Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जनपद पंचायत का सीईओ दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया,लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

जनपद पंचायत का सीईओ दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों  पकड़ाया,लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही


सागर। लाकडाउन खुलते ही सरकारी तंत्र का भ्र्रष्टाचार भरा रुख दिखाई देने लगा है। लोकायुक्त पुलिस सागर ने निवाड़ी जनपद पंचायत के घूसखोर सीईओ  हर्ष खरे को दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा। मनरेगा के कामाओ के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी। इस कार्यवाही से हड़कम्प मच गया। 
लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव के अनुसार 
आवेदक  गयादीन अहिरवार सरपंच पति ग्राम पंचायत टेहरका जनपद पंचायत निवाड़ी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी हर्ष कुमार खरे CEO  जनपद पंचायत निवाड़ी जिला निवाड़ी  द्वारा ग्राम पंचायत टेहरका में एक वर्ष में कराये गए मनरेगा योजना अंतर्गत कार्यो के भुगतान के एवं पंचायत की जांच निपटाने के एवज में चार लाख रिश्वत की मांग की थी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

 (@weYljxbV9kkvq5Z):
 
आज टीम ने  दो  लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ाया। आरोपी को  शासकीय निवास जनपद पंचायत निवाड़ी  से पकड़ा।
लोकायुक्त पुलिस की टीम में निरीक्षक मंजू सिंह, अभिषेक वर्मा और बी एम दिवेदी ने यह कार्यवाई की।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

मदद,जागरूकता और अपनापन ही सेवादल की सेवा

मदद,जागरूकता और अपनापन ही सेवादल की सेवा 

सागर ।दुनिया कोरोनावायरस महामारी के रूप में आधुनिक काल के सबसे गंभीर संकट का सामना कर रही है, इस महामारी के चलते बाजार में जबरदस्त आर्थिक मंदी भी है, जिसके चलते रोज मेहनत-मजदूरी कर पेट पालने वाले परिवार संकट झेल रहे है।
इन्ही परिवारों की मदद के लिये कांग्रेस सेवादल परिवार ने आज 80 वें दिन भी अपना सेवा अभियान जारी रखा जिसमें केशवगंज, लक्ष्मीपुरा और अंबेडकर वार्ड के 20 जरूरतमंद परिवारों को आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट वितरित किया गया। आज राशन वितरण के दौरान ही एड. गिरीश स्वामी सेवादल की निस्वार्थ भावना से प्रभावित हुये और तत्काल ही उन्होने एक दिन के राशन का उनकी तरफ से वितरण की आर्थिक मदद सेवादल को की। 
सोशल डिस्टेसिंग और अन्य सावधानियां जैसे स्वस्थता आदि का विशेष ध्यान रखते हुये सेवादल राशन वितरण करता आ रहा है।
आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,आकाश,पार्थ चाचोंदिया,बिट्टू मिश्रा,अरविंद राजपूत, अजय ठाकुर आदि सेवादल सदस्य उपस्थित रहे।


बारिश ने फेरा सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा पर पानी,उखड़ा पंडाल,कार्यक्रम कैंसिल*


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

ट्यूलिप प्रोग्राम योजना , सागर स्मार्ट सिटी करायेगा इंटर्नशिप

ट्यूलिप प्रोग्राम योजना , सागर स्मार्ट सिटी करायेगा इंटर्नशिप

सागर । राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करती केन्द्र सरकार की ट्यूलिप इंटर्नशिप प्रोग्राम योजना के अंतर्गत सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड पात्र छात्रों को इंटर्नशिप करायेगी। सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित बैठक में स्मार्ट सिटी मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल सिंह राजपूत ने इस योजना से संबंधित प्रजेंटेशन की समीक्षा की एवं इंटर्नशिप कराने का निर्णय लेते हुए संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को निर्देशित किया।

पढ़े : बारिश ने फेरा सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा पर पानी,उखड़ा पंडाल,कार्यक्रम कैंसिल


विचारणीय है कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद(एआईसीटीई), मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं आवास और शहरी विकास मंत्रालय की संयुक्त पहल पर The Urban Learning Internship Program (TULIP) योजना 4 जून 2020 से प्रारंभ की गई है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



 इस योजना का लक्ष्य देश भर के शहरी स्थानीय निकायों और स्मार्ट शहरों में नए स्नातकों को प्रशिक्षण के माध्यम से शहरी स्थानीय निकायों और स्मार्ट शहरों के कामकाज का व्यवहारिक अनुभव प्रदान करना है। TULIP कार्यक्रम के माध्यम से आधुनिक तकनीकों और नवीन तरीकों की मदद से शहरी स्थानीय निकायों में सुधार हेतु विचारों को उत्पन्न करने के लिए भारत के युवाओं को एक अवसर प्रदान किया जाएगा। TULIP भारत के स्नातकों के बाजार मूल्य को बढ़ाने में मदद करेगा और शहरी नियोजन, परिवहन इंजीनियरिंग, पर्यावरण, नगरपालिका वित्त आदि जैसे विविध क्षेत्रों में एक संभावित प्रतिभा पूल बनाने में मदद करेगा । इस प्रकार नए विचारों और नवीन सोच को विकसित करने में भी मदद मिलेगी।
यह योजना केवल भारतीय स्नातक छात्रों हेतु है। इसमें स्नातक के पश्चात 18 महिनों के अंदर एवं ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। AICTE इंटर्नशिप पोर्टल पेज में एक दस्तावेज और वीडियो मैनुअल, पंजीकरण में उम्मीदवार की मदद हेतु उपलब्ध है। जिसके अनुसार छात्र/छात्राएं व्यक्तिगत विवरण भरकर इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते है।

अधिक जानकारी लिंक https://internship.aicte-india.orgtulip-support-mohua@gov.in 
एवं  internshipsupport@aicte&india-org  पर क्लिक कर प्राप्त की जा सकती है।
बैठक में स्मार्ट सिटी कम्पनी सचिव रजत गुप्ता, ऑफिस मैनेजर आरती जारोलिया, पीएमसी से इंद्रजीत पटैल  आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने घर-घर सम्पर्क कर ,बांटे उपलब्धि पत्रक


खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने घर-घर सम्पर्क कर  , 
बांटे उपलब्धि पत्रक 

सागर  । खाद्य नागरिक आपूर्ति सहकारिता मंत्री श्री गोविन्द्र सिंह राजपूत ने ग्राम बासा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर उपलब्धियों का पत्रक घर-घर सम्पर्क अभियान के दौरान वितरित किया। उन्होंने इस दौरान मोदी सरकार द्वारा ऐतिहासिक निर्णयों की जानकारी दी।
श्री राजपूत ने अभियान के दौरान घनष्याम दाऊ के घर पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना। इसी क्रम में मंत्री श्री राजपूत ग्राम के अन्य ग्रामीणजनों के घरों में पहुंचकर सम्पर्क कर सरकार के निर्णयों से अवगत कराया। इस अवसर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या ग्रामीणजन मौजूद थे। ग्राम में स्वास्थ विभाग की मेडीकल टीम मौजूद रहकर ग्रामवासियों और आने-आने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही थी। इस टीम ने मंत्री श्री राजपूत का भी टेम्परेचर चेक किया।   

प्रदेष के खाद्य नागरिक आपूर्ति, एवं सहकारिता मंत्री श्री गोविन्द्र सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान का इस ग्राम में उपलब्धियों का पत्रक घर-घर सम्पर्क वितरण अभियान में शामिल होने था। उन्होंने कहा अचानक वर्षा हो जाने के कारण कार्यक्रम स्थगित हुआ है। श्री राजपूत ने कहा मुख्यमंत्रीजी ने कहा है कि वे शीघ्र ही क्षेत्र में आकर ग्रामवासियों से मिलेंगे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


 इसी अवसर पर प्रदेष के पूर्व मंत्री श गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रदेष में इस वर्ष रिकार्ड गेहूं का उत्पादन हुआ है। गोदाम, कैप, सायलों, सभी भर गए हैं। उन्होंने कहा लोग पंजाव की बात किया करते थे। हमारी सरकार ने मध्यप्रदेष में कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिये हर संभव प्रयास किये। अनेकों सिंचाई योजनाएं सरकार ने मूर्त रूप दिया जिसका परिणाम है, अब उत्पादन तेजी से बड़ा है। उन्होंने कहा केन्द्र सरकार की उपलब्धियां बताने आज यहां मुख्यमंत्री गांव में पहुंचने वाले थे। वर्षा के कारण कार्यक्रम स्थगित हो गया। ।

पढ़े : सागर: बारिश ने फेरा सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा पर पानी,उखड़ा पंडाल,कार्यक्रम कैंसिल

इस अवसर पर सांसद  राजबहादुर, विधायक  प्रदीप लारिया, पूर्व महापौर अभय दरे, पूर्व मंत्री  नारायण प्रसाद कबीरपंथी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, श्रीमती लतावानखेड़े , 
 सुधीर यादव,डॉ वीरेंद्र पाठक,प्रदीप राजोरिया, शायम तिवारी, राजकुमार धनोरा सहित जन
 प्रतिनिधि तथा गामीणजन मौजूद रहे।  

 ---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

बारिश ने फेरा सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा पर पानी,उखड़ा पंडाल

बारिश ने फेरा सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा पर पानी,उखड़ा पंडाल

सागर। एमपी में उप चुनाव  को लेकर सियासत शुरू हो गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा आज प्रदेश में रायसेन और सागर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर घर घर सम्पर्क अभियान के तहत आज दौरा था । लेकिन  सागर  के दौरे पर पानी फिर गया।  तेज आंधी के साथ हुई जोरदार हुए बारिश से पंडाल उखड़ गया। एक स्कूल के पास बने कार्यक्रम  स्थल  में चारो तरफ पानी भर गई। वही पास में बने  हेलीपेड  के भी यही हाल थे। स्कूल परिसर के भीतर भी बना पंडाल उड़ गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


पढ़े : मंत्री गोविन्द राजपूत के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस की उडी धज्जियाँ,प्रशासन का जागरूकता पर जोर

इसके चलते सीएम का कार्यक्रम कैंसिल  हो गया।  सुरखी में उपचुनाव की दृष्टि से यह आयोजन महत्वपूर्ण माना जा रहा था। इसके बहाने उपचुनाव  में भाजपा की बड़ी शुरआत  होनी थी। हेलीपेड और सभास्थल के हालातों को देखने के बाद कलेक्टर दीपक सिंह ने इसकी सूचना दी। कलेक्टर के मुताबिक बारिश के कारण मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कैंसिल हुआ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

स्व.उमा शंकर धगट- जन्म शताब्दि पर जिला चिकित्सालय, दमोह को आईसीयू मॉनिटर भेंट

स्व.उमा शंकर धगट- जन्म शताब्दि पर जिला चिकित्सालय, दमोह को आईसीयू मॉनिटर भेंट 

दमोह। शहर के विख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पूर्व मंत्री पंडित प्रेमशंकर  धगट के ज्येष्ठ पुत्र स्व. उमा शंकर धगट की जन्म शताब्दि के अवसर पर उनके परिवार जनों की ओर से  जिला चिकित्सालय, दमोह को चार आईसीयू मॉनीटर जिला चिकित्सालय, दमोह को भेंट किए गए । कोरोना संकट काल में धगट परिवार के द्वारा  समयोचित किए गए इस सेवा दान की समाज के विभिन्न वर्गों और चिकित्सालय प्रबंधन के द्वारा सराहना की गई है ।

पढ़े : कोरोना संक्रमण रोकने जागरूकता अहम : कलेक्टर ,प्रदेश में 9 वे स्थान पर सागर में कोरोना से 16 वी मौत
 https://www.teenbattinews.com/2020/06/9-16_14.html


पढ़े :  सरपंच और होटल क्राउन पैलेस के मालिक हुकुम साहू का निधन,कुए में मिला शव
 https://www.teenbattinews.com/2020/06/blog-post_55.html


पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया  के कर कमलों द्वारा उक्त मॉनीटर जिला स्व. प्रेमशंकर धगट स्मारक चिकित्सालय,दमोह को सौंपे गए । स्व. उमा शंकर धगट का जन्म 14 जून 1920 को दमोह में हुआ । उन्होंने प्राथमिक शिक्षा दमोह में ली । उन्होंने नागपुर विश्व विध्यालय  से बैचलर ऑफ साइंस और जबलपुर विश्व विध्यालय  से विधि स्नातक किया । वे हॉकी और टेबिल टेनिस के बेहतरीन खिलाड़ी और स्कूल कॉलेज की टीमों के कप्तान रहे । उन्होंने मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के विभिन्न पदों पर रहते हुए प्रदेष में अनेक जिलों अनेक उत्कृष्ठ कार्य किए । 1978 में राज्य प्रशासनिक सेवाओं से सेवानिवृत्त हुए स्व. उमा शंकर धगट जी का निधन 23 जनवरी 1999 को दमोह में हुआ ।

---------------------------- 

www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

बेघर निसहाय को सहारा दिया से सेवादल कांग्रेस

बेघर निसहाय को सहारा दिया से सेवादल कांग्रेस

"परहित सरिस धर्म नहीं भाई" गोस्वामी तुलसीदास जी के इस श्लोक को अपने जीवन मे आत्मसात करने वाले शहर कांग्रेस सेवादल ने आज एक बार पुनः मानवता की मिसाल पेश करते हुये सेवा अभियान के 79 वें दिन भी राशन वितरण कर मानवता की मिसाल पेश की सेवादल ने चंद्रशेखर और वल्लभनगर वार्ड के 20 जरूरतमंद और लाचार परिवार की महिलाओं को राशन वितरण किया। 

पढ़े : पूर्व सरपंच और होटल क्राउन पैलेस के मालिक हुकुम साहू का निधन,कुए में मिला शव*

सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुये आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि राशन में वितरित किया गया। तत्पश्चात् बेगमगंज की एक बेघर-बेसहारा वृद्ध महिला जो सागर में मंदिर वगैरह में रूककर दूसरों पर आश्रित अपना जीवन यापन करती है उसकी राशन देकर सहयता की।
आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,मयंक तिवारी,जयदीप यादव,प्रवीण यादव,आकाश,आर्यन,पार्थ चाचोंदिया,बिट्टू मिश्रा,अजय ठाकुर,अरविंद राजपूत आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।
Share:

स्व.उमा शंकर धगट- जन्म शताब्दि पर जिला चिकित्सालय, दमोह को आईसीयू मॉनिटर भेंट

स्व.उमा शंकर धगट- जन्म शताब्दि पर जिला चिकित्सालय, दमोह को आईसीयू मॉनिटर भेंट 

दमोह। शहर के विख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पूर्व मंत्री पंडित प्रेमशंकर  धगट के ज्येष्ठ पुत्र स्व. उमा शंकर धगट की जन्म शताब्दि के अवसर पर उनके परिवार जनों की ओर से  जिला चिकित्सालय, दमोह को चार आईसीयू मॉनीटर जिला चिकित्सालय, दमोह को भेंट किए गए । कोरोना संकट काल में धगट परिवार के द्वारा  समयोचित किए गए इस सेवा दान की समाज के विभिन्न वर्गों और चिकित्सालय प्रबंधन के द्वारा सराहना की गई है ।

कोरोना संक्रमण रोकने जागरूकता अहम : कलेक्टर ,प्रदेश में 9 वे स्थान पर सागर में कोरोना से 16 वी मौत


पढ़े :  सरपंच और होटल क्राउन पैलेस के मालिक हुकुम साहू का निधन,कुए में मिला शव

पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया  के कर कमलों द्वारा उक्त मॉनीटर जिला स्व. प्रेमशंकर धगट स्मारक चिकित्सालय,दमोह को सौंपे गए । स्व. उमा शंकर धगट का जन्म 14 जून 1920 को दमोह में हुआ । उन्होंने प्राथमिक शिक्षा दमोह में ली । उन्होंने नागपुर विश्व विध्यालय  से बैचलर ऑफ साइंस और जबलपुर विश्व विध्यालय  से विधि स्नातक किया । वे हॉकी और टेबिल टेनिस के बेहतरीन खिलाड़ी और स्कूल कॉलेज की टीमों के कप्तान रहे । उन्होंने मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के विभिन्न पदों पर रहते हुए प्रदेष में अनेक जिलों अनेक उत्कृष्ठ कार्य किए । 1978 में राज्य प्रशासनिक सेवाओं से सेवानिवृत्त हुए स्व. उमा शंकर धगट जी का निधन 23 जनवरी 1999 को दमोह में हुआ ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
 
Share:

Archive