नगर परिषद के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलंबित ,कमिश्नर सागर की कार्यवाई

नगर परिषद के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी  निलंबित ,कमिश्नर सागर की कार्यवाई

सागर ।  कमिष्नर श्री जेके जैन ने टीकमगढ़ जिले की नगर परिषद कारी के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी (राजस्व निरीक्षक) श्री दिलीप पाठक को लापरवाही, स्वेच्छाचरिता और अनुषासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिष्नर श्री जेके जैन द्वारा कार्यवाही कलेक्टर टीकमगढ़ के प्रस्ताव पर की गई है।
निलंबन अवधि में श्री पाठक का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रषासन एवं विकास सागर संभाग नियत किया गया है। इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


 ---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

विशेष किशोर पुलिस ईकाई सागर ने रुकवाया बाल विवाह

विशेष किशोर पुलिस ईकाई सागर  ने रुकवाया बाल विवाह 

सागर। सागर जिले के बहरोल थाना क्षेत्र में विशेष किशोर पुलिस ईकाई ने बाल विवाह रुकवाया। यहां लोग टीम से लड़ने झगड़ने पर उतारू हो गए थे। लेकिन समझाईश के बाद सभी पक्ष में गए। टीम को बहरोल थाना के अंतर्गत एक बाल विवाह की सूचना मिली थी। पुलिस अधीक्षक  के आदेश पर टीम  रवाना हुई । इसकी प्रभारी ज्योति तिवारी तुरंत ही विवाह स्थल थाना बहरोल के ग्राम मगरधा मैं पहुची।

पढ़े : स्मार्ट सिटी मिशन डायरेक्टर  ने की सागर सहित विभिन्न स्मार्ट सिटी के कामों की समीक्षा

पढे  : अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी,टोल नाकों के सीसीटीवी कैमरों के सहारे मिला हत्या का सुराग
हत्यारा  ट्रक ड्राईवर, अवैध सम्बन्ध थे फिर भी शक बनी हत्या का कारण,युवती और आरोपी यूपी के

यहां  एक नाबालिग बालक का विवाह होने जा रहा था।  बारात निकलने ही वाली थी और हम मौके पर पहुंच गए और जब हमें देखा तो सभी लोग घबरा गए । और पूछने लगे क्या हो गया मैडम किसी ने शिकायत कर दी क्या।
 जब हमने उनसे पूछा कि लड़के की उम्र कितनी है तो सब कहने लगे 20 साल सब हम लोगों ने बताया कि जय अभी नाबालिक है और मार्कशीट देखने पर लड़की की उम्र 19 वर्ष निकली सभी लोग हमसे बात करने को आमादा हो गए और बारात जबरदस्ती जाने लगे तब हमने बहरोल पुलिस स्टाफ को बुलवाया।
तब टीम ने  बताया कि बाल विवाह कानून अपराध और आप नहीं मानोगे तो आप सब पर अपराध कायम होगा । सभी लोग राजनीतिक दबाव बनाने लगे । तब हमने उन्हें समझाया कि अगर आप लोग अभी नहीं मानोगे तो हम विवाह के बाद आप पर एवं दोनों पक्षों पर अपराध कायम करवा देंगे । देर रात्रि में  यह बाल विवाह रोक पाए । टीम में शामिल ज्योति तिवारी साजिद हुसैन सतीश तिवारी मुकेश यादव महिला बाल विकास सुपरवाइजर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चाइल्डलाइन टीम से वर्षा ठाकुर, योगेश राठौर तथा बहरोल थाना स्टाफ शामिल रहा। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

स्मार्ट सिटी मिशन डायरेक्टर ने की सागर सहित विभिन्न स्मार्ट सिटी के कामों की समीक्षा

स्मार्ट सिटी मिशन डायरेक्टर  ने की सागर सहित विभिन्न स्मार्ट सिटी के कामों की समीक्षा  

सागर । भारत सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत देश की 100 स्मार्ट सिटी में चल रहे विकास कार्याे की समीक्षा कोरोना के चलते वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगातार की जा रही है। इसी क्रम में गुरूवार को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के स्मार्ट सिटी मिशन डायरेक्टर राहुल कपूर की अध्यक्षता में विभिन्न स्मार्ट सिटी के अधिकारी/कर्मचारी की बैठक समपन्न हुई।
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के स्मार्ट सिटी मिशन डायरेक्टर राहुल कपूर ने विभिन्न स्मार्ट सिटी के अधिकारी/कर्मचारी से बातचीत की और स्मार्ट सिटीयों में अब तक समपन्न हुए प्रोजेक्टों के साथ ही वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्टों से जुड़ी जानकारी ली। डायरेक्टर ने स्मार्ट सिटी मिशन के आगामी प्रोजेक्टों पर भी चर्चा की। मिशन डायरेक्टर ने कहा कि लिवेबिलिटी, इकोनॉमिक एबिलिटी और सस्टेनेबिलिटी के आधार पर ही कोई शहर स्मार्ट बन सक्ता है। प्रत्येक स्मार्ट सिटी को फोकस करना होगा ताकि एक बार खर्च करने के पश्चात् प्रोजेक्ट खुद अपना खर्च निकाल सके।

पढ़े : सागर : अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी,टोल नाकों के सीसीटीवी कैमरों के सहारे मिला हत्या का सुराग
★हत्यारा  ट्रक ड्राईवर, अवैध सम्बन्ध थे फिर भी शक बनी हत्या का कारण,युवती और आरोपी यूपी के

सागर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल सिंह राजपूत ने सागर में हुए विकास कार्यो की जानकारी दी, यहां अब तक समपन्न हुए प्रोजेक्टों के साथ ही वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्टों एवं आगामी प्रोजेक्टों के लिए आवंटित राशि एवं उसके उपयोग के विषय में भी जानकारी दी। रिवेन्यू जनरेटेड माॅडल के आधार पर प्रोजेक्टों पर कार्य किया जा रहा है जैसे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेरिटेज साईटों को तैयार करने हेरिटेज वॉक और फसाड इंप्रूवमेंट का प्रोजेक्ट एवं ऐसे ही अन्य प्रोजेक्टों पर कार्य चल रहा है। 
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


स्मार्ट सिटी मिशन डायरेक्टर राहुल कपूर ने सागर स्मार्ट सिटी अंर्तगत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा पश्चात सराहना की। बैठक में स्मार्ट सिटी कंपनी सचिव रजत गुप्ता, पीएमसी से इंद्रजीत पटैल, स्मार्ट सिटी प्रोग्रामर अंमृतांश मालवीय सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर : अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी,टोल नाकों के सीसीटीवी कैमरों के सहारे मिला हत्या का सुराग

सागर : अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी,टोल नाकों के सीसीटीवी कैमरों के सहारे मिला हत्या का सुराग

★हत्यारा  ट्रक ड्राईवर, अवैध सम्बन्ध थे फिर भी शक बनी हत्या का कारण,युवती और आरोपी यूपी के



सागर। सागर जिले के छानबीला के जंगलों में एक युवती की अंधे कत्ल को पुलिस ने सुलझाने में सफलता पाई है। आरोपी और मृतिका दोनो यूपी के रहने वाले है। आरोपी ट्रक ड्राईवर इस महिला को रखे हुए था। प्रेग्नेंट होने पर  शक हुआ तो उसने हत्या कर दी। पुलिस को सिर्फ एक cctv में एक ट्राला का फोटो मिला था। जिसके आधार पर टोल नाको के कैमरों के फुटेजों के सहारे पुलिस वारदात की तह तक पहुची और आरोपी को पकड़ने में कामयाब रही।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और ASP  प्रवीण भूरिया ने आज मीडिया के सामने पूरे घटना का खुलासा किया। एसपी सांघी के मुताबिक इस वारदात में साइबर सेल ने काफी मेहनत की। कैमरे में सिर्फ एक सफेद कलर का ट्रक था। जिसके सहारे छानबीन चली। सन 2020 में अब कोई अंधा कत्ल नही बचा है। जिसका खुलासा न हो सका हो।

पढ़े : भारत सरकार द्वारा देशभर में सागर जिले को सर्वाधिक 4 पुरूस्कार , चार पंचायतों को

पुलिस के मुताबिक 7 जून को  थाना छानबीला पर सूचना प्राप्त हुई कि हाइवे से कुछ दूरी पर थ जंगलों में एक युवती की लाश पड़ी है । जिसके सिर पर चोट है सूचना पर मौके का मुआयना करने के बाद थाना छानबीला में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302,201 भादवि का अपराध दर्ज किया गया। मौके पर एफ.एस.एल. टीम पहुंची तथा पटना स्थल में एक चार पहिया वाहन का दरवाजे का हैंडल तथा अन्य साक्ष्य जप्त किये गये। महिला के गले में ताबीज था, जिसे खोलकर देखा गया तो उसमें एक
कागज मिला जिसमें उर्दू की आयतें लिखी थी, जिसमें महिला के धर्मविशेष का होने का संदेह हुआ।
युवती की अंधी हत्या का मामला होने से सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षण सागर  अमित सांधी द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी पर दस हजार रूपये का पारितोषिक की घोषणा कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर  प्रवीण भूरिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


छह पहियों का ट्रक दिखा कैमरे में 

टीम ने थाना  के सामने लगे सीसीटीव्ही वैमरे को खंगाला तो घटना की रात्रि छः चका
कंटेनर जिस पर सफेद पट्टी थी, थाने से कुछ दूरी पर खड़ा होकर भोपाल तरफ जाता दिखा तत्काल दो टीमें बनाकर हाइवे पर 100 कि.मी. दोनों तरफ भेजकर इसी हुलिए के डंपर की तलाश कराई गई, जो गुलगंज छतरपुर के टोल बैरियर पर इसी हुलिए का कंटेनर दिखा, जिसका नंबर MH 46 BF 6940 था । जिसमें
अस्पष्ट धुंधले तरीके से एक लड़की भी बैठी दिखाई गई, इस लीड के मिलने पर विभिन्न इंटरनेट साइट एवं सायबर सेल की मदद से कंटेनर की जानकारी निकाली गई, जो कंटेनर नवी मुंबई के जहांगीर अहमद का होना पाया गया एवं इंडस बैंक से फायनेंस होना पाया गया।यह जानकारी मिलने पर म.प्र. के सभी
इंटरस्टेट टोल नाकों को सूचित किया गया, दिनांक 16.06.2020 को एक टोल प्लाजा से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त्त कंटेनर महोबा से म.प्र. की ओर आ रहा है, सूचना पर रास्ते के सभी थानों पर चैकिंवा लगाई गई एवं छतरपुर के उवत्त टैंकर को पकड़कर थाना लाया गया।
टैंकर में ड्राईवर आमिर खान मिला, जिससे पूछताछ एवं जांच पर से जानकारी मिली कि यह कंटेनर मुंबई नहीं जाता है।  पटना बिहार, नेपाल जाता है, ड्राइवर आमिर खान मूल रूप से उ.प्र. बलरामपुर का रहने वाला है ।

पढ़े : सागर :विशेष किशोर पुलिस ईकाई ने रुकवाया बाल विवाह

नेपाल आने जाने के दौरान यवती के सम्पर्क में आया हत्यारा

 नेपाल आने-जाने के क्रम में गोंडा (उ.प्र.) की इटियाटोल निवासी एक युवती के संपर्क में
आया एवं युवती से अपना शादीशुदा होने का तव्य छुपाकर पति पत्नी की तरह रहने लगा एवं युवती को गोण्डा में एक कमरा दिला दिया। युवती के गर्भवती होने पर आमिर को शक हुआ कि बच्चा उसका नहीं है और उसने युवती को मारने का प्लान बनाया, इसी बीच में युवती को भी आमिर के शादीशुदा होने का पता चल गया था, तो वह भी आमिर को धमकाने लगी थी ।आमिर युवती को अच्छे से पत्नी की तरह रखने का कहकर कंटेनर में अपने साथ लाया एवं दिनांक 06 व 07 जून की दरम्यानी रात वाना छानबीला के पास वन भूमि प्लानटेंशन के पास कंटेनर खड़ा कर आराम करने का कहकर युवती को ले गया एवं पहिया खोलने के लीवर से सिर पर आठ-दस वार कर हत्या कर दी, बाद कंटेनर लेकर भोपाल की ओर चला गया।
घटनास्थल से बरामद टूटा हैंडल भी दरवाजे से मैच कर गया। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसका 05 दिवस का पी.आर. लिया जा रहा है, गोण्डा जाकर अग्रिम विवेचना की जाएगी।

पढ़े : कोरोना मरीजों की हुई मौतों की डेथ आडिट व अनियमित्ताओं की जांच की मांग की ,पूर्व मन्त्री सुरेंद्र चोधरी ने

इनकी भूमिका रही सराहनीय

अंधे कत्ल की पतासाजी की संपूर्ण कार्यवाही थाना छानबीला से एसडीओपी उमराव सिंह, उनि अरविन्द सिंह ठाकुर,सउनि राजाराम धुर्वे, 
 जितेन्द्र सिंह, रघुबीर प्रसाद, रविशंकर , गोविन्द , दिनेश, बृनंदन ,राजकुमाररबिन्द्र सिंह, आनंद  बादल,घरमदास,  रामकिशोर महिला आरक्षक आरती  बैजन्ती, पुष्मेन्द्र सिंह थाना बण्डा साईबर सेल से . अमित, अमर एवं कन्ट्रोल रुप प्रभारी उनि राजेन्द्र चौबे, उनि राजकुमार सिंह चौहान का विशेष योगदान रहा है ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


Share:

कोरोना मरीजों की हुई मौतों की डेथ आडिट व अनियमित्ताओं की जांच की मांग की ,पूर्व मन्त्री सुरेंद्र चोधरी ने

कोरोना मरीजों की हुई मौतों की डेथ आडिट व अनियमित्ताओं की जांच की मांग की ,पूर्व मन्त्री सुरेंद्र चोधरी ने

सागर । जिले में कोरोना से मौतों के लगातार बढ़ रहे आंकड़ो पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए म.प्र.काँग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द चौधरी ने सागर जिले के कलेक्टर श्री दीपक सिंह को पत्र लिखकर जिले में कोरोना मरीजों की हुई मौतों की डेथ आर्डिट बी. एम. सी. से पृथक एजेंसी से कराने  तथा कोरोना के मरीजों के इलाज में बरती जा रही  अनियमित्ताओं  की उच्च स्तरीय जांच कर कार्यवाही  करने की माँग की है। कलेक्टर को लिखे पत्र में पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने कहा है कि सागर जिले  में अब तक कोरोना मरीजों की 17 मौतें हो चुकी है ।जिनमें 10 से अधिक मौतों की डेथ आर्डिट बी. एम. सी  स्तर की कमेटी द्वारा की गई विषय विशेषज्ञों की राय में बी.एम.सी के कोरोना मरीज जिनकी मौत हुई है ।उनमें 90 प्रतिशत मरीज ऐसे थे जिन्हें अन्य बीमारियां थी किंतु उन्हें शासन  /  प्रशासन द्वारा समय पर इलाज मुहैया न कराने के कारण उन्हें जान गवाना पड़ी है।

पढ़े : अजबसिंह बने सागर के नए जिला शिक्षा अधिकारी

पढ़े : स्कूल शुरू करने के संबंध में आमजन से मांगे सुझाव शिक्षा विभाग ने

पढ़े : खेल सम्बन्धी समस्याओं को लेकर युवक कांग्रेस ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

इस बात की पुष्टि जैसीनगर ब्लॉक के ग्राम सरखड़ी निवासी युवक की मौत उपरांत उसके परिजनों द्वारा दिए गए जांच आवेदन पत्र से होती है।उन्होंने कहा  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्डो  में बी.एम.सी के जिन जे.आर और एस. आर डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई जाती है ।वह वार्डो  में नहीं जाते किसी भी मरीज को किसी तरीके की परेशानी होने पर ड्यूटी डॉक्टर्स वार्डो में लगे सी.सी.टी.वी कैमरे या वीडियो कॉलिंग के माध्यम से मरीजों को देखते हैं और वार्ड में सफाई कर्मियों या नर्सों को निर्देशित कर इलाज करते हैं जिसकी पुष्टि गढ़ाकोटा निवासी मरीज ने बीएमसी के कोविड वार्ड  से डिस्चार्ज होने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से की थी। श्री चौधरी ने पत्र में आगे कहा कि बी.एम.सी के डी.सी.एच सेंटर में नेफ्रोलॉजिस्ट, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट, फिजियोथैरेपिस्ट, डाइटिशियन और पी.एफ.टी टेक्नीशियन पदस्थ नहीं है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


जिसकी पुष्टि भी राज्य स्तर से गठित की गई क्वालिटी इंश्योरेंस टीम के  द्वारा भी भृमण में भी उपरोक्त कमियां पाई गई है। श्री चौधरी ने पत्र में माँग की हैं की कोरोना को लेकर आमजनों में व्याप्त भय के वातावरण को समाप्त करने तथा आमजनों में भरोसा पैदा करने के लिए  के लिए  कोरोना से हुई मौतों की डेथ आर्डिट  बी.एम.सी से पृथक एजेंसी से कराने तथा कोरोना के  मरीजों के  इलाज में बरती जा रही अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच कर कार्यवाही की जावे।:

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सेवा अभियान में शहीद हुये जवानों को श्रद्धांजलि दी सेवादल ने

सेवा अभियान में शहीद हुये जवानों को श्रद्धांजलि  दी सेवादल ने

सागर। कांग्रेस सेवादल ने  अपने सेवा अभियान के 82 वें दिन देश के लिये शहादत देने वाले 20 वीर जवानों को दो मिनिट का मौन रखकर श्रृदांजलि दी और सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने चीन को सबक सिखाने के लिये भारत सरकार से अपील की ।तत्पश्चात् संतरविदास वार्ड और राजीवनगर वार्ड के नेत्रहीन,लाचार और मजदूर 17 परिवारों को राशन वितरित किया गया, राशन में आटा-दाल-चावल-बिस्किट- आदि सोशल डिस्टेसिंग के नियम का पालन करते हुये वितरित किया गया।

पढ़े : स्कूल शुरू करने के संबंध में आमजन से मांगे सुझाव शिक्षा विभाग ने

पढ़े : खेल सम्बन्धी समस्याओं को लेकर युवक कांग्रेस ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

इन परिवारों को स्वच्छता-साफ सफाई और जागरूकता आदि सावधानियो के साथ इन परिवारों को रहने के लिये जागृत किया। आज इन परिवारों मे एक ऐसा महिला भी थी जो लाकडाउन के पहले गंजबासोदा से रोजगार के सिलसिले मे सागर आयी थी फिर यही फंस कर रह गयी,इस महिला की सहायता भी सेवादल ने की।  82 वें दिन सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी, जयदीप यादव,पार्थ चाचोंदिया,अजय ठाकुर,अरविंद राजपूत,आर्यन,आदर्श, प्रवीण यादव आदि सेवादल सदस्य सहयोगी के रूप में साथ थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

खेल सम्बन्धी समस्याओं को लेकर युवक कांग्रेस ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

खेल सम्बन्धी समस्याओं को लेकर युवक कांग्रेस ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन 

सागर ।  युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजय मोन्टी यादव के नेतृत्व में खेल कूद गतिविधियों के सम्बंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के कुछ महत्वपूर्ण मांगें की है कि सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में नगर निगम स्टेडियम में अन्य खेलों की व्यवस्था की गई है परंतु क्रिकेट एवं फूटबॉल के खिलाड़ियों की अवहेलना की जा रही है उनके लिए कोई उचित व्यवस्था नही की जा रही है । 

पढ़े: स्कूल शुरू करने के संबंध में आमजन से मांगे सुझाव शिक्षा विभाग ने

संजय यादव एवं क्रिकेट एवं फुटबॉल खिलाड़ियों के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से मांग की है  कि नगर निगम स्टेडियम में क्रिकेट एवं फुटबॉल को भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में रखा जाए क्योंकि यह उनके सम्मान की बात है एवं बीते वर्षों में नगर निगम स्टेडियम में क्रिकेट एवं फुटबॉल की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित हुई हैं।नगर निगम स्टेडियम शहर के बीचों बीच होने के नाते एक धरोहर के रूप में स्थापित है एवं स्टेडियम को अन्य खेलों तक  सीमित रखना क्रिकेट एवं फुटबॉल के खिलाड़ियों के साथ अन्याय होगा । कलेक्टर महोदय नगर निगम स्टेडियम में क्रिकेट एवं फुटबॉल को भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल किया जाए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


अध्यक्ष  ने कलेक्टर से यह भी कहा कि कोरोना महामारी के चलते नगर निगम स्टेडियम में सब्जी मंडी लगाई जा रही थी ।  सब्जी मंडी लगने से नगर निगम स्टेडियम में काफी गंदगी हो गई है , गंदगी से संक्रामक रोग फैलने का खतरा है अतः  तत्काल नगर निगम स्टेडियम की साफ सफाई के आदेश दें। ज्ञापन सौंपने वालों मे से पूर्व रणजी खिलाड़ी साजिद खान, मनोज जोन्टी शुक्ला , अमन यादव, कपिल श्रीवास्तव, अभिनव चौहान, शुभम् पटैल, मौजूद रहे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर। विशेष किशोर पुलिस ईकाई ने रुकवाया बाल विवाह

सागर। विशेष किशोर पुलिस ईकाई ने रुकवाया बाल विवाह


सागर। सागर जिले के जैसी नगर थाना क्षेत्र  में 
होने जा रहे बाल विवाह को विशेष किशोर पुलिस ईकाई सागर ने रुकवाया। सूचना मिली कि  जैसीनगर के ग्राम बापिणी में एक नाबालिग बालिका का बाल विवाह होने जा रहा था । सूचना मिलते ही  पुलिस अधीक्षक  के आदेश पर प्रभारी ज्योति तिवारी अपनी टीम के साथ तुरंत ही थाना जैसीनगर के ग्राम ढाबेल पहुंची   जहां पर शादी की तैयारियां चल रही थी और बारात आने वाली थी ।जब दल वहां पहुंचे तो लड़की के पिता को बुलवाया उनसे पूछा कि किसका विवाह हो रहा है तब कहने लगा मेरी बेटी का हमने कहा कि लड़की को और उसकी मार्कशीट  को लेकर आओ । 

पढ़े : भारत सरकार द्वारा देशभर में सागर जिले को सर्वाधिक 4 पुरूस्कार , चार पंचायतों को*


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


तब उसके पिता द्वारा दूसरी लड़की जो बालीग थी ।उसे हल्दी लगाकर हमारे सामने आ गया।  जब हमने उस लड़की से पूछा तो वह कहती कि हां मेरी शादी है और हमने लड़की की अंकसूची देखी तो उसमें लड़की का जन्म तिथि 2000 थी और उन्हें लड़की का नाम पूछा तो उसने बताया रोशनी की शादी हो रही थी  उसकी शादी उसे सामने पेश करो हमें पता है कि  दूसरी लड़की शादी नहीं हो रही है। इस बात पर किसी की शादी हो रही है तब फिर हमें थोड़ा सा माहौल बनाना पड़ा और थोड़ी बहस बाजी भी हुई इसके बाद जिस लड़की की शादी थी उस लड़की को बाहर भेजा गया।  जिसकी उम्र 15 वर्ष थी तब हमने दोनों ही पक्षों को समझाया बताया कि बाल विवाह कानूनन अपराध है और यह आपकी बेटी अभी बहुत छोटी है ।जब 18 बरस की हो तब उसका विवाह करना। यहां  विवाद होते होते बचा।  किसी भी तरह टीम  यह बाल विवाह रोक पाई ।टीम में शामिल सतीश तिवारी, मुकेश यादव, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सुपरवाइजर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चाइल्डलाइन टीम से वर्षा ठाकुर योगेश राठौर शामिल रहे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

Archive