
विशेष किशोर पुलिस ईकाई सागर ने रुकवाया बाल विवाह सागर। सागर जिले के बहरोल थाना क्षेत्र में विशेष किशोर पुलिस ईकाई ने बाल विवाह रुकवाया। यहां लोग टीम से लड़ने झगड़ने पर उतारू हो गए थे। लेकिन समझाईश के बाद सभी पक्ष में गए। टीम को बहरोल थाना के अंतर्गत एक बाल विवाह की सूचना मिली थी। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर टीम रवाना हुई । इसकी प्रभारी ज्योति तिवारी तुरंत ही विवाह स्थल थाना बहरोल के ग्राम मगरधा मैं पहुची।पढ़े : स्मार्ट सिटी मिशन...