
नगर परिषद के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलंबित ,कमिश्नर सागर की कार्यवाईसागर । कमिष्नर श्री जेके जैन ने टीकमगढ़ जिले की नगर परिषद कारी के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी (राजस्व निरीक्षक) श्री दिलीप पाठक को लापरवाही, स्वेच्छाचरिता और अनुषासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिष्नर श्री जेके जैन द्वारा कार्यवाही कलेक्टर टीकमगढ़ के प्रस्ताव पर की गई है।निलंबन अवधि में श्री पाठक का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक...