सागर : नाबालिग लड़की की रुकवाई शादी, पुलिस ने
पढ़े : 16 पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादले
MP : 27 पुलिस निरीक्षकों के तबादले*
उसकी उम्र उस में दर्ज थी तब हमने घरवालों को बोला कि आप झूठ क्यों बोल रहे हैं की बच्ची पढ़ी नहीं है। हम सब लोग थोड़ा सा डर गए थे और कहने लगे कि मैडम हमें शादी कर लेने दो हम लोगों में लड़की बड़ी हो जाती तो शादी नहीं होती है ।तब महिला बाल विकास एवं विशेष टीम के सभी सदस्यों ने समझाया कि आप लोग चिंता मत कीजिए अभी बच्ची बहुत छोटी है और 18 वर्ष होने पर इसकी शादी हम लोग करवाएंगे आप इससे निश्चिंत रहेंहम सब आपकी मदद करेंगे और आपकी बच्ची की शादी जहां चाहते हैं। वही करवाएंगे इस तरह हमने लड़के पक्ष वालों को भी फोन पर समझाया और बताया कि आप 18 वर्ष होने पर इसी बालिका के साथ अपनी लड़के की शादी करना तब वह लोग भी कहने लगे कि मैडम हम तो अपने लड़के की शादी कहीं और कर देंगे हम इंतजार नहीं कर सकते हैं तो हमने कहा उनसे की आप जहां भी शादी करोगे वह लड़की की उमर छोटी रही तो हम शादी नहीं होने देंगे और आप इसी लड़की से शादी करें हम सब आपकी मदद करेंगे बहुत कोशिश करने के बाद वह लोग मान गए और उनसे हमने लिखवा भी लिया कि वह इस लड़की से शादी करेंगे और किसी दूसरी लड़की से नहीं । तब लड़की के माता-पिता रोने लगे और कहने लगी मैडम आप हमारी मदद करना तब हम ने उन्हें आश्वासन दिया कि जब भी आपकी बेटी 18 वर्ष की हो जाएगी वह हम सब आ कर के आप के बेटी का विवाह करवाएंगे और इस तरह हमने एक बार फिर बाल विवाह को रोक दिया। टीम में शामिल ज्योति तिवारी सतीश तिवारी साजिद हुसैन मुकेश यादव महिला बाल विकास से परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाइजर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बा चाइल्डलाइन टीम से वर्षा ठाकुर योगेश राठौर एवं जैसीनगर से पुलिस स्टाफ एसआई एवं मुंशी महिला रक्षक भी शामिल रहे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------