जनपद पंचायत का सीईओ दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया,लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही
सागर। लाकडाउन खुलते ही सरकारी तंत्र का भ्र्रष्टाचार भरा रुख दिखाई देने लगा है। लोकायुक्त पुलिस सागर ने निवाड़ी जनपद पंचायत के घूसखोर सीईओ हर्ष खरे को दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा। मनरेगा के कामाओ के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी। इस कार्यवाही से हड़कम्प मच गया।
लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव के अनुसार
आवेदक गयादीन अहिरवार सरपंच पति ग्राम पंचायत टेहरका जनपद पंचायत निवाड़ी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी हर्ष कुमार खरे CEO जनपद पंचायत निवाड़ी जिला निवाड़ी द्वारा ग्राम पंचायत टेहरका में एक वर्ष में कराये गए मनरेगा योजना अंतर्गत कार्यो के भुगतान के एवं पंचायत की जांच निपटाने के एवज में चार लाख रिश्वत की मांग की थी।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
(@weYljxbV9kkvq5Z):
आज टीम ने दो लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ाया। आरोपी को शासकीय निवास जनपद पंचायत निवाड़ी से पकड़ा।
लोकायुक्त पुलिस की टीम में निरीक्षक मंजू सिंह, अभिषेक वर्मा और बी एम दिवेदी ने यह कार्यवाई की।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------