे यह शादी मुस्लिम समाज में थी ।जिसका निकाह टीकमगढ़ जिले में हो रहा था वर पक्ष आ चुका था और सभी मेहमान भी इकठ्ठे  हो गए थे।  निकाह की  प्रक्रिया शुरू होने वाली थी जैसे ही हम वहां पहुंचे तो सभी लोग इकट्ठा हो गए और कहने लगे कि लड़की बालिग है । तब हमने लड़की की अंकसूची बुलवा पूछताछ की अंकसूची में लड़की की उम्र 17 साल थी ।हमने लड़की के पिता को बुलाया तो पता चला कि मानसिक विक्षिप्त है और चाचा और गांव के लोग इकट्ठा होकर कर रहे हैं ।तब हमने सभी लोगों को बताया कि अभी लड़की 1 साल छोटी है और जब 18 की हो जाए। तब आप लोग अपनी सहयोग सेवा करना और अगर हमारी जरूरत पड़े तो हम सब भी इस बालिका की निगाह में सहयोग करेंगे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


तब सभी लोग कहने लगे मैडम हो जाने दो उसके पिता की तबीयत ठीक नहीं है माता भी बीमार रहती है। जब हमने उन्हें बताया कि यह कानूनन अपराध है और हम समझ सकते हैं कि माता-पिता की कंडीशन खराब है। फिर भी यह कानूनन अपराध है इसलिए हमें रुकना ही होगा और लड़की की शादी जिस लड़के से हो रही है। यह शादी उसी से करना पर लोग मानने को तैयार नहीं हो रहे थे तो हमें बांध स्टाफ एवं गांव के सरपंच सचिव सभी को इकठ्ठा करना पड़ा और उन्हें समझाना पड़ा । हमारी टीम ने भी बहुत मेहनत करके उन सभी को राजी किया एवं रात को वापस किया इस तरह हमने यह बाल विवाह फिर रुका।  टीम में शामिल ज्योति तिवारी सतीश तिवारी साजिद हुसैन राजेश चाइल्डलाइन टीम से वर्षा ठाकुर धर्म पटेल एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता डायल हंड्रेड स्टाफ, थाना बांदरी स्टाफ शामिल रहा।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

बीना रिफायनरी के कर्मचारी और निजी शिक्षण संस्थान के संचालक सहित छह नए कोरोना पाजिटिव मरीज निकले

बीना रिफायनरी के  कर्मचारी और निजी शिक्षण संस्थान के संचालक सहित छह नए कोरोना पाजिटिव मरीज निकले 


सागर।  जिले में कोरोना के मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है। आज छह  नए मरीज मिले है। वही दो मरीज डिस्चार्ज हुए।  जिले में अभी तक 290 मरीज मिल चुके है। 213 मरीजो की घर वापसी हो चुकी है। 17 कि मौत हुई। बीएमसी के मीडिया प्रभारी डॉ सुमित रावत ने बताया कि आज जिले के बीना रिफायनरी में कार्यरत एक कर्मी की रिपोर्ट पाजिटिव निकली है। इसके साथ सागर के मोती नगर ,यादव कालोनी ,रामपुरा ,मकरोनिया के साथ ही गढाकोटा में एक एक पाजिटिव मरीज निकला है। इनमे सागर के निजी शिक्षण संस्थान के संचालक भी कोरोना पाजिटिव पाए गए है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



पढ़े : विश्व योग दिवस: घर-घर किया योग, ई-वर्कशाप का आयोजन



कंटेनमेंट क्षेत्रों में किया गया सैनिटाईज

सागर । कोरोना वायरस व्यक्ति मिलने के पश्चात शास्त्री वार्ड, शनिचरी वार्ड को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया। इसके पश्चात पूरे क्षेत्र को सैनिटाइजर एवं दवा का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे मौजूद थे।
 क्वारनटाइन सेन्टरों मे किया गया योग
सागर ।आयुष विभाग द्वारा जिले के क्वारनटाइन सेन्टरों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करवाया गया। योग क्वारनटाइन सेन्टरों नोडल अधिकारी डॉ प्राची अग्निहोत्री ने करवाया। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive