मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा कल सोमवार को सागर में

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा कल सोमवार को सागर में

सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और  भाजपा अध्यक्ष  विष्णु दत्त शर्मा कल 15 जून को दोपहर में सागर जिले की  सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जेसी नगर मंडल के ग्राम बांसा पहुंचेंगे ।मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष यहां  केंद्र सरकार एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने पर  सरकार की उपलब्धियों को लेकर  जन-जन को अवगत कराएंगे ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया सहित  वरिष्ठ नेताओं एवं कलेक्टर दीपक सिंह ,पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और  प्रशासनिक अधिकारियों  ने ग्राम बांसा पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। कार्यक्रम की रूपरेखा बताई की ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया , हीरा सिंह राजपूत,डॉ सुशील तिवारी , वीरेंद्र पाठक सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम को प्रभावी रूप से सफल सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए ।

पढ़े: मंत्री गोविन्द राजपूत के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस की उडी धज्जियाँ,प्रशासन का जागरूकता पर जोर

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के सागर आगमन पर जिले के वरिष्ठ नेताओं से पार्टी पदाधिकारियों से प्रमुख कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में उपस्थित होने एवं कार्यक्रम को प्रभावी रूप से सफल बनाने की अपील की।यह जानकारी मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरियाने दी। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कोरोना संक्रमण रोकने जागरूकता अहम : कलेक्टर, प्रदेश में 9 वे स्थान पर सागर में कोरोना से 16 वी मौत

कोरोना संक्रमण रोकने जागरूकता अहम : कलेक्टर,  प्रदेश में 9 वे स्थान पर सागर में कोरोना से 16 वी मौत

#COVID19_SAGAR

सागर । (तीनबत्ती न्यूज़)।सागर जिले में पिछले कुछ दिनों से मरीजो का आंकड़ा तेजी से नही बढ़ा लेकिन मौतो की संख्या में इजाफा हो रहा है। आज 16 वी मौत कोरोना से हुई। सागर जिले में  अभी तक 250 मरीज मिल चुके है। 187 की स्वस्थ्य होकर घर वापसी हुई है। कोविड हॉस्पिटल बीएमसी में लापरवाही और प्रबंधन पर सवाल उठने लगे है।

पढ़े : मंत्री गोविन्द राजपूत के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस की उडी धज्जियाँ,प्रशासन का जागरूकता पर जोर
 https://www.teenbattinews.com/2020/06/blog-post_96.html


जिले में 16 वी मौत , औसत दर से ज्यादा
कोरोना से सागर के गोपालगंज में रहने वाले सेवानिवृत्त आबकारी एएसआई की मौत हो गई । बीेएमसी के आईसीयू में 68 साल के शख्स  ने अंतिम सांस ली । देर रात उनकी हालत गंभीर होने पर बीएमसी से उनके परिवार को जानकारी दी गई।  लेकिन अधिकांश सदस्यों के क्वारंटाइन होने की वजह से पड़ोसियों ने भाग-दौड़ की  मृतक पूर्व भाजपा पार्षद और दमोह में वर्तमान में आरटीओ के रिश्तेदार हैं ।
सागर जिले में कोरोना से म्रत्यु की दर राष्ट्रीय औसत से दुगना है। सागर जिले में 6 .4 फीसदी है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

 https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08


जागरूकता,फीवर क्लिनिक और  ग्रामीण क्षेत्रो में आईशोलेशन वार्ड आदि से करेंगे नियंत्रण:कलेक्टर दीपक सिंह


सागर जिले में कोरोना नियंत्रण के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है । कुछ व्यवस्थाओं में भी नए कलेक्टर दीपक सिंह ने बदलाव किए है। कलेक्टर श्री सिंह ने आज पहली दफा मीडिया से अनऔपचारिक चर्चा भी की और  सुझाव  भी लिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले और निगमायुक्त आर पी अहिरवार मौजूद थे।
कलेक्टर ने कहा कि सोशल डिस्टनसिंग और मास्क आदि को लेकर लोगो की जागरूकता ही नियंत्रण में ज्यादा मददगार साबित होगी। संक्रमण पर   यदि व्यक्ति कि खुद आईशोलेट हो जाता है इसके नियमो का पालन  करे। यह बेहतर स्थिति है। इसके अलावा फीवर क्लीनिकों को प्रभावी बनाया जा रहा है। सीमित संसाधनों में ग्रामीण इलाको में  आईशोलेशन वार्ड बनाये जा रहे है। ताकि लोगो परेशान नही होना पड़े। मेडिकल स्टोर्स और निजी नर्सिंग होम संचालको से चर्चा की है। इसके साथ ही रोजगार पटरी पर आए यह भी अहम है। शासकीय निर्माण कार्य की फिर से शुरुआत  हो रही है। 

---------------------------- 

www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कोरोना संक्रमण रोकने जागरूकता अहम : कलेक्टर, प्रदेश में 9 वे स्थान पर सागर में कोरोना से 16 वी मौत

कोरोना संक्रमण रोकने जागरूकता अहम : कलेक्टर,  प्रदेश में 9 वे स्थान पर सागर में कोरोना से 16 वी मौत

#COVID19_SAGAR

सागर । सागर जिले में पिछले कुछ दिनों से मरीजो का आंकड़ा तेजी से नही बढ़ा लेकिन मौतो की संख्या में इजाफा हो रहा है। आज 16 वी मौत कोरोना से हुई। सागर जिले में  अभी तक 250 मरीज मिल चुके है। 187 की स्वस्थ्य होकर घर वापसी हुई है। कोविड हॉस्पिटल बीएमसी में लापरवाही और प्रबंधन पर सवाल उठने लगे है।

पढ़े : मंत्री गोविन्द राजपूत के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस की उडी धज्जियाँ,प्रशासन का जागरूकता पर जोर

जिले में 16 वी मौत , औसत दर से ज्यादा
कोरोना से सागर के गोपालगंज में रहने वाले सेवानिवृत्त आबकारी एएसआई की मौत हो गई । बीेएमसी के आईसीयू में 68 साल के शख्स  ने अंतिम सांस ली । देर रात उनकी हालत गंभीर होने पर बीएमसी से उनके परिवार को जानकारी दी गई।  लेकिन अधिकांश सदस्यों के क्वारंटाइन होने की वजह से पड़ोसियों ने भाग-दौड़ की  मृतक पूर्व भाजपा पार्षद और दमोह में वर्तमान में आरटीओ के रिश्तेदार हैं ।
सागर जिले में कोरोना से म्रत्यु की दर राष्ट्रीय औसत से दुगना है। सागर जिले में 6 .4 फीसदी है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


जागरूकता,फीवर क्लिनिक और  ग्रामीण क्षेत्रो में आईशोलेशन वार्ड आदि से करेंगे नियंत्रण:कलेक्टर दीपक सिंह


सागर जिले में कोरोना नियंत्रण के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है । कुछ व्यवस्थाओं में भी नए कलेक्टर दीपक सिंह ने बदलाव किए है। कलेक्टर श्री सिंह ने आज पहली दफा मीडिया से अनऔपचारिक चर्चा भी की और  सुझाव  भी लिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले और निगमायुक्त आर पी अहिरवार मौजूद थे।
कलेक्टर ने कहा कि सोशल डिस्टनसिंग और मास्क आदि को लेकर लोगो की जागरूकता ही नियंत्रण में ज्यादा मददगार साबित होगी। संक्रमण पर   यदि व्यक्ति कि खुद आईशोलेट हो जाता है इसके नियमो का पालन  करे। यह बेहतर स्थिति है। इसके अलावा फीवर क्लीनिकों को प्रभावी बनाया जा रहा है। सीमित संसाधनों में ग्रामीण इलाको में  आईशोलेशन वार्ड बनाये जा रहे है। ताकि लोगो परेशान नही होना पड़े। मेडिकल स्टोर्स और निजी नर्सिंग होम संचालको से चर्चा की है। इसके साथ ही रोजगार पटरी पर आए यह भी अहम है। शासकीय निर्माण कार्य की फिर से शुरुआत  हो रही है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

मंत्री गोविन्द राजपूत के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस की उडी धज्जियाँ,प्रशासन का जागरूकता पर जोर

मंत्री गोविन्द राजपूत के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस की उडी धज्जियाँ,प्रशासन का जागरूकता पर जोर

सागर। एमपी में उप चुनाव को लेकर सरगर्मियां शुरू हो गई है। इसके चलते कोविड 19 की सतर्कताओ को ध्यान में नही  रखा जा रहा है। ऐसी ही मामला  प्रदेश के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मन्त्री गोविन्द राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी में दिखा । सोसल डिस्टेंस से लेकर मास्क तक  लोग नही लगाए  दिखे। सुरखी उन सीटों में है जहा उपचुनाव होना है।  इसके पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के सागर प्रवास के दौरान भी फिजिकल डिस्टेंस तमाशा बना था।

पढ़े : सागर: निजी नर्सिंग होम को भेजना पड़ेगी रोजाना मरीजो की जानकारी शाम 5 बजे तक: कलेक्टर

पढ़े: भाजपा : सुरखी की चुनाव कोर कमेटी गठित,मंत्री राजपूत,पारुल साहू, मोकलपुर आदि शामिल
काँग्रेस  छोड़ने वालो को भी मिला स्थान


सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में एक  मैरिज गार्डन के हाल में युवा संम्मेलन आयोजित किया गया।  जिंसमे मंत्री गोविन्द राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ,युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अर्पित पांडे सहित अनेक नेता और भारी संख्या में युवा कार्यकर्ता थे। इस दौरान मंच से लेकर सामने बैठे कार्यकर्ताओं तक मे सोसल डिस्टेंसिग नही दिखी। कई कार्यकर्ता बिना मास्क के दिखे। इसमे काँग्रेस के कई युवा कार्यकर्ता भाजपा में शामिल भी हुए। जिनको मंच पर गमझा पहनाया गया । इस दौरान न तो मंत्री जी मास्क लगाए दिखे और न ही कार्यकर्ता।  पूरे कार्यक्रम मे भीड़भाड़ जमा थी। कही भी ऐसा नही लगा कि कोरोना का कहर फैला है । ज्यादातर बेपरवाह दिखे।  मीडिया में आज जमकर आलोचना का शिकार यह आयोजन बना। एक हजार लोगों के जुटने का दावा किया गया।

यहां बता दे सागर जिले में अभी तक 250 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले है। अभी तक कुल 16 मरीजो को मौत हो चुकी है। पिछले दस दिनों में  यह आंकड़ा बढ़ा है।  
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



प्रशासन का जोर जागरूकता पर 

सुरखी विधानसभा के उप चुनाव आगामी प्रस्तावित है। बढ़ते कोरोना संकट के साथ राजनीतिक गतिविधियां तेजी से बढ़ रही है। राजनीतिक आयोजन  के लिए कोई गाईडलाईन अलग से नही है। इन  आयोजनों  में सोशल डिस्टेंस तमाशा बना हुआ है। 
आज रविवार को नवागत कलेक्टर दीपक सिंह को सौजन्य मुलाकात के दौरान पत्रकारों ने ईस पर चर्चा की तो  उन्होने जागरूकता पर जोर दिया । सोशल डिस्टेंस के पालन न होने पर कार्रवाई के मामले में उन्होने दिखवाने को कहा है ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

78 दिनों से गरीबों के बीच कांग्रेस सेवादल

78 दिनों से गरीबों के बीच कांग्रेस सेवादल

सागर। दिहाडी मजदूरों के 15 परिवारों को राशन देकर आज शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने सेवा अभियान के 78 दिन पूरे किये।
पिछले ढाई महीने काम ना मिलने से परेशान इन परिवारों की स्थिति बडी ही दयनीय थी,सेवादल ने इनके दुःख को बांटते हुये राशन देकर इनकी तकलीफ को कम किया राशन में आटा-दाल-चावल-बिस्किट-दूध आदि सम्मिलित होता है। इस दौरान शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि देश को संकट से बाहर निकलना हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी होती है ,हर नागरिक अपने स्तर पर मदद कर देशसेवा कर सकता है साथ ही साथ अध्यक्ष ने सोशल डिस्टेसिंग और अन्य सावधानियों से भी इन परिवारों को जागृत कराया।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

 (@weYljxbV9kkvq5Z):

आज शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,पार्थ चाचोंदिया, आकाश,अंकित,आदर्श,आर्यन,अजय ठाकुर,अरविंद राजपूत,कपिल गोंलदाज,बिट्टू मिश्रा आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

अनुकंपा नियुक्ति पाने फर्जी उत्तराधिकार प्रमाण पत्र बनाने वाले को तीन-तीन वर्ष की सजा

अनुकंपा नियुक्ति पाने  फर्जी उत्तराधिकार प्रमाण पत्र बनाने वाले को तीन-तीन वर्ष की सजा

शाजापुर।उत्तराधिकार प्रमाण पत्र की कूटरचना छल के प्रयोजन से करने के लिए और उसका असली के रूप में प्रयोग करने के अपराध के आरोपी राजेंद्र कुमार पिता रामनारायण टेलर आयु  37 वर्ष निवासी ब्रज नगर कॉलोनी शुजालपुर जिला शाजापुर को न्यायालय तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर द्वारा दोषी पाते हुए धारा 420 भादवि में 1 वर्ष के सश्रम कारावास तथा ₹100 के अर्थदंड, धारा 466 भादवि में 3 वर्ष के सश्रम कारावास तथा ₹500 के अर्थदंड , धारा 468 भादवि में 3 वर्ष के सश्रम कारावास तथा ₹500 के अर्थदंड और धारा 471 भादवि में 1 वर्ष के सश्रम कारावास तथा ₹100 के अर्थदंड से दंडित किया गया । 


अर्थदंड की राशि कुल रुपए 1200 अदा न किए जाने पर आरोपी को 3 माह का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगताये जाने के भी आदेश दिए गए।जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, आरोपी ने अपने पिता रामनारायण टेलर की मृत्यु हो जाने से उनके स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त करने के लिए उत्तराधिकार प्रमाण पत्र की कूट रचना की। यह प्रमाण पत्र सामान्यतः न्यायालय द्वारा जारी किया जाता है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


आरोपी ने अनुकंपा नियुक्ति पाने के लिए प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 शुजालपुर के हस्ताक्षर एवं पद मुद्रा से कूट रचित उत्तराधिकार प्रमाण पत्र दिनांक 19 अप्रैल 2017 आवक जावक क्रमांक 7954235 तैयार कर छल कारित करने के प्रयोजन से उसे जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष असली के रूप में उपयोग किया गया जो गंभीर अपराध है। आरोपी को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताए जाने के बावजूद भी कि वह गलत कार्य कर रहा है उसने पीछे न हटते हुए अड़ियल रवैया अपनाकर उक्त प्रमाण पत्र की जांच करवाने का कहा । घटना की रिपोर्ट थाना कोतवाली शाजापुर पर दर्ज की गई थी। आरोपी दिनांक 26 जून 2018 से दिनांक 13 जून 2020 तक निरंतर जेल में रहा है। मध्य प्रदेश राज्य की ओर से पैरवी श्री निर्मल सिंह चौहान अतिरिक्त लोक अभियोजक शाजापुर द्वारा की गई ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: निजी नर्सिंग होम को भेजना पड़ेगी रोजाना मरीजो की जानकारी शाम 5 बजे तक: कलेक्टर

सागर: निजी नर्सिंग होम को भेजना पड़ेगी रोजाना मरीजो की जानकारी शाम 5 बजे तक: कलेक्टर

#COVID19_SAGAR

सागर।  कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्राइवेट नर्सिंग होम के डॉक्टरों की बैठक आयोजित की गई ।  जिसमें कलेक्टर ने समस्त निजी चिकित्सकों से कहा कि आपकी एक जानकारी कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सकता है । बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  इच्छित गढ़पाले,  सीएमएचओ आई एस ठाकुर,  आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर साधना मिश्रा,  आईएमए के सचिव डॉ मोनिका जैन,  वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर जी एस चैबे, डॉक्टर अरुण सिंघई सहित समस्त नर्सिंग के चिकित्सक मौजूद थे । 

पढ़े: डॉक्टर के पर्चा के बगैर नही बिकेगी दवाई, कोरोना से सम्बंधित सामान बेचने का रखे रिकार्ड : कलेक्टर दीपक सिंह

निजी नर्सिंग होम के संचालकों डॉक्टर से बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि आपकी एक सूचना कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने में सार्थक सिद्ध हो सकती है।  आवश्यकता है आपको प्रशासन द्वारा दिए गए गूगल फॉर्म को प्रतिदिन भरकर भेजना है उस गूगल फॉर्म में प्रत्येक मरीज की जानकारी को भरकर प्रतिदिन 5 बजे तक भेजना सुनिश्चित करें ।  उन्होंने कहा कि सभी निजी नर्सिंग होम अपने प्रवेश द्वार पर जिले में संचालक जिले में संचालित फीवर क्लिनिको के नंबर एवं पता का पोस्टर भी लगाएं ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति जब कोरोना पीड़ित हो जाता है तो उसे जानकारी लेना संभव नहीं हो पाती है और उसकी कांटेक्ट हिस्ट्री का पता नहीं चल पाता ।  उसकी समस्त जानकारी लेकर भेजें । उन्होंने पैथोलॉजी संस्थान संचालकों से भी आह्वान किया कि जांच कराने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी अपने पास रखें एवं प्रशासन को मुहैया कराएं कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त चिकित्सा से आह्वान किया कि आप लोगों का सहयोग ही सागर के लिए वरदान सिद्ध होगा । आप लोग किसी भी पीड़ित व्यक्ति की इलाज अवश्य करें किंतु उसकी जानकारी अवश्य भेजें और यदि लगता है कि वह कोरोना संक्रमित हो सकता है तो तत्काल उसको बीएमसी स्थिति फीवर क्लीनिक में पहुंचाएं ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

डॉक्टर के पर्चा के बगैर नही बिकेगी दवाई, कोरोना से सम्बंधित सामान बेचने का रखे रिकार्ड : कलेक्टर दीपक सिंह

डॉक्टर के पर्चा के बगैर नही  बिकेगी दवाई, कोरोना से सम्बंधित सामान बेचने का रखे रिकार्ड : कलेक्टर दीपक सिंह


सागर । कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में संचालित समस्त मेडिकल स्टोर्स संचालकों की बैठक आयोजित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि बगैर डॉक्टर पर्ची की कोई भी दवा विक्रय न करें एवं दवा वितरण करते समय दवा लेने वाले की संपूर्ण जानकारी अपने रजिस्टर में लेकर उसकी गूगल फार्म में जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराएं ।  बैठक में जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले,  सीएमएचओ डॉ इंद्राज सिंह ठाकुर,  जिला औषधि नियंत्रक जीपी कुजूर,  जिला मेडिकल समिति अध्यक्ष श्री अशोक चैधरी,  विनय मिश्रा सहित मेडिकल संचालक उपस्थित थे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त मेडिकल संचालकों से कहा कि बगैर डॉक्टर की पर्ची के दवा न दें विशेषकर सर्दी, खासी,  बुखार की दवा देते समय   समस्त जानकारी फार्म में लेकर रखें  । उन्होंने कहा कि दवाई लेने वाले का नाम,  पता,  मोबाइल नंबर अत्यंत आवश्यक है । आपकी एक गलती कोरोना संक्रमण को रोकने में बाधा डाल  सकती है ।  
उन्होंने कहा कि आप समस्त लोगों के सहयोग से ही कोरोना को हराया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि प्रत्येक मेडिकल संचालक अच्छी क्वालिटी का मास्क,  ग्लब्स,  सैनिटाइजर   का विक्रय करें ।

वनरक्षक पकड़ाया 11 हजार की रिश्वत लेते,लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही
उन्होंने सर्जिकल स्टोर वालों को से भी आह्वान किया कि वह भी कोरोना संबंधित सामग्री आदि का बिक्रय करते हैं तो उसका पूरा रिकार्ड संधारित करें और उसकी जानकारी प्रशासन तक पहुंचाएं । उन्होंने कहा कि प्रत्येक मेडिकल स्टोर, सर्जिकल स्टोर दवाइयों का बिल बनाएं एवं उसकी द्वितीय काफी अपने पास रखें उन्होंने कहा कि सभी मेडिकल संचालक एवं उनके कर्मचारी मास्क अवश्य लगाएं  । उन्होंने सभी मेडिकल स्टोर पर कोरोना से बचाव हेतु पोस्टर लगाने के भी निर्देश दिए। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive