सागर: बेटे से मिलने तडफी माँ, पुलिस ने मिलवाया मॉ-बेटे को
सागर। घरेलू झगड़ो में ममता घुटती है। एक ऐसा ही मामला सागर में देखने मिला। पिता के पास रह रहे बेटे से मिलने मा ने पुलिस से गुहार लगाई और पुलिस ने भी मा-बेटे का मिलन कराया।
सागर के महिला थाने द्वारा दी गई कि एक बच्चा जिसकी उम्र 8 वर्ष है। उसे उसकी मां से पिता एवं दादी द्वारा अलग कर दिया गया था। और मां अपने बच्चे के लिए तड़प रही है । वह अपनी फरियाद लेकर महिला थाने आई।
महिला थाना प्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई की प्रभारी ज्योति तिवारी को दी ।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z
एडिशनल एसपी विक्रम सिंह के आदेश पर टीम चौकी बिलहरा पहुंच कर चौकी स्टाफ के साथ उस स्थान पर गई। जहां पर बच्चा अपने पिता के साथ रह रहा था। पितां घर पर नहीं मिला पर दादी थी । बच्चा मां के साथ आना नहीं चाह रहा था। लेकिन मामला सुलझा नही। माता पितां के घरेलू झगड़े में बेटा पितां के पास रह रहा है। टीम में शामिल ज्योति तिवारी सतीश तिवारी मुकेश यादव चाइल्डलाइन टीम से खेमराज पटेल सुषमा यादव शामिल रहे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------